अनिल शर्मा का परिचय – Anil sharma introduction
आज हम आपको यहां पर अनिल शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं. Anil sharma biography in hindi – अनिल शर्मा एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता तथा राइटर है. सबसे पहले फिल्म उद्योग में वे ‘बलदेव राज चोपड़ा’ के सहायक के रूप में नौकरी करते थे. अनिल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सन 1980 से फिल्म “श्रद्धांजलि” से निर्देशक के रूप में की थी. अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” और “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” बहुत प्रसिद्ध फिल्में है. अनिल शर्मा की उम्र सन 2023 में 63 वर्ष है. आइए हम आपको अनिल शर्मा के जीवन से परिचित कराते हैं –
Anil sharma biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – अनिल शर्मा |
जन्म – 7 मार्च 1960 |
जन्म स्थान – मथुरा, उत्तर प्रदेश, भारत |
उम्र – 63 वर्ष 2023 में |
पेशा – फिल्म निर्देशक, निर्माता तथा राइटर |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर है, गदर मूवी के निर्देशक तथा राइटर है |
नेट वर्थ – 13 million-dollar के लगभग |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
बेटे का नाम – उत्कर्ष शर्मा (अभिनेता) |
anil sharma age, anil sharma movie, anil sharma son, gadar movie director, anil sharma wife, anil sharma daughter, anil sharma income, anil sharma house, anil sharma birthdate, anil sharma life story, gadar anil sharma, director anil sharma, अनिल शर्मा जीवन परिचय Anil sharma biography in hindi (भारतीय फिल्म डायरेक्टर)
अनिल शर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Anil sharma birth and early life
अनिल शर्मा का जन्म 7 मार्च 1960 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 63 वर्ष है. अनिल शर्मा का जन्म एक अच्छे परिवार में हुआ था, तो उनका पालन पोषण भी बहुत अच्छे से हुआ है. अनिल शर्मा को बचपन से ही किसी भी चीज की कमी नहीं आई है. क्योंकि उनके पिता भी एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. बचपन से ही अनिल शर्मा भी फिल्म डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर बनना चाहते थे. anil sharma hindi .
अनिल शर्मा की शिक्षा – Anil sharma education
अनिल शर्मा की शिक्षा की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि पढ़ाई लिखाई में उनका ध्यान शुरू से ही नहीं था, वह अपने पिताजी की तरह फिल्म प्रोड्यूसर बनना चाहते थे. अनिल शर्मा ने मुंबई के “खालसा कॉलेज “से बीएससी की पढ़ाई पूरी की है. और इसके बाद वे “सिनेमैटोग्राफी” की पढ़ाई करने लगे. biography of anil sharma in hindi .
अनिल शर्मा का परिवार – Anil sharma family
अनिल शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अनिल के परिवार में उनकी पत्नी तथा दो बच्चे हैं. अनिल शर्मा की पत्नी का नाम सुमन शर्मा है. इनके एक बेटी और एक बेटा है. अनिल शर्मा के बेटे का नाम उत्कर्ष शर्मा है, जो कि बॉलीवुड अभिनेता है. अनिल शर्मा के पिता का नाम केसी शर्मा था, जोकि फिल्म प्रोड्यूसर थे. अनिल की माता का नाम विमला शर्मा था. अनिल शर्मा के 3 भाई हैं जिनके नाम – कपिल शर्मा, संजय शर्मा, अनुज शर्मा है. अनिल शर्मा के दादाजी का नाम पंडित डालचंद था, वे एक ज्योतिषी थे. अनिल शर्मा अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं.
- पिता का नाम – केसी शर्मा
- पत्नी का नाम – सुमन शर्मा
- बेटे का नाम – उत्कर्ष शर्मा
- बेटी का नाम – ज्ञात नहीं
अनिल शर्मा का करियर – Anil sharma career
अनिल शर्मा एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं जो बॉलीवुड फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है और उन्हें एक्शन और ड्रामा शैलियों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। सबसे पहले फिल्म उद्योग में वे ‘बलदेव राज चोपड़ा’ के सहायक के रूप में नौकरी करते थे. अनिल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सन 1980 से फिल्म “श्रद्धांजलि” से निर्देशक के रूप में की थी, लेकिन उन्हें 1987 में रिलीज हुई अपनी दूसरी फिल्म “हुकुमत” से महत्वपूर्ण पहचान मिली। फिल्म में धर्मेंद्र और रति अग्निहोत्री ने अभिनय किया और यह एक सफल एक्शन ड्रामा थी।
अनिल शर्मा को बड़ी सफलता 2001 में फिल्म “गदर- एक प्रेम कथा” से मिली। सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत यह फिल्म उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई। “गदर” भारत और पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक देशभक्ति नाटक था। अनिल शर्मा ने “गदर” के बाद विभिन्न परियोजनाओं पर काम करना जारी रखा और सनी देओल और प्रीति जिंटा अभिनीत “द हीरो- लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई” (2003) और “अपने” (2007) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, जिसने देओल परिवार को एक साथ ला दिया। धर्मेंद्र, सनी देयोल और बॉबी देयोल।
अनिल शर्मा शारीरिक बनावट
- उम्र – 63 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
अनिल शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट
अनिल शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. वे अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फिल्मों से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. अनिल शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 805 पोस्ट है और 17.6k फॉलोअर्स है. उन्होंने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है “फिल्म डायरेक्टर, राइटर एंड प्रोड्यूसर”. अगर आप अनिल शर्मा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Anil sharma instagram – ” Click here “
अनिल शर्मा नेट वर्थ – Anil sharma net worth
अनिल शर्मा की नेटवर्थ 13 मिलियन डॉलर बताई गई है. किसी भी अभिनेता या फिल्म निर्माता की नेटवर्थ का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि फिल्मों के अलावा भी उनके कई बिजनेस रहते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत पैसा है, वे एक फिल्म से करोड़ों रुपए कमा लेते हैं.
अनिल शर्मा के बारे में रोचक जानकारियां
- अनिल शर्मा एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता तथा राइटर है.
- अनिल शर्मा ने सबसे पहले फिल्म उद्योग में ‘बलदेव राज चोपड़ा’ के सहायक के रूप में नौकरी की थी.
- अनिल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सन 1980 से फिल्म “श्रद्धांजलि” से निर्देशक के रूप में की थी.
- अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा”, “अपने“ और “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” बहुत प्रसिद्ध फिल्में है.
- अनिल शर्मा की उम्र सन 2023 में 63 वर्ष है.
- अनिल शर्मा के पिता का नाम “केसी शर्मा” है जोकि बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर थे, उन्होंने फिल्म ‘हुकूमत सन 1987 में, एलान एक जंग, तहलका, जवाब ‘आदि मूवी बनाई है.
- गदर मूवी में जिस बच्चे ने सनी देओल के बेटे की भूमिका निभाई थी वह अनिल शर्मा का ही बेटा है, जिनका नाम उत्कर्ष शर्मा है.
FAQ Section
Q. अनिल शर्मा कौन है?
Ans. अनिल शर्मा एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता तथा राइटर है. सबसे पहले फिल्म उद्योग में वे ‘बलदेव राज चोपड़ा’ के सहायक के रूप में नौकरी करते थे. अनिल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सन 1980 से फिल्म “श्रद्धांजलि” से निर्देशक के रूप में की थी. अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” और “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” बहुत प्रसिद्ध फिल्में है.
Q. अनिल शर्मा कहां रहते हैं?
Ans. अनिल शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अनिल के परिवार में उनकी पत्नी तथा दो बच्चे हैं. अनिल शर्मा की पत्नी का नाम सुमन शर्मा है.
Q. अनिल शर्मा की उम्र कितनी है?
Ans. अनिल शर्मा की उम्र सन 2023 में 63 वर्ष है.
Q. अनिल शर्मा का बेटा कौन है?
Ans. अनिल शर्मा के बेटे का नाम उत्कर्ष शर्मा है, जो कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है. जिन्होंने गदर मूवी में बच्चे की भूमिका निभाई थी.
Q. अनिल शर्मा का जन्म कब हुआ था?
Ans. अनिल शर्मा का जन्म 7 मार्च 1960 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 63 वर्ष है.
Q. गदर मूवी के डायरेक्टर कौन है?
Ans. गदर मूवी के डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर अनिल शर्मा है.
इन्हें भी देखें
रूही चतुर्वेदी जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “
अर्चना गौतम जीवन परिचय (अभिनेत्री तथा राजनेता) – ” Click here “
दिशा परमार जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “