जिग्ना वोरा का परिचय – Jigna vora introduction
आज हम आपके यहां पर जिग्ना वोरा के बारे में बताने जा रहे हैं. Jigna vora biography in hindi – जिग्ना वोरा एक भारतीय पत्रकार, पूर्व क्राइम रिपोर्टर तथा ज्योतिष है, इनके ऊपर पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया गया था वह वर्तमान 2023 में “बिग बॉस सीजन 17” की कंटेस्टेंट है. जिग्ना का जन्म 22 फरवरी 1974 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था जिग्ना वोरा वर्तमान 2023 में 49 वर्ष की है. आइए हम आपको जिग्ना वोरा के जीवन से परिचित कराते हैं –
Jigna vora biography in english- “Click here“
Table of Contents
पूरा नाम – जिग्ना वोरा |
जन्म – 22 फरवरी 1974 |
जन्म स्थान – मुंबई महाराष्ट्र (भारत) |
उम्र – 49 वर्ष, 2023 में |
पेशा – पत्रकार, पूर्व क्राइम रिपोर्टर, ज्योतिष |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट है |
नेट वर्थ – लगभग 5-6 मिलियन |
वैवाहिक स्थिति – तलाकशुदा |
Jigna vora biography, jigna vora bigg boss contestent, jigna vora age, jigna vora story, jigna vora web series, jigna vora young, bigg boss 17 contestent, jigna vora movie, jigna vora wikipedia, jigna vora instagram, jigna vora old photos, जिग्ना वोरा जीवन परिचय
जिग्ना वोरा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Jigna vora birth and early life
जिग्ना वोरा 22 फरवरी 1974 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था, और वर्तमान में उनकी उम्र 49 वर्ष है. जिग्ना वोरा का शुरुआती जीवन बहुत कठिनाइयों से बीता वह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती है साल 1998 में उन्होंने अपने माता-पिता के कहने पर शादी कर ली और भरूच गुजरात चली गई लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन्हें लॉ में इंटर्नशिप छोड़नी पड़ी. jigna vora in hindi
जिग्ना वोरा की शिक्षा – Jigna vora education
जिग्ना वोरा की शुरुआती शिक्षा किसी निजी स्कूल से हुई होगी उसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने डीजी रूपारेल कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और मांस कम्युनिकेशन में डिप्लोमा के के सौम्या इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट मुंबई से उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. biography of jigna vora in hindi
जिग्ना वोरा का परिवार – Jigna vora family
जिग्ना वोरा का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और दादाजी रहते थे. जिग्ना वोरा के पिता के नाम की जानकारी हमें नहीं है जैसी जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे और उनकी मां का नाम हर्षा बेन था जिसकी किसी कारण मृत्यु हो गई और उनके दादाजी का नाम तुलसीदास हरगोविंद दास था जिनकी भी मृत्यु हो चुकी है. जिग्ना वोरा वर्तमान समय में तलाकशुदा है उन्होंने 4 दिसंबर साल 1998 में शादी की उसके कुछ दिनों बाद अपने पति से अलग हो गई उन्होंने बताया कि उनके पति एक इंजीनियर था जो भरूच में एक प्रिंटिंग प्रेस का काम करता था. साल 2004 में अपने बेटे को लेकर वह अपने मायके घाटकोपर के गरुड़िया नगर स्थित में आ गई वहां उन्होंने अपना करियर शुरू किया. जिग्ना वोरा एक बेटा भी है जिसका नाम निशील मेहता है. jigna vora story
- पिता के नाम- जानकारी हमें नहीं है
- मां का नाम- हर्षा बेन
- पति का नाम- ज्ञात नहीं
- बेटे का नाम- निशील मेहता jigna vora husband name
जिग्ना वोरा का करियर – Jigna vora career
जिग्ना वोरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में मीडिया में अपने करियर बनाने का निर्णय लिया और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने साल 2005 में प्रीत प्रेस जनरल में रिपोर्टर के रूप में नौकरी की वह वहां तक उन्होंने 10 महीने तक नौकरी की उसके बाद 6 सालों तक उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में ब्यूरो के उप प्रमुखों के पद पर काम किया उसके बाद साल 2006 में उन्होंने कोर्ट रिपोर्टर के रूप में मुंबई मिरर में शामिल हुई जहां उन्होंने ब्लैक हॉर्स मुंबई में 17 कोर्ट को कवर करने का काम सोपा गया था उसके बाद उन्होंने साल 2008 में डेक्कन क्रॉनिकल से समृद्ध प्रकाशन एशियन एज में काम करना शुरू किया. साल 2023 में फिल्म निर्माता हंसल स्टेटमेंट ने गैलरी पर ड्रामा सीरीज स्कोप रिलीज की जिसमें जिग्ना वोरा की बायोपिक इस सीरीज में स्टार्ट करना कि मुख्य भूमिका थी उसका नाम स्कोप था. जिग्ना वोरा वर्तमान 2023 में टीवी कलर्स पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में एक क्रांतिकारी प्रतियोगी के रूप में दिखाई देने वाली है. बता दे कि उनके ऊपर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया था उन पर मकोका करके तहत मामला दर्ज भी किया गया था. jigna vora instagram
जिग्ना वोरा शारीरिक बनावट- Jigna vora age and height
- उम्र – 49 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.5 इंच के लगभग
- वजन – 57 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला jigna vora old photos
जिग्ना वोरा सोशल मीडिया अकाउंट- Jigna vora social media accounts
जिग्ना वोरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी करियर से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करती हैं. जिग्ना वोरा के इंस्टाग्राम पर 149 पोस्ट है और 21k फॉलोअर्स है. अगर आप जिग्ना वोरा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – jigna vora instagram
Jigna vora Instagram- “Click here“
जिग्ना वोरा नेट वर्थ – Jigna vora net worth
जिग्ना वोरा की नेट वर्थ लगभग 5-6 मिलियन बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेटवर्क का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है. जिग्ना वोरा की कुल संपत्ति के बारे में विशिष्ट और अद्यतन जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। विशेषकर मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों की निवल संपत्ति के आंकड़े, उनकी कमाई, निवेश और अन्य वित्तीय गतिविधियों के कारण समय के साथ अलग-अलग हो सकते हैं. जिग्ना वोरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पर मंथ की कमाई ₹100000 है. jigna vora series
जिग्ना वोरा के बारे में रोचक जानकारियां- Jigna vora facts
- जिग्ना वोरा एक भारतीय पत्रकार, पूर्व क्राइम रिपोर्टर तथा ज्योतिष है.
- जिग्ना वोरा वर्तमान 2023 में “बिग बॉस सीजन 17” की कंटेस्टेंट है.
- जिग्ना वोरा की नेट वर्थ लगभग 5-6 मिलियन बताई गई है.
- जिग्ना वोरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहती है.
- जिग्ना वोरा बायोपिक वेब सीरीज साल 2023 में फिल्म निर्माता साल मेहता ने नेटफ्लिक्स पर ड्रामा सीरीज scope रिलीज की थी.
- जिग्ना वोरा एक शाकाहारी महिला है वह ना तो धूम्रपान करती है ना ही शराब पीती है.
- जिग्ना वोरा नए साल 2004 में अपने पति से तलाक ले लिया और अपने बेटे के साथ अपने मायके आ गई थी.
- जिग्ना वोरा का एक बेटा भी है.
- जिग्ना वोरा स्वर्ग फाउंडेशन के संस्थापक और ट्रस्टी आध्यात्मिक गुरु सतीश काकू के शिष्य है.
- जिग्ना वोरा पूर्व क्राइम रिपोर्टर भी है. jigna vora Journalist
FAQ
Q. जिग्ना वोरा कौन है?
Ans. जिग्ना वोरा एक भारतीय पत्रकार, पूर्व क्राइम रिपोर्टर तथा ज्योतिष है, इनके ऊपर पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया गया था वह वर्तमान 2023 में “बिग बॉस सीजन 17” की कंटेस्टेंट है.
Q. जिग्ना वोरा की उम्र कितनी है?
Ans. जिग्ना वोरा वर्तमान 2023 में 49 वर्ष की है.
Q. जिग्ना वोरा का जन्म कब हुआ था?
Ans. जिग्ना वोरा 22 फरवरी 1974 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था, और वर्तमान में उनकी उम्र 49 वर्ष है.
Q. जिग्ना वोरा कहां रहती है?
Ans. मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
Q. जिग्ना वोरा के हस्बैंड कौन है?
Ans. जिग्ना वोरा वर्तमान समय में तलाकशुदा है उन्होंने 4 दिसंबर साल 1998 में शादी की उसके कुछ दिनों बाद अपने पति से अलग हो गई उन्होंने बताया कि उनके पति एक इंजीनियर था जो भरूच में एक प्रिंटिंग प्रेस का काम करता था.
इन्हें भी देखें
अभिषेक मल्हान जीवन परिचय (fukra insaan) – ” Click here “
पुनीत सुपरस्टार जीवन परिचय (VIDEO CREATOR) – ” Click here “
मनीषा रानी जीवन परिचय (डांसर तथा मॉडल) – ” Click here “