खाबी लैम का परिचय – Khaby lame introducation
आज हम आपको यहां पर खाबी लैम के बारे में बताने जा रहे हैं. Khaby lame biography in hindi – खाबी लैम एक प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर तथा प्रसिद्ध TikToker है. इसके साथ ही वे बहुत अच्छे कॉमेडियन है. खाबी लैम इटली में रहते हैं. खाबी लैम की वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. इनके टिक टॉक पर 146 मिलीयन फॉलोअर्स है, जो कि टिक टॉक की “टॉप क्रिएटर” की लिस्ट में आते हैं. Khaby lame की उम्र 2023 में 23 वर्ष है. आइए हम आपको खाबी लैम के जीवन से परिचित करवाते हैं –
Khaby lame biography in english – ” Click here ”
Table of Contents
पूरा नाम – खाबैन लैम |
प्रसिद्ध नाम – खाबी लैम |
जन्म – 9 मार्च, 2000 |
जन्म स्थान – सेनेगल, पश्चिमी अफ्रीका |
उम्र – 23 वर्ष, 2023 में |
पेशा – गेमिंग वीडियो क्रिएटर तथा प्रसिद्ध TikToker |
धर्म – इस्लाम |
राष्ट्रीयता – इटालियन (इतालवी) |
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर तथा प्रसिद्ध TikToker है. और अच्छे कॉमेडियन हैं |
नेट वर्थ – 13 मिलियन डॉलर के लगभग |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
गर्लफ्रेंड का नाम – Zaira nucci |
वर्तमान निवास – इटली |
खाबी लैम जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, गर्लफ्रेंड, खाबी लैम कौन है, खाबी लैम की उम्र, Khaby lame kon hai, who is Khaby lame, Khaby lame age, Khaby lame birthdate, Khaby lame girlfriend name, Khaby lame real name, Khaby lame height, tiktoker Khaby lame in hindi , Khaby lame meme, Khaby lame born, Khaby lame boss, Khaby lame birth place, Khaby lame birthday, खाबी लैम जीवन परिचय Khaby lame biography in hindi (Video creator and famous Italian person)
खाबी लैम का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Khaby lame birth and early life
खाबी लैम का जन्म 2 मार्च 2000 को पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 23 वर्ष है. खाबी लैम का शुरुआती जीवन अपने जन्म स्थान सेनेगल में ही व्यतीत हुआ था. खाबी लैम 1 साल के थे तब उनका परिवार इटली आ गया था. खाबी लैम का जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था. वह एक गरीब परिवार से थे तो उनका पालन पोषण बहुत ही साधारण तरीके से हुआ . खाबी लैम अपनी मेहनत से इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है. Khaby lame hindi.
खाबी लैम की शिक्षा – Khaby lame education
खाबी लैम ने 14 साल की उम्र तक इटली के स्कूल में ही पढ़ाई की. इसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें Dakar city के पास Quranic school में पढ़ाने का फैसला लिया. खाबी लैम ने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर खाबी लैम ने Turin के पास एक कारखाने में CNC machine ऑपरेटर के रूप में काम किया. इससे ज्यादा हमें उनकी शिक्षा की जानकारी नहीं है. biography of Khaby lame in hindi .
खाबी लैम का परिवार – Khaby lame family
खाबी लैम अपने परिवार के साथ इटली के चिवासो में रहते है. खाबी लैम के परिवार में उनके साथ उनके माता-पिता तथा 2 भाई और एक बहन रहते हैं. हमें खाबी लैम के परिवार के सदस्यों के नाम ज्ञात नहीं है. खाबी लैम अभी अविवाहित है, उन्होंने शादी नहीं की है. खाबी लैम की गर्लफ्रेंड का नाम Zaira nucci है. वह दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. Khaby lame marriage.
- माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
- भाई बहन का नाम – ज्ञात नहीं
- गर्लफ्रेंड का नाम – Zaira nucci
खाबी लैम का करियर – Khaby lame career
खाबी लैम एक प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर तथा प्रसिद्ध TikToker है. इसके साथ ही वे बहुत अच्छे कॉमेडियन है. खाबी लैम इटली में रहते हैं. खाबी लैम की वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. इनके टिक टॉक पर 146 मिलीयन फॉलोअर्स है, जो कि टिक टॉक की “टॉप क्रिएटर” की लिस्ट में आते हैं. खाबी लैम का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. खाबी लैम अपनी पढ़ाई के साथ साथ Turin के पास एक कारखाने में CNC machine ऑपरेटर के रूप में काम करते थे. लेकिन कोरोना के कारण 2020 में यह कारखाना बंद हो गया और खाबी लैम के पास काम करने के लिए कोई भी नौकरी नहीं थी. तब खाबी लैम ने टिक टॉक पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, वह पहले नाचते हुए तथा गेम को दिखाते हुए वीडियो बनाते थे. फिर वे लोगों की वीडियो के साथ duet वीडियो बनाने लगे, इसके कारण वे धीरे-धीरे प्रसिद्ध होने लगे. अप्रैल 2021 में खाबी लैम इटली के टिक टॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बने. अगस्त 2021 में खाबी लैम को juventus fc की manuel locatelli में co-star के रूप में सम्मान दिया. वे धीरे-धीरे एक प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर बन गए. आज अप्रैल 2023 में उनके इंस्टाग्राम पर 78.7 मिलियन फॉलोअर्स है . story of khaby lame in hindi .
खाबी लैम शारीरिक बनावट
- उम्र – 23 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 6.1 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
खाबी लैम सोशल मीडिया अकाउंट
खाबी लैम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं क्योंकि वह एक वीडियो क्रिएटर है. वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कॉमेडी वाली वीडियो शेयर करते हैं. खाबी लैम के इंस्टाग्राम पर 359 पोस्ट है और 78.7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. अगर आप खाबी लैम को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Khaby lame instagram – ” Click here “
Khaby lame twitter – ” Click here “
Khaby lame youtube – ” Click here “
खाबी लैम की नेट वर्थ – Khaby lame networth
खाबी लैम की नेटवर्थ 2023 में – 13 मिलियन डॉलर के लगभग बताई गई है. खाबी लैम अपने इंस्टाग्राम, टिक टॉक और यूट्यूब अकाउंट से काफी ज्यादा कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा भी उनके और भी काम चल रहे हैं. Khaby lame income .
खाबी लैम अवार्ड तथा उपलब्धियां – Khaby lame awards
- खाबी लैम के टिक टॉक पर पूरी दुनिया में उनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है.
- अगस्त 2021 में खाबी लैम को juventus fc की manuel locatelli में co-star के रूप में सम्मान दिया.
- सितंबर 2021 में फ्रेंच फिल्म लॉस्ट इल्यूशंस की पहली स्क्रीनिंग के लिए खाबी लैम ने venice film festival के स्पेशल गेस्ट में भाग लिया.
- खाबी लैम भारत के प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर है.
खाबी लैम के बारे में रोचक जानकारियां
- खाबी लैम एक प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर तथा प्रसिद्ध TikToker है.
- खाबी लैम बहुत अच्छे कॉमेडियन है.
- खाबी लैम इटली में रहते हैं.
- खाबी लैम की वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है.
- खाबी लैम के टिक टॉक पर 146 मिलीयन फॉलोअर्स है, जो कि टिक टॉक की “टॉप क्रिएटर” की लिस्ट में आते हैं.
- Khaby lame की उम्र 2023 में 23 वर्ष है.
- खाबी लैम की गर्लफ्रेंड का नाम Zaira nucci है.
- खाबी लैम बॉस्केटबॉल खेलना बहुत पसंद है.
- खाबी लैम का पूरा नाम खाबैन लैम है.
FAQ Section
Q. खाबी लैम कौन है?
Ans. खाबी लैम एक प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर तथा प्रसिद्ध TikToker है. इसके साथ ही वे बहुत अच्छे कॉमेडियन है. खाबी लैम इटली में रहते हैं. खाबी लैम की वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. इनके टिक टॉक पर 146 मिलीयन फॉलोअर्स है, जो कि टिक टॉक की “टॉप क्रिएटर” की लिस्ट में आते हैं.
Q. खाबी लैम की उम्र कितनी है?
Ans. Khaby lame की उम्र 2023 में 23 वर्ष है.
Q. खाबी लैम कहां रहते हैं?
Ans. खाबी लैम अपने परिवार के साथ इटली के चिवासो में रहते है. खाबी लैम के परिवार में उनके साथ उनके माता-पिता तथा 2 भाई और एक बहन रहते हैं.
Q. खाबी लैम की गर्लफ्रेंड कौन है?
Ans. खाबी लैम की गर्लफ्रेंड का नाम Zaira nucci है. वह दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
Q. खाबी लैम कि नेटवर्थ कितनी है?
Ans. खाबी लैम की नेटवर्थ 2023 में – 13 मिलियन डॉलर के लगभग बताई गई है. खाबी लैम अपने इंस्टाग्राम, टिक टॉक और यूट्यूब अकाउंट से काफी ज्यादा कमाई कर लेते हैं.
Q. खाबी लैम का जन्म कब हुआ था?
Ans. खाबी लैम का जन्म 2 मार्च 2000 को पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 23 वर्ष है.
इन्हें भी देखें
जैक मा जीवन परिचय (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक) – ” Click here “
कैटी पेरी जीवन परिचय (अमेरिकी गायक तथा गीतकार), – ” Click here “
ड्वेन जॉनसन जीवन परिचय (American actor and wrestler) – ” Click here “