You are currently viewing हिमांगी सखी जीवन परिचय Hemangi sakhi Biography in hindi (देश की पहली किन्नर कथावाचक)

हिमांगी सखी जीवन परिचय Hemangi sakhi Biography in hindi (देश की पहली किन्नर कथावाचक)

हिमांगी सखी का परिचय 

हमारे देश में कही औरतों को पूजा जाता है, तो कही उनका अपमान होता है, Hemangi sakhi Biography in hindi – आज हम आपको एक ऐसे ही देश की पहली किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर के बारे मे बताने जा रहे है, जो भागवत कथा, रामकथा और देवी भागवत कथा करती है। जिन्होंने बचपन मे रेप तक झेला था। हिमांगी सखी देश की पहली  कथावाचक किन्नर है, जिनका जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था। अब वे देश-विदेश में धर्म का प्रचार करती हैं और इन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्धनारीश्वर धाम की स्थापना की। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Hemangi sakhi Biography in English” Click here “

हिमांगी सखी जीवन परिचय Hemangi sakhi Biography in hindi (देश की पहली किन्नर कथावाचक)
हिमांगी सखी (देश की पहली किन्नर कथावाचक)
पूरा नाम – हिमांगी सखी महामंडलेश्वर
जन्म – 1977
जन्म स्थान  – वडोदरा,गुजरात (भारत)
उम्र – लगभग 45 वर्ष,  2022 मे
नागरिकता – भारतीय 
धर्म – हिंदू 
प्रसिद्धि का कारण – अर्धनारीश्वर धाम की संस्थापक 
जाति – गुजराती 
वर्तमान निवास – मुंबई,महाराष्ट्र (भारत)
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
हिमांगी सखी जीवनी , जन्म, शिक्षा, परिवार, (Birth, education, married life, Age, हिमांगी सखी कौन है , who is hemangi sakhi ( हिमांगी सखी जीवन परिचय Hemangi sakhi Biography in hindi (देश की पहली किन्नर कथावाचक)

हिमांगी सखी जन्म एवं प्रारंभिक जीवन  (Birth and Education) 

हिमांगी सखी का जन्म 1977 में गुजरात के वडोदरा (भारत) में हुआ था। लेकिन बचपन मुंबई में बीता, क्योंकि हिमांगी के पिता “विश्वकर्मा फिल्म कंपनी” में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक थे।  हिमांगी सखी को बचपन में बहुत अपमान झेलना पड़ा, इसी कारण हिमांगी का प्रारंभिक जीवन कुछ खास नही बीता। जब हिमांगी मात्र 10 साल की थी तब उनके पिता की मौत हर्टअटैक के कारण हो गई थी। पिता की मौत के बाद मां की मानसिक स्थिति खराब होती गई और कुछ दिनों बाद मां की भी मृत्यु हो गई । माता पिता दोनों की मौत से हिमांगी टूट गई। दोनों की मौत से जैसे हिमांगी पर पहाड़ टूट पड़ा और बचपन पूरी तरह से खत्म हो गया। hemangi sakhi hindi .

हिमांगी सखी की शिक्षा (Education)

हिमांगी सखी गुजरात अपने परिवार के साथ गुजरात मे रहती थी , पर उनके पिताजी दिल्ली में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर थे इसलिए हिमांगी सखी को दिल्ली जाना पड़ा. दिल्ली में तीसरी तक पढ़ी और अचानक पिता की मौत के कारण पढ़ाई छूट गई। फिर उन्होंने आगे पड़ाई नही की. hemangi sakhi in hindi .

हिमांगी सखी का परिवार (Family)

हिमांगी सखी का जन्म गुजराती समाज में हुआ था। और उनकी मां पंजाबी समाज से थी। हिमांगी सखी की माँ का नाम कांता देवी था. हिमांगी के माता पिता ने लव मैरिज की थी, इसलिए नाना नानी के परिवार से कोई मतलब नही रहता था। हिमांगी के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है. हिमांगी की एक छोटी बहन भी थी।

  • पिता का नाम  – ज्ञात नही 
  • माता का नाम –  कांता देवी 
  • बहन का नाम –  ज्ञात नही 

हिमांगी सखी की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 45 वर्ष , 2022
  • वजन –  70 kg
  • हाइट – 5 फीट 7 इंच 
  • बालों का रंग – नही हैं 
  • आंखों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग –  गेहुआ

हिमांगी सखी का करियर (Career)

माता पिता की मौत हो जाने के कारण हिमांगी सखी को बचपन से ही बहुत कुछ झेलना पड़ा, और कई अपमान सहने पड़े। हिमांगी की छोटी बहन की शादी के बाद ही हिमांगी पूरी तरह से अकेली हो गई थीं। वह वृंदावन में इस्कॉन मंदिर से जुड़ गई. कुछ दिनों मंदिर में रहने के बाद, वहां पुजारी को पता चल गया कि वह आम इंसान की तरह नहीं हैं, वे किन्नर हैं. उन्हें तभी मंदिर से निकाल दिया गया. लाखों मन्नत के बाद भी उन्हें मंदिर में नहीं रखा। हिमांगी का मंदिर में रहना खाना तो फ्री था, उन्हे पैसों की जरूरत थी इसलिए उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरु किया. उनसे दो लाख रुपए कमाए। उन पैसों से वृंदावन में जाकर जमीन खरीद ली. इसके बाद हिमांगी मुंबई आ गई। वहां उन्होंने पहली बार भगवत कथा का पाठ किया. धीरे-धीरे हिमांगी की रूचि भगवत कथा, राम कथा और शिव पुराण में बढ़ती गई । कई जगह उन्होंने भगवत कथा, राम कथा और शिव पुराण का पाठ किया। धीरे-धीरे पूरे विश्व में ही हिमांगी की कथा लोग पसंद करने लगे और वे दुबई, बेंगलुरु, सिंगापुर और बैंकॉक में कथा करने लगी । साल 2019 में पशुपति पीठ के महाराज मोरी शंकर ने प्रयागराज महाकुंभ में हिमांगी सखी को महामंडलेश्वर की उपाधि दे दी। इस प्रकार हिमांगी सखी महामंडलेश्वर कहलाई। वे वर्तमान में मुंबई महाराष्ट्र में रहती हैं। hemangi sakhi life story .

हिमांगी सखी जीवन परिचय Hemangi sakhi Biography in hindi (देश की पहली किन्नर कथावाचक)
हिमांगी सखी जीवन परिचय Hemangi sakhi Biography in hindi (देश की पहली किन्नर कथावाचक)

हिमांगी सखी सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social media accounts)

हिमांगी अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रोग्राम की जानकारी देती रहती हैं। हिमांगी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर 87.4 k फॉलोअर्स है और 336 पोस्ट और यूट्यूब चैनल पर 2.9 k  subscriber है। अगर आप हिमांगी सखी को फॉलो करना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं।

हिमांगी सखी इंस्टाग्राम (Instagram) – ” Click here “

हिमांगी सखी फेसबुक (facebook) – ” Click here “

हिमांगी सखी यूटयूब चैनल (Youtube channel)  – ” Click here “

हिमांगी सखी के वाद- विवाद (controversy)

हिमांगी सखी ने ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग का जल अभिषेक करने की ठानी थी। लेकिन लोगों ने उन्हे काशी आने से मना किया और मारने की धमकी दी। काशी में लोगों  के कुछ संगठन ने हिमांगी को किडनैप किया, किडनैपरों का कहना था कि वे वैसे बयान दे जिससे हिंदू भड़क जाएं, और शहर में दंगे हों। लेकिन हिमांगी ने किसी की नही सुनी और ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग पर जल अभिषेक भी किया। हिमांगी सखी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को सपोर्ट करती है । कंगना का एक बयान है – किन्नर समाज को 2014 के बाद आज़ादी मिली है और सनातनी परम्परा को भी 2014 के बाद आज़ादी मिली है।

हिमांगी सखी के सुन्दर विचार (Good thoughts)

हिमांगी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक पोस्ट में इंग्लिश में लिखती है की –

you know my name

Not my story

You know what other said

You haven’t heard 

What I have to

Plzz don’t judge me 

until had walked 

हिमांगी सखी

हिंदी में –

आप मेरा नाम जानते हो, मेरी कहानी नहीं

आप जानते हैं कि दूसरे ने क्या कहा, अपने नहीं सुना

मुझे क्या करना है कृपया मुझे जज न करें।।

हिमांगी सखी

हिमांगी सखी को किन्नर समाज के लिए नई पहल  (new initiative)

हिमांगी सखी कहती है कि वे किन्नर समाज के लिए नए आश्रम और स्कूल बनवा बनवायेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी  ने किन्नर समाज का समर्थन किया। इसलिए हिमांगी कहती है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं. यूपी चुनाव में सनातनी परंपरा के साथ किन्नर समाज खड़ा रहेगा और देश में दूसरा कामाख्या मंदिर जबलपुर में बनवाया जाएगा।

हिमांगी सखी की बायोपिक फिल्म (Biopic film/movie)

हिमांगी सखी एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई जा रही है। जिसका टाइटल “महामंडलेश्वर” है। इस फिल्म में उनकी जीवन की सारी घटनाओं को दिखाया जाएगा। रिलीजिंग डेट अभी हमें पता नहीं है. जैसे ही हमें पता चलती है। हम आपको अपडेट कर देंगे।

हिमांगी सखी के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  1. हिमांगी सखी एक ट्रांसजेंडर हैं।
  2. हिमांगी सखी भगवत कथा, शिव पुराण, देवी भगवत और रामकथा करती हैं।
  3. हिमांगी का जन्म बड़ौदा गुजरात में हुआ था ।
  4. वे मात्र तीसरी कक्षा तक पढ़ी।
  5. हिमांगी सखी के पिता विश्वकर्मा फिल्म कंपनी में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर थे।
  6. हिमांगी को बचपन में रेप तक झेलना पड़ा था।
  7. हिमांगी की मां कांता सखी मॉडलिंग करती थी।
  8. हिमांगी वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में कुछ दिनों तक रही थी।
  9. हिमांगी सखी ने डाउन- टाउन मुंबई 125 किलोमीटर जैसी हॉलीवुड फिल्म मूवी काम किया था।
  10. हिमांगी की पहली कमाई 2 लाख रू. थी, जिससे उन्होंने वृंदावन में जमीन खरीदी थी।
  11. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी विश्व की पहली कथा वाचक किन्नर हैं।

हिमांगी सखी के जीवन से हमें क्या सीखने को मिलता है

हिमांगी सखी के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए. भगवान हर एक इंसान का साथ देते हैं. हिमांगी के किन्नर होने के कारण उन्हें हर जगह से अपमान मिला था, लेकिन वह टूटी नहीं। हिमांगी खुद बताती है की उन्हें किन्नर होने के कारण आश्रम से निकाला गया और कई बार अपमानित भी किया। भगवान कृष्ण में उन्हें बहुत आस्था थी कि भगवान कृष्ण उनके दुख को एक दिन दूर कर देंगे। हिमांगी भगवन कृष्णा को अपना गुरु सखा मानती है। 


FAQ Section

Q. हिमांगी सखी कौन है? 

Ans.  हिमांगी सखी देश की पहली  कथावाचक किन्नर है, जिनका जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था। अब वे देश-विदेश में धर्म का प्रचार करती हैं और इन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्धनारीश्वर धाम की स्थापना की।

Q. हिमांगी सखी की उम्र कितनी है? 

Ans. 45 वर्ष, 2022 मे.

Q. देश की पहली कथावाचक किन्नर कौन हैं?

Ans. हिमांगी सखी का जन्म वडोदरा,गुजरात (भारत) में हुआ था। लेकिन बचपन मुंबई में बीता क्योंकि हिमांगी के पिता विश्वकर्मा फिल्म कंपनी में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक थे।हिमांगी सखी को बचपन में बहुत अपमान झेलना पड़ा इसी कारण हिमांगी का प्रारंभिक जीवन कुछ खास नही बीता।साल 2019 में पशुपति पीठ के महाराज मोरी शंकर ने प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि दे दी। इस प्रकार हिमांगी सखी महामंडलेश्वर कहलाई।

Q. हिमांगी सखी की बायोपिक फिल्म (Biopic film/movie) कौन सी है?

Ans. हिमांगी सखी एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई जा रही है। जिसका टाइटल “महामंडलेश्वर” है ।इस फिल्म में उनकी जीवन की सारी घटनाओं को दिखाया जाएगा। रिलीजिंग डेट अभी हमें पता नहीं है जैसे ही हमें पता चलती है। हम आपको अपडेट कर देंगे।

Q. हिमांगी सखी के माता पिता कौन हैं?

Ans. पिता का नाम  ज्ञात नही , माता का नाम कांता देवी , बहन का नाम ज्ञात नही


इन्हे भी देखे

गौरी सावंत जीवन परिचय ( ट्रांसजेंडर्स सोशल वर्कर ) – ” Click here “

नाज जोशी जीवन परिचय ( भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन) – ” Click here “

राधिका कूलवाल जीवन परिचय ( Urban Space की संस्थापक) – ” Click here “

Leave a Reply