You are currently viewing मीरा राजपूत जीवन परिचय Mira Rajput biography in hindi (शाहिद कपूर की पत्नी)

मीरा राजपूत जीवन परिचय Mira Rajput biography in hindi (शाहिद कपूर की पत्नी)

मीरा राजपूत का परिचय – Mira Rajput introduction

आज हम आपको यहां पर मीरा राजपूत के बारे में बताने जा रहे हैं. Mira Rajput biography in hindi – मीरा राजपूत मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। उन्होंने साल 2024 में ईशा अंबानी के साथ मिलकर एक स्किनकेयर ब्रांड ‘Akind’ लॉन्च किया। मीरा और शाहिद का विवाह 7 जुलाई 2015 को पंजाबी रीति रिवाज से हुआ था। मीरा राजपूत की उम्र वर्तमान 2025 में, 30 वर्ष है। चलिए हम आपको मीरा राजपूत के जीवन से परिचित कराते हैं –

मीरा राजपूत जीवन परिचय Mira Rajput biography in hindi (शाहिद कपूर की पत्नी)
मीरा राजपूत जीवन परिचय Mira Rajput biography in hindi (शाहिद कपूर की पत्नी)
पूरा नाम – मीरा राजपूत
जन्म – 7 सितंबर 1994
जन्म स्थान – दिल्ली भारत
उम्र – 30 वर्ष, 2025 में
व्यवसाय – बिजनेस वूमेन
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – राष्ट्रीयता
प्रसिद्धि का कारण – बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी
विवाह की स्थिति – विवाहित
नेट वर्थ – लगभग 60 करोड रुपए
Mira Rajput age, Mira Rajput nationality, Mira Rajput profession, Mira Rajput father, Mira Rajput wikipedia, Mira Rajput kapoor reddit, mira rajput kapoor net worth, mira rajput kapoor movies, mira rajput kapoor hot, mira rajput kapoor height, mira rajput kapoor pregnant, mira rajput kapoor family background, मीरा राजपूत जीवन परिचय Mira Rajput biography in hindi (शाहिद कपूर की पत्नी)

मीरा राजपूत का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Mira Rajput birth and early life

मीरा राजपूत का जन्म 7 सितंबर 1994 को नई दिल्ली भारत में हुआ था और उनकी उम्र वर्तमान 2025 में 30 वर्ष है। मीरा का पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, मीरा को बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही, उनके पिता विक्रमादित राजपूत बिजनेसमैन है। mira rajput children

mira rajput childhood photo
मीरा राजपूत के बचपन की फोटो

मीरा राजपूत की शिक्षा – Mira Rajput education

मीरा राजपूत की शुरुआती शिक्षा वसंत वैली स्कूल नई दिल्ली भारत से हुई थी उसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन नई दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। मीरा राजपूत एक मेधावी छात्रा थीं, और दिल्ली विश्वविद्यालय की CATE परीक्षा में अंग्रेजी विषय में दसवां स्थान प्राप्त किया था। mira rajput first movie

मीरा राजपूत का परिवार – Mira Rajput family

मीरा राजपूत का जन्म एक प्रतिष्ठित पंजाबी परिवार में हुआ था, उनके पूर्वज पंजाब से संबंधित थे। मीरा राजपूत के पिता का नाम विक्रमादित्य राजपूत, वह एक बिजनेसमैन है तथा उनकी मां का नाम बेला राजपूत। मीरा राजपूत की दो बहने हैं, प्रिया राजपूत गुलशन और नूरजहां राजपूत वाधवानी। मीरा राजपूत वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह साल 2015 में 17 जुलाई को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के साथ हुआ उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी, बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन है, वह अपने परिवार के साथ काफी समय बिताती हैं।

26 अगस्त 2016 को मीरा और शाहिद ने अपनी पहली बेटी मीशा कपूर का स्वागत किया।5 सितंबर 2018 को उनके बेटे ज़ैन कपूर का जन्म हुआ।मीरा ने हमेशा अपने बच्चों को प्राथमिकता दी और खुद को एक “हैंड्स-ऑन मॉम” के रूप में स्थापित किया।

  • पिता का नाम– विक्रमादित्य राजपूत
  • मां का नाम- बेला राजपूत
  • पति का नाम- शाहिद कपूर
  • बेटी का नाम- मीशा
  • बेटे का नाम– जैन
मीरा राजपूत जीवन परिचय Mira Rajput biography in hindi (शाहिद कपूर की पत्नी)
मीरा राजपूत अपनी फॅमिली के साथ (family photo)
Mira Rajput sisters
मीरा राजपूत की बहनें

मीरा राजपूत का करियर – Mira Rajput career

मीरा राजपूत एक मॉडल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और इन्वेस्टर है, वह ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों में काम करती हैं तथा अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस को फिटनेस हेल्दी लाइफ़स्टाइल और सेल्फ केयर की जानकारी देती है। मीरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि- वह ऑफिस में कोल्ड कॉलिंग यानी लोगों को कॉल करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचने का काम करना होता है। मीरा बताती है कि उन्होंने इंटर्नशिप के काम में सब्सक्रिप्शन बॉक्स खरीदने के लिए लोगों को कन्वेंस करने का भी काम किया था। वह एक सर्जन बनना चाहती थी, उन्होंने एक अस्पताल में इंटर्नशिप भी की थी और 13सर्जरी इसका हिस्सा भी रह चुकी है।

मीरा राजपूत कपूर फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती है, लेकिन वह एडवर्टाइजमेंट का काम करती हैं। उन्होंने साल 2024 में नीता अंबानी के साथ मिलकर ‘Akind” स्किन केयर कंपनी शुरू की।

मीरा राजपूत शारीरिक बनावट- Mira Rajput age and height

  • उम्र – 30 वर्ष, 2025 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

मीरा राजपूत सोशल मीडिया अकाउंट- Mira Rajput social media account

मीरा राजपूत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1037 पोस्ट तथा 4.8 मिलियन फॉलोअर्स है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर अपने पर्सनल लाइफ और करियर से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह अपने पति और बच्चों के साथ भी फोटो शेयर करती हैं। मीरा राजपूत का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2021 में की थी। उनके यूट्यूब चैनल पर 333k सब्सक्राइबर हैं, वह अपने यूट्यूब चैनल पर स्किन केयर रूटीन शेयर करती रहती हैं। अगर आप उन्हें फॉलो और सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं।

मीरा राजपूत की नेट वर्थ – Mira Rajput net worth

मीरा राजपूत की कुल संपत्ति लगभग 60 करोड रुपए है, वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा मॉडल है। उसके अलावा उनके पास मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट, लग्जरी कार, एक बिजनेस वूमेन भी है, उसके साथ-साथ वह यूट्यूब पर भी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम चैनल से भी काफी अच्छी कमाई कर लेती है। इसके अलावा उनके यूट्यूब चैनल पर भी अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं।

किसी भी व्यक्ति की संपत्ति की सटीक जानकारी लगाना मुश्किल होता है वह समय के अनुसार काम ज्यादा होती रहती है।

मीरा राजपूत के बारे में रोचक जानकारियां- Mira Rajput facts

  • मीरा को पढ़ने का बहुत शौक है और वे अक्सर अपने पसंदीदा किताबों के बारे में बताती रहती हैं
  • मीरा और शाहिद की शादी एक अरेंज मैरिज थी, लेकिन उनकी प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी।
  • उनकी फेवरेट किताबों में “द सीक्रेट” और “द पावर ऑफ नॉव” शामिल हैं।
  • दोनों की पहली मुलाकात एक आध्यात्मिक ग्रुप ‘राधा स्वामी सत्संग ब्यास’ के जरिए हुई।
  • शाहिद के माता-पिता भी इसी ग्रुप से जुड़े थे, इसलिए उन्होंने मीरा को अपनी बहू के रूप में चुन लिया।
  • शाहिद और मीरा की उम्र में करीब 13 साल का अंतर है, लेकिन यह उनकी शादी के आड़े नहीं
  • मीरा को पढ़ने का बहुत शौक है और वे अक्सर अपने पसंदीदा किताबों के बारे में बताती रहती हैं।
  • उनकी फेवरेट किताबों में “द सीक्रेट” और “द पावर ऑफ नॉव” शामिल हैं।
  • मीरा कई बिजनेस आइडियाज पर भी काम कर रही हैं। वे जल्द ही फैशन या स्किनकेयर से जुड़े किसी ब्रांड को लॉन्च कर सकती हैं।

FAQ Section

Q. मीरा राजपूत कौन है?

Ans. मीरा राजपूत मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। उन्होंने साल 2024 में ईशा अंबानी के साथ मिलकर एक स्किनकेयर ब्रांड ‘Akind’ लॉन्च किया। मीरा और शाहिद का विवाह 7 जुलाई 2015 को पंजाबी रीति रिवाज से हुआ था।

Q. मीरा राजपूत की उम्र कितनी है?

Ans. मीरा राजपूत की उम्र वर्तमान 2025 में, 30 वर्ष है।

Q. मीरा राजपूत किस लिए प्रसिद्ध है ?

Ans. मिस्टर राजपूत एक मॉडल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी है वह शाहिद कपूर की पत्नी होने के नाते नहीं फेमस है, बल्कि उसके अलावा वह अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं।

Q. मीरा राजपूत के कितने बच्चे हैं?

Ans. मीरा राजपूत वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह साल 2015 में 17 जुलाई को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के साथ हुआ उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी, बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन है, वह अपने परिवार के साथ काफी समय बिताती हैं। 26 अगस्त 2016 को मीरा और शाहिद ने अपनी पहली बेटी मीशा कपूर का स्वागत किया।5 सितंबर 2018 को उनके बेटे ज़ैन कपूर का जन्म हुआ।मीरा ने हमेशा अपने बच्चों को प्राथमिकता दी और खुद को एक “हैंड्स-ऑन मॉम” के रूप में स्थापित किया।

Q. शाहिद कपूर की बीवी का क्या नाम है?

Ans. Ans. मीरा राजपूत वर्तमान समय में विवाहित है उनका विवाह साल 2015 में 17 जुलाई को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के साथ हुआ उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी, बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन है, वह अपने परिवार के साथ काफी समय बिताती हैं। 26 अगस्त 2016 को मीरा और शाहिद ने अपनी पहली बेटी मीशा कपूर का स्वागत किया।5 सितंबर 2018 को उनके बेटे ज़ैन कपूर का जन्म हुआ।

इन्हें भी देखें

Leave a Reply