You are currently viewing दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

दीप्ति शर्मा का परिचय – Deepti sharma introduction

आज हम यहां आपको दीप्ति शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं. Deepti sharma biography in hindi – दीप्ति शर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है. दीप्ति शर्मा ने 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया था. दीप्ति शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज तथा दाएं हाथ की गेंदबाज है. दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर है. दीप्ति शर्मा की उम्र अभी 2023 में 26 वर्ष है. आइए हम आपको दीप्ति शर्मा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Deepti sharma biography in english – ” Click here “

दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर - all rounder)
दीप्ति शर्मा (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)
पूरा नाम – दीप्ति भगवान शर्मा
उपनाम – दीपू
जन्म – 24 अगस्त 1997
जन्म स्थान – शमशाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश (भारत)
उम्र – 26 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय महिला क्रिकेटर
क्रिकेट में भूमिका – ऑल राउंडर – बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की गेंदबाज
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय महिला क्रिकेटर है जो की बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों करती हैं
नेटवर्थ – 1 मिलियन डॉलर के लगभग
वनडे डेब्यू – 28 नवंबर 2014
जर्सी नंबर – 6
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
दीप्ति शर्मा जीवनी, जन्म, दीप्ति शर्मा उम्र, दीप्ति शर्मा कौन है?, Deepti sharma height, Deepti sharma koun hai, who is Deepti sharma, Deepti sharma photo, cricketer deepti sharma biography in hindi, दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

दीप्ति शर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – deepti sharma birth and early life

दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा के शमशाबाद में हुआ था. दीप्ति शर्मा की उम्र 2023 में 26 वर्ष है. दीप्ति शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में काफी ज्यादा दिलचस्पी रही है. दीप्ति अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट सीखने के लिए मैदान पर जाती थी. दीप्ति शर्मा ने मात्र 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. deepti sharma hindi.

दीप्ति शर्मा की शिक्षा – deepti sharma education

दीप्ति शर्मा ने अपनी पढ़ाई तो पूरी की होगी लेकिन हमें दीप्ति शर्मा की शिक्षा की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हमें लगता है कि दीप्ति शर्मा ने मात्र 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तो उन्होंने अपनी शिक्षा पर ज्यादा फोकस नहीं किया होगा. वे अपना सारा ध्यान क्रिकेट में ही लगाती होंगी. अगर हमें दीप्ति शर्मा की एजुकेशन की जानकारी मिलती है तो हम आपको अपडेट कर देंगे. deepti sharma age .

दीप्ति शर्मा का परिवार – deepti sharma family

दीप्ति शर्मा अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहती हैं. दीप्ति शर्मा के पिता का नाम भगवान शर्मा है, जो कि एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं. दीप्ति शर्मा की माता का नाम सुशीला शर्मा है, जो कि एक प्रधानाचार्य है. दीप्ति शर्मा के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम सुमित शर्मा है. सुमित शर्मा एक पूर्व गेंदबाज है, जो कि उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे. दीप्ति शर्मा अभी अविवाहित है. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. दीप्ति शर्मा के बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. biography of deepti sharma in hindi .

  • माता का नाम – सुशीला शर्मा
  • पिता का नाम – भगवान शर्मा
  • भाई का नाम –सुमित शर्मा
दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर - all rounder)
दीप्ति शर्मा का परिवार

दीप्ति शर्मा का क्रिकेट करियर – Deepti sharma cricket career

दीप्ति शर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है. दीप्ति शर्मा बैटिंग और बॉलिंग दोनों करती हैं, दीप्ति बाएं हाथ के बल्लेबाज तथा दाएं हाथ की गेंदबाज है. दीप्ति शर्मा का जर्सी नंबर 6 है. दीप्ति शर्मा ने सन 2007 में 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. दीप्ति शर्मा को शुरुआत में उनके भाई सुमित शर्मा ने क्रिकेट खेलना सिखाया. क्योंकि सुमित एक पूर्व गेंदबाज है, जो कि उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे. दीप्ति शर्मा ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल (अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट) साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने कई क्रिकेट मैच खेलें. दीप्ति शर्मा ने अपने बॉलिंग के करियर में सबसे अच्छा प्रदर्शन सन 2018 में श्रीलंका के खिलाफ रांची एकदिवसीय मैच में किया था. दीप्ति शर्मा ने 16 जून 2021 को अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. सन 2023 में चल रहे महिला आईपीएल में दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स टीम ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा है. दीप्ति शर्मा 2023 आईपीएल में ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रही है. deepti sharma cricketer hindi .

दीप्ति शर्मा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 26 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.4 इंच के लगभग
  • वजन – 56 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – सावला
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला (ब्वॉय कट हेयर स्टाइल)

दीप्ति शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट

दीप्ति शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अधिकतर एक्टिव रहती है. दीप्ति शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट 181k फॉलोअर्स और 249 पोस्ट है. दीप्ति शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिकेट से रिलेटेड स्टोरी डालती रहती है. अगर दीप्ति शर्मा क्रिकेटर को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं-

Deepti sharma instagram – ” Click here “

Deepti sharma twitter – ” Click here “

दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर - all rounder)
दीप्ति शर्मा जीवन परिचय Deepti sharma biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर – all rounder)

दीप्ति शर्मा की नेटवर्थDeepti sharma net worth

दीप्ति शर्मा की नेटवर्थ की हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन फिर भी बता सकते हैं कि लगभग दीप्ति शर्मा की नेट वर्थ $1 मिलीयन है, जो कि भारतीय रुपयों में 8.2 करोड़ के लगभग है. Deepti sharma salary .

दीप्ति शर्मा के अवॉर्ड्स तथा उपलब्धियां – Deepti sharma awards

  • सन 2020 में दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • सन 2018 में सर्वश्रेष्ठ घरेलू वरिष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने सम्मानित किया.
  • सन 2022 में सीएबी में सौरव गांगुली द्वारा अवार्ड दिया गया.
  • सन 2020 में दीप्ति शर्मा को पश्चिम बंगाल की युवा सेवा और खेल विभाग सरकार द्वारा सम्मानित किया गया.

दीप्ति शर्मा के बारे में रोचक जानकारियां

  • दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेटर है.
  • दीप्ति शर्मा की उम्र अभी 2023 में 26 वर्ष है.
  • दीप्ति शर्मा की क्रिकेट में भूमिका ऑलराउंडर है, दीप्ति शर्मा दाएं हाथ की गेंदबाज तथा बाएं हाथ के बल्लेबाज है.
  • दीप्ति शर्मा के पिता का नाम भगवान शर्मा है, जोकि रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं.
  • दीप्ति शर्मा को सन 2020 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
  • दीप्ति शर्मा सन 2023 के वुमन आईपीएल में यूपी वॉरियर्स टीम में खेल रही है.
  • दीप्ति शर्मा का जर्सी नंबर 6 है.
  • दीप्ति शर्मा ने अपना पहला डेब्यू 28 नवंबर 2014 वनडे अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था.

FAQ Section

Q. दीप्ति शर्मा कौन है?

Ans. दीप्ति शर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है. दीप्ति शर्मा ने 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया था. दीप्ति शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज तथा दाएं हाथ की गेंदबाज है. दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर है.

Q. दीप्ति शर्मा की उम्र कितनी है?

Ans. दीप्ति शर्मा की उम्र अभी 2023 में 26 वर्ष है.

Q. दीप्ति शर्मा कहां रहती है?

Ans. दीप्ति शर्मा अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहती हैं. दीप्ति शर्मा के पिता का नाम भगवान शर्मा है, जो कि एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं. दीप्ति शर्मा की माता का नाम सुशीला शर्मा है, जो कि एक प्रधानाचार्य है.

Q. दीप्ति शर्मा की सैलरी कितनी है?

Ans. दीप्ति शर्मा की नेट वर्थ $1 मिलीयन है, जो कि भारतीय रुपयों में 8.2 करोड़ के लगभग है.

Q. दीप्ति शर्मा का जन्म कब हुआ था?

Ans. दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा के शमशाबाद में हुआ था. दीप्ति शर्मा की उम्र 2023 में 26 वर्ष है.

Q. दीप्ति शर्मा कौन सा खेल खेलती है?

Ans. दीप्ति शर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर है.

Q. दीप्ति शर्मा आईपीएल की कौन सी टीम में है?

Ans. दीप्ति शर्मा सन 2023 के वुमन आईपीएल में यूपी वॉरियर्स टीम में खेल रही है.

Q. दीप्ति शर्मा का जर्सी नंबर कितना है?

Ans. दीप्ति शर्मा का जर्सी नंबर 6 है.


इन्हें भी देखें

रेणुका सिंह ठाकुर जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

मिताली राज जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाडी़) – ” Click here “

झूलन गोस्वामी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

Leave a Reply