You are currently viewing अनुभव अग्रवाल जीवन परिचय – Anubhav Agrawal biography in hindi भारतीय लेखक एवं कवि

अनुभव अग्रवाल जीवन परिचय – Anubhav Agrawal biography in hindi भारतीय लेखक एवं कवि

अनुभव अग्रवाल परिचय

अनुभव अग्रवाल एक प्रसिद्ध तथा जाने-माने भारतीय लेखक एवं कवि है. Anubhav Agrawal biography in hindi – यह सोशल मीडिया पर बहुत प्रभावित हैं. इनके द्वारा लिखी हुई कहानियां तथा शायरियां सोशल मीडिया पर बहुत ही प्रसिद्ध है. और यह बच्चों से लेकर बड़ों सभी को पढ़ना बहुत पसंद है. और यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.

( अनुभव अग्रवाल जीवनी, उम्र, हाइट, सोशल मीडिया अकाउंट, गर्लफ्रेंड तथा परिवार) 

Anubhav Agrawal Biography in English – ” Click here “

अनुभव अग्रवाल जीवन परिचय - Anubhav Agrawal biography in hindi भारतीय लेखक एवं कवि
अनुभव अग्रवाल
पुरा नाम –  अनुभव अग्रवाल
जन्म – 25 अक्टुबर 1995
जन्म स्थान – रामपुर, उत्तर प्रदेश ( भारत) 
नागरिकता – भारतीय
गृहनगर – दिल्ली
व्यवसाय – लेखक, कवि
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
गर्ल फ्रेंड – डॉ. सलोनी बेक्टर
शादी की तारीख – 14 जून 2022

अनुभव अग्रवाल जन्म तथा प्रारंभिक जीवन

अनुभव अग्रवाल का जन्म 25 अक्टूबर 1995 में रामपुर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था. इनका शुरुआती जीवन रामपुर में ही बीता था. इनकी उम्र अभी 27 साल ( 2022 में ) है.

अनुभव अग्रवाल परिवार

अनुभव अग्रवाल एक हिंदू परिवार से हैं. इनका परिवार उत्तर प्रदेश में ही रहता है. इनके पिता एक सरकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं. तथा इनकी माता ग्रहणी है. अनुभव अग्रवाल के दो बड़े भाई भी हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. अनुभव अग्रवाल के बड़े भाई की एक प्यारी बेटी है. अनुभव अग्रवाल अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. और अभी सब साथ रहते हैं.

अनुभव अग्रवाल की शिक्षा

अनुभव अग्रवाल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत रामपुर,  उत्तर प्रदेश से ही की थी. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई उत्तर प्रदेश में ही पूरी की. फिर अपने आगे की पढ़ाई बरेली में की. अनुभव अग्रवाल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली से ” बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ” किया. और सुभारती विश्वविद्यालय गाजियाबाद से ” बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ” मे मास्टर डिग्री  कंप्लीट की. और यह बहुत मशहूर लेखक तथा कवि है. इनकी कविता तथा शायरियां लोगों को बहुत पसंद आती है.

अनुभव अग्रवाल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 27 saal ( 2022) 
  • हाईट – 5.11
  • वजन – 75 किलो
  • रंग – गोरा 
  • आँखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

अनुभव अग्रवाल गर्ल फ्रेंड तथा शादी

अनुभव अग्रवाल की अभी तक शादी नहीं हुई है,  लेकिन इनकी गर्लफ्रेंड है. अनुभव अग्रवाल की गर्लफ्रेंड का नाम ” डॉक्टर सलोनी बेक्टर ” है. सलोनी एक डॉक्टर है. यह दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में है. अब जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं. इनकी शादी 14 जून 2022 को होने वाली है. अनुभव अग्रवाल और डॉ सलोनी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

अनुभव अग्रवाल जीवन परिचय - Anubhav Agrawal biography in hindi भारतीय लेखक एवं कवि
अनुभव अग्रवाल or गर्लफ्रेंड डॉ. सलोनी बेक्टर

अनुभव अग्रवाल करियर

अनुभव अग्रवाल एक लेखक तथा मिला कवि है. यह अपने कॉलेज के समय से ही कविताएं तथा शायरियां लिखते आ रहे हैं. इनकी शायरी को सभी लोग पसंद करते हैं. अनुभव अग्रवाल सोशल मीडिया पर बहुत फेमस है. इन्होंने अभी तक तीन बुक भी लिखी है. 

  1. पहली बुक का नाम ” Why Not Me “  है. 
  2. दूसरी बुक का नाम ” Hands Down : The Simplest Ways to Move On “ है. तथा 
  3. तीसरी बुक का नाम ” Mind F**ked ” है. पुरा नाम ” Mind F**ked – when It’s 4 a.m. and you can’t stop Overthinking ” है.  

इनकी पुस्तक हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में लिखी हुई है. अनुभव अग्रवाल को “इंस्टा poet ऑफ द ईयर पॉपुलर चॉइस का अवॉर्ड” भी मिला है.

अनुभव अग्रवाल की कुछ शायरियां

वह तुम नहीं उम्मीदें थी मेरी, 

जिसने सबसे ज्यादा दिल दुखाया मेरा.

बेवजह बदनाम किया है उम्मीद को जमाने ने, 

उम्मीद भी तो आधी मोहब्बत की है.

इंसानों में नहीं, रब की इबादत में सुकून ढूंढो 

हमेशा खुश रहोगे.

अनुभव अग्रवाल की एक कविता

यार सुन, नाराज है तू मुझसे? 
मैं भी क्या stupid question कर रहा हूं, I know तू है, और मैं जानता हूं मेरी ही वजह से है.
But, तू नही होना नाराज, अच्छा सा नहीं लग रहा जब से तू नाराज है, मन अजीब सा हो रहा है बेचैनी सी हो रही है, क्योंकि मुझसे ना तेरी  नाराजगी देखी नहीं जाती.
पता नहीं क्यों, जब भी तेरे चेहरे की मुस्कुराहट कहीं गुम हो जाती है मेरा मन खराब हो जाता है.
किसी काम में मन नहीं लगता,  किसी से बात करने का दिल नहीं करता, सब खड़ा-खड़ा सा लगने लगता है.
देख, मुझे पता है मुझसे गलती हो गई, लेकिन अब जाने भी देना, नहीं होगी रिपीट, कैसे यकीन दिलाउ, मौका तो दे at least यह prove करने का.
चल छोड़ ना, अब एक प्यारी सी smile कर दे मेरे लिए,  प्लीज एक छोटू सी smile, ज्यादा कुछ नहीं बस एक smile.. 
Ayeeee..thank you❤
बस ऐसे ही खुश खुश रहा कर,  बड़ी precious है तेरी यह smile ❤

अनुभव अग्रवाल की ऐसी और भी कविता तथा शायरी सुनने तथा पढ़ने के लिए, इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर देखें –

अनुभव अग्रवाल सोशल मीडिया अकाउंट्स

अनुभव अग्रवाल की कुछ रोचक जानकारी

  • अनुभव अग्रवाल को यूट्यूब से 2 सिल्वर बटन तथा एक गोल्डन बटन मिल चुका है.
  • अनुभव अग्रवाल ने अभी तक तीन बुक लिख चुके हैं.
  • अनुभव अग्रवाल की शायरियां कई टूटे दिलों की आवाज है.
  • अनुभव अग्रवाल को instagram poet of the year popular choice  का अवार्ड भी मिला है.
  • अनुभव अग्रवाल 14 जून 2022 को डॉ सलोनी वेक्टर से शादी करने जा रहे हैं.

FAQ

Q. अनुभव अग्रवाल कौन है? 

A.  लेखक तथा कवि तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर.

Q. अनुभव अग्रवाल की बुक का नाम क्या है? 

A. पहली बुक का नाम ” Why Not Me ”  है. 
दूसरी बुक का नाम ” Hands Down : The Simplest Ways to Move On ” है.
तीसरी बुक का नाम ” Mind F**ked ” है. 

Q. अनुभव अग्रवाल कि गर्ल फ्रेंड कौन है?

A. डॉ. सलोनी बेक्टर

Q. अनुभव अग्रवाल की शादी कब है? 

A. 14 जून 2022

Q. अनुभव अग्रवाल की उम्र क्या है? 

A. 27 साल ( 2022) 

Q. अनुभव अग्रवाल का जन्म कब हुआ था? 

A. 25 अक्टुबर 1995


इन्हें भी देखें

एलन मस्क जीवन परिचय – “ Click here “

सुंदर पिचाई जीवन परिचय – ” Click here “

Leave a Reply