अल्लू अर्जुन का परिचय – Allu arjun introduction
आज हम आपको यहां पर अल्लू अर्जुन के बारे में बताने जा रहे हैं. Allu arjun biography in hindi – अल्लू अर्जुन भारतीय तेलुगू फिल्म के अभिनेता है. अल्लू अर्जुन फिल्म निर्माता भी है तथा एक अच्छे डांसर है. अल्लू अर्जुन आर्थिक मदद भी करते हैं, और उनकी कई चैरिटी समाज सेवा का काम भी करती है. अल्लू अर्जुन एक बहुत प्रसिद्ध अभिनेता है. अल्लू अर्जुन का परिवार कई वर्षों से सिनेमा से जुड़ा हुआ है. उनके पिता अल्लू अरविंद भी फिल्म निर्माता है. अल्लू अर्जुन की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है. आइए हम आपको अल्लू अर्जुन के जीवन से परिचित कराते हैं –
Allu arjun biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – अल्लू अर्जुन |
अन्य नाम – बन्नी, पुष्पा |
जन्म – 8 अप्रैल 1983 |
जन्म स्थान – चेन्नई, तमिलनाडु |
उम्र – 40 वर्ष 2023 में |
पेशा – तेलुगु फिल्म के अभिनेता तथा फिल्म निर्माता |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – तेलुगु फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता है |
प्रसिद्ध फिल्में – पुष्पा, आला बैकुंठपुरमुलु, रुद्रमादेवी आदि |
डेब्यू – 1985 की तेलुगु फिल्म विजेंथ में बाल कलाकार के रूप में |
नेटवर्थ – 370 करोड रुपए के लगभग |
वर्तमान निवास – हैदराबाद, तेलंगाना |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
अल्लू अर्जुन जीवनी, जन्म, परिवार, बच्चे, उम्र, शादी, अल्लू अर्जुन कौन है?, who is allu arjun, allu arjun actor, allu arjun age, allu arjun image, allu arjun kon hai, allu arjun ke bacche, allu arjun story in hindi , allu arjun wife name अल्लू अर्जुन जीवन परिचय Allu arjun biography in hindi (भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेता), Age, Movie, allu arjun birthday , pushpa hero
अल्लू अर्जुन का जन्म तथा प्रारंभिक जीवन – Allu arjun birth and early life
अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. अल्लू अर्जुन की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है. अल्लू अर्जुन का शुरुआती जीवन चेन्नई में ही व्यतीत हुआ था. फिर वह हैदराबाद रहने आ गए थे. अल्लू अर्जुन की परवरिश बहुत अच्छे से हुई, क्योंकि उनका परिवार भी कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. अल्लू अर्जुन के दादाजी भी एक होम्योपैथिक डॉक्टर तथा स्वतंत्रता सेनानी थे. अल्लू अर्जुन भी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने एक्टर बनने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत की है. allu arjun hindi . allu arjun fees.
अल्लू अर्जुन की शिक्षा – Allu arjun education
अल्लू अर्जुन पढ़ने में तो अच्छे थे, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका ज्यादा लगाव नहीं था. वह ज्यादा पढ़ाई करना इसलिए नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें प्रसिद्ध अभिनेता बनना था. अल्लू अर्जुन अपने स्कूल की बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई सेंट पैट्रिक स्कूल चेन्नई से पूरी की. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने एमएसआर कॉलेज हैदराबाद से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. अल्लू अर्जुन मात्र 3 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर आ गए थे. उन्होंने सन 1985 में एक फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. allu arjun date of birth .
अल्लू अर्जुन का परिवार – Allu arjun family
अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं. अल्लू अर्जुन के परिवार में उनके माता-पिता, भाई तथा उनकी पत्नी और बच्चे हैं. अल्लू अर्जुन के पिता का नाम अल्लू अरविंद है, जो कि फिल्म निर्माता है. अल्लू अर्जुन की माता का नाम निर्मला है. अल्लू अर्जुन के दो भाई हैं उनके नाम शिरीष और अल्लू वेंकटेश है. अल्लू अर्जुन के दादाजी का नाम अल्लू रामलिंगैया था. इनके दादा जी की मृत्यु 81 साल की उम्र में 30 जुलाई 2004 को हो गई थी. अल्लू अर्जुन के दादाजी होम्योपैथिक डॉक्टर तथा स्वतंत्रता सेनानी थे. इनके दादा जी को भी अभिनय का काफी शौक था, और वह फिल्मों में भी काम करते थे. अल्लू अर्जुन विवाहित है. अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. allu arjun wife name . sneha reddy age. allu arjun wife photo.
- माता का नाम – निर्मला
- पिता का नाम – अल्लू अरविंद
- भाई का नाम – शिरीष और अल्लू वेंकटेश
- पत्नी का नाम – स्नेहा रेड्डी
- बच्चों के नाम – बेटे का नाम अयान है, और बेटी का नाम अरहा
- दादा का नाम – अल्लू रामलिंगैया
अल्लू अर्जुन की शादी – Allu arjun marriage life
अल्लू अर्जुन की शादी स्नेहा रेड्डी से 6 मार्च 2011 को हुई थी. इन्होंने लव मैरिज की है. इनकी पहली मुलाकात US में किसी दोस्त की शादी में हुई थी. तब से दोनों में बातचीत चलने लगी थी. दोनों ने अपने रिलेशन को काफी समय तक सीक्रेट रखा था. स्नेहा रेड्डी का जन्म 29 सितंबर 1985 में हैदराबाद में हुआ था. स्नेहा रेड्डी की उम्र 2023 में 38 वर्ष है. sneha reddy birthday. स्नेहा और अर्जुन के एक बेटा और एक बेटी हैं. बेटे का नाम अयान है, और बेटी का नाम अरहा है. अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अरहा तेलुगू फिल्म “शकुंतलम” में डेब्यू करेगी. अरहा ने इस फिल्म में प्रिंस भरत का रोल प्ले किया है. sneha reddy age .
अल्लू अर्जुन का फिल्म करियर – Allu arjun career
अल्लू अर्जुन एक भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेता है, इसके साथ ही वह फिल्म निर्माता भी हैं. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी फिल्म प्रोड्यूसर है. अल्लू अर्जुन को सिंगिंग तथा डांसिंग में भी काफी ज्यादा रुचि है. अल्लू अर्जुन मात्र 3 साल के थे तब उन्होंने फिल्म में डेब्यू किया. अल्लू अर्जुन ने पहली फिल्म सन 1985 में तेलुगु फिल्म “विजेंथ” में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इसके बाद उन्होंने सन 2003 में बनी गंगोत्री फिल्म में लीड एक्टर के रूप में काम किया था. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी. फिर उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. और अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने कई एक से एक बड़ी फिल्में की. सन 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म पुष्पा के बाद से अल्लू अर्जुन ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना ली है. अल्लू अर्जुन बहुत प्रसिद्ध अभिनेता है. सभी दर्शकों को पुष्पा टू फिल्म का इंतजार है. biography of allu arjun in hindi .
अल्लू अर्जुन शारीरिक बनावट
- उम्र – 40 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 75 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
अल्लू अर्जुन के सोशल मीडिया अकाउंट
अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अधिकतर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. अल्लू अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 571 पोस्ट है, और 20.6 मिलियन फॉलोअर्स है. अल्लू अर्जुन अधिकतर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी शेयर करते हैं. अगर आप अर्जुन को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
Allu arjun instagram – ” Click here “
Allu arjun twitter – ” Click here “
अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ – Allu arjun net worth
अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 370 करोड रुपए के लगभग है. अल्लू अर्जुन अपनी एक फिल्म की फीस लगभग 10 करोड़ रुपए लेते हैं. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्म में 40 करोड रुपए फीस ली थी. allu arjun salary .
अल्लू अर्जुन के अवार्ड तथा उपलब्धियां – Allu arjun awards
- अल्लू अर्जुन को 6 फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं
- अल्लू अर्जुन को 2005, 2009 तथा 2011 में तीन नंदी अवार्ड (स्पेशल जूरी अवॉर्ड) मिल चुके हैं.
- पहला नंदी अवार्ड उन्हें फिल्म गायत्री के लिए मिला था.
- अल्लू अर्जुन का एक चैरिटी को चला रहे हैं, और चैरिटी द्वारा समाज सेवा करते हैं.
- अल्लू अर्जुन को तीन बार बेस्ट एक्टर अवार्ड भी मिला है.
- अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा तथा उसका डायलॉग “में झुकेगा नहीं साला” से पैन इंडिया स्टार का खिताब जीता है.
अल्लू अर्जुन के बारे में रोचक जानकारियां
- अल्लू अर्जुन भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेता तथा फिल्म निर्माता है.
- अल्लू अर्जुन की उम्र 2023 में 40 वर्ष है.
- अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी फिल्म निर्माता है.
- अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं.
- अल्लू अर्जुन का 100 करोड़ का घर तथा 7 करोड़ की वैनिटी वैन है.
- पुष्पा फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन की फीस 4 गुना तक बढ़ गई है.
- अल्लू अर्जुन सुपरस्टार रामचरण के कजिन ब्रदर है.
- अल्लू अर्जुन ने अपना फिल्म में डेब्यू मात्र 3 साल की उम्र में किया था.
- अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है और उनके दो बच्चे भी हैं.
- अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के पहले एक्टर है जिनके इंस्टाग्राम पर 20 मिलीयन फॉलोअर्स हैं.
- अल्लू अर्जुन के दादाजी को 1990 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- अल्लू अर्जुन ने अपने पिता की याद में सन 2020 में हैदराबाद में “अल्लू स्टूडियो” स्थापित किया है, जो कि 10 एकड़ में फैला हुआ है.
- अल्लू अरविंद ने “अल्लू एंटरटेनमेंट” नाम से एक अलग कंपनी भी बनाई है जो की फिल्मों का निर्माण करती है.
FAQ Section
Q. अल्लू अर्जुन कौन है?
Ans. अल्लू अर्जुन भारतीय तेलुगू फिल्म के अभिनेता है. अल्लू अर्जुन फिल्म निर्माता भी है तथा एक अच्छे डांसर है. अल्लू अर्जुन आर्थिक मदद भी करते हैं, और उनकी कई चैरिटी समाज सेवा का काम भी करती है. अल्लू अर्जुन एक बहुत प्रसिद्ध अभिनेता है. अल्लू अर्जुन का परिवार कई वर्षों से सिनेमा से जुड़ा हुआ है. उनके पिता अल्लू अरविंद भी फिल्म निर्माता है.
Q. अल्लू अर्जुन की उम्र कितनी है?
Ans. अल्लू अर्जुन की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है.
Q. अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है और इनके दो बच्चे भी हैं. बेटे का नाम अयान है, और बेटी का नाम अरहा है.
Q. अल्लू अर्जुन कहां रहते हैं?
Ans. अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं. अल्लू अर्जुन के परिवार में उनके माता-पिता, भाई तथा उनकी पत्नी और बच्चे हैं.
Q. पुष्पा के हीरो का नाम क्या है?
Ans. अल्लू अर्जुन भारतीय तेलुगू फिल्म के अभिनेता है. अल्लू अर्जुन फिल्म निर्माता भी है तथा एक अच्छे डांसर है.
Q. अल्लू अर्जुन के पिता का नाम क्या है?
Ans. अल्लू अर्जुन के पिता का नाम अल्लू अरविंद है, जो कि फिल्म निर्माता है. अल्लू अर्जुन की माता का नाम निर्मला है. अल्लू अर्जुन के दो भाई हैं उनके नाम शिरीष और अल्लू वेंकटेश है. अल्लू अर्जुन के दादाजी का नाम अल्लू रामलिंगैया था.
Q. अल्लू अर्जुन के पिता कौन है?
Ans. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी फिल्म निर्माता है.
Q. अल्लू अर्जुन का जन्म कब हुआ था?
Ans. अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. अल्लू अर्जुन की उम्र अभी 2023 में 40 वर्ष है.
Q. स्नेहा रेड्डी का जन्म कब हुआ था?
Ans. स्नेहा रेड्डी का जन्म 29 सितंबर 1985 में हैदराबाद में हुआ था. स्नेहा रेड्डी की उम्र 2023 में 38 वर्ष है.
Q. स्नेहा रेड्डी की उम्र कितनी है?
Ans. स्नेहा रेड्डी की उम्र 2023 में 38 वर्ष है.
Q. अल्लू अर्जुन के कितने बच्चे हैं?
Ans. अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है और इनके दो बच्चे भी हैं. बेटे का नाम अयान है, और बेटी का नाम अरहा है.
Q. अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ कितनी है?
Ans. अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 370 करोड रुपए के लगभग है. अल्लू अर्जुन अपनी एक फिल्म की फीस लगभग 10 करोड़ रुपए लेते हैं. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्म में 40 करोड रुपए फीस ली थी.
Q. अल्लू अर्जुन की शादी कब हुई थी?
Ans. अल्लू अर्जुन की शादी स्नेहा रेड्डी से 6 मार्च 2011 को हुई थी. इन्होंने लव मैरिज की है. उनकी पहली मुलाकात US में किसी दोस्त की शादी में हुई थी.
इन्हें भी देखें
सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
यश जीवन परिचय KGF Actor – ” Click here “
वरुण धवन जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “