लवकेश कटारिया का परिचय – Lovekesh kataria introduction
आज हम आपको यहां पर लवकेश कटारिया के बारे में बताने जा रहे हैं. Lovekesh kataria biography in hindi – लवकेश कटारिया भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा यूट्यूबर है. इन्हें सभी लव कटारिया के नाम से बुलाते हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. लवकेश कटारिया और एलविश यादव बेस्ट फ्रेंड है. यह दोनों अधिकतर वीडियो में साथ दिखाई देते हैं. लवकेश कटारिया “elgro_ow” के को-फाउंडर हैं. लवकेश कटारिया की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है. आइए हम आपको लवकेश कटारिया के जीवन से परिचित कराते हैं –
Lovekesh kataria biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – लवकेश कटारिया |
जन्म – 28 सितंबर 1998 |
जन्म स्थान – गुड़गांव, हरियाणा, भारत |
उम्र – 25 वर्ष 2023 में |
पेशा – यूट्यूबर, बिजनेस पर्सन |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – एलविश यादव के बेस्ट फ्रेंड होने के लिए जाने जाते हैं. |
नेट वर्थ – 5 करोड़ के लगभग |
विवाह की स्थिति – अविवाहित |
lovekesh kataria age, लव कटारिया जीवन परिचय, love kataria biography, lovekesh kataria house, lovekesh kataria gf, lovekesh kataria life story, lovekesh kataria height, lovekesh kataria car collection, elvish yadav best friend, lovekesh kataria father, lovekesh kataria income, लवकेश कटारिया जीवन परिचय Lovekesh kataria biography in hindi (यूट्यूबर)
लवकेश कटारिया का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Lovekesh kataria birth and early life
लवकेश कटारिया का जन्म 28 सितंबर 1998 में हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है. लवकेश कटारिया का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था तो इनका पालन-पोषण भी बहुत साधारण तरीके से हुआ है. लवकेश ने अपनी स्वयं की मेहनत से इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. लवकेश कटारिया को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि रही है. lovekesh kataria hindi .
लवकेश कटारिया की शिक्षा – Lovekesh kataria education
लवकेश कटारिया ने अपने शिक्षक की शुरुआत अपने जन्म स्थान गुड़गांव के निजी स्कूल से ही की. अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद लवकेश ने “एमिटी यूनिवर्सिटी” से “सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी” की पढ़ाई की और बीटेक डिग्री हासिल की. अपने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ लवकेश कटारिया वीडियो भी बनाया करते थे. biography of lovekesh kataria in hindi .
लवकेश कटारिया का परिवार – Lovekesh kataria family
लवकेश कटारिया अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहते हैं. लवकेश के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई -भाभी रहते हैं. लवकेश के पिता का नाम इंद्रजीत कटारिया है. और इनकी माता का नाम रश्मि कटारिया है. लवकेश कटारिया का एक बड़ा भाई है जिसका नाम लवमीत कटारिया है. लवकेश की भाभी का नाम कोमल कटारिया है. लवमीत और कोमल के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम प्यारी कटारिया है और बेटे का नाम विराज कटारिया है. लवकेश कटारिया अभी अविवाहित है. लवकेश की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
- माता का नाम – रश्मि कटारिया
- पिता का नाम – इंद्रजीत कटारिया
- भाई का नाम – लवमीत कटारिया
लवकेश कटारिया का करियर – Lovekesh kataria career
लवकेश कटारिया भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर , बिजनेस पर्सन तथा यूट्यूबर है. लवकेश कटारिया “elgro_ow” के को-फाउंडर हैं. इन्हें सभी लव कटारिया के नाम से बुलाते हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. लवकेश कटारिया और एलविश यादव बेस्ट फ्रेंड है. यह दोनों अधिकतर वीडियो में साथ दिखाई देते हैं. एलविश यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “elgro_ow” तथा “systumm_clothing” की शुरुआत की. लव कटारिया ने सन् 2016 से यूट्यूब पर काम करना शुरू किया था. इन्होंने अकेले ही अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी.
लेकिन एलविश यादव से जुड़ने के बाद लवकेश कटारिया और भी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. एलविश यादव के कारण उन्हें काफी ज्यादा पहचान मिली है. वे अब मिलकर काम करते हैं. लवकेश कटारिया के यूट्यूब पर 3 चैनल है. पहला चैनल “currupt tuber” नाम से है जिस पर वे प्रैंक वीडियो बनाते हैं. दूसरा चैनल “लव कटारिया ब्लॉग” चैनल है. और तीसरा चैनल “लव कटारिया गेमिंग” चैनल है. वे सोशल मीडिया अकाउंट से काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं. एलविश यादव के बिग बॉस में जाने के बाद लव कटारिया और उनके दोस्त काफी चर्चा में है. सभी ने एलविश यादव को जिताने में पूरा सपोर्ट किया है.
लवकेश कटारिया शारीरिक बनावट
- उम्र – 25 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
लवकेश कटारिया सोशल मीडिया अकाउंट
लवकेश कटारिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. लवकेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपनी लग्जरी लाइफ की फोटो वीडियो शेयर करते हैं. लवकेश कटारिया के इंस्टाग्राम पर 706 पोस्ट है और 1.7 मिलीयन फॉलोअर्स है. अगर आप लवकेश कटारिया को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Lovekesh kataria instagram – ” Click here “
लवकेश कटारिया नेट वर्थ – Lovekesh kataria net worth
लवकेश कटारिया की नेट वर्थ लगभग 5 करोड बताई गई है. उनकी मंथली इनकम 15 से 20 लाख रुपए है. वे सोशल मीडिया अकाउंट से बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसके अलावा उनके बिजनेस भी चल रहे हैं. किसी भी सेलिब्रिटी की संपत्ति की सही से जानकारी मिलना मुश्किल है. lovekesh kataria salary .
लवकेश कटारिया के बारे में रोचक जानकारियां
- लवकेश कटारिया भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा यूट्यूबर है.
- लवकेश कटारिया के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.
- लवकेश कटारिया के पास महिंद्रा थार, रॉयल एनफील्ड, स्विफ्ट और बलेनो है.
- लवकेश कटारिया के यूट्यूब पर 3 चैनल है – currupt tuber, love kataria vlog, love kataria gaming.
- लवकेश कटारिया ने सन 2016 में अपने कॉलेज के दिनों से कुछ दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. उन्हें 1 साल में ही काफी अच्छी पहचान मिल गई थी.
- लवकेश कटारिया और एलविश यादव बेस्ट फ्रेंड है. यह दोनों अधिकतर वीडियो में साथ दिखाई देते हैं. एलविश यादव और लव कटारिया की दोस्ती सन 2020 से शुरू हुई थी.
- लवकेश कटारिया “elgro_ow” के को-फाउंडर हैं.
- लवकेश कटारिया की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है.
- लव कटारिया ने संगीत वीडियो भी बनाए हैं जिनके नाम है – “थार, मनी और सिस्टम“.
FAQ Section
Q. लवकेश कटारिया कौन है?
Ans. लवकेश कटारिया भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा यूट्यूबर है. इन्हें सभी लव कटारिया के नाम से बुलाते हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. लवकेश कटारिया और एलविश यादव बेस्ट फ्रेंड है. यह दोनों अधिकतर वीडियो में साथ दिखाई देते हैं. लवकेश कटारिया “elgro_ow” के को-फाउंडर हैं.
Q. एलविश यादव के बेस्ट फ्रेंड का नाम क्या है?
Ans. लवकेश कटारिया और एलविश यादव बेस्ट फ्रेंड है. यह दोनों अधिकतर वीडियो में साथ दिखाई देते हैं.
Q. लवकेश कटारिया की उम्र कितनी है?
Ans. लवकेश कटारिया की उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है.
Q. लवकेश कटारिया कहां रहते हैं?
Ans. लवकेश कटारिया अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहते हैं. लवकेश के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई -भाभी रहते हैं. लवकेश के पिता का नाम इंद्रजीत कटारिया है. और इनकी माता का नाम रश्मि कटारिया है.
Q. लवकेश कटारिया का जन्म कब हुआ था?
Ans. लवकेश कटारिया का जन्म 28 सितंबर 1998 में हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है.
Q. लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड कौन है?
Ans. लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.
इन्हें भी देखें
कीर्ति मेहरा जीवन परिचय (youtuber) – ” Click here “
एल्विश यादव जीवन परिचय youtuber – ” Click here “
गौरव तनेजा जीवन परिचय (Pilot, youtuber and nutritionist) – ” Click here “