You are currently viewing कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का परिचय

आज हम आपको कृष्ण चंद्र ठाकुरजी के बारे में बताने जा रहे हैं, Krishna Chandra Thakurji biography in hindi – कृष्ण चंद्र ठाकुरजी एक प्रसिद्ध कथा वाचक है, वह बहुत अद्भुत तरीके से कथा सुनाते है. उन्हें ठाकुर की उपाधि उनके पूज्य गुरु श्री रामानुजाचार्य द्वारा दी गई है. श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का जन्म 1 जुलाई 1960 को वृंदावन के पास स्थित लक्ष्मणपुर नामक गांव में हुआ था. वह भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश जी महाराज उपाध्याय के पिताजी हैं. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी की उम्र साल 2024 में 63 वर्ष है. हम आपको कृष्ण चंद्र ठाकुरजी के जीवन से परिचित कराते हैं –

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)
कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)
नाम – कृष्ण चंद्र ठाकुर जी
पूरा नाम – श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी
जन्म – 1 जुलाई 1960
जन्म स्थान –  लक्ष्मणपुर गांव, वृंदावन
उम्र – 63 वर्ष (2024 में)
पेशा – कथावाचक 
धर्म – हिंदू 
नागरिकता – भारतीय 
जाति – ब्राह्मण
प्रसिद्धि का कारण – कथावाचक 
वर्तमान निवास – वृंदावन
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
Krishna Chandra Thakurji biography, Krishna Chandra Thakurji age, Krishna Chandra Thakurji wikipedia, Krishna Chandra Thakurji son, Krishna Chandra Thakurji family, Krishna Chandra Thakurji bhajan, Krishna Chandra Thakurji maharaj ji katha, कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Krishna Chandra Thakurji Birth and Early life

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का जन्म 1 जुलाई 1960 को वृंदावन के लक्ष्मण को नाम गांव में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 63 वर्ष है. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का शुरुआती जीवन आध्यात्मिक तरीके से ही बीता. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी के माता-पिता दोनों ही धार्मिक प्रवृत्ति के थे, इसलिए उन्होंने बचपन में ही रामायण की कहानी सुना करते थे. उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में ही भागवत कथा करना शुरू कर दिया था. krishna chandra shastri age

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी की शिक्षा – Krishna Chandra Thakurji education

कृष्ण चंद्र ठाकुर जी की शुरुआती शिक्षा उनके गुरु रामानुजाचार्य जी से प्राप्त हुई. उन्होंने गुरुकुल में अपने शिक्षा ली. बचपन में ही भागवत गीता बाल्मीकि रामायण आदि पवित्र ग्रंथ को पढ़ना शुरू कर दिया था. ठाकुर जी का जन्म एक छोटे से गांव में हुआ था उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, उन्होंने अपनी पिता की मदद करने के लिए रासलीला में काम करने लग गए आमदनी होती थी उसे अपना घर का खर्चा चलाते थे.

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का परिवार – Krishna Chandra Thakurji family

कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का जन्म एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता रहते थे जो की काफी धार्मिक प्रवृत्ति के थे. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी के पिता का नाम पंडित श्रीराम चरण उपाध्याय है और उनकी मां का नाम चंद्रावती देवी उपाध्यक्ष था.

कृष्ण चंद्र ठाकुर जी वर्तमान समय में विवाहित हैं उनकी पत्नी की नाम की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है. जैसे जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी के चार बच्चे हैं, जिनमें से तीन बेटियां हैं और एक बेटा है. बेटे का नाम इंद्रेश जी उपाध्याय है जो की अपने पिता की तरह एक कथावाचक है. अगर आप इंद्रेश जी महाराज के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट ने उनकी बायोग्राफी भी लिखी है जिसकी लिंक हमने नीचे दी है आप देख सकते हैं.

  • पिता का नाम– पंडित श्रीराम चरण की उपाध्याय
  • मां का नाम– चंद्रावती देवी उपाध्यक्ष
  • पत्नी का नाम– ज्ञात नहीं
  • बेटे का नाम- इंद्रेश जी उपाध्याय
कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)
कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का परिवार – Krishna Chandra Thakurji family

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का करियर – Krishna Chandra Thakurji career

कृष्ण चंद ठाकुर जी एक कथा वाचक तथा आध्यात्मिक गुरु है उन्होंने पहली बार साल 1975 मुंबई में भागवत कथा की थी उस समय वह मात्र 15 साल के थे. उनकी कथा लोगों को काफी आकर्षित करती थी सुनने वाले वहीं खो जाते थे. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी वर्तमान समय में 1000 से भी ज्यादा भागवत कथा और श्री राम कथा कर चुके हैं जो उन्होंने पुस्तक भी लिखी है जो भागवत कथा का यथा स्वरूप है जिसे सरल शब्दों में लिखा गया है.

उन्होंने अपने बचपन में काफी संघर्ष किया. कृष्ण चंद ठाकुर जी के माता-पिता भगवान कृष्ण के भक्त थे उन्होंने बचपन से ही भगवान कृष्ण की लीलाओं के बारे में सुना और पढ़ा. ठाकुर जी बहुत अच्छे ढंग से कथा सुनाते हैं जो कि लोगों को काफी आकर्षित करती हैं

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)
कृष्ण चंद्र ठाकुरजी जीवन परिचय Krishna Chandra Thakurji biography in hindi (कथावाचक)

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी शारीरिक बनावट- Krishna Chandra Thakurji age and height

  • उम्र – 63 वर्ष, 2024 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी सोशल मीडिया अकाउंट- Krishna Chandra Thakurji social media

कृष्ण चंद्र ठाकुर जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 203 पोस्ट और 25.8k फॉलोअर्स हैं. वह अपनेइंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर आध्यात्मिक चर्चाएं और अपनी कथा से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह रिल के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक चीजों की जानकारी भी देते हैं. अगर आप उनकी कथाएं सुनना चाहते हैं, तो उनका यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम भक्ति पथ है. नीचे दी गई लिंक से आप फॉलो कर सकते हैं.

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी नेट वर्थ – Krishna Chandra Thakurji net worth

कृष्ण चंद्र ठाकुर जी की नेट वर्थ की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि वह एक कथावाचक है. उन्हें सिर्फ भगवान श्री कृष्ण से प्रेम है और वह लोगों को अच्छे उपदेश देते हैं. ऐसे लोगों को पैसों से कोई मतलब नहीं होता. वह सिर्फ भगवान की भक्ति करते हैं.

कृष्ण चंद्र ठाकुरजी के बारे में रोचक जानकारियां- Krishna Chandra Thakurji facts

  • कृष्ण चंद्र ठाकुरजी एक प्रसिद्ध कथा वाचक है,
  • श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का जन्म 1 जुलाई 1960 को वृंदावन के पास स्थित लक्ष्मणपुर नामक गांव में हुआ था.
  • कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का जन्म एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ था.
  • कृष्ण चंद ठाकुर जी के बेटे का नाम इंद्रेश जी महाराज उपाध्याय है जो की एक कथा वाचक है.
  • कृष्ण चंद्र ठाकुर जी की उम्र साल 2024 में 63 वर्ष है.
  • उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में ही भागवत कथा करना शुरू कर दिया था.

FAQ Section

Q. कृष्ण चंद्र ठाकुरजी कौन है?

Ans. कृष्ण चंद्र ठाकुरजी एक प्रसिद्ध कथा वाचक है, वह बहुत अद्भुत तरीके से कथा सुनाते है. उन्हें ठाकुर की उपाधि उनके पूज्य गुरु श्री रामानुजाचार्य द्वारा दी गई है. श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का जन्म 1 जुलाई 1960 को वृंदावन के पास स्थित लक्ष्मणपुर नामक गांव में हुआ था. वह भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश जी महाराज उपाध्याय के पिताजी हैं. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी की उम्र साल 2024 में 63 वर्ष है.

Q. कृष्ण चंद्र ठाकुरजी की उम्र कितनी है?

Ans. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी की उम्र साल 2024 में 63 वर्ष है.

Q. कृष्ण चंद्र ठाकुरजी का जन्म कब हुआ था?

Ans. श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी का जन्म 1 जुलाई 1960 को वृंदावन के पास स्थित लक्ष्मणपुर नामक गांव में हुआ था.

Q. कृष्ण चंद्र ठाकुरजी की पत्नी कौन है?

Ans. कृष्ण चंद्र ठाकुर जी वर्तमान समय में विवाहित हैं उनकी पत्नी की नाम की जानकारी हमें नहीं मिल पाई है.

इन्हें भी देखें

भक्त भागवत जीवन परिचय (devotee of lord krishna) – ” Click here “

प्रेमानंद जी महाराज जीवन परिचय (आध्यात्मिक गुरु और संत) – ” Click here “

Leave a Reply