You are currently viewing सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय Sidharth malhotra biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय Sidharth malhotra biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिचय

आज हम आपको बॉलीवुड के काफ़ी चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारें में बताने जा रहे हैं। Sidharth malhotra biography in hindi – सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यु साल 2012 में “स्टूडेंट आफ द ईयर ” फिल्म से किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्तमान में “कियारा आडवाणी” के साथ शादी को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं। आइए हम आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन से परिचित कराते हैं – 

Siddharth Malhotra Biography in English – ” Click here “

सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय Sidharth malhotra biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (भारतीय अभिनेता)
पूरा नाम – सिद्धार्थ मल्होत्रा
निकनेम –  सीड
जन्म – 16 जनवरी 1985
जन्म स्थान – दिल्ली (भारत)
उम्र – 38 वर्ष (2023 में)
नागरिकता – भारतीय 
जाति – पंजाबी 
पेशा – अभिनेता और मॉडल 
पहला डेब्यू –  साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से। 
प्रसिद्धि का कारण  – फ़ेमस अभिनेता हैं, साल 2006 में भारत का वीर पुत्र पृथ्वीराज चौहान सीरियल , साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म 
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
वर्तमान निवास – पाली हिल्स न्यू दिल्ली (भारत)
गर्ल फ्रेंड का नाम – कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवनी (Birth, Education, childhood, wife, Family, Awards, films, girlfriend Name, photo, Married status) सिद्धार्थ मल्होत्रा कौन हैं?,  Who is Siddharth Malhotra, (Bollywood actor) सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय Sidharth malhotra biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

सिद्धार्थ मल्होत्रा जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 मे दिल्ली (भारत) में हुआ था. सिद्धार्थ को बचपन से ही पढ़ने लिखने का ज्यादा शौक नहीं था, उन्हें एक्टिंग और डांस का काफी शौक था। सिद्धार्थ को बचपन से ही एक्टिंग में शौक था तो वह स्कूल के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते थे, और वह अवॉर्ड जीत कर लाते थे। सिद्धार्थ बचपन में भी काफी सुंदर लगते थे। Sidharth malhotra hindi. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की शिक्षा (Education)

सिद्धार्थ मल्होत्रा को बचपन से ही पढ़ने का ज्यादा शौक नहीं था। उनकी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के “डॉन बॉस्को स्कूल” में हुई थी. फिर उसके बाद “नेवी चिल्ड्रन स्कूल” दिल्ली से अपनी हायर एजुकेशन की शिक्षा पूरी की। स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद सिद्धार्थ ने “शहीद भगत सिंह कॉलेज” से बीकॉम किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग में अपना कदम रख दिया था। Sidharth malhotra story in hindi. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार (Family)

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था। सिद्धार्थ अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते हैं। सिद्धार्थ के पिता रिटायर नेवी ऑफिसर है और सिद्धार्थ की माँ गृहणी है। सिद्धार्थ के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। भाई की शादी हो चुकी है। Sidharth malhotra wife

  • पिता का नाम – सुनील मल्होत्रा (रिटायर नेवी ऑफिसर)
  • माता का नाम – रिम्मा मल्होत्रा (गृहणी)
  • भाई का नाम – हर्षद मल्होत्रा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का वैवाहिक स्थिति (Married status) 

वर्तमान में सिद्धार्थ मल्होत्रा अविवाहित हैं। सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी (बॉलीवुड अभिनेत्री) के साथ काफी चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ साल 2023 में शादी करने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। दोनों ने विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म “शेरशाह” में काम किया है। (सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी) 

सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय Sidharth malhotra biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की शारीरिक बनावट (Physical appearance) 

  • उम्र – 38 वर्ष (2023 में)
  • हाइट – 6 feet 1 inch (approx.)
  • वजन – 80 kg
  • बालों का रंग – काला 
  • आंखों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – गोरा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर (Career)

सिद्धार्थ मल्होत्रा को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। साल 2012 में सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू फिल्म  ” स्टूडेंट ऑफ द ईयर” में किया था। यह फिल्म पूरे देश भर में काफी हिट हुई थी, जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन भी थे। सिद्धार्थ ने टीवी शो में अपना पहला कदम मात्र 16 साल की उम्र में रखा था, उन्होंने पृथ्वीराज चौहान सीरियल में अपना मेन किरदार पृथ्वीराज चौहान के बचपन का रोल निभाया था। सिद्धार्थ को बचपन से ही डांस का काफी शौक था। सिद्धार्थ के माता पिता चाहते थे कि वे एक इंजीनियर बने, पर सिद्धार्थ को डांस और एक्टिंग के साथ-साथ खेलों में भी काफी शौक था। सिद्धार्थ ने दिल्ली के एक क्लब के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेली हैं। 16 साल की उम्र में टीवी शो में काम किया । सिद्धार्थ ने इंटरनेशनल डिजाइनर रूबरू केवली के साथ एडवरटाइजमेंट कैंपिंग की। उसके बाद मैगजीन फीचर्स में आने लगे। साल 2017 में मिस्टर गुजरात का टाइटल भी जीता था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाहरुख खान की फिल्म रावण में क्लैपर बॉय के रूप में काम किया था। साल 2014 में “एक विलन” मूवी में अहम किरदार निभाया था। उसके बाद सिद्धार्थ की बैक टू बैक कई हिट फिल्मे आती गई। Sidharth malhotra in hindi. 

सिद्धार्थ सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी (film and movies)

  • साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर (70 करोड)
  • साल 2014 में हंसी तो फंसी थी (37.4 करोड़) 
  • साल 2014 एक विलन (105.62 करोड़)
  • साल 2015 में ब्रदर्स साल (82.47 करोड़) 
  • साल 2016 में कपूर एंड संस और बार बार देखो 
  • साल 2017 में अर्जेंट अमन और इत्तेफाक 
  • साल 2018 में अय्यारी (18.22 करोड़) 
  • साल 2019 में जबरिया जोड़ी (16.33 करोड़) और मरजावा।
  • साल 2021 में विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म “शेरशाह”।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की कितनी हिट फिल्में हैं?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में (अपकमिंग मूवी)

  • साल 2023 में भारतीय पुलिस बल जिसके निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी।
  • “मिशन मजनू” इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, फिल्म के निर्देशक शांतनु बागची जी हैं।
  • साल 2023 (7 जुलाई) “योद्धा” इस फिल्म में सिद्धार्थ, दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा, निर्माता करण जोहर और अपूर्व मेहता है।
  • थर्ड हिंदी रिमेक
  • महाराजा 
  • प्रकाश झा की अगली
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा New Movie 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social media accounts)

सिद्धार्थ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22.1 million फॉलोअर्स  और 1160 पोस्ट है।

 सिद्धार्थ मल्होत्रा इंस्टाग्राम – ” Click here “

सिद्धार्थ मल्होत्रा फेसबुक – ” Click here “

सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्वीटर – ” Click here “

सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय Sidharth malhotra biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पसंद और नापसंद (like and Dislikes

  • पसंदीदा कलर – ब्लैक एण्ड व्हाइट 
  • पसंदीदा अभिनेता – शाहरुख खान 
  • पसंदीदा अभिनेत्री – कियारा आडवाणी 
  • पसंदीदा खेल – क्रिकेट 
  • पसंदीदा काम – कार्टून ड्राइंग 
  • पसंदीदा फिल्म – शेरशाह 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Rewards)

  • साल 2013 में स्टारडस्ट अवॉर्ड मोस्ट प्रॉमिसिंग डेब्यू मेल के लिए।
  • साल 2013 में साउथ इंडिया फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड्स बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए।
  • साल 2022 में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड फॉर “शेरशाह”। 
  • साल 2022 में क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति (Net worth) 

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सुपरहिट अभिनेता है। सिद्धार्थ के पास 1 रेंज रोवर कार और मर्सिडीज़ है। इसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए है। सिद्धार्थ एक  फिल्म के तीन से चार करोड़ रुपए लेते हैं, और ब्रांड एंबेसडर के लिए 5 से 7 करोड रुपए लेते है । सिद्धार्थ मल्होत्रा की Net worth 110 करोड़ (लगभग) है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के जीवन की कुछ रोचक बातें(Interesting facts)

  • सिद्धार्थ एक भारतीय अभिनेता और मॉडल है। 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की उम्र 2023 मे 38 वर्ष है। कियारा आडवाणी की उम्र 2023 मे 32 वर्ष है। 
  • सिद्धार्थ ने साल 2022 में विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म शेरशाह में अहम किरदार विक्रम बत्रा का रोल निभाया था। 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड का नाम कियारा आडवाणी है, जो कि पेशे से एक अभिनेत्री हैं। 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू साल 2022 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से किया था।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना रोल मॉडल शाहरुख खान को मानते हैं।
  • सिद्धार्थ के पिता एक नेवी ऑफिसर थे। 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक भाई भी है, जिसका नाम हर्षद मल्होत्रा है।

FAQ Section

Q. सिद्धार्थ मल्होत्रा कौन है? 

Ans. सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यु साल 2012 में “स्टूडेंट आफ द ईयर ” फिल्म से किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्तमान में “कियारा आडवाणी” के साथ शादी को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं।

Q. कियारा आडवाणी के बॉयफ्रेंड का नाम क्या हैं?

Ans. सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यु साल 2012 में “स्टूडेंट आफ द ईयर ” फिल्म से किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्तमान में कियारा आडवाणी के साथ शादी को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं।

Q. सिद्धार्थ मल्होत्रा की उम्र कितनी हैं?

Ans. 38 वर्ष (2023 में)

Q. सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans. सिद्धार्थ के पास 1 रेंज रोवर कार और मर्सिडीज़ है। इसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए है। सिद्धार्थ एक  फिल्म के तीन से चार करोड़ रुपए लेते हैं, और ब्रांड एंबेसडर के लिए 5 से 7 करोड रुपए लेते है । सिद्धार्थ मल्होत्रा की Net worth 110 करोड़ (लगभग) है। 

Q. सिद्धार्थ मल्होत्रा के माता पिता का क्या नाम है?

Ans. सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था सिद्धार्थ अपने माता-पिता से अधिक पर करते हैं सिद्धार्थ के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। पिता का नाम सुनील मल्होत्रा (रिटायर नेवी ऑफिसर) है, माता का नाम रिम्मा मल्होत्रा (गृहणी) है, भाई का नाम हर्षद मल्होत्रा हैं। 

Q. सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म कौन कौन सी हैं?

Ans. साल 2023 में भारतीय पुलिस बल जिसके निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी।, “मिशन मजनू” इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी फिल्म के निर्देशक शांतनु बागची जी हैं।, साल 2023 (7 जुलाई) “योद्धा” इस फिल्म में सिद्धार्थ दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे इस फिल्म के निर्देशक सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा निर्माता करण जोहर और अपूर्व मेहता है।, थर्ड हिंदी रिमेक, महाराजा प्रकाश झा की अगली। 

Q. सिद्धार्थ मल्होत्रा की लंबाई कितनी है?

Ans. हाइट – 6 feet 1 inch (approx.)। 


इन्हें भी देखे

मीथिका द्विवेदी जीवन परिचय ( Social media influencer and singer )  – ” Click here “

नूपुर शिखरे जीवन परिचय (Ira khan boyfriend) – ” Click here “

यश जीवन परिचय KGF Actor Biography – ” Click here “

Leave a Reply