You are currently viewing प्रमोद सावंत जीवन परिचय Pramod sawant biography in hindi (गोवा के मुख्यमंत्री)

प्रमोद सावंत जीवन परिचय Pramod sawant biography in hindi (गोवा के मुख्यमंत्री)

प्रमोद सावंत का परिचय – pramod sawant introduction

आज हम आपको यहां पर प्रमोद सावंत के बारे में बताने जा रहे हैं. Pramod sawant biography in hindi – प्रमोद सावंत एक भारतीय पॉलीटिशियन है, जो कि अभी गोवा के मुख्यमंत्री हैं. पॉलिटिशन होने के साथ-साथ वे एक डॉक्टर भी हैं. इनका पूरा नाम डॉ प्रमोद सावंत है. प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. प्रमोद ने सन् 2008 से अपने चुनावी करियर की शुरुआत की. वे गोवा के 13वे मुख्यमंत्री हैं. प्रमोद सावंत की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है. आइए हम आपको प्रमोद सावंत के जीवन से परिचित कराते हैं –

Pramod sawant biography in english – ” Click here “

प्रमोद सावंत जीवन परिचय Pramod sawant biography in hindi (गोवा के मुख्यमंत्री)
प्रमोद सावंत (गोवा के मुख्यमंत्री)
पूरा नाम – डॉ प्रमोद सावंत
जन्म – 24 अप्रैल 1973
जन्म स्थान – बिचोलिम, गोवा, भारत
उम्र – 50 वर्ष 2023 में
पेशा – भारतीय पॉलीटिशियन
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – गोवा के मुख्यमंत्री है, और डॉक्टर हैं
नेट वर्थ – 3 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पत्नी का नाम – सुलक्ष्णा सावंत (शिक्षिका और पॉलीटिशियन)
प्रमोद सावंत जीवनी, pramod sawant age, pramod sawant height, pramod sawant wife, pramod sawant house, pramod sawant birthdate, pramod sawant children, pramod sawant daughter, pramod sawant father, pramod sawant income, pramod sawant photo, chief minister of goa, minister pramod sawant, pramod sawant life story, pramod sawant news, pramod sawant party, प्रमोद सावंत जीवन परिचय Pramod sawant biography in hindi (गोवा के मुख्यमंत्री)

प्रमोद सावंत का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Pramod sawant birth and early life

प्रमोद सावंत का जन्म 24 अप्रैल 1973 में गोवा के बिचोलिम में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है. प्रमोद सावंत का जन्म अच्छे परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण भी बहुत अच्छे तरीके से हुआ था. प्रमोद सावंत को बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं आई है. प्रमोद पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहते थे. प्रमोद के पिताजी ने डॉक्टर बनने में उनका पूरा सपोर्ट किया. pramod sawant in hindi .

प्रमोद सावंत की शिक्षा – Pramod sawant education

प्रमोद सावंत ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ठान लिया था कि उन्हें डॉक्टर बनना है. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने कोल्हापुर के “गंगा एजुकेशन सोसायटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज” से “आयुर्वेद चिकित्सा और सर्जरी चिकित्सा” में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने पुणे के “तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय” से “मास्टर ऑफ सोशल वर्क” में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी एक अच्छे डॉक्टर बने. biography of pramod sawant in hindi .

प्रमोद सावंत का परिवार – Pramod sawant family

प्रमोद सावंत अपने परिवार के साथ गोवा के बिचोलिम में रहते हैं. प्रमोद के परिवार में उनके पिता, पत्नी और उनकी एक बेटी रहती हैं. प्रमोद सावंत के पिता का नाम पांडुरंग गोविंद सावंत है. प्रमोद सावंत की माता का नाम पद्मिनी सावंत है. प्रमोद सावंत के भाई-बहन की हमें जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रमोद सावंत की पत्नी का नाम सुलक्षणा सावंत है, जो कि एक शिक्षिका तथा पॉलिटिशियन है. प्रमोद और सुलक्षणा की एक बेटी भी है, जिसका नाम पार्थिव सावंत है. प्रमोद सावंत अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं.

  • माता का नाम – पद्मिनी सावंत
  • पिता का नाम – पांडुरंग गोविंद सावंत
  • पत्नी का नाम – सुलक्ष्णा सावंत
प्रमोद सावंत जीवन परिचय Pramod sawant biography in hindi (गोवा के मुख्यमंत्री)
प्रमोद सावंत के परिवार की फोटो

प्रमोद सावंत का करियर – Pramod sawant career

प्रमोद सावंत एक भारतीय पॉलीटिशियन है, जो कि अभी गोवा के मुख्यमंत्री हैं. पॉलिटिशन होने के साथ-साथ वे एक डॉक्टर भी हैं. इनका पूरा नाम डॉ प्रमोद सावंत है. प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. प्रमोद ने सन् 2008 से अपने चुनावी करियर की शुरुआत की. वे गोवा के 13वे मुख्यमंत्री हैं. प्रमोद सावंत ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और एक अच्छे डॉक्टर बने. इसके बाद इन्होंने सन 2008 से अपने चुनावी करियर की शुरुआत की. सबसे पहले इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पेल निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव लड़ा और जीत गए. फिर इसके बाद प्रमोद सावंत सन 2012 में संक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव जीते.

प्रमोद सावंत ने फिर से सन 2017 में गयाउसी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव जीता. फिर उनके अच्छे कार्यों को देख कर उन्हें 22 मार्च 2017 को गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. सन 2019 में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री की सीट खाली हो गई थी. तब प्रमोद सावंत को विधानसभा द्वारा चुना गया और 19 मार्च 2019 को प्रमोद सावंत ने गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह अच्छे डॉक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे पॉलीटिशियन तथा अच्छे किसान भी है.

प्रमोद सावंत शारीरिक बनावट

  • उम्र – 50 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काले

प्रमोद सावंत सोशल मीडिया अकाउंट

डॉ प्रमोद सावंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने काम तथा पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. प्रमोद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर चुनाव से रिलेटेड फोटो और वीडियो है. प्रमोद सावंत के इंस्टाग्राम पर 4419 पोस्ट है और 102k फॉलोअर्स है. अगर आप प्रमोद सावंत को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

pramod sawant instagram – ” Click here “

प्रमोद सावंत जीवन परिचय Pramod sawant biography in hindi (गोवा के मुख्यमंत्री)
प्रमोद सावंत की फोटो

प्रमोद सावंत की नेट वर्थ – Pramod sawant net worth

प्रमोद सावंत की नेट वर्थ लगभग तीन करोड़ बताई गई है (अंदाजा लगाया गया). किसी भी राजनेता की सही से संपत्ति की जानकारी पता करना मुमकिन नहीं है. प्रमोद सावंत एक पॉलीटिशियन, डॉक्टर तथा किसान है. pramod sawant salary .

प्रमोद सावंत के बारे में रोचक जानकारियां

  • प्रमोद सावंत एक भारतीय पॉलीटिशियन है.
  • प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री हैं.
  • पॉलिटिशन होने के साथ-साथ वे एक डॉक्टर भी हैं.
  • प्रमोद सावंत अगस्त 2014 में गोवा स्कूल शिक्षा विधेयक सदस्य बने.
  • प्रमोद सावंत सन 2012 से सन 2016 तक बजट समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं.
  • इनका पूरा नाम डॉ प्रमोद सावंत है.
  • प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं.
  • प्रमोद सावंत को पढ़ना, यात्रा करना तथा क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है.
  • प्रमोद सावंत की शादी 28 मई 2005 को सुलक्षणा सावंत से हुई थी जो कि एक शिक्षिका और पॉलीटिशियन है.
  • प्रमोद सावंत की पत्नी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य और भाजपा महिला मोर्चा गोवा की अध्यक्ष है.
  • प्रमोद ने सन् 2008 से अपने चुनावी करियर की शुरुआत की.
  • प्रमोद सावंत गोवा के 13वे मुख्यमंत्री हैं.
  • प्रमोद सावंत की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है.

FAQ Section

Q. प्रमोद सावंत कौन है?

Ans. प्रमोद सावंत एक भारतीय पॉलीटिशियन है, जो कि अभी गोवा के मुख्यमंत्री हैं. पॉलिटिशन होने के साथ-साथ वे एक डॉक्टर भी हैं. इनका पूरा नाम डॉ प्रमोद सावंत है. प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. प्रमोद ने सन् 2008 से अपने चुनावी करियर की शुरुआत की. वे गोवा के 13वे मुख्यमंत्री हैं.

Q. प्रमोद सावंत की उम्र कितनी है?

Ans. प्रमोद सावंत की उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है.

Q. प्रमोद सावंत कहां रहते हैं?

Ans. प्रमोद सावंत अपने परिवार के साथ गोवा के बिचोलिम में रहते हैं. प्रमोद के परिवार में उनके पिता, पत्नी और उनकी एक बेटी रहती हैं. प्रमोद सावंत के पिता का नाम पांडुरंग गोविंद सावंत है. प्रमोद सावंत की माता का नाम पद्मिनी सावंत है.

Q. प्रमोद सावंत का जन्म कब हुआ था?

Ans. प्रमोद सावंत का जन्म 24 अप्रैल 1973 में गोवा के बिचोलिम में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 50 वर्ष है.

Q. गोवा के मुख्यमंत्री कौन है?

Ans. प्रमोद सावंत एक भारतीय पॉलीटिशियन है, जो कि अभी गोवा के मुख्यमंत्री हैं. पॉलिटिशन होने के साथ-साथ वे एक डॉक्टर भी हैं.

Q. प्रमोद सावंत कौन सी पार्टी के हैं?

Ans. प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं.

Q. प्रमोद सावंत की पत्नी कौन है?

Ans. प्रमोद सावंत की पत्नी का नाम सुलक्षणा सावंत है, जो कि एक शिक्षिका है.


इन्हें भी देखें

नितिन गडकरी जीवन परिचय (भारत में सड़क परिवहन तथा राजमार्ग के मंत्री) – ” Click here “

एन बीरेन सिंह जीवन परिचय (मणिपुर के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

एकनाथ शिंदे जीवन परिचय (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

Leave a Reply