You are currently viewing रिवाबा जडेजा जीवन परिचय Rivaba Jadeja biography in hindi (रविंद्र जडेजा की पत्नी तथा भारतीय राजनीतिज्ञ)

रिवाबा जडेजा जीवन परिचय Rivaba Jadeja biography in hindi (रविंद्र जडेजा की पत्नी तथा भारतीय राजनीतिज्ञ)

रिवाबा जडेजा का परिचय- Rivaba Jadeja introduction

आज हम आपको यहां पर रिवाबा जडेजा के बारे में बताने जा रहे हैं. Rivaba Jadeja biography in hindi – रिवाबा जडेजा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी है, रिवाबा जडेजा पूर्ण रूप से भाजपा की सक्रिय नेता है. जडेजा साल 2022 में गुजरात विधानसभा जामननगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती और उन्हें जामननगर गुजरात का एमएलए (MLA) बनाया.रिवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट गुजरात भारत में हुआ था. रिवाबा जडेजा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है. आइए हम आपको रिवाबा जडेजा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Rivaba Jadeja biography in english- Click here
रिवाबा जडेजा जीवन परिचय Rivaba Jadeja biography in hindi (रविंद्र जडेजा की पत्नी तथा भारतीय राजनीतिज्ञ)
रिवाबा जडेजा जीवन परिचय Rivaba Jadeja biography in hindi (रविंद्र जडेजा की पत्नी तथा भारतीय राजनीतिज्ञ)
पूरा नाम- रिवाबा जडेजा
जन्म- 2 नवंबर 1990
जन्म स्थान- राजकोट, गुजरात (भारत)
उम्र- 2023 में 32 वर्ष
प्रसिद्धि का कारण- गुजरात जामननगर की एमएलए और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी
पेशा- राजनीतिज्ञ
जाति- राजपूत
धर्म- हिंदू
राष्ट्रीयता- भारतीय
वैवाहिक स्थिति- विवाहित
पति का नाम– भारतीय मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा
वर्तमान निवास- जामनगर गुजरात

रिवाबा जडेजा बायोग्राफी इन हिंदी, रिवाबा जडेजा बायोग्राफी, रिवाबा जडेजा फैमिली फोटो. Rivaba Jadeja wikipedia in hindi, Rivaba Jadeja photos, Rivaba Jadeja instagram, Rivaba Jadeja child , Rivaba Jadeja member of gujarat legislative assembly, Rivaba Jadeja ipl 2023, Rivaba Jadeja photo, Rivaba Jadeja wiki

रिवाबा जडेजा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Rivaba Jadeja birth and early life

रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट गुजरात भारत में हुआ था. वह कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी है.रिवाबा जडेजा मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली है लेकिन उनके पिता बहुत समय से राजकोट रह रहे हैं. तो रिवाबा जडेजा का बचपन भी राजकोट में ही बीता, वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. Rivaba Jadeja biography

रिवाबा जडेजा की शिक्षा – Rivaba Jadeja education

रिवाबा जडेजा शुरुआती शिक्षा उनके राजकोट से ही हुई थी.रिवाबा जडेजा ने ने राजकोट के आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजनीतिक में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.Rivaba Jadeja religion

रिवाबा जडेजा का परिवार – Rivaba Jadeja family

रिवाबा जडेजा का जन्म एक सामान्य वर्गीय राजपूत परिवार में हुआ था. वह कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी है. उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटी बहन रहते थे. रिवाबा जडेजा के पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी था और उनकी मां का नाम प्रफुल्ला सोलंकी. रिवाबा जडेजा ने ने साल 2016,17 अप्रैल को भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम निद्याना जडेजा है. अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं और वह क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का सपोर्ट सिस्टम भी है. Rivaba Jadeja family background

रिवाबा जडेजा फैमिली फोटो
आई पी एल 2023 में जीत के बाद रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी और उनकी बेटी के साथ
  • पिता का नाम- हरदेव सिंह सोलंकी
  • माता का नाम- प्रफुल्ला सोलंकी
  • पति का नाम- क्रिकेटर रविंद्र जडेजा
  • बच्चे के नाम- निद्याना जडेजा रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम क्या है

रिवाबा जडेजा का राजनीतिक करियर – Rivaba Jadeja career

रिवाबा जडेजा जीवन परिचय Rivaba Jadeja biography in hindi (रविंद्र जडेजा की पत्नी तथा भारतीय राजनीतिज्ञ)
रिवाबा जडेजा उनके पति रविंद्र जडेजा (भारतीय क्रिकेटर) माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के साथ

रिवाबा जडेजा के राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2018 में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन को लेकर राजपूत करणी सेना की महिला दिन की प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था. रिवाबा जडेजा अभी से सुर्खियों में आ गई साल 2018 मई में उन्होंने अपनी कार से बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी और और पुलिसकर्मी गिर गया पुलिसकर्मी ने रिवाबा जडेजा को थप्पड़ मारा इस घटना के बाद उन्होंने राजनीति में अपना कदम रख दिया साल 2019 मई में रिवाबा गुजरात के कृषि मंत्री आरती फालतू हो लोकसभा सांसद पूनम महाजन की उपस्थिति में गुजरात में बीजेपी ज्वाइन की इसके बाद उन्होंने पति रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक कार्यक्रम में अधिक एक्टिव रही साल 2022 नवंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव में जमा नगर नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला रविंद्र जडेजा की बहन ने कांग्रेस ज्वाइन की वर्तमान में वह जिला महिला अध्यक्ष हैं. रिवाबा जडेजा गुजरात विधानसभा चुनाव जामनगर नार्थ निर्वाचन क्षेत्र में इलेक्शन लड़ा उसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह जडेजा और आम पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण भाई को हराते हुए भारी मतों से जीत हासिल की. रविंद्र जडेजा की पत्नी कौन है, रविंद्र जडेजा पत्नी

रिवाबा जडेजा शारीरिक बनावट

  • उम्र – 32 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.7 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

रिवाबा जडेजा सोशल मीडिया अकाउंट

रिवाबा जडेजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने अंदाज में फॉलोअर्स से बात भी करती हैं. रिवाबा जडेजा सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव रहती हैं रहने के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी बखूबी संभालती हैं और क्रिकेट के मैदान पर पति रविंद्र जडेजा का हौसला भी मजबूत करती हैं. साल 2023 मई में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई उनकी एक तस्वीर जिसमें वह अपने पति की जीत के बाद उनके पैर पड़े और उनके गले लगी यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. अगर आप भी देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से उनके सोशल मीडिया अकाउंट में देख सकते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट पर. रीवा सोलंकी

Rivaba Jadeja Instagram- “Click here”

Rivaba Jadeja Twitter- “Click here”

Rivaba Jadeja Facebook- “Click here”

रिवाबा जडेजा नेटवर्थ – Rivaba Jadeja net worth

रिवाबा जडेजा एक राजघराने परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जडेजा परिवार का राजकोट में एक रेस्टोरेंट्स भी है. रिवाबा जडेजा इसी साल भाजपा के टिकट पर गुजरात विधानसभा चुनाव जीती हैं उन्होंने चुनाव के लिए जो पैसे लगाए थे उसके मुताबिक उनके पास करीब 97 करोड़ रुपए की संपत्ति है. रिवाबा जडेजा के पास अलीशान घर हाई एंड गाड़ियों का कलेक्शन और लगभग 58 लाख रुपए के गहने. रविंद्र जडेजा वाइफ

  • नेटवर्थ (Rivaba Jadeja net worth)- 97 करोड़ रुपए की संपत्ति Ravindra jadeja wife instagram

रिवाबा जडेजा के बारे में रोचक जानकारियां

  • रिवाबा जडेजा का जन्म गुजरात के राजकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था.
  • रिवाबा जडेजा भारत के मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी है. और उनके एक बच्ची भी है जिसका नाम निद्याना जडेजा है.रिवाबा जडेजा के पिता एक बिजनेसमैन है और माता रेलवे में अधिकारी थी.
  • रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर उत्तर की विधायक हैं.
  • वर्तमान 2023 मई में आईपीएल मैच के अंतिम में CSK टीम जीत जाने के बाद उनके पति रविंद्र जडेजा के पैर छुए और उन्हें गले लगा लिया यह वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.
  • रिवाबा जडेजा ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन किया.

FAQ Section

Q. रिवाबा जडेजा कौन है?

Ans. रिवाबा जडेजा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी है, रिवाबा जडेजा पूर्ण रूप से भाजपा की सक्रिय नेता है. जडेजा साल 2022 में गुजरात विधानसभा जामननगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती और उन्हें जामननगर गुजरात का एमएलए (MLA) बनाया.रिवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट गुजरात भारत में हुआ था.

Q. रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रिवाबा जडेजा जो की एक भारतीय राजनीतिज्ञ है, रिवाबा जडेजा पूर्ण रूप से भाजपा की सक्रिय नेता है. जडेजा साल 2022 में गुजरात विधानसभा जामननगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती और उन्हें जामननगर गुजरात का एमएलए (MLA) बनाया.रिवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट गुजरात भारत में हुआ था.

Q. रीवा सोलंकी की उम्र कितनी है?

Ans. रिवाबा जडेजा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.

Q. गुजरात के जामनगर उत्तर से विधायक कौन है?

Ans. रिवाबा जडेजा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी है, रिवाबा जडेजा पूर्ण रूप से भाजपा की सक्रिय नेता है. जडेजा साल 2022 में गुजरात विधानसभा जामननगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती और उन्हें जामननगर गुजरात का एमएलए (MLA) बनाया.रिवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट गुजरात भारत में हुआ था. रिवाबा जडेजा की उम्र अभी 2023 में 32 वर्ष है.

इन्हें भी देखें

अजय नागर जीवन परिचय (youtuber carryminati) – ” Click here “

हर्ष गुजराल जीवन परिचय (youtuber and comedian) – ” Click here “

निश्चय मल्हान जीवन परिचय (Triggered insaan youtuber) – ” Click here “

Leave a Reply