मीथिका द्विवेदी का परिचय
आज हम आपको यहां मीथिका द्विवेदी के बारे में बताने जा रहे हैं. Meethika dwivedi biography in hindi – मीथिका द्विवेदी ने मात्र 16 साल की उम्र में कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. मीथिका द्विवेदी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. उनकी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आती है. मीथिका एक सिंगर भी है. अब मीथिका द्विवेदी “spotify” पर “meetha and teekha” शो में काम कर रही है. आइए हम आपको मीथिका द्विवेदी के जीवन से परिचित कराते हैं-
Meethika dwivedi biography in English – ” Click here “
पूरा नाम – मीथिका द्विवेदी |
जन्म – 20 दिसंबर सन 2004 |
जन्म स्थान – बादशाहनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (भारत) |
उम्र – 19 वर्ष, 2023 में |
व्यवसाय – Social media influencer and singer |
सोशल मीडिया name – the_sound_blaze |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
शिक्षा – 12वीं कंप्लीट, अब कॉलेज रनिंग |
नेट वर्थ – 10 हजार डॉलर, लगभग |
प्रसिद्धि का कारण– अपनी बातों तथा एक्टिंग के कारण प्रसिद्ध है |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
मीथिका द्विवेदी जीवनी, मीथिका द्विवेदी कौन है? Who is meethika Dwivedi, Birth, Education, Age, School, College, Parents, Sister , Meethika dwivedi koun hai?, जन्म , Career, मीथिका द्विवेदी जीवन परिचय मीका Meethika dwivedi biography in hindi ( Social media influencer and singer )
मीथिका द्विवेदी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन
मीथिका द्विवेदी का जन्म 20 दिसंबर सन 2004 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बादशाहनगर में हुआ था। उनका बचपन लखनऊ में ही बीता और आज भी वह लखनऊ में ही रहती है। मीथिका द्विवेदी को शुरू से ही सिंगिंग का काफी ज्यादा शौक़ रहा है। मीथिका शुरू से ही सभी से मजाकिया अंदाज में बात करती है। Meethika dwivedi hindi.
मीथिका द्विवेदी की शिक्षा education
मीथिका द्विवेदी ने अपनी शिक्षा की शुरुआत लखनऊ के “लोयोला इंटरनेशनल स्कूल” से की। इस स्कूल से मीथिका ने 2021 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है। अब मीथिका द्विवेदी कॉलेज में है। मीथिका को स्कूल से कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं। मीथिका द्विवेदी डांस तथा सिंगिंग के सभी आयोजनों में पार्टिसिपेट करती थी। मीथिका द्विवेदी ने अपनी शिक्षा के साथ अपना करियर भी बना लिया है। Meethika dwivedi story in hindi.
मीथिका द्विवेदी का परिवार Family
मीथिका द्विवेदी के परिवार की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मीथिका द्विवेदी का परिवार लखनऊ में ही रहता है। मीथिका द्विवेदी की माता का नाम नीरजा द्विवेदी है। मीथिका अपने परिवार के साथ बहुत खुश है। मीथिका द्विवेदी की अभी शादी नहीं हुई है, वह अभी मात्र 19 साल की है। मीथिका द्विवेदी के बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है। Meethika dwivedi in hindi.
- माता का नाम – नीरजा द्विवेदी
- पिता का नाम – ज्ञात नहीं
- भाई बहन – ज्ञात नहीं
मीथिका द्विवेदी शरीरिक बनावट
- उम्र – 19 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.2, लगभग
- वजन – 45 किलो, लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
मीथिका द्विवेदी का कॅरिअर Career
मीथिका द्विवेदी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह फेमस हो जाएंगी। आज मात्र वे 19 वर्ष की है। मीथिका द्विवेदी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, तथा सिंगर भी है। मीथिका द्विवेदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली वीडियो 6 सितंबर 2020 को पोस्ट की थी, जिसमें वे एक सॉन्ग गा रही थी। फिर अपनी दूसरी वीडियो 23 सितंबर 2020 को पोस्ट की थी, जो कि रिश्तेदारों पर बनाई थी। मीथिका द्विवेदी बताती है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था, कि इन वीडियो से वे इतनी ज्यादा फेमस हो जाएगी। वह चाहती थी कि इंस्टाग्राम पर 1000 – 2000 followers हो जाए तो स्कूल में तथा दोस्तों के बीच अच्छी इमेज बन जाएगी। लेकिन उनकी एक वीडियो वायरल हो गई और उनके फॉलोअर्स हजार से मिलियन में हो गए। मीथिका द्विवेदी आज spotify पर एक show में नजर आ रही है। मीथिका द्विवेदी एक कॉमेडियन बनना चाहती है। मीथिका द्विवेदी ने netflix पर एक वेब सीरीज में भी काम किया है। the sound blaze girl.
मीथिका द्विवेदी कहती है कि –
मेरी पहली वीडियो पर मात्र 100 views ही आए थे। मैंने सोचा था कि मेरे थोड़े बहुत followers हो जाएंगे तो दोस्तों के बीच इमेज बन जाएगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे मिलियन में फैंस होंगे।
मीथिका द्विवेदी
मीथिका द्विवेदी social media accounts
अगर आप मीथिका द्विवेदी को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। मीथिका द्विवेदी के इंस्टाग्राम पर 124 पोस्ट है और 2.4 मिलीयन फॉलोअर्स है। मीथिका द्विवेदी के यूट्यूब पर 72.7k सब्सक्राइबर और मात्र चार वीडियो है.
मीथिका द्विवेदी Instagram – ” Click here “
मीथिका द्विवेदी YouTube – ” Click here “
मीथिका द्विवेदी अवार्ड एवं उपलब्धियां
- मीथिका द्विवेदी स्कूल में होने वाली सभी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करती थी, उनको कई अवॉर्ड भी मिले हैं।
- मीथिका द्विवेदी सन 2019 में सीतापुर गॉट टैलेंट के कार्यक्रम में जूरी की सदस्य थी।
- मीथिका द्विवेदी को बाल रतन सम्मान मिला है।
- मीथिका द्विवेदी को गायक पुरस्कार मिला है।
- मीथिका द्विवेदी को राष्ट्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तित्व का पुरस्कार दिया गया।
- मीथिका द्विवेदी को सुपर किड डैनमस पुरस्कार मिला है।
- मीथिका द्विवेदी को उत्तराखंड महोत्सव पुरस्कार तथा लखनऊ आइकन पुरस्कार मिला है।
- मीथिका द्विवेदी ने अब तक 100 से ज्यादा ट्राफियां तथा पदक जीते हैं, मीथिका द्विवेदी का नाम यूपी युवा पुरस्कार तथा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
मीथिका द्विवेदी नेटवर्थ Networth
मीथिका द्विवेदी की नेटवर्थ की सही से जानकारी नहीं है। अंदाजे से बता सकते हैं कि मीथिका द्विवेदी की नेटवर्थ लगभग 10 हजार डॉलर है।
इनके जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए
मीथिका द्विवेदी ने मात्र 16 साल की उम्र में सफलता हासिल कर ली थी। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया का उपयोग किया, लेकिन अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। जीवन में कुछ करना चाहते हो तो शुरु से ही उसी काम में लग जाना चाहिए। कहते हैं ना – “मेहनत कर, फल की चिंता मत कर” . मेहनत का फल एक न एक दिन जरूर मिलता है।
मीथिका द्विवेदी के बारे में रोचक जानकारियां
- मीथिका द्विवेदी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
- मीथिका द्विवेदी की उम्र 2023 में 19 वर्ष है।
- मीथिका द्विवेदी भारतीय गायक तथा डांसर भी है।
- मीथिका द्विवेदी ने 4 जनवरी 2021 को यूट्यूब चैनल “the sound blaze” बनाया था।
- मीथिका द्विवेदी आरजे नाज के साथ रेडियो सिटी 91.1 एफएम पर दिखाई गई थी।
- मीथिका द्विवेदी को कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं।
- मीथिका द्विवेदी सोशल मीडिया अकाउंट पर the_sound_blaze के नाम से प्रसिद्ध है।
- मीथिका द्विवेदी को भारत में मिलेनियस, बूमर्स तथा जैन जेड की आवाज माना जाता है।
- मीथिका द्विवेदी के कई बड़े सेलिब्रिटी फैन है, जैसे – अरबाज खान, अनुराग कश्यप, प्रियंका चोपड़ा आदि।
- मीथिका द्विवेदी ने सॉन्ग “कहो ना कहो” का विस्तारित संस्करण गाया है.
FAQ section
Q. मीथिका द्विवेदी कौन है?
Ans. मीथिका द्विवेदी ने मात्र 16 साल की उम्र में कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. मीथिका द्विवेदी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. उनकी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आती है. मीथिका एक सिंगर भी है.
Q. मीथिका द्विवेदी की उम्र कितनी है?
Ans. जन्म – 20 दिसंबर सन 2004 , उम्र – 19 वर्ष, 2023 में ।
Q. मीथिका द्विवेदी कहा रहती है?
Ans. बादशाहनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (भारत)।
Q. मीथिका द्विवेदी फेमस क्यों है?
Ans. मीथिका द्विवेदी ने मात्र 16 साल की उम्र में कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. मीथिका द्विवेदी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. उनकी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आती है. मीथिका एक सिंगर भी है. अब मीथिका द्विवेदी “spotify” पर “meetha and teekha” शो में काम कर रही है.
Q. The sound blaze girl कौन है?
Ans. मीथिका द्विवेदी, जो की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. मीथिका द्विवेदी के इंस्टाग्राम पर 124 पोस्ट है और 2.4 मिलीयन फॉलोअर्स है। मीथिका द्विवेदी के यूट्यूब पर 72.7k सब्सक्राइबर है.
Q. मीथिका द्विवेदी लड़की है या लड़का है?
Ans. मीथिका द्विवेदी एक लड़की है।
इन्हें भी देखे
ऐश्वर्या सुष्मिता जीवन परिचय (भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री) – ” Click here “
दिविता राय जीवन परिचय (miss diva universe 2022) – ” Click here “
धैर्य करवा जीवन परिचय (बॉलीवुड एक्टर एंड मॉडल) – ” Click here “