हरमनप्रीत कौर का परिचय
आज हम यहां पर बात कर रहे हैं हरमनप्रीत कौर की। Harmanpreet kour biography in hindi – हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर है। जोकि टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में आती है। हरमनप्रीत कौर दाएं हाथ की बल्लेबाज है। हरमनप्रीत कौर की उम्र 2023 में 34 वर्ष है। हरमनप्रीत कौर ने अपना पहला डेब्यू लगभग 20 वर्ष की आयु में किया था, और उसी समय हरमन को विमेंस क्रिकेट विश्व कप में भी खेलने का मौका मिला था। आइए हम आपको हरमनप्रीत कौर के जीवन से परिचित कराते हैं –
Harmanpreet kour biography in English – ” Click here “
पुरा नाम – हरमनप्रीत कौर भुल्लार |
अन्य नाम – हरमन |
जन्म – 8 मार्च 1989 |
जन्म स्थान – मोगा, पंजाब |
उम्र – 34 वर्ष, 2023 मे |
पेशा – भारतीय क्रिकेटर |
धर्म – सिख धर्म |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
शिक्षा – स्नातक |
प्रसिद्धि का कारण – भारत की टॉप क्रिकेटर है |
जर्सी no. – 84 (भारत) , 45 (सिडनी थंडर) |
नेट वर्थ – $ 3 million (लगभग) |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
हरमनप्रीत कौर जीवनी, जन्म, कॅरिअर, उम्र, परिवार, match, Age, Husband, Boyfriend, Net worth, Who is harmanpreet kour? , harmanpreet kour koun hai? , हरमनप्रीत कौर कौन है?, हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय Harmanpreet kour biography in hindi (भारतीय महिला क्रिकेटर) , indian cricketer harmanpreet kour.
हरमनप्रीत कौर का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन Birth and early life
हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था। हरमनप्रीत कौर के बचपन की ज्यादा जानकारी हमें नहीं है। हरमनप्रीत एक मिडिल क्लास फैमिली से थी। और उनका शुरुआती जीवन “मोगा” में ही व्यतीत हुआ था। हरमनप्रीत कौर के पिता वॉलीबॉल तथा बास्केटबॉल खिलाड़ी थे, तो हरमन को भी शुरू से ही खेलने का बड़ा शौक था। Harmanpreet kour hindi.
हरमनप्रीत कौर की शिक्षा Education
हरमनप्रीत कौर ने अपने शिक्षा की शुरुआत पंजाब में ही की थी। हरमनप्रीत कौर ने अपनी पहली से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई “हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर” से पूरी की थी. इसके बाद की उनकी आगे की पढ़ाई की हमें कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि फिर हरमन कौर पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट पर ध्यान देने लगी थी। Biography of Harmanpreet kour in hindi.
हरमनप्रीत कौर का परिवार Family
हरमनप्रीत कौर अपने परिवार के साथ पंजाब में ही रहती है। हरमनप्रीत कौर के पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लार है, और हरमन की माता का नाम सतविंदर सिंह हैं। हरमन के पिता एक बास्केटबॉल तथा वॉलीबॉल खिलाड़ी थे और अभी कोर्ट में क्लर्क है । हरमनप्रीत की मां ग्रहणी है। हरमनप्रीत के भाई बहन भी है। हरमन की बहन का नाम है हेमजीत सिंह है, जो कि मोगा के गुरु नानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हरमनप्रीत कौर ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अभी अविवाहित है। हरमनप्रीत कौर के बॉयफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है। Harmanpreet kour networth.
- माता का नाम – सतविंदर सिंह कौर
- पिता का नाम – हरमंदर सिंह कौर भुल्लार
- बहन का नाम – 1 हेमजीत सिंह कौर
- भाई – 2 नाम ज्ञात नहीं
हरमनप्रीत कौर शरीरिक बनावट
- उम्र – 34 वर्ष, 2023 मे
- हाईट – 5. 4 इंच, लगभग
- वजन – 55 kg, लगभग
- त्वचा का रंग – साँवला
- बालों का रंग – काला
- आँखों का रंग – काला
हरमनप्रीत कौर का करियर Career
हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाड़ी है। हरमनप्रीत कौर टॉप के खिलाड़ियों की लिस्ट में आती है। यह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलती है। हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट में अपना पहला डेब्यू 20 वर्ष की आयु में वर्ष 2009 में पाकिस्तान विमेन के अंतर्गत अराइवल के खिलाफ किया था। और इसी साल उन्हें विमन क्रिकेट विश्व कप में भी खेलने का मौका मिला था। इस मैच के टूर्नामेंट में उन्होंने एक मैच में ही 4 ओवर की गेंदबाजी में लगभग 10 रन दिए थे। हरमनप्रीत कौर ने अपने स्कूल के बाद कमलदीप सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखना शुरू कर दिया था। फिर वह साल 2014 में मुंबई आ गई थी। मुंबई में उनकी नौकरी भारतीय रेल के अंतर्गत लग गई थी। फिर वह क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से प्रभावित हुई, और अपना कॅरिअर क्रिकेट में बनाना शुरू किया। जून 2009 में हरमनप्रीत कौर ने अपना 20-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और यह मैच ईन्होंने इंग्लैंड विमन के साथ खेला था। सन् 2012 में होने वाले विमन T20 एशिया कप के फाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर ने भारतीय क्रिकेट महिला टीम की कप्तानी भी की थी। और यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। तब भारतीय महिला टीम ने 81 रनों से पाकिस्तान को हराकर एशिया कप अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने कई सारे मैच जिताए और आज हरमनप्रीत कौर ने टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में अपना नाम बना लिया है। Harmanpreet kour Age.
हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया अकाउंट
हरमनप्रीत कौर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। हरमनप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7m फॉलोअर्स है और 533 पोस्ट है। अगर आप हरमनप्रीत कौर के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं । Harmanpreet kour photo.
हरमनप्रीत कौर Instagram – ” Click here “
हरमनप्रीत कौर Twitter – ” Click here “
हरमनप्रीत कौर का विवाद
हरमनप्रीत कौर के साथ पहले एक छोटा सा विवाद भी हुआ है। Women बिग बैश टूर्नामेंट में खेलते समय हरमन पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप लगा था, और यह आरोप क्रिकेट से संबंधित सामान को क्षति पहुंचाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.2 के आधार पर लगा था। Harmanpreet kour ipl.
हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ
हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ कि हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है, परंतु लगभग हरमनप्रीत की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है।
हरमनप्रीत कौर के जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए
हरमनप्रीत कौर एक मिडिल क्लास फैमिली से थी। हरमनप्रीत कौर को अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा है। हरमनप्रीत कौर को शुरू से ही खेलने का काफी शौक था। वह अपने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेला करती थी। हरमनप्रीत ने आज अपने क्रिकेट से विश्व भर में तथा देश में अपना नाम रोशन किया है। हमें हरमन को देखकर तथा कई लड़कियों को अपने सपने पूरे करने का जज्बा हासिल होता है। हमें भी अगर कोई चीज को हासिल करना है तो मेहनत करते रहना चाहिए। जब तक हमें वह नहीं मिल जाए तब तक कार्य करते रहना चाहिए। Harmanpreet kour news.
हरमनप्रीत के जीवन की रोचक जानकारियां
- हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर है।
- हरमनप्रीत कौर की उम्र 2023 में 34 वर्ष है।
- हरमनप्रीत कौर प्रसिद्ध खिलाड़ी है।
- हरमनप्रीत कौर को कई अवार्ड तथा उपलब्धियां भी मिल चुकी है।
- हरमनप्रीत कौर के परिवार में उनके माता-पिता, बहन तथा दो भाई हैं।
- हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा में रहती है।
- हरमनप्रीत कौर अभी अविवाहित हैं, उनके बॉयफ्रेंड की कोई जानकारी नहीं है।
- हरमनप्रीत कौर ने कई मैचों में कप्तानी की है।
- हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से प्रेरित हुई थी।
- हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट में अपना पहला डेब्यू 20 साल की उम्र में 2009 में किया था।
FAQ Section
Q. हरमनप्रीत कौर कौन है?
Ans. हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर है। जोकि टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में आती है। हरमनप्रीत कौर दाएं हाथ की बल्लेबाज है।
Q. हरमनप्रीत कौर की उम्र कितनी है ?
Ans. हरमनप्रीत कौर की उम्र 2023 में 34 वर्ष है।
Q. क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का जन्म कब हुआ था ?
Ans. जन्म – 8 मार्च 1989, जन्म स्थान – मोगा, पंजाब, उम्र – 34 वर्ष, 2023 मे।
Q. हरमनप्रीत कौर के हस्बैंड का नाम क्या है ?
Ans. अविवाहित, 2023 मे।
Q. हरमनप्रीत कौर किस हाथ की बल्लेबाज है ?
Ans. हरमनप्रीत कौर दाएं हाथ की बल्लेबाज है।
Q. हरमनप्रीत कौर का जर्सी नंबर क्या है ?
Ans. हरमनप्रीत कौर जर्सी no. – 84 (भारत) , 45 (सिडनी थंडर) .
Q. हरमनप्रीत कौर कहां रहती है ?
Ans. हरमनप्रीत कौर अपने परिवार के साथ पंजाब के मोगा में ही रहती है।
Q. हरमनप्रीत कौर की नेट वर्थ कितनी है?
Ans. लगभग हरमनप्रीत की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है।
इन्हें भी देखे
सौम्या तिवारी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “
झूलन गोस्वामी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – ” Click here “
रितेश अग्रवाल जीवन परिचय (Founder of OYO) – ” Click here “