You are currently viewing राइटर कमलेश पांडे जीवन परिचय Kamlesh pandey biography in hindi (स्क्रिप्ट राइटर)

राइटर कमलेश पांडे जीवन परिचय Kamlesh pandey biography in hindi (स्क्रिप्ट राइटर)

कमलेश पांडे का परिचय

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. Kamlesh pandey biography in hindi – जिनका नाम है कमलेश पांडे. कमलेश पांडे एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइटर हैं। कमलेश पांडे ने अमीर खान की फिल्म “रंग दे बसंती” और “तेजाब” जैसी कई और भी 45 से ज्यादा सुपरहिट फिल्म लिखी हैं। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Kamlesh pandey biography in English – ” Click here “

राइटर कमलेश पांडे जीवन परिचय Kamlesh pandey biography in hindi (स्क्रिप्ट राइटर)
राइटर कमलेश पांडे (स्क्रिप्ट राइटर)
पूरा नाम –  कमलेश पांडे
जन्म – 1948 (लगभग) 
जन्म स्थान –  बलिया ज़िला, हंसनगर गांव (उत्तर प्रदेश)
उम्र – 74 वर्ष (लगभग)
पेशा –  राइटर 
नागरिकता – भारतीय 
धर्म –  हिंदू 
जाति – ज्ञात नही 
प्रसिद्धि का कारण – रंग दे बसंती और तेजाब जैसी सुपरहिट फिल्मों के राइटर 
वैवाहिक स्थिति – विवाहित 
वर्तमान निवास –  मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
कमलेश पांडे जीवनी (Birth, Education, childhood,  Family, film, awards,) कमलेश पांडे कौन हैं?, Who is Kamlesh Pandey. , तेजाब फिल्म के राइटर कौन है?, राइटर कमलेश पांडे जीवन परिचय Kamlesh pandey biography in hindi (स्क्रिप्ट राइटर)

कमलेश पांडे जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early life)

कमलेश पांडे का जन्म बलिया जिले के हंसनगर गांव (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। कमलेश पांडे का प्रारम्भिक जीवन बहुत कठिनाइयों से बीता। कमलेश जिस गांव में रहते थे वहां गंगा में बाढ़ आ जाने के कारण पूरा गांव डूब गया और कमलेश के घर का सारा सामान बह गया. इस तरह पूरा गांव बेघर हो गया था, और कमलेश की पढ़ाई छूट गई थी. इसे देखकर कमलेश के दादाजी ने उनकी जमीन बेचकर गांव में स्कूल बनवाए। कमलेश पांडे को शुरुआती दिनों में बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ी थी। Kamlesh pandey hindi .

कमलेश पांडे की शिक्षा (Education)

कमलेश बचपन से ही पढ़ाई में कमजोर थे. स्कूल की पढ़ाई तो अपने गांव हंसनगर से की थीं। साल 1965 में कमलेश की स्कूल की पढ़ाई पूरी हो गई थी. वे मुंबई गए, जहां उन्होंने जेजे कॉलेज में एडमिशन लिया. पढ़ाई में मन न लगने के कारण उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया जाता था। कमलेश पांडे को पुस्तके पड़ने का काफ़ी शौक था, इसलिए वे क्लास से बाहर निकल जाने के बाद लाइब्रेरी में चले जाते थे। Kamlesh pandey story in hindi .

कमलेश पांडे का परिवार (family)

कमलेश पांडे के परिवार की जानकारी हमे नही मिल पाई है.  जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट कर देंगे।

कमलेश पांडे की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र –  74 वर्ष, 2023 मे, लगभग 
  • वजन – 70 kg
  • हाईट – 5’6 approx.
  • बालों का रंग –  सफेद 
  • आंखो का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – गोरा 

कमलेश पांडे का करियर (Career)

कमलेश पांडे जी ने अपने शुरुआती दिनों में बहुत परेशानियां झेली. कभी कभी तो खाने तक के पैसे नहीं रहते थे। कमलेश खुद बताते हैं कि उन्हें 17- 18 साल की उम्र में जिंदगी जीने की नई दिशा मिली। साल 1967- 1971 तक कमलेश का संघर्ष का दौर रहा है। वे बताते है की एक बार जब नौकरी ढूंढ रहे थे, एक दिन गुस्से में आकर एडवरटाइजिंग एजेंसी को लेटर लिखा की – “आप मुझे जॉब दें तब में अपने बाल कटवा सकूंगा “. उस समय हिन्दुस्तान की नंबर वन एजेंसी हिन्दुस्तान थॉमसन थी. उसके क्रिएटिव हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑस्ट्रेलिया मरे वेल थे। उन्होंने लेटर का जवाब भेजा की तीन महीने बाद आना। कमलेश पांडे को एडवरस्टाइजिंग एजेंसी में नौकरी मिल गई। पहली ही टैगलाइन में कई अवॉर्ड जीते और जिस कालेज में रोज सजा मिलती थीं, वहां चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे। फिर साल 1985 में पहली फ़िल्म “अनकही” लिखी. इसकी स्क्रिप्ट सुनकर जावेद अख्तर जी बोलने लगे – ” मेरे पेट पर क्यों लात मार रहे हो”. इस फिल्म में अमोल पालेकर, दीप्ति नवल आदि थे। इस फिल्म से कमलेश पांडे को नई पहचान मिली. यहां से स्क्रीप्ट रायटर का सफर शुरु हुआ. कई बड़े-बड़े प्रोड्यूसर से संपर्क किया. कमलेश पांडे बताते है की साल 1987-1988 एक दिन उनकी मुलाकात डायरेक्टर एन चंद्रा से हुई. उन्होंने कहा की में फिल्म बना रहा हूं “तेजाब”. तुम लिखोगे क्या? कमलेश ने हां कर दिया और तेजाब फिल्म सुपरहिट हुई और कई अवार्ड्स भी मिले। यहां से कमलेश पांडे का स्क्रिप्ट राइटर का सफर आगे बढ़ता गया। Kamlesh pandey in hindi .

कमलेश पांडे के द्वारा लिखी गई फिल्में (Movie, film)

  • साल 1985 में पहली फ़िल्म अनकही (अमोल पालेकर और दीप्ति नवल)
  • साल 1988 में तेजाब फिल्म (माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर)
  • साल 1989 में चालबाज
  • साल 1993 में आशिकी 
  • साल 1996 में जान
  • साल 1999 में लावारिश (अंभिताभ बच्चन)
  • साल 1991 में सौदागर (दिलीप कुमार)
  •  साल 2001 में फाजा 
  • साल 2015 में जज्बा (ऐश्वर्या राय और इरफान खान)
  • साल 1987 में जलवा (नसरुद्दीन शाह और अर्चना पूरन सिंह)
  • साल 2006 में  रंग दे बसंती (अमीर खान)

कमलेश पांडे Redifussion – ” Click here “

राइटर कमलेश पांडे जीवन परिचय Kamlesh pandey biography in hindi (स्क्रिप्ट राइटर)
kamlesh pandey and dilip pithwa

कमलेश पांडे के अवॉर्ड और सम्मान (Awards and Rewards)

कमलेश पांडे को बचपन से ही किताबे पढ़ने का काफ़ी शौक था. वर्तमान में वे एक स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइटर हैं। उन्हे फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

  • आईएफए अवॉर्ड से सम्मानित।
  • स्टार स्क्रीन अवार्ड्स से सम्मानित।
  • और भी कई प्रसिद्ध पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

कमलेश पांडे के सुन्दर विचार (Good thoughts)

भूख सिर्फ तीन दिन तक सताती है, लेकिन उसकी याद जिंदगी भर रहती है. 

संघर्ष का अन्तिम परिणाम बहुत अदभूत होता है, क्योंकि जिंदगी अनफेयर नही है, जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है।

कमलेश पांडे

कमलेश पांडे की आने वाली फिल्में (Upcoming movie)

  1. आदिगुरु शंकराचार्य डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर
  2. आसिफ की बायोपिक 
  3. किसानों पे बनी अनटाइटल फिल्म  ( Kamlesh Pandey upcoming film, movie )

कमलेश पांडे के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • कमलेश पांडे की उम्र 2023 मे लगभग 74 वर्ष है.
  • कमलेश पांडे एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइटर हैं।
  • कमलेश ने कई बड़ी बड़ी सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।
  • कमलेश पांडे ने रंग दे बसंती, तेजाब, सौदागर जैसी सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।
  • कमलेश पांडे ने आपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है वे दो हफ़्तों तक भूखे रहे।
  • कमलेश पांडे वर्तमान में बहुत अच्छी स्क्रिप्ट राइटर हैं।

FAQ Section

Q. कमलेश पांडे कौन हैं ?

Ans. कमलेश पांडे ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।कमलेश पांडे एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइट हैं।कमलेश ने अमीर खान की फिल्म “रंग दे बसंती” “तेजाब” जैसी और भी 45 से ज्यादा सुपरहिट फिल्म लिखी हैं।

Q. रंग दे बसंती फिल्म के राइटर का क्या नाम हैं?

Ans. कमलेश पांडे ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।कमलेश पांडे एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइट हैं।कमलेश ने अमीर खान की फिल्म “रंग दे बसंती” “तेजाब” जैसी और भी 45 से ज्यादा सुपरहिट फिल्म लिखी हैं।

Q. सौदागर फिल्म किसने लिखी थीं?

Ans. कमलेश पांडे ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।कमलेश पांडे एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइट हैं।कमलेश ने अमीर खान की फिल्म “रंग दे बसंती” “तेजाब” जैसी और भी 45 से ज्यादा सुपरहिट फिल्म लिखी हैं।

Q. तेज़ाब फिल्म किसने लिखी है?

Ans. कमलेश पांडे ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।कमलेश पांडे एक भारतीय स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइट हैं।कमलेश ने अमीर खान की फिल्म “रंग दे बसंती” “तेजाब” जैसी और भी 45 से ज्यादा सुपरहिट फिल्म लिखी हैं।

Q. कमलेश पांडे की उम्र कितनी है?

Ans. वर्तमान 2023 में उम्र 74 वर्ष (लगभग). 


इन्हे भी देखे

यश जीवन परिचय KGF Actor Biography in Hindi – ” Click here “

नूपुर शिखरे जीवन परिचय (Ira khan boyfriend) – ” Click here “

ऐश्वर्या सुष्मिता जीवन परिचय (भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री) – ” Click here “

Leave a Reply