पीयूष बंसल का परिचय – Peyush bansal introduction
आज हम आपको पीयूष बंसल के बारे में बताने जा रहे हैं. Peyush bansal biography in hindi – पीयूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ हैं । पीयूष बंसल शार्क टैंक सीजन 2 में आ चूके हैं. पीयूष बंसल ने लेंसकॉर्ट की शुरूवात साल 2010 में अपने दो दोस्त अमित चौधरी और सुमित कापड़ी के साथ मिलकर की थी। पीयूष बंसल की उम्र 2023 में 38 वर्ष है. पीयूष की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है। पीयूष बंसल अभी दिल्ली में रहते हैं. आइए हम आपको पीयूष बंसल जीवन से परिचित कराते हैं –
Peyush Bansal Biography In English – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – पीयूष बंसल | |
निकनेम – पीयूष | |
जन्म – 26 अप्रैल 1985 | |
जन्म स्थान – न्यू दिल्ली (भारत) | |
उम्र – 38 वर्ष (2023 में) | |
नागरिकता – भारतीय | |
धर्म – हिंदू | |
नेट वर्थ – 600 करोड़ रुपए (approx.) | |
पेशा – व्यापारी | |
प्रसिद्धि का कारण – लेंसकार्ट सीईओ (Ceo of lenskart, Lenskart ke ceo) | |
जाति – ज्ञात नहीं | |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित | |
वर्तमान निवास – ग्रेटर कैलाश दिल्ली (भारत) | |
पत्नी का नाम – निमिषा बांसल | |
शिक्षा – डॉन बॉस्को स्कूल दिल्ली, मैकगिल युनिवर्सिटी मांट्रियल कनाडा |
पीयूष बंसल की बायोग्राफी , परिवार, उम्र, जन्म, शिक्षा, नेट वर्थ , जीवनी , पीयूष बंसल कौन हैं?, Who is peyush bansal , peyush bansal koun hai?, peyush bansal image, peyush bansal birth date, पीयूष बंसल जीवन परिचय Peyush bansal biography in hindi (Ceo of lenskart, Lenskart ke ceo)
पीयूष बंसल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (peyush bansal birth and Early life)
पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 में न्यू दिल्ली (भारत) में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। पीयूष बंसल की उम्र 2023 में 38 वर्ष है. पीयूष बंसल के पिता सीए थे, और मां एक गृहणी थी। पीयूष बंसल को बचपन से ही कुछ करने का जुनून था। पीयूष ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से की थी। peyush bansal hindi .
पीयूष बंसल की शिक्षा (Peyush bansal education)
पीयूष बंसल की स्कूली शिक्षा बॉस्को स्कूल दिल्ली से हुई थी. बाकी कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्हें कनाडा जाना पड़ा. जहां पीयूष ने mcgill युनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने बैंगलोर से MPEFB की डिग्री हासिल की। पीयूष बंसल शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. वह हमेशा अच्छे नंबर से पास होते थे. peyush bansal age.
पीयूष बंसल का परिवार (Peyush bansal family)
पियूष बंसल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. पीयूष बंसल का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। परिवार में उनके माता पिता तथा भाई बहन और पत्नी है। पीयूष बंसल के पिता का नाम बाल कृष्ण बंसल है. मां का नाम किरण बांसल . है. और एक बड़ा भाई भी है. बहन का नाम नेहा बंसल है. पियूष बंसल विवाहित है. पीयूष की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है। पीयूष बंसल अपने परिवार के साथ ग्रेटर कैलाश दिल्ली में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. peyush bansal story in hindi .
- पिता का नाम – बाल कृष्ण बंसल
- मां का नाम – किरण बांसल
- बहन का नाम – नेहा बंसल
- पत्नी का नाम – निमिषा बंसल
- भाई का नाम – ज्ञात नहीं
- बेटे का नाम – ज्ञात नहीं (peyush bansal wife name )
पीयूष बंसल का करियर ( peyush bansal Career)
पियूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ है. पियूष बंसल ने साल 2010 में लेंसकार्ट की शुरुआत की थी. अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद पीयूष बंसल ने कनाडा में एक जगह रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की. नौकरी के साथ साथ पीयूष ने कंप्यूटर कोडिंग के बारे में सीखा। उसके बाद पीयूष बांसल ने साल 2007 में दुनियां की सबसे बड़ी tec कंपनी “माइक्रोसॉफ्ट” में प्रोग्राम मैनेजर की पोस्ट पर काम किया। एक साल अमेरीका में नौकरी करने के बाद पीयूष नौकरी छोड़कर भारत आ गए। फिर साल 2008 में भारत आने के बाद पियूष बंसल ने कई स्टार्टअप पर काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर पीयूष ने valyoo technology की स्थापना की. इसमें search my campus.com नाम की एक वेबसाइट बनाई. उसमे स्टूडेंट accommodation, book, part time job और इंटरनशिप आदि कुछ भी सर्च कर सकते थे. फिर पियूष बंसल द्वारा साल 2010 में लेंसकार्ट की शुरूवात हुई। पीयूष बंसल लेंसकार्ट , peyush bansal lenskart .
पीयूष बंसल शारीरिक बनावट (Physical appearance)
- उम्र – 38 वर्ष (2023 में)
- हाइट – 5फीट 6इंच
- वजन – 65 kg (approx.)
- बालों का रंग – काला
- आंखो का रंग – ब्राउन
- त्वचा का रंग – गोरा
Lenskart (लेंसकार्ट)
साल 2010 में पीयूष बंसल और उनके दो दोस्त अमित चौधरी और सुमित कापड़ी ने लेंसकार्ट की शुरूवात की थी। पहले लेंसकार्ट में सिर्फ लेंस बेचते थे, लेकिन उसके बाद धीरे धीरे ibr और सनग्लासेज भी बेचना शुरु कर दिया. पहले इन्होंने एक वेब और एप के जरिए चस्मे बेचना शुरु किया. फिर उन्होंने बिजनेस बड़ाने के लिए लेंसकार्ट को ब्रांड बना लिया। Peyush Bansal और देश में सभी जगह लेंसकार्ट की शॉप खोली, और अब लेंसकार्ट में आई चेकअप की सुविधा खोली। साल 2019 में लेंसकार्ट ने 1 बिलियन डॉलर में यूनिकॉर्न कलम में एंट्री की. आज पूरे देश में 1500 से भी ज्यादा आउटलेट है. और कंपनी में 5000 से भी ज्यादा वर्कर्स है। biography of peyush bansal in hindi .
पीयूष बंसल की नेट वर्थ (Peyush bansal net worth)
पीयूष बंसल की नेट वर्थ लगभग 600 करोड़ रुपए है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 1.75 करोड़ है।
- कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 1.75 करोड़
- लेंसकार्ट की कमाई 15 से 16 करोड़ रुपए
पीयूष बंसल के अवॉर्ड्स और सम्मान (peyush bansal Awards and Rewards)
- साल 2022 में लोकमत महाराष्ट्र ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स .
- साल 2012 में एंटरप्रेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड् e tail द्वारा।
- साल 2014 में Marketingsherpa Email अवॉर्ड ।
- साल 2015 में इंडिया टीवी युवा अवॉर्ड।
- साल 2019 में Best 40 under 40 entrepreneurs अवॉर्ड।
पीयूष बंसल सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)
पीयूष बंसल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 785k फॉलोअर्स है और 120 पोस्ट है. पीयूष बंसल ने अपनी पहली पोस्ट 1 अक्तूबर 2016 में की थी। पीयूष बंसल वाइफ
Peyush Bansal Instagram account (इंस्टाग्राम) – ” Click here “
Peyush Bansal Facebook account – ” Click here “
Lenskart (लेंसकार्ट) Social media accounts – ” Click here “
लेंसकार्ट (lenskart) वेबसाइट – ” Click here “
पीयूष बंसल की पसंद और नापसंद (like and dislike)
- खाने में भिंडी
- खेल क्रिकेट
- कलर नीला
- पसंदीदा खिलाड़ी ज्ञात नही
पीयूष बंसल के सुन्दर विचार (Good thoughts)
पीयूष बंसल कहते है की-
बड़ा Vision, बड़े Iraade….
दुनिया बदल सकते हैं .
सफलता के लिए कोई गुप्त चटनी नहीं है और बढ़ने का एकमात्र तरीका ऊधम मचाना, असफल होना, सीखना और बढ़ना है
(There is no secret sauce for success and the only way to grow is to hustle, fail,learn and grow)
पीयूष बंसल (सीईओ एंड फाऊंडर ऑफ लेंसकार्ट)
पीयूष बंसल के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)
- पीयूष बंसल लेंसकार्ट के को- फाउंडर हैं।
- पियूष बंसल की उम्र 2023 में 38 वर्ष हैं।
- पीयूष बंसल ने mcgill युनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और iim बैंगलोर से पीजी की डिग्री पूरी की।
- पीयूष बंसल बिल गेट्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं।
- पीयूष बंसल शार्क टैंक सीजन 2 में आ चूके हैं।
- पीयूष बंसल जब 25 साल के थे तब उन्होंने लेंसकार्ट की स्थापना की थी।
FAQ Section
Q. lenskart के फाउंडर कौन हैं?
Ans. पीयूष बंसल पीयूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ हैं । पीयूष बंसल शार्क टैंक सीजन 2 में आ चूके हैं पीयूष बंसल ने लेंसकॉर्ट की शुरूवात साल 2010 में की थी।
Q. पीयूष बंसल कौन हैं?
Ans. पीयूष बंसल पीयूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ हैं । पीयूष बंसल शार्क टैंक सीजन 2 में आ चूके हैं पीयूष बंसल ने लेंसकॉर्ट की शुरूवात साल 2010 में की थी
Q. पीयूष बंसल का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans. पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 में न्यू दिल्ली (भारत) में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। पीयूष बंसल के पिता सीए थे और मां एक गृहणी थी।
Q. पीयूष बंसल की नेट वर्थ कितनी है
Ans. पीयूष बंसल की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 1.75 करोड़ है।
Q. क्या पीयूष बंसल सच में अरबपति हैं?
Ans. जी हां, उनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 1.75 करोड़
कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 1.75 करोड़
लेंसकार्ट की कमाई 15 से 16 करोड़ रुपए
Q. पीयूष बंसल की उम्र कितनी है?
Ans. पियूष बंसल की उम्र 2023 में 38 वर्ष हैं।
इन्हें भी देखें
रितेश अग्रवाल जीवन परिचय (Oyo फाउंडर) – ” Click here “
गौरव मुंजाल जीवन परिचय (को- फाउंडर ऑफ unacademy) – ” Click here “
इवान स्पीजल जीवन परिचय (Snapchat को- फाउंडर और सीईओ) – ” Click here “