You are currently viewing प्रवीण तांबे जीवन परिचय -भारतीय क्रिकेटर Praveen Tambe Biography in hindi

प्रवीण तांबे जीवन परिचय -भारतीय क्रिकेटर Praveen Tambe Biography in hindi

प्रवीण तांबे परिचय

प्रवीण तांबे एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर है. प्रवीण तांबे एक गेंदबाज है. Praveen Tambe Biography in hindi यह दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. जिस उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी अपने खेल करियर से संन्यास ले लेते हैं, वहीं प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में पहली बार आईपीएल में क्रिकेट खेला. वह 41 साल की उम्र में आईपीएल में क्रिकेट खेलने के लिए चुने गए थे. अभी 2022 में प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनी है.

( प्रवीण तांबे जीवन परिचय,  age , जन्म, परिवार, प्रारंभिक जीवन, शादी, फिल्म एवं बच्चे ) प्रवीण तांबे जीवन परिचय -भारतीय क्रिकेटर Praveen Tambe Biography in hindi

Praveen Tambe Biography in English – Click here “

प्रवीण तांबे जीवन परिचय -भारतीय क्रिकेटर Praveen Tambe Biography in hindi
प्रवीण तांबे
पूरा नाम – प्रवीण विजय तांबे
निक नाम – पीटी
जन्म तारीख – 8 अक्टुबर 1971
जन्म स्थान – मुंबई ( बॉम्बे) महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय 
ग्रह स्थान –  मुंबई, महाराष्ट्र 
धर्म –  हिंदू 
व्यवसाय –  भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज) 
गेंदबाजी की शैली – दाएं हाथ से 
जर्सी नंबर –  02 
विवाह की स्थिति – वैवाहिक 
नेटवर्थ –  1 मिलियन (approx) 

प्रवीण तांबे जन्म व प्रारंभिक जीवन  Birth

प्रवीण तांबे का जन्म 8 अक्टूबर 1971 में मुंबई,  महाराष्ट्र में हुआ था. वह जन्म से ही मुंबई में ही रहे हैं. उनका स्वभाव दुसरो के प्रति बहुत अच्छा है. यह सभी के साथ मिलजुल कर रहते हैं. प्रवीण तांबे को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था. क्योंकि उनके पिता भी एक क्रिकेटर थे.

प्रवीण तांबे का परिवार  Family

प्रवीण तांबे अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. प्रवीण तांबे के पिता का नाम विजय तांबे है, यह भी एक स्थानीय क्रिकेटर थे. प्रवीण तांबे अपने पिताजी का मैच देखने जाया करते थे. प्रवीण तांबे की माता का नाम ज्योति तांबे है, यह ग्रहणी है. प्रवीण तांबे का एक भाई है, जिसका नाम प्रशांत तांबे है, यह इंजीनियर है. प्रवीण तांबे की शादी हो चुकी है. उनकी पत्नी का नाम वैशाली तांबे है, और इनके दो बच्चे हैं. एक लड़का, जिसका नाम प्रणब है. और एक लड़की, जिसका नाम परी है. दोनों ही बच्चे बड़े हैं. प्रवीण तांबे अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. 

  • पिता – विजय तांबे
  • माता – ज्योति तांबे
  • भाई – प्रशांत तांबे
  • पत्नी – वैशाली तांबे
  • बच्चे – 2 ( 1 लड़का- प्रणव और 1 लड़की – परी) 
प्रवीण तांबे जीवन परिचय -भारतीय क्रिकेटर Praveen Tambe Biography in hindi
प्रवीण तांबे का परिवार 

प्रवीण तांबे की शिक्षा Education

प्रवीण तांबे की शुरू से लेकर आखिरी तक की शिक्षा मुंबई में ही हुई. इनको शुरुआत से ही पढ़ाई लिखाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रहा. यह तो बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे हैं. इसलिए हमें इनकी शिक्षा की ज्यादा जानकारी नहीं है. प्रवीण तांबे छोटे थे, तब ही इन्होंने निश्चय कर लिया था कि बड़े होकर इंडिया के लिए क्रिकेट खेलेंगे.

प्रवीण तांबे शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 51 साल (2022) 
  • हाइट – 5.5 
  • वजन – 68 kg
  • रंग – गेहुआ 
  • आंखों का रंग – गहरा भूरा 
  • बालों का रंग – गहरा भूरा

प्रवीण तांबे क्रिकेट करियर  Cricket Career

प्रवीण तांबे के पिता भी एक क्रिकेटर थे. इनके पिता ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के लिए क्रिकेट खेला था. प्रवीण तांबे अपने पिता को मैच खेलते देखते थे, इसलिए बचपन से ही प्रवीण तांबे को क्रिकेट में रुचि है. इन्होंने बचपन मे ही निश्चय कर लिया था कि बड़े होकर क्रिकेटर बनना है. प्रवीण तांबे अपने क्रिकेट के शुरुआती करियर में ओरिएंटल शिपिंग के लिए खेला करते थे. खेल के शुरुआत में वह फास्ट बॉलर थे. लेकिन बाद में वे कप्तान की सलाह से उन्होंने स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेला. 

सन 2013-14 में भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. सन 2013 – 14 में प्रवीण तांबे ने रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई क्रिकेट टीम के लिए बुलाया गया, जिसमें वे उड़ीसा टीम के खिलाफ खेले. दूसरी पारी में उड़ीसा के दो अच्छे बल्लेबाज़ो को आउट करके cricket में सफलता हासिल की.

प्रवीण तांबे आईपीएल में सन 2013 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम तरफ से खेले थे. फिर सन 2016 से सन 2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम से क्रिकेट खेला. फिर गुजरात लायंस टीम के साथ भी खेला. अब 2022 में प्रवीण तांबे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मैच खेले. आईपीएल में प्रवीण तांबे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. प्रवीण तांबे ने सन 2013 में पहली बार आईपीएल का पहला मैच खेला था. आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन के बाद से लोग उन्हें चाहने लगे हैं तथा लोग उन्हें बहुत पसंद करने लगे हैं . उनकी यह बात सभी को पसंद आई कि, उन्होंने 41 साल की उम्र में अपने नेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की, और वह प्रसिद्ध खिलाड़ी भी बन गए. अब 2022 में प्रवीण तांबे 51 साल के हो चुके हैं.

प्रवीण तांबे अवार्ड्स एवं उपलब्धियां Awards

  • प्रवीण तांबे ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
  • प्रवीण तांबे क्रिकेट मैच में 10 ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
  • चैंपियंस लीग 2013 में प्रवीण तांबे को गोल्डन विकेट अवार्ड मिला था.
  • 2014 के आईपीएल मैच में हैट्रिक के बाद प्रवीण तांबे को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था, और एक बार पर्पल केप भी मिला था.
  • सन 2014 में प्रवीण तांबे को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया था.

प्रवीण तांबे बायोपिक मूवी Biopic Movie

सन 2022 में प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित एक मूवी बनी है. जिसका नाम “कौन प्रवीण तांबे”  है. इस फिल्म में प्रवीण तांबे का मुख्य किरदार अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने निभाया है. इस फिल्म में प्रवीण तांबे के क्रिकेट करियर को अच्छी तरह से दर्शाया गया है. इस फिल्म के कारण प्रवीण तांबे काफी चर्चा में आ गए हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर फरवरी 2022 में आया था. और फिर फिल्म का ट्रेलर 10 मार्च 2022 को रिलीज किया गया था. यह मूवी 1 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई है. यह फिल्म डिजनी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई. यह फिल्म हिंदी , तमिल और तेलुगू भाषा में बनी है. “कौन प्रवीण तांबे ” फिल्म के डायरेक्टर जय प्रसाद देसाई है, तथा राइटर किरण यादन्योपावित् है.  

प्रवीण तांबे के बारे में रोचक जानकारिया

  • प्रवीण तांबे पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2013 में 41 साल की उम्र में पहली बार आईपीएल में क्रिकेट खेलने के लिए चुने गए थे.
  • प्रवीण तांबे दाएं हाथ के बल्लेबाज है.
  • प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है “कौन प्रवीण तांबे”.
  • प्रवीण तांबे ने अपना T20 में डेब्यू 7 मई 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ किया था.
  • प्रवीण तांबे ने लीग T20 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लिए, वह ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिसने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.
  • अभी 2022 में प्रवीण तांबे की उम्र 51 साल है, फिर भी वह क्रिकेट खेलते हैं.
  • प्रवीण तांबे बायोपिक मूवी 1 अप्रैल 2022 को रिलीज हो चुकी है. जिसमे अभिनेता  श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की मुख्य भूमिका निभाई है.

FAQ

Q. प्रवीण तांबे बायोपिक मूवी का नाम क्या है? 

A.  “कौन प्रवीण तांबे”.

Q. प्रवीण तांबे की मूवी में प्रवीण तांबे का किरदार किसने निभाया है? 

A.  अभिनेता  श्रेयस तलपड़े 

Q. प्रवीण तांबे ने किस उम्र में क्रिकेट में एंट्री ली? 

A. 41 साल की उम्र मे.

Q. प्रवीण तांबे की उम्र कितनी है? 

A.  51 साल (2022) 

Q. प्रवीण तांबे की जन्म तारीख क्या है?

A. 8 अक्टुबर 1971

Q.  प्रवीण तांबे की पत्नी का नाम क्या है?

A.  वैशाली तांबे

Q. प्रवीण तांबे की नेटवर्थ कितनी है? 

A.  नेटवर्थ –  1 मिलियन (approx)


इन्हें भी देखे

  • प्रवीण तांबे जीवन के बारे में अधिक जानकारी ” Click here “
  • के.एल. राहुल जीवन परिचय – ” Click here “
  • ऋषि धवन जीवन परिचय – ” Click here “

Leave a Reply