You are currently viewing अक्षत नैय्यर जीवन परिचय Akshat nayyar biography in hindi (Co-founder of Truemeds India)

अक्षत नैय्यर जीवन परिचय Akshat nayyar biography in hindi (Co-founder of Truemeds India)

अक्षत नैय्यर का परिचय

आज हम आपको ऐसे सफल व्यक्ति के बारे में बताएंगे, Akshat nayyar biography in hindi – जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्मेसी स्टार्टअप Truemeds की स्थापना की है , और उनका नाम अक्षत नैय्यर है. अक्षत नैयर ने डॉक्टर कुणाल वाणी के साथ मिलकर ट्रूमैड्स की स्थापना की. वे दोनों ही Truemeds के फाउंडर है. यहां हम आपको अक्षत नैय्यर के जीवन से परिचित कराएंगे . 

Akshat nayyar biography in English” Click here “

अक्षत नैय्यर जीवन परिचय Akshat nayyar biography in hindi (Co-founder of Truemeds India)
अक्षत नैय्यर (Co-founder of Truemeds India)
पूरा नाम – अक्षत नैय्यर 
जन्म – सन 1987 (लगभग) अनुमान लगाया गया 
जन्म स्थान – नागपुर, महाराष्ट्र 
उम्र –  35 वर्ष, (2022 में) लगभग 
पेशा – Truemeds के फाउंडर 
प्रसिद्धि का कारण  – ऑनलाइन फॉर्मेसी truemeds के फाउंडर हैं 
धर्म – हिंदू 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
शिक्षा –  B.Tech , सिविल इंजीनियरिंग, एमबीए
वर्तमान निवास  – मुंबई, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति – विवाहित 
बिजनेस पार्टनर –  डॉक्टर कुणाल वाणी 
अक्षत नैय्यर जीवनी, जन्म, प्रारंभिक जीवन, ट्रूमैड्स, अक्षत नैय्यर कौन है? , who is akshat nayyar, Age , family, Birth, education, Networth, अक्षत नैय्यर जीवन परिचय Akshat nayyar biography in hindi (Co-founder of Truemeds India)

अक्षत नैय्यर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and early life

अक्षत नैय्यर का जन्म सन 1987 (अनुमान लगाया गया) में नागपुर, भारत में हुआ था. अक्षत नैयर के प्रारंभिक जीवन की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने अपने शुरुआती जीवन को नागपुर में ही व्यतीत किया था, फिर अभी प्रजेंट में मुंबई में रहते हैं. Akshat nayyar in hindi. 

अक्षत नैय्यर की शिक्षा Education 

अक्षत नैय्यर की शुरुआती शिक्षा (स्कूल की शिक्षा) की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वह नागपुर के है, तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा वहीं से की होगी. फिर अक्षत ने इसके बाद 12वी कक्षा के बाद ” vishveshwaray national institute of technology नागपुर ” से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद अक्षत नैयर ने यूनाइटेड स्टेट्स जाकर वहां के ” Virginia polytechnic institute and state University ” से मास्टर ऑफ साइंस सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और डिग्री हासिल की. फिर इसके बाद अक्षत नैय्यर ने ” अजीतगढ़ पंजाब” के “इंडियन स्कूल आफ बिजनेस ” से एमबीए (marketing and strategy) की पढ़ाई की, और पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करते थे. Akshat nayyar story in hindi

अक्षत नैय्यर का परिवार Family

अक्षत नैय्यर अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. इनके माता-पिता की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अक्षत की एक बहन है, जिसका नाम अनीता नैय्यर है, और ये नागपुर के kv की टीचर है. अक्षत नैय्यर के भाई की हमें कोई जानकारी नहीं है. अक्षत नैय्यर विवाहित है. अक्षत की पत्नी का नाम तान्या जुल्का है. वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. Akshat nayyar hindi. 

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम – अनिता नैय्यर
  • पत्नी का नाम – तान्या जुल्का
  • बिजनेस पार्टनर का नाम – dr. कुणाल वाणी

अक्षत नैय्यर शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 35 वर्ष (2022 में) लगभग 
  • हाईट – 5.8 इंच के लगभग 
  • वजन – 70 किलो के लगभग 
  • बालों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – गोरा 
  • आंखों का रंग – काला 

अक्षत नैय्यर का कॅरिअर Career

अक्षत नैय्यर ने अपने करियर की शुरुआत सन् 2007 में ही कर दी थी. उन्होंने greenville South Carolina area मे faithful+gould limited कंपनी में मई 2007 से अक्टूबर 2009 तक कंसल्टेंट की जॉब की. इसके बाद उन्होंने richmond virginia area मे नवंबर 2009 से मार्च 2011 तक प्रोजेक्ट मैनेजर की जॉब की. यह जॉब छोड़ने के बाद 1 साल उन्होंने पढ़ाई पर ही फोकस किया. फिर मई 2012 में मार्च 2015 तक (2 साल 11 महीने) उन्होंने “मोरगन कॉरपोरेशन” (Duncan sc)  में corporate strategy manager के रूप में जॉब की. इसके बाद अक्षत नैय्यर ने मुंबई के  Abbott मे जुलाई 2015 से जनवरी 2019 तक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस में head के रूप मे की जॉब की. अक्षत नैय्यर ने जनवरी 2019 में यह जॉब छोड़ दी, क्योंकि उन्होंने Truemeds की स्थापना कर ली थी और यह सफल भी हो गई थी. और अब वे Truemeds के फाउंडर है. अब ये अच्छा खासा कमा रहे हैं और लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं.

अक्षत नैय्यर सोशल मीडिया अकाउंट 

अक्षत नैय्यर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. वह कभी-कभी ही पोस्ट डालते हैं. अक्षत नैय्यर  के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीरो पोस्ट है और 178 फॉलोवर्स है.

अक्षत नैय्यर instagram – ” Click here “

अक्षत नैय्यर Linkedin  – ” Click here “

अक्षत नैय्यर Facebook  – ” Click here “

अक्षत नैय्यर जीवन परिचय Akshat nayyar biography in hindi (Co-founder of Truemeds India)
Akshat nayyar and Dr. Kunal wani with team

Truemeds क्या है ? 

अक्षत नैयर ने जनवरी 2019 में अपने बिजनेस पार्टनर डॉक्टर कुणाल वाणी के साथ मिलकर ऑनलाइन फार्मेसी का “Truemeds” नाम से स्टार्टअप स्टार्ट किया. जिसे आज सभी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. Truemeds पर सभी मेडिसिन कम रेट में मिल जाती है. यह बहुत भरोसेमंद ऐप है. Truemeds पर अच्छी क्वालिटी की दवाईयां तथा फॉर्मेसी का अन्य सामान मिल जाता है. और उनकी एक्सपायरी डेट भी 2 से 3 साल ज्यादा की रहती है. Truemeds से लोगों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि इस पर डॉक्टर सलाह भी देते हैं. Truemeds की ब्लूडार्ट, delhivery, एक्सप्रेसबीज आदि कई लॉजिस्टिक्स कंपनियों के साथ साझेदारी भी है. 

Truemeds सोशल मीडिया अकाउंट 

अगर आप truemeds ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, या उससे कुछ दवाइयां ऑर्डर करना चाहते हैं, या उसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां से देख सकते हैं.

Truemeds website – ” Click here “

Truemeds Instagram – ” Click here “

Truemeds linkedin  – ” Click here “

Truemeds क्या क्या बेचता है? 

Truemeds पर फॉर्मेसी का सभी सामान मिलता है जैसे की  टेबलेट, गोली, दवाई, सभी मेडिसिन, फेस वॉश, क्रीम, जेल, मिल्क पाउडर, पर्सनल केयर, मास्क, शैंपू, साबुन, ब्लड प्रेशर की मशीन, सभी फार्मेसी मशीन, लोशन आदि सभी कुछ सामान कम रेट में मिल जाता है.

अक्षत नैय्यर के सर्टिफिकेट एंड लाइसेंस 

  • AACE international द्वारा certified cost technician. (CCT) 
  • AACE international द्वारा planning and scheduling professional license ( expire 2013).
  • Project management institute द्वारा project management professional licence (expire 2017).

अक्षत नैय्यर के बारे में dr. विशाल महेश्वरी कहते हैं कि – 

” Akshat had been a great and outstanding contributor to the Abbott PMO function. He demonstrated skills around collaboration, risk taking and added value in all the operational excellence projects he drove. A very strong drive to push the agenda on table, meticulous followup at all times and challenging the status quo are some of the critical strengths he demonstrated across all assignments. He is highly process oriented, drive high engagement within cross functional teams, delivers within agreed timelines and always resolved conflicts effectively. An excellent resource to work with always. “

विशाल महेश्वरी

अक्षत नैय्यर के बारे में रोचक जानकारियां 

  • अक्षत नैय्यर truemeds के फाउंडर है.
  • अक्षत नैय्यर कहते हैं कि हम मरीज के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ट्रेडेड जेनेरिक के क्षेत्र में अग्रणी बनना चाहते हैं.
  • Truemeds ऑनलाइन फार्मेसी डिलीवर करता है.
  • Truemeds की स्थापना जनवरी 2019 में अक्षत नैय्यर तथा कुणाल वाणी ने की थी.
  • अक्षत नैय्यर ने मास्टर आफ सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूनाइटेड स्टेट्स की है.
  • अक्षत नैय्यर की पत्नी का नाम तान्या जुल्का है. 
  • अक्षत नैय्यर की उम्र अभी 2022 मे लगभग 35 वर्ष है.
  • Truemeds ने इंडियन एंजल नेटवर्क फंड, वेस्ट ब्रिज कैपिटल, इंफोएज वेंजर्स आदि जैसे निवेशकों से अब तक मे लगभग 27 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है.

इनके जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए 

अक्षत नैय्यर अपने जीवन में कभी रुके नहीं, अभी तक कुछ ना कुछ करते ही आए हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी की है. अक्षत नैय्यर को अपनी मेहनत की वजह से आज भारत में सभी लोग जानते हैं. हमें भी कभी हार नहीं मानी चाहिए, मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है. 


FAQ section

Q.  अक्षत नैय्यर कौन है? 

Ans. जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्मेसी स्टार्टअप Truemeds की स्थापना की है , और उनका नाम अक्षत नैय्यर है. अक्षत नैयर ने डॉक्टर कुणाल वाणी के साथ मिलकर ट्रूमैड्स की स्थापना की. वे दोनों ही Truemeds के फाउंडर है.

Q. अक्षत नैय्यर की उम्र कितनी है?

Ans. उम्र –  35 वर्ष, (2022 में) लगभग 

Q. अक्षत नैय्यर कहा के रहने वाले हैं? 

Ans. वर्तमान निवास  – मुंबई, महाराष्ट्र

Q. Truemeds के फाउंडर कौन है? 

Ans. अक्षत नैयर ने डॉक्टर कुणाल वाणी के साथ मिलकर ट्रूमैड्स की स्थापना की. वे दोनों ही Truemeds के फाउंडर है.

Q. Truemeds क्या है?

Ans. अक्षत नैयर ने जनवरी 2019 में अपने बिजनेस पार्टनर डॉक्टर कुणाल वाणी के साथ मिलकर ऑनलाइन फार्मेसी का “Truemeds” नाम से स्टार्टअप स्टार्ट किया. जिसे आज सभी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. Truemeds पर सभी मेडिसिन कम रेट में मिल जाती है.

Q. Dr. कुणाल वाणी कौन है? 

Ans. अक्षत नैयर ने जनवरी 2019 में अपने बिजनेस पार्टनर डॉक्टर कुणाल वाणी के साथ मिलकर ऑनलाइन फार्मेसी का “Truemeds” नाम से स्टार्टअप स्टार्ट किया.

Q. अक्षत नैय्यर के business पार्टनर कौन है? 

Ans. Dr. कुणाल वाणी


इन्हें भी देखें

शरद विवेक सागर जीवन परिचय (Founder of Dexterity global group) – ” Click here “

आदित पालीचा जीवन परिचय ( Zepto के संस्थापक ) – ” Click here “

श्रीकांत बोल्ला जीवन परिचय (CEO of Bollant Industries) – ” Click here “

Leave a Reply