You are currently viewing हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)

हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)

हर्षित सक्सैना का परिचय- Harshit Saxena introduction

आज हम आपको यहां हर्षित सक्सैना के बारे में बताने जा रहे हैं. Harshit Saxena biography in hindi – हर्षित सक्सैना एक भारतीय गायक और संगीत निर्देशक हैं. जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम किया है. हर्षित सक्सेना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में मर्डर 2 फिल्म के गाने “Haal-e-dil” से की थी. इस सॉन्ग के लिए उन्होंने म्यूजिक कंपोजर अवार्ड जीता. हर्षित सक्सैना की उम्र सन 2024 में 39 वर्ष है.आइए हम आपको हर्षित सक्सैना के जीवन से परिचित कराते हैं –

हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)
हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)
नाम- हर्षित सक्सैना 
जन्म- 21 अगस्त 1985
जन्म स्थान- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उम्र- 2024 में, 39 वर्ष
प्रसिद्धि का कारण- भारतीय गायक और संगीत निर्देशक
राष्ट्रीयता- भारतीय
धर्म- हिंदू
जाति- ज्ञात नहीं
नेटवर्थ – लगभग 2 से 4 मिलियन डॉलर
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पत्नी का नाम- समोनिका श्रीवास्तव
harshit saxena hale dil lyrics, harshit saxena biography, harshit saxena age, harshit saxena songs, harshit saxena wife, harshit saxena net worth, harshit saxena wife, harshit saxena singer, harshit saxena indian idol, harshit saxena shrimad ramayan, हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)

हर्षित सक्सैना का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Harshit Saxena birth and early life

हर्षित सक्सेना का जन्म 21 अगस्त 1985 को लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 39 वर्ष है. हर्षित का पालन-पोषण सामान्य तरीके से हुआ उन्हें बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही. संगीत के प्रति उनका रुझान बचपन से ही था. हर्षित ने कम उम्र में ही संगीत की बारीकियों को समझना शुरू कर दिया था.

हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)
हर्षित सक्सेना बचपन में अपनी मां के साथ
हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)
हर्षित सक्सेना के माता-पिता

हर्षित सक्सैना की शिक्षा – Harshit Saxena education

हर्षित सक्सेना की शुरुआती शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश से पूरी हुई. ग्रेजुएशन की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है जैसी जानकारी विद्या हम आपको अपडेट कर देंगे.

हर्षित सक्सैना का परिवार – Harshit Saxena family

हर्षित सक्सैना का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई रहते हैं. हर्षित सक्सेना के पिता का नाम अभिलाष सक्सेना है जो लखनऊ में बीएसएनएल में अधिकारी रह चुके हैं तथा उनकी मां का नाम वंदना सक्सेना है जो एक ग्रहणी है. हर्षित सक्सेना के भाई का नाम शोभित सक्सेना है वह भी एक गायक है. हर्षित सक्सैना वर्तमान समय में विवाहित हैं, उनका विवाह 2023 में अभिनेत्री समोनिका श्रीवास्तव से हुआ. फरवरी 2023 को राजगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में शादी की. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं,

  • पिता का नाम- अभिलाष सक्सेना
  • मां का नाम- वंदना सक्सेना
  • भाई का नाम- शोभित सक्सेना
  • पत्नी का नाम- अभिनेत्री समोनिका श्रीवास्तव
हर्षित सक्सैना जीवन परिचय Harshit Saxena biography in hindi (गायक)
हर्षित सक्सेना की पत्नी

हर्षित सक्सैना का करियर – Harshit Saxena career

हर्षित सक्सैना एक गायक और संगीत निर्देशक है, उन्होंने कई रियलिटी शो में भाग लिया. उन्होंने अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया रियलिटी शो में भाग लिया था इस मुकाबले में वह फाइनल लिस्ट तक गए. हर्षित ने फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म तीस मार खान में हैप्पी एंडिंग सॉन्ग गया उसके अलावा वह स्टार परिवार अवार्ड, स्टार गोल्ड अवार्ड, स्टार स्क्रीन अवार्ड, कलर ग्लोबल इंडिया म्यूज़िक अवॉर्ड्स, रेडियो मिर्ची अवॉर्ड्स, और बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड जैसे फंक्शन में नजर आए.

हर्षित सक्सेना ने साल 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम किया उन्होंने हाले दिल गाना कंपोज किया और गया इस गाने के लिए उन्हें कहीं अवार्ड भी मिले उसके बाद साल 2012 में हते स्टोरी और साल 2014 में सुपर नानी के लिए म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम किया. उन्होंने दोनों फिल्मों के गाने लिखे और गए. साल 2015 में उन्होंने फिल्म वेलकम बैक में अनिल कपूर और नाना पाटेकर के साथ मीट में दिल्ली गाना गया, साल 2018 में उन्होंने होटल मिशन के लिए गाने कंपोज किया.

उसके अलावा उन्होंने साल 2020 में सब कुशल मंगल फिल्म में अकेले संगीतकार रहे, उन्होंने फिल्म में चार गाने गए ना दुनिया मांगी है, सब कुशल मंगल टाइटल ट्रैक, नया-नया लव इश्क ने मारा रे. हर्षित सक्सेना ने साल 2011 में मर्डर 2, साल 2012 में hate स्टोरी, साल 2014 में सुपर नानी, साल 2018 में होटल मिलन, सन 2020 में सब कुछ कुशल मंगल इन सभी फिल्मों में उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम किया. हर्षित सक्सेना ने सोनी टेलीविजन पर आने वाली रामायण में भी टाइटल सॉन्ग ट्रैक किया है. उन्होंने कहीं डिवोशनल सोंग भी गए हैं.

हर्षित सक्सैना शारीरिक बनावट- Harshit Saxena age and height

  • उम्र – 39 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

हर्षित सक्सैना सोशल मीडिया अकाउंट- Harshit Saxena social media account

हर्षित सक्सैना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 386 followers और 93.7k पोस्ट अपलोड की है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपनी आने वाले म्यूजिक की वीडियो पोस्ट करते हैं. अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलो करना चाहते तो नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं.

हर्षित सक्सैना की नेटवर्थ – Harshit Saxena net worth

हर्षित सक्सेना की कुल संपत्ति लगभग 2 से 4 मिलियन डॉलर है. वह एक प्रसिद्ध गायक तथा म्यूजिक डायरेक्टर हैं,उन्होंने कहीं सुपरहिट गाने गए हैं. हर्षित सक्सेना की कमाई का साधन उनका म्यूजिक कैरियर ही है. किसी भी व्यक्ति की संपत्ति का अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन निश्चित नहीं की जा सकती. समय के अनुसार संपत्ति कम ज्यादा होती रहती है.

हर्षित सक्सैना के बारे में रोचक जानकारियां- Harshit Saxena facts

  • हर्षित सक्सैना एक भारतीय गायक और संगीत निर्देशक हैं.
  • हर्षित सक्सेना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में मर्डर 2 फिल्म के गाने “Haal-e-dil” से की थी.
  • इस सॉन्ग के लिए उन्होंने म्यूजिक कंपोजर अवार्ड जीता.
  • हर्षित सक्सेना ने कई रियलिटी शो में भी भाग लिया था.
  • हर्षित सक्सेना का जन्म 21 अगस्त 1985 को लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था.
  • हर्षित सक्सैना की उम्र सन 2024 में 39 वर्ष है.

FAQ Section

Q. हर्षित सक्सैना कौन है?

Ans. हर्षित सक्सैना एक भारतीय गायक और संगीत निर्देशक हैं. जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम किया है. हर्षित सक्सेना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में मर्डर 2 फिल्म के गाने “Haal-e-dil” से की थी. इस सॉन्ग के लिए उन्होंने म्यूजिक कंपोजर अवार्ड जीता. हर्षित सक्सैना की उम्र सन 2024 में 39 वर्ष है.

Q. हर्षित सक्सैना की उम्र कितनी है?

Ans. हर्षित सक्सैना की उम्र सन 2024 में 39 वर्ष है.

Q. क्या हर्षित सक्सैना विवाहित है?

Ans. हर्षित सक्सैना वर्तमान समय में विवाहित हैं उनका विवाह 2023 में अभिनेत्री समोनिका श्रीवास्तव से हुआ. फरवरी 2023 को राजगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में शादी की. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं,

इन्हें भी देखें

सुहाना खान जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री और शाहरुख खान की बेटी) – ” Click here “

अमीषा पटेल जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

कृष्णा श्रॉफ जीवन परिचय (टाइगर श्रॉफ की बहन) – ” Click here “

Leave a Reply