You are currently viewing मयंक यादव जीवन परिचय Mayank yadav biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

मयंक यादव जीवन परिचय Mayank yadav biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

मयंक यादव जीवन परिचय – Mayank yadav introduction

आज हम आपको यहां पर मयंक यादव के बारे में बताने जा रहे हैं. Mayank yadav biography in hindi – मयंक यादव भारतीय क्रिकेटर है. वे घरेलू क्रिकेट टीम में दिल्ली के लिए खेलते हैं. मयंक यादव दाएं हाथ के गेंदबाज तथा बल्लेबाज है. वे दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मयंक यादव “इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)” में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते हैं. मयंक यादव की उम्र वर्तमान 2024 में 22 वर्ष है. चलिए हम आपको मयंक यादव के जीवन से परिचित कराते हैं –

मयंक यादव जीवन परिचय Mayank yadav biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
मयंक यादव (भारतीय क्रिकेटर)
पूरा नाम – मयंक यादव
जन्म – 17 जून 2002
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
उम्र – 22 वर्ष 2024 में
पेशा – भारतीय क्रिकेटर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर है
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
नेट वर्थ – 1 करोड़ के लगभग
mayank yadav age, mayank yadav height, mayank yadav house, mayank yadav father, mayank yadav wife, mayank yadav birthday, mayank yadav girlfriend, मयंक यादव जीवन परिचय Mayank yadav biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)

मयंक यादव का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Mayank yadav birth and early life

मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 में दिल्ली में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2024 में 22 वर्ष है. मयंक यादव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ है. मयंक को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी तो उनके पिताजी ने उन्हें शुरू से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाई थी. mayank yadav hindi .

मयंक यादव की शिक्षा – Mayank yadav education

मयंक यादव की शिक्षा की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि वह बचपन से ही क्रिकेट खेलने आए हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं किया है. सोशल मीडिया के मुताबिक पता चला है कि मयंक यादव ने नोएडा के “एमिटी इंटरनेशनल स्कूल” में पढ़ाई की है. अगर हमें मयंक यादव के शिक्षा की कोई जानकारी मिलेगी तो अपडेट कर देंगे. biography of mayank yadav in hindi .

मयंक यादव का परिवार – Mayank yadav family

मयंक यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. मयंक के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है. मयंक यादव के पिता का नाम प्रभु यादव है, जो की दिल्ली की एक लोकल फैक्ट्री में काम करते हैं. मयंक यादव की माता जी और बहन का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है. जैसे ही हमें उनका नाम पता चलेगा हम अपडेट कर देंगे. मयंक यादव अभी अविवाहित है, उनकी गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – प्रभु यादव
  • बहन का नाम – ज्ञात नहीं
मयंक यादव जीवन परिचय Mayank yadav biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
मयंक यादव के परिवार की फोटो

मयंक यादव का करियर – Mayank yadav career

मयंक यादव भारतीय क्रिकेटर है. वे घरेलू क्रिकेट टीम में दिल्ली के लिए खेलते हैं. मयंक यादव ने 11 अक्टूबर 2022 को मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना 20-20 डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 12 दिसंबर 2022 को हरियाणा के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अगले ही दिन महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. मयंक यादव का 2 सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. मयंक यादव ने अपने क्रिकेट सीखने की शुरुआत दिल्ली के “सोनेट क्लब” से की थी. तब मयंक यादव के कोच तारक सिन्हा थे.

मयंक यादव को फरवरी 2023 में “2023 इंडियन प्रीमियर लीग” के लिए “लखनऊ सुपरजाइंट्स” टीम के द्वारा खरीदा गया था. इस आईपीएल में उन्हें चोट लगने के कारण वह खेल नहीं पाए थे. इसके बाद सन 2024 में मयंक यादव ने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मयंक यादव ने इस सीजन में आईपीएस 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी, जिसकी रफ्तार 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई है. 2024 के आईपीएल में मयंक यादव ने पहले ही मैच में “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार जीता था.

मयंक यादव शारीरिक बनावट

  • उम्र – 22 वर्ष 2024 में
  • हाइट – 6.1 इंच के लगभग
  • वजन – 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – सावला रंग
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

मयंक यादव सोशल मीडिया अकाउंट

मयंक यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने क्रिकेट से रिलेटेड वीडियो फोटो शेयर करते हैं. मयंक यादव के इंस्टाग्राम पर 24 पोस्ट है और 377k फॉलोअर्स है. अगर आप मयंक यादव को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

मयंक यादव जीवन परिचय Mayank yadav biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर)
मयंक यादव की फोटो

मयंक यादव की नेट वर्थ – Mayank yadav net worth

मयंक यादव की नेट वर्थ लगभग 1 करोड़ है. मयंक यादव एक साधारण परिवार से थे उन्होंने अभी 2 साल पहले ही क्रिकेट ज्वाइन किया है. इसलिए उनकी कमाई का अंदाजा लगाना मुश्किल है. मयंक यादव 2024 में बहुत चर्चा में आए हैं अब उन्हें काफी विज्ञापन मिल रहे हैं. और उनकी कमाई भी बढ़ रही है. mayank yadav income .

मयंक यादव के बारे में रोचक जानकारियां

  • मयंक यादव भारतीय क्रिकेटर है.
  • मयंक यादव घरेलू क्रिकेट टीम में दिल्ली के लिए खेलते हैं. सन 2022 से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
  • मयंक यादव कृष्ण जी के बहुत बड़े भक्त हैं, जो यादव होते हैं वह लोग कृष्ण जी को बहुत मानते हैं.
  • मयंक यादव दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
  • . मयंक यादव “इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)” में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते हैं.
  • मयंक यादव की उम्र वर्तमान 2024 में 22 वर्ष है.
  • मयंक यादव को अपने पहले ही आईपीएल मैच में “मैन ऑफ द मैच” का खिताब मिला था.
  • मयंक यादव वेजीटेरियन है, स्पोर्ट्स फील्ड में आने के बाद भी वह नॉनवेज नहीं खाते हैं.
  • मयंक यादव के अच्छे प्रदर्शन को देखकर उनके कोच ने क्लब से गुजारिश की थी कि मयंक यादव से फीस ना ले .

FAQ Section

Q. मयंक यादव कौन है?

Ans. मयंक यादव भारतीय क्रिकेटर है. वे घरेलू क्रिकेट टीम में दिल्ली के लिए खेलते हैं. मयंक यादव दाएं हाथ के गेंदबाज तथा बल्लेबाज है. वे दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मयंक यादव “इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)” में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते हैं.

Q. मयंक यादव की उम्र कितनी है?

Ans. मयंक यादव की उम्र वर्तमान 2024 में 22 वर्ष है.

Q. मयंक यादव कौन सी टीम के क्रिकेटर है?

Ans. मयंक यादव घरेलू क्रिकेट टीम में दिल्ली के लिए खेलते हैं. मयंक यादव “इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)” में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते हैं.

Q. मयंक यादव कहां रहते हैं?

Ans. मयंक यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. मयंक के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है.

Q. मयंक यादव के पिता कौन है?

Ans. मयंक यादव के पिता का नाम प्रभु यादव है, जो की दिल्ली की एक लोकल फैक्ट्री में काम करते हैं.


इन्हें भी देखें

Leave a Reply