You are currently viewing IAS श्रुति शर्मा जीवन परिचय Shruti Sharma UPSC Topper 2021

IAS श्रुति शर्मा जीवन परिचय Shruti Sharma UPSC Topper 2021

UPSC टॉपर श्रुति शर्मा जीवनी

श्रुति शर्मा भारतीय महिला IAS ऑफिसर हैं. Shruti Sharma UPSC Topper 2021 – जिन्होंने 685 प्रत्याशी में से पूरी दुनिया में पहली रैंक पाकर श्रुति शर्मा IAS ऑफिसर बन गई हैं। श्रुति उत्तर प्रदेश बिजनौर की रहने वाली है. वर्तमान में श्रुति शर्मा दिल्ली में रहती है।

श्रुति शर्मा कौन है ( birth, family, education, IAS officer)

Shruti Sharma UPSC Topper biography in English – Click here “

IAS श्रुति शर्मा जीवन परिचय Shruti Sharma biography in hindi UPSC Topper 2021
Shruti Sharma (IAS) UPSC Topper 2021
नाम – श्रुति शर्मा 
जन्म – 1996
जन्म स्थान – बिजनौर,उत्तर प्रदेश (भारत)
नेट वर्थ – 60-70000 per month (approx)
शिक्षा – सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली graduate, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) न्यू दिल्ली पोस्ट ग्रैजुएट, दिल्ली पब्लिक ऑफ़ इकोनॉमी से M.A की डिग्री 
कोचिंग का नाम – जामिया मिलिया इस्लामिया रेसिडेंटल कोचिंग संस्थान,न्यू दिल्ली
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिंदू
जाति – पंडित
पेशा – IAS ऑफिसर
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – रचना शर्मा (अध्यापक)
बॉयफ्रेंड – ज्ञात नहीं

श्रुति शर्मा जन्म और शिक्षा (Birth and Education)

 श्रुति शर्मा  का जन्म साल 1996 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हुआ था। श्रुति वर्तमान में न्यू दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती हैं। श्रुति ने सिविल सेवा परीक्षा (2021) AIR में पूरे विश्व में पहली रैंक हासिल की है, जिसका रिजल्ट 30 मई 2022 को  इंटरनेट यूपीएससी प्रोफेशनल वेबसाइट पर उपलब्ध किया था। श्रुति ने शिक्षा सेंट स्टीफेंस कॉलेज (दिल्ली) से स्नातक की डिग्री हासिल की, बाद में  उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) न्यू दिल्ली से पोस्ट ग्रैजुएट करने कर सोचा, लेकिन कुछ दिनों बाद श्रुति ने JNU छोड़ दिया. पोस्ट ग्रैजुएट करने के लिए दिल्ली पब्लिक ऑफ़ इकोनॉमी से M.A की डिग्री हासिल की। 

श्रुति शर्मा इंटरव्यू (Interview)

श्रुति शर्मा के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार थे, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल में हुए-

सवाल – तुमने आईएएस अधिकारी बनाना ही क्यों चाहा? जवाब – मैं हमेशा से चाहती थी समाज में कुछ अलग सोच लाना और देश के लिए कुछ करना चाहना।

सवाल – तुम दिल्ली से हो तो महिला सुरक्षा के लिए क्या  इंतजाम करोगी. निर्भया हत्याकांड के बाद क्या कड़ी सुरक्षा  की व्यवस्था करोगी?

जवाब – निर्भया हत्याकांड के बाद दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगाने चाहिए जगह जगह पर . सुरक्षा बस का इंतजाम करना चाहिए और आने वाले दिनों में दिल्ली  महिला सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करेगें।

श्रुति शर्मा शारीरिक बनावट (physical appearance)

  • उम्र (age) – 26 साल (वर्तमान में 2022)
  • वजन (weight) – 55 किलो
  • हाइट – 5 फीट 3 इंच
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला
  • त्वचा का रंग – गोरा 

यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2021/2022

  • पहली रैंक श्रुति शर्मा (उत्तर प्रदेश,दिल्ली)
  • दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल
  • तीसरी रैंक गामिनी सिंगला

अगर आप पूरी यूपीएससी टॉपर लिस्ट देखना चाहते तो upsc की प्रोफेशनल वेबसाइट पर देख सकते हैं- https://www.upsc.gov.in/

श्रुति शर्मा को आईएएस अधिकारी बनने पर बधाइयां

सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम आते ही श्रुति शर्मा को टॉपर लिस्ट में पहली रैंक पाकर सभी ने उन को बधाइयां दी. भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि

उन सभी अभ्यर्थियों को बधाइयां जिन्होंने सिविल सेवा सर्विस की परीक्षा पास की है , इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं . जो भारत विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासन करियर की शुरुआत कर रहे हैं, उन्हीं के कारण आज हम सब लोग आजादी का अमृत महोत्सव बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई देते  लिखते हैं कि –

यह गौरवशाली उपलब्धि आप सभी के कठोर परिश्रम से प्राप्त हुई है। आप सभी को शुभकामनाएं. हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह आप सब के मेहनत और धीरज का फल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश)

श्रुति शर्मा के जीवन की कुछ रोचक बातें

  • श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश जिले की रहने वाली हैं।
  • श्रुति शर्मा की मां रचना शर्मा एक स्कूल में अध्यापक हैं.
  • श्रुति शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में AIR में पहली रैंक हासिल की है।
  • श्रुति शर्मा ने ग्रेजुएशन करने के बाद आईएएस बनने की ठानी थी।
  • श्रुति शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी न्यू दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया रेसिडेंटल कोचिंग संस्थान से की थी।
  • श्रुति शर्मा का सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा परीक्षण (attempt) था। 
  • टॉपर श्रुति शर्मा पढ़ाई के अलावा अन्य चीजों का भी शौक रखती है। श्रुति को अलग-अलग चीजें सीखना काफी पसंद है, साथ ही फिल्में देखना अलग अलग संस्कृति का खान-पान पहनावा भी उन्हें काफी पसंद आता है।

FAQ Section-

Q. श्रुति शर्मा कौन है ?

Ans. श्रुति शर्मा भारतीय महिला IAS ऑफिसर हैं जिन्होंने 685 प्रत्याशी में से पूरी दुनिया में पहली रैंक पाकर श्रुति शर्मा IAS ऑफिसर बन गई हैं। श्रुति उत्तर प्रदेश बिजनौर की रहने वाली है वर्तमान में श्रुति शर्मा दिल्ली में रहती है।

Q. IAS श्रुति शर्मा की उम्र कितनी हैं?

Ans. उम्र (age) 26 साल (वर्तमान में 2022)

Q. आईएएस श्रुति शर्मा की यूपीएससी AIR में कौन सी रैंक हैं?

Ans. श्रुति शर्मा की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में AIR में पहली रैंक हैं।

Q. आईएएस श्रुति शर्मा ने कौन सी एकेडमी से पढ़ाई की है?

Ans. कोचिंग का नाम जामिया मिलिया इस्लामिया रेसिडेंटल कोचिंग संस्थान,न्यू दिल्ली

Q. आईएएस श्रुति शर्मा कहां की रहने वाली हैं?

Ans. श्रुति शर्मा भारत उत्तर प्रदेश बिजनौर की रहने वाली हैं।


इन्हें भी देखें

  • सुंदर पिचाई जीवन परिचय (Ceo of google)- Click here
  • अर्जुन कपूर जीवन परिचय (बॉलीवुड अभिनेता)- “Click here
  • मानुषी छिल्लर जीवन परिचय (Miss World 2017)- Click here

Leave a Reply