हर्ष गुजराल का परिचय – Harsh gujral introduction
आज हम आपको यहां हर्ष गुजराल के बारे में बताने जा रहे हैं. Harsh gujral biography in hindi – हर्ष गुजराल एक प्रसिद्ध भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन तथा यूट्यूबर है. हर्ष ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो जुलाई 2019 को अपलोड किया था, और उनकी पहली वीडियो को काफी ज्यादा सराहना मिली थी. हर्ष गुजराल इंडिया के अलावा भी दूसरे देशों में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी के शो करते हैं. 24 जून 2023 को हर्ष गुजराल का दुबई में शो है. हर्ष गुजराल के इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन फॉलोअर्स है. हर्ष गुजराल की उम्र 2023 में 30 वर्ष है. आइए हम आपको हर्ष गुजराल के जीवन से परिचित कराते हैं –
Harsh gujral biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – हर्षदीप गुजराल |
जन्म – 17 सितंबर 1993 |
जन्म स्थान – कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत |
उम्र – 30 वर्ष 2023 में |
पेशा – स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध कॉमेडियन है |
नेट वर्थ – 7 करोड़ के लगभग |
वर्तमान निवास – उत्तर प्रदेश |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
हर्ष गुजराल जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, हर्ष गुजराल कौन है, हर्ष गुजराल की उम्र, harsh gujral age, harsh gujral height, comedian harsh gujral story, harsh gujral wife, harsh gujral house, harsh gujral show, harsh gujral sister, harsh gujral movie, harsh gujral girlfriend, harsh gujral life story, हर्ष गुजराल जीवन परिचय Harsh gujral biography in hindi (youtuber and comedian)
हर्ष गुजराल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – harsh gujral birth and early life
हर्ष गुजराल का जन्म 17 सितंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 30 वर्ष है. हर्ष गुजराल का शुरुआती जीवन कानपुर में ही व्यतीत हुआ. हर्ष गुजराल एक पंजाबी परिवार से हैं. हर्ष गुजराल एक साधारण परिवार में जन्मे थे इसलिए उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ था. हर्ष गुजराल को बचपन से ही कॉमेडी करना बहुत पसंद है. harsh gujral hindi .
हर्ष गुजराल की शिक्षा – harsh gujral education
हर्ष गुजराल ने अपनी शिक्षा की शुरुआत कानपुर के “सेंट जोसेफ स्कूल” से की. उन्होंने अपनी कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल में की. अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर्ष गुजराल ने उत्तर प्रदेश के “इंद्रप्रस्थ इंजीनियर कॉलेज” से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बीटेक की डिग्री हासिल की. अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी प्राइवेट जॉब भी करते थे. biography of harsh gujral in hindi .
हर्ष गुजराल का परिवार – harsh gujral family
हर्ष गुजराल अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहते हैं. हर्ष गुजराल के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई और 3 बहन रहते हैं. हर्ष गुजराल के पिता का नाम बीएल गुजराल है, जो कि एक वकील है. हर्ष गुजराल की माता का नाम सविता गुजराल है. हर्ष गुजराल की तीन बहने हैं, जिनका नाम पूजा गुजराल, आरती गुजराल और दीप्ति गुजराल है. हर्ष गुजराल के भाई का नाम ज्ञात नहीं है. हर्ष गुजराल अभी अविवाहित है, उन्होंने शादी नहीं की है. हर्ष गुजराल की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है. harsh gujral father . harsh gujral sisters .
- माता का नाम – सविता गुजरात
- पिता का नाम – बीएल गुजराल
- बहन का नाम – 3 – पूजा गुजराल, आरती गुजराल, दीप्ति गुजराल
- भाई का नाम – ज्ञात नहीं
हर्ष गुजराल का करियर – harsh gujral career
हर्ष गुजराल एक प्रसिद्ध भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन तथा यूट्यूबर है. हर्ष ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो जुलाई 2019 को अपलोड किया था, और उनकी पहली वीडियो को काफी ज्यादा सराहना मिली थी. हर्ष गुजराल इंडिया के अलावा भी दूसरे देशों में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी के शो करते हैं. 24 जून 2023 को हर्ष गुजराल का दुबई में जो है. हर्ष गुजराल के इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन फॉलोअर्स है. अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसिद्ध होने के बाद हर्ष गुजराल ने सबसे पहले सन् 2022 में “सोनी सब” पर “गुड नाइट इंडिया” शो से अपने करियर की शुरुआत की. हर्ष गुजराल ने अपनी इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद “डेटाबेस इंजीनियर” के रूप में नोएडा की एक कंपनी में जॉब की थी. इसके साथ ही वे कुछ बहुराष्ट्रीय प्राधिकरण कंपनी में काम किया करते थे, और साथ ही ओपन माइक शो और कॉमेडी में प्रदर्शन करते थे. फिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और स्टैंड-अप कॉमेडियन बनने में अपना ध्यान केंद्रित किया. हर्ष गुजराल आज भारत के प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक है. हर्ष गुजराल ने अपने कॉमेडियन शो का नाम “जो बताता है वही होता है” रखा है. harsh gujral photo .
हर्ष गुजराल शारीरिक बनावट
- उम्र – 30 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
हर्ष गुजराल सोशल मीडिया अकाउंट
हर्ष गुजराल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. हर्ष गुजराल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शो से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. हर्ष गुजराल के इंस्टाग्राम पर 761 पोस्ट है और 1.4 मिलीयन फॉलोअर्स है. हर्ष गुजराल की अपनी पर्सनल वेबसाइट भी है, जहां पर वे अपने अपकमिंग शो के अपडेट देते हैं. अगर आप हर्ष गुजराल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
harsh gujral instagram – ” Click here “
harsh gujral website – ” Click here “
harsh gujral youtube – ” Click here “
हर्ष गुजराल नेट वर्थ – harsh gujral net worth
हर्ष गुजराल की नेट वर्थ – 7 करोड़ के लगभग बताई गई है. हर्ष गुजराल अपने एक शो की फीस 50 हजार से 1 लाख तक लेते हैं. harsh gujral show fees, harsh gujral income .
हर्ष गुजराल के बारे में रोचक जानकारियां
- हर्ष गुजराल एक प्रसिद्ध भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन तथा यूट्यूबर है.
- हर्ष गुजराल ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो जुलाई 2019 को अपलोड किया था, और उनकी पहली वीडियो को काफी ज्यादा सराहना मिली थी.
- हर्ष गुजराल इंडिया के अलावा भी दूसरे देशों में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी के शो करते हैं.
- 24 जून 2023 को हर्ष गुजराल का दुबई में जो है.
- हर्ष गुजराल के इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन फॉलोअर्स है.
- हर्ष गुजराल की उम्र 2023 में 30 वर्ष है.
- हर्ष गुजराल ने कुछ साल डेटाबेस इंजीनियर के रूप में जॉब की थी.
- हर्ष गुजराल को लोग हैरी नाम से भी पुकारते हैं.
- स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में प्रसिद्ध होने के बाद हर्ष गुजराल ने अपने कॉमेडी शो “जो बताता है वही होता है” के साथ लोगों के बीच प्रदर्शन करना शुरू किया.
- हर्ष गुजराल जल्दी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
FAQ Section
Q. हर्ष गुजराल कौन है?
Ans. हर्ष गुजराल एक प्रसिद्ध भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन तथा यूट्यूबर है. हर्ष ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो जुलाई 2019 को अपलोड किया था, और उनकी पहली वीडियो को काफी ज्यादा सराहना मिली थी. हर्ष गुजराल इंडिया के अलावा भी दूसरे देशों में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी के शो करते हैं. 24 जून 2023 को हर्ष गुजराल का दुबई में जो है. हर्ष गुजराल के इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन फॉलोअर्स है.
Q. हर्ष गुजराल की उम्र कितनी है?
Ans. हर्ष गुजराल की उम्र 2023 में 30 वर्ष है.
Q. हर्ष गुजराल कहां रहते हैं?
Ans. हर्ष गुजराल अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहते हैं. हर्ष गुजराल के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई और 3 बहन रहते हैं.
Q. हर्ष गुजराल का जन्म कब हुआ था?
Ans. हर्ष गुजराल का जन्म 17 सितंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 30 वर्ष है.
Q. हर्ष गुजराल की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. हर्ष गुजराल अभी 2023 में अविवाहित है.
Q. हर्ष गुजराल की नेट वर्थ कितनी है?
Ans. हर्ष गुजराल की नेट वर्थ – 7 करोड़ के लगभग बताई गई है. हर्ष गुजराल अपने एक शो की फीस 50 हजार से 1 लाख तक लेते हैं.
Q. हर्ष गुजराल के पिता कौन है?
Ans. हर्ष गुजराल के पिता का नाम बीएल गुजराल है, जो कि एक वकील है. हर्ष गुजराल की माता का नाम सविता गुजराल है.
इन्हें भी देखें
निश्चय मल्हान जीवन परिचय (Triggered insaan youtuber) – ” Click here “
गगन अरोड़ा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
सुमेध मुद्गलकर जीवन परिचय (फिल्म अभिनेता) – ” Click here “