जोस बटलर परिचय
जोस बटलर बेहतरीन क्रिकेटर है. Jos buttler jivan parichay in hindi – वह दिखने में बहुत शांत स्वभाव के लगते हैं, परंतु खेलने में वह बहुत ही तेज क्रिकेटर है. वह बहुत अच्छे विकेटकीपर तथा बल्लेबाज है. वह दाएं हाथ से खेलते हैं. जोस बटलर इंग्लैंड के क्रिकेटर है. ये आईपीएल में भी खेलते हैं. फिलहाल 2022 में जोस बटलर राजस्थान रॉयल टीम मे आईपीएल में खेल रहे हैं.
Jos Buttler Biography in English – ” Click here”
पूरा नाम – जोसेफ चार्ल्स बटलर | |
उपनाम – जोस | |
जन्म – 8 सितंबर 1990 | |
स्थान – टाउनटन समरसेट इंग्लैंड | |
राष्ट्रीयता – अंग्रेजी | |
धर्म – ईसाई धर्म | |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित | |
नेट वर्थ – $ 12 मिलियन ( लगभग) |
क्रिकेट
पेशा (playing role) – विकेटकिपर और बल्लेबाज | |
बल्लेबाजी की शैली – दाहिने हाथ से | |
जर्सी न. – 63 ( England) ( 6 -IPL) | |
कोच – जेनिस बेकवेल |
जोस बटलर प्रारम्भिक जीवन
जोस बटलर का जन्म 8 सितंबर 1990 में हुआ था. उनका जन्म टाउनटन समरसेट इंग्लैंड में हुआ था. वह एक क्रिश्चियन (ईसाई) परिवार से हैं. बटलर का पूरा नाम जोसेफ चार्ल्स बटलर है. उनके जन्म के समय उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार था. घर वाले तथा उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से जोस कहकर बुलाते हैं. जोस बटलर जीवन परिचय Jos buttler jivan parichay in hindi .
जोस बटलर परिवार
- पिता का नाम – जॉन बटलर
- माता जी का नाम – पेट्रिसिया बटलर
- भाई का नाम – जिमी गोसेरो
- बहन का नाम – जोआन विकर्स
- पत्नी – लुईस बटलर
- बेटी – जॉर्जिया रोज़ तथा मर्गोट
जोस बटलर अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में रहते हैं. उनका छोटा सा परिवार है. वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. उनके पिता का नाम जॉन बटलर है, वह एक व्यापारी है. तथा उनकी माता जी का नाम पेट्रिसिया बटलर है. उनकी माताजी एक टीचर है. जोस बटलर का एक छोटा भाई है, जिसका नाम जिमी गोसेरो है. उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम जोआन विकर्स है. जोस बटलर की पत्नी का नाम लुईस बटलर है. तथा उनकी दो प्यारी सी बेटियां हैं. बेटी का नाम जॉर्जिया रोज़ तथा मार्गोट है.
जोस बटलर शरीरिक बनावट
- हाईट – 180 cm
- वजन – 65 kg
- बालों का रंग – भूरा
- आँखों का रंग – हल्का नीला
- उम्र – 32 साल (2022)
जोस बटलर की शिक्षा
जोस बटलर का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. इसलिए उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंग्लैंड के ग्रेवल हाई स्कूल से ही पूरी की थी. और आगे अपने कॉलेज की शिक्षा इंग्लैंड के किंग कॉलेज से ही पूरी की. जोस बटलर पढ़ने लिखने में बहुत ही होशियार थे. वह हमेशा अच्छे अंको से ही पास होते थे. उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ ही क्रिकेट भी खेलना शुरू कर दिया था. वह पढ़ाई और क्रिकेट दोनों को ही अच्छी तरह संभाल लेते थे.
जोस बटलर क्रिकेट करियर
जोस बटलर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था. उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब वह सिर्फ 11 साल के थे. उनकी रुचि क्रिकेट में ही थी इसलिए उनके परिवार ने भी उनका सपोर्ट किया, और उनके पिताजी ने उन्हें इंग्लैंड के एक क्रिकेट कोचिंग एकेडमी में भेज दिया था. वहां पर जोस बटलर ने बहुत मेहनत की. जो कि आज सभी को दिखाई देती है. जब वे 15 साल की उम्र के थे, तब उन्हें इंग्लैंड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका प्राप्त हुआ था. शुरू में तो जोस बटलर एक बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने ओपनिंग भी शुरू की. जोस बटलर के कोच का नाम जेनिस बेकवेल था. उन्होंने जोस बटलर को अच्छी तरह से प्रेरित करके क्रिकेट खेलना सिखाया. जोस को सन 2008 में अंडर- 19 टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने बहुत अच्छा खेला, उनका प्रदर्शन शानदार था. ऐसे ही एक के बाद एक सभी मैचों में ही उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार होता रहा. फिर उन्हें सन 2011 में इंग्लैंड की इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिला. वह मुलाबला इंडिया की टीम के साथ था. और जोश ने अपना पहला टेस्ट मैच 27 जुलाई 2014 में इंडिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने बहुत अच्छा खेला था. इस मैच मे उनके पहली इनिंग में ही 85 रन बने थे. जोस बटलर ने अपने आईपीएल की शुरुआत मुंबई इंडियंस की टीम के साथ की थी. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.
जोस बटलर की क्रिकेट उपलब्धियां
- 2009 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था.
- 2011 मे 31 अगस्त भारत के खिलाफ अपना T20i डेब्यू किया था.
- 21 फरवरी 2012 में जोस ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया.
- 2014 में 27 जुलाई भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.
- 2016 में जोस ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया
- 2018 में राजस्थान के लिए आईपीएल में डेब्यू किया.
- 2019 में उन्होंने विश्व कप में भाग लिया.
वह अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेट मे आगे बढ़ते चले गए और आज क्रिकेट जगत मे उनका नाम बहुत प्रसिद्ध है.
जोस बटलर के बारे में रोचक जानकारियां
- जोस बटलर ने अपनी गर्ल फ्रेंड लुईस बटलर से 21 अक्टुबर 2017 मे शादी की.
- जोस बटलर की सालाना की आय लगभग 12 मिलियन डॉलर है.
- जोस बटलर को क्रिकेट मे क्रिकेट की सेवाओ के लिए के लिए 2020 में नये साल के सम्मान पर Excellent Order of the British Empire ( MBE) ka सदस्य बनाया गया था.
- जोस के नाम T20i मे इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है.
- जोस बटलर ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला इंडिया के खिलाफ 2014 मे खेला था.
- साल 2022 मे जोस बटलर IPL मे राजस्थान रॉयल टीम के साथ खेल रहे हैं.
FAQ
Q. जोस बटलरका पूरा नाम क्या है ?
A. जोसेफ चार्ल्स बटलर
Q. जोस बटलर का निक नेम क्या है ?
A. जोस
Q. जोस बटलर का जन्मदिन कब आता है ?
A. 8 सितंबर 1990
Q. जोस बटलर की उम्र कितनी है?
A. उम्र – 32 साल (2022)
Q. जोस बटलर की नेट वर्थ कितनी है?
A. बटलर की सालाना की आय लगभग 12 मिलियन डॉलर है.
Q. जोस बटलर की जर्सी का नंबर कितना है?
A. जर्सी न. – 63 ( England)
Q. जोस बटलर की पत्नी का नाम क्या है?
A. पत्नी – लुईस बटलर
इन्हें भी देखे
- Know More About Jos Buttler – ” Click here “
- झूलन गोस्वामी जीवन परिचय – ” Click here “
- एश्ले बार्टी जीवन परिचय – ” Click here “