You are currently viewing उमंग श्रीधर जीवन परिचय Umang shridhar biograpgy in hindi ( KhaDigi की संस्थापक )

उमंग श्रीधर जीवन परिचय Umang shridhar biograpgy in hindi ( KhaDigi की संस्थापक )

उमंग श्रीधर का परिचय

उमंग श्रीधर, जो कि आज देश के टॉप 50 सोशल एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में शामिल हुई है. Umang shridhar biograpgy in hindi – उमंग श्रीधर KhaDigi ब्रांड (खादी जी) की संस्थापक है. मात्र 30 हज़ार रुपयो से उमंग ने लगभग 21- 22 साल की उम्र में बिजनेस की शुरुआत की थी, और आज वह लाखों कमा रही है. आइए हम आपको उमंग श्रीधर के जीवन से परिचित कराते हैं.

Umang Shridhar biography in English ” Click here “

उमंग श्रीधर जीवन परिचय Umang shridhar biograpgy in hindi ( KhaDigi की संस्थापक )
उमंग श्रीधर ( KhaDigi की संस्थापक )
पूरा नाम – उमंग श्रीधर 
जन्म – 19 सितम्बर 1993
जन्म स्थान – किशनगंज, दमोह (मध्यप्रदेश, भारत) 
उम्र – 29 वर्ष (2022) 
पेशा – खादीजी की संस्थापक (founder of KhaDigi) 
गुरु – सारिका नारायण
कंपनी नेम – KhaDigi (फैब्रिक)
नेट वर्थ –  2.5 करोड़ (approx) 
धर्म – हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
निवास स्थान – भोपाल 
शिक्षा –  बीकॉम, दिल्ली यूनिवर्सिटी और NIFT से फैशन डिजाइन
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
उमंग श्रीधर जीवनी, जन्म, उम्र, शिक्षा, खादी जी कंपनी, फाउंडर ऑफ खादी जी, फैमिली, करियर, पति, शादी, बॉयफ्रेंड, birth, Age, Education, KhaDigi, Family, Husband, उमंग श्रीधर जीवन परिचय Umang shridhar biograpgy in hindi ( KhaDigi की संस्थापक )

उमंग श्रीधर जन्म व प्रारंभिक जीवन Birth and early life

उमंग श्रीधर का जन्म 19 सितंबर 1993 में मध्य प्रदेश (भारत) के दमोह जिले के किशनगंज गांव में हुआ था. उमंग ने अपना शुरुआती जीवन गांव किशनगंज में ही व्यतीत किया था. बचपन से उन्होंने अपनी मां को दूसरों की मदद तथा दूसरों के लिए क्या कार्य करते देखा है, इसलिए आज उमंग भी दूसरों के रोजगार के लिए कार्य कर रही है.

उमंग श्रीधर की शिक्षा Education 

उमंग श्रीधर ने अपनी शिक्षा की शुरुआत अपने गांव किशनगंज से ही की थी. इसके बाद अपनी स्कूल की शिक्षा दमोह से पूरी की. उमंग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह कुछ बड़ा करना चाहती थी तो इसके बाद उन्होंने बिजनेस करने का फैसला किया और फिर बीकॉम के बाद उमंग ने NIFT से फैशन डिजाइनिंग में 2 साल का कोर्स किया. Umang shridhar hindi. 

उमंग श्रीधर का परिवार Family

उमंग श्रीधर का परिवार भोपाल में ही रहता है. उमंग श्रीधर की माता का नाम वंदना श्रीधर है, वंदना श्रीधर जनपद अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उमंग श्रीधर के पिता का नाम ज्ञात नहीं है. उमंग श्रीधर का बड़ा भाई भी है, जिसका नाम हर्षवर्धन श्रीधर है. उमंग की बहने भी है, जिनके नाम श्वेता श्रीधर और सुहानी श्रीधर है. उमंग श्रीधर अविवाहित है, उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. उनके बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. उमंग श्रीधर कहती है कि मुझे यह करने की प्रेरणा अपनी मां से मिली है. मां हमेशा दूसरों की मदद करती है, उनको देखकर मुझे लगा कि मुझे भी दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ करना चाहिए. उमंग श्रीधर अपने सोशल मीडिया अकाउंट “इंस्टाग्राम” पर अधिकतर अपनी फैमिली के साथ फोटो शेयर किया करती है.

  • माता का नाम – वंदना श्रीधर
  • पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम – हर्षवर्धन श्रीधर
  • बहन का नाम – श्वेता श्रीधर और सुहानी श्रीधर
  • बॉयफ्रेंड का नाम –  ज्ञात नहीं
उमंग श्रीधर जीवन परिचय Umang shridhar biograpgy in hindi ( KhaDigi की संस्थापक )
उमंग श्रीधर का परिवार

उमंग श्रीधर शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 29 वर्ष (2022) 
  • हाइट – 5.3 इंच 
  • वजन – 55kg लगभग 
  • रंग – गेहुआ 
  • आंखों का रंग – काला 
  • बालों का रंग – काला

उमंग श्रीधर का करियर Career

उमंग श्रीधर ने बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव तथा आसपास की महिलाओं, स्थानीय बुनकरों तथा कारीगरों के लिए कुछ करने का फैसला किया. वह लोगों को रोजगार देना चाहती थी. वह कपड़े की कंपनी शुरू करना चाहती थी. इसलिए उमंग ने NIFT में दाखिला लिया, और fashion में 2 साल का प्रशिक्षण लिया. khadi store .

KhaDigi कंपनी की शुरुआत 

सन 2014 में उमंग श्रीधर ने खादीजी (KhaDigi) कंपनी की स्थापना की थी. KhaDigi कपड़ो की कंपनी है. मात्र 30 हजार रुपए से उमंग ने यह कार्य शुरू किया था. इन्होंने अपने आसपास की महिलाओं तथा बुनकरों को रोजगार दिया. आज इनकी “KhaDigi” एक ब्रांड बन गई है. उमंग श्रीधर आज लाखों कमा रही है, और इनकी वजह से घर बैठी कई सारी महिलाओं को रोजगार भी मिला है. खादीजी के क्लाइंट रिलायंस इंडस्ट्रीज और बिड़ला ग्रुप आदि जैसे बड़े-बड़े ग्रुप भी हैं. उमंग श्रीधर की कंपनी खादी तथा हैंडलूम फैब्रिक बनवाकर मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र के बुनकरों को रोजगार प्रदान कर रही है. इनकी कंपनी होलसेलर, रिटेलर्स, डिजाइनर तथा विभिन्न इंडस्ट्रीज आदि को खादी के कपड़े सप्लाई कर रही है. और अब ऑर्गेनिक कॉटन और इसके साथ बांस तथा सोयाबीन से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके बनाए गए इको फ्रेंडली फैब्रिक को वे लंदन तथा यूरोप में भी फैलाना चाहती है. khadi ji cloth .

महिलाओं को रोजगार प्रदान किए 

उमंग श्रीधर अपनी कंपनी के जरिए छोटे-छोटे स्थानों की महिलाओं को रोजगार देकर आगे बढ़ाना चाहती है. उन्होंने करीब 60- 70 महिलाओं को रोजगार भी दिया है. और इनकी संस्था ने लॉकडाउन के समय मे  लगभग 2 लाख मास्क फ्री में बांटे हैं. इनके द्वारा दिए रोजगार के कारण आज महिलाएं अपना घर भी चला रही है. 

उमंग श्रीधर जीवन परिचय Umang shridhar biograpgy in hindi ( KhaDigi की संस्थापक )
KhaDigi कंपनी और उमंग श्रीधर

Forbes की लिस्ट मे KhaDigi

खादीजी ब्रांड की संस्थापक उमंग श्रीधर को सन 2019 में प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन forbes की अंडर-30 अचीवर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था. और इनका नाम देश के टॉप 50 सोशल एंटरप्रेन्योर्स की लिस्ट में भी शामिल है. 

उमंग श्रीधर कहती है कि –

मैंने देखा था कि स्थानीय बुनकरो, डाईरो, कारीगरों तथा स्पिनरों के लिए काम करने की स्थिति और मजदूरी बहुत खराब थी. मैंने पढ़ाई के साथ कारीगरों की जरूरत और समस्याओं के बारे में शोध किया, और फिर कपड़ा बेचने तथा बनाने के लिए B2B मॉडल तैयार किया. इसे स्थानीय कारीगरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, ना कि केवल फायदे के लिए. 

उमंग श्रीधर

KhaDigi नेटवर्थ 

उमंग श्रीधर ने KhaDigi की शुरुआत मात्र 30 हज़ार रुपयो से की थी. और आज इनका साल का टर्नओवर लगभग 2.5 करोड़ है. लोग KhaDigi ब्रांड के कपड़ों को बहुत पसंद कर रहे हैं. khadi g brand .

उमंग श्रीधर सोशल मिडिया एकाउंट

उमंग श्रीधर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अधिकतर एक्टिव रहती है. इस्टाग्राम पर उमंग श्रीधर के 2.4k फॉलोअर्स हैं. उमंग श्रीधर अपने बिजनेस के साथ अपनी फैमिली की फोटो भी शेयर करती हैं. 

उमंग श्रीधर रोचक जानकारियां 

  • उमंग श्रीधर KhaDigi ब्रांड की संस्थापक है.
  • उमंग श्रीधर ने अपनी कंपनी खादीजी मात्र 30 हजार रुपयो से 2014 में शुरू की थी.
  • उमंग श्रीधर की उम्र अभी 2022 में 29 वर्ष है.
  • उमंग श्रीधर ने कई महिलाओं को रोजगार दिया है.
  • उमंग श्रीधर भोपाल मध्य प्रदेश की है.
  • उमंग श्रीधर ने सन 2019 में बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स की अंडर 30 अचीवर्स की लिस्ट में जगह बनाई है.
  • उमंग श्रीधर देश के टॉप 50 सोशल एंटरप्रेन्योर्स की लिस्ट में भी शामिल हुई है.
  • उमंग श्रीधर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम तथा निफ्ट से फैशन design किया है.

उमंग श्रीधर के जीवन से क्या प्रेरणा मिलती है

हर किसी सफल व्यक्ति के जीवन की कहानी किसी ना किसी के लिए प्रेरणा बनती है. सपने उसी के पूरे होते हैं जो रिस्क लेने से नहीं डरता, और अपने विश्वास के साथ कार्य करता है. वैसे ही उमंग श्रीधर ने भी मात्र ₹30000 से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि आज लाखों और करोड़ों कमा रही है. कम पैसों में भी बहुत कुछ किया जा सकता है.


FAQ section

Q. उमंग श्रीधर कौन है? 

A. उमंग श्रीधर, जो कि आज देश के टॉप 50 सोशल एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में शामिल हुई है. उमंग श्रीधर KhaDigi ब्रांड (खादी जी) की संस्थापक है.

Q. उमंग श्रीधर का जन्म कब हुआ था? 

A. जन्म – 19 सितम्बर 1993, जन्म स्थान – किशनगंज, दमोह (मध्यप्रदेश, भारत) 

Q. उमंग श्रीधर कहां की है? 

A. किशनगंज, दमोह (मध्यप्रदेश, भारत) 

Q. उमंग श्रीधर की उम्र कितनी है? 

A. उम्र – 29 वर्ष (2022) 

Q. खादीजी के फाउंडर कौन है? 

A. उमंग श्रीधर

Q. खादीजी क्या है? 

A. सन 2014 में उमंग श्रीधर ने खादीजी (KhaDigi) कंपनी की स्थापना की थी. KhaDigi कपड़ो की कंपनी है. खादीजी के क्लाइंट रिलायंस इंडस्ट्रीज और बिड़ला ग्रुप आदि जैसे बड़े-बड़े ग्रुप भी हैं.

Q. उमंग श्रीधर के पिता कौन है? 

A. ज्ञात नही, माता – वंदना श्रीधर.

Q. उमंग श्रीधर की नेटवर्थ कितनी है?

A.  60 लाख लगभग

Q. खादीजी की नेटवर्थ कितनी है? 

A. 2.5 करोड़ लगभग


इन्हें भी देखे

Leave a Reply