You are currently viewing इमरान खान जीवनी (पाकिस्तान) Imran Khan Biography in hindi

इमरान खान जीवनी (पाकिस्तान) Imran Khan Biography in hindi

इमरान खान परिचय

इमरान खान जीवनी (पाकिस्तान) Imran Khan Biography in hindi . इमरान का पूरा नाम “इमरान अहमद खान नियाजी” है। इमरान खान का जन्म 5 अक्टुबर सन 1952 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ। ये पाकिस्तान के (2021) प्रधानमंत्री है। इनके पिता का नाम इकारमुल्लाह खान नियाजी तथा माता का नाम शौकत खानम था। इनकी 5 संतानें थी। इमरान चार बहनों में इकलौते भाई है । वह पाकिस्तान के 29वे प्रधानमंत्री बने गए। एवं पाकिस्तान के सेनानिवृत्त (पूर्व क्रिकेट के खिलाड़ी) क्रिकेटर हैं। इमरान खान सन 1971 से सन 1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले। और वे क्रिकेट में संन्यास के बाद राजनीति में आ गए। सन् 1954 में उन्होंने लाहौर में शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना की। 

पाकिस्तान के वर्तमान (2022) के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ है.

शहबाज़ शरीफ जीवन परिचय – “ Click here “

Imran Ahmed Khan Niazi biography in English – Click here “

इमरान खान जीवनी (पाकिस्तान) Imran Khan Biography in hindi
इमरान खान
  • पूरा नाम – इमरान अहमद खान नियाजी 
  • जन्म – 5 अक्टुबर 1952 
  • जन्म स्थान – लाहौर, पाकिस्तान 
  • पत्नी –  (तीन पत्नियां रही) जेमिमा गोल्डस्मिथ, रेहम खान, बुशरा मनेका 
  • माता-पिता का नाम – इकारमुल्लाह खान नियाजी एव्ं माता- शौकत खानम
  • पद – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रह चुके
  • नेट वर्थ (2022) – $50 मिलियन 
  • भारतीय रुपये मे नेट वर्थ – 377 करोड़ रुपये

इमरान विवाह तथा परिवार

इमरान ने तीन शादियां की है। अपनी दो पत्नियों को तलाक दे चुके हैं, और अब तीसरी के साथ रहते हैं। इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ थी। जेमिमा ने शादी के बाद इस्लाम कबूल कर लिया था और ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर लाहौर में इमरान के परिवार के साथ रहने लगी थी। इमरान और जेमिमा के दो बेटे थे। बड़ा बेटा सुलेमान और छोटा बेटा कासिम था। जेमिमा ने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया और उन्होंने लंदन में ही आगे की पढ़ाई भी की। किसी वजह से 2004 में जेमिमा और इमरान ने तलाक कर लिया। 

इमरान की दूसरी पत्नी रेहम खान रही। वह बीबीसी की पूर्व पत्रकार थी। वह इस समय तीन बच्चों की मां तथा तलाकशुदा थी। वह इंग्लैंड को छोड़कर पाकिस्तान रहने आ गई थी। रेहम ने इमरान के 2-3 इंटरव्यू किए थे। इसी दौरान इमरान ने शादी का प्रस्ताव रखा और दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। वह दोनों अपने रिश्ते को नहीं चला पाए और कुछ ही महीनों में दोनों का तलाक हो गया। 

इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा मनेका है। बुशरा भी 5 बच्चों की मां तथा तलाकशुदा थी। वह (इमरान खान थर्ड वाइफ) बुशरा बीवी के नाम से मशहूर है। वह पाकिस्तानी आध्यात्मिक गुरु तथा इमरान की सलाहकार थी। 

इमरान का क्रिकेट करियर

इमरान ने अपना क्रिकेट का सफर 16 साल की उम्र में शुरू किया।  तब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया। सन 1970 के समय की शुरुआत में ही उन्होंने घरेलू टीमों लाहौर ब, लाहौर ग्रीन्स में खेला और फिर आखिरकार लाहौर से खेलना भी 1970 से शुरू कर दिया। इमरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेले और उन्होंने अपना पहला टेस्ट 3 जून सन 1971 को इंग्लैंड के खिलाफ और फिर आखिरी टेस्ट 7 फरवरी को 1992 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। सन 1992 में पाकिस्तान टीम इमरान खान की कप्तानी में क्रिकेट की विश्व विजेता बनी थी। सन 1994 में इमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

इमरान की शिक्षा

इमरान खान ने अपनी शुरुआती स्कूल शिक्षा लाहौर में केथलेट स्कूल में तथा एक एचिसन कॉलेज में प्राप्त की। इसके बाद इमरान को उनके पिता (इकारमुल्लाह खान नियाजी) ने इंग्लैंड में रॉयल ग्रामर स्कूल वॉरसेस्टर में पढ़ाई करने भेजा दिया था। इमरान ने क्रिकेट खेल में इंग्लैंड में अपनी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। इमरान खान ने अपने आगे की पढ़ाई केबले कॉलेज ऑक्सफोर्ड में राजनीतिक विज्ञान, फिलॉसफी और अर्थशास्त्र विषयों से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। 

इमरान खान जीवनी (पाकिस्तान) Imran Khan Biography in hindi

राजनीतिक जीवन

इमरान ने क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद राजनीति में प्रवेश किया। सन् 1996 में इमरान खान ने पाकिस्तान की बिखरी हुई राजनीति को देखते हुए न्याय, मानवता तथा आत्मसम्मान के नारे के साथ 25 अप्रैल 1996 को पाकिस्तान तहरीक -ए- इंसाफ (PTI) नामक अपनी स्वयं की राजनीति पार्टी की स्थापना की। उन्होंने अपने राजनीति के सफर में बहुत संघर्ष किया। उन्होंने लगभग 22 साल तक राजनीति में अच्छे बुरे दिन देखे और उनकी पार्टी ने कई चुनाव लड़े। वह अनेकों चुनाव में हारे भी और इसी दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इतने संघर्ष के बाद सन् 2018 में इमरान की राजनीति पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आगे आई और पाकिस्तान मे उनकी अपनी सरकार बनी। वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे.

पुरस्कार और सम्मान

  • सन 1952 में पाकिस्तान के प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार हिलाल -ए -इम्तियाज से सम्मानित किया ।
  • सन 1983 में राष्ट्रपति का प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार मिला ।
  • 7 दिसंबर 2005 में वह बैडफोर्ड विश्वविद्यालय के पांचवे कुलपति नियुक्त किए गए। 
  • सन 1985 और 1976 में खान को द क्रिकेट 100 सोसाइटी वेदरऑल पुरस्कार से सम्मानित किया। 
  • 8 जुलाई 2004 को लंदन में 2004 के एशियन जुएल अवार्ड में खान को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
  • 13 दिसंबर 2007 में पाकिस्तान में पहला कैंसर अस्पताल बनवाने के लिए उनको कुवालालंपुर में एशियाई खेल पुरस्कारों के ह्यूमेंनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

  1. लियाकत अली खान
  2. ख्वाजा नजीमुद्दीन
  3. महामद अली बोगरा
  4. चौधरी महामद अली
  5. हुसैन शहीद सुहरावर्दी
  6. इब्राहिम इस्मैल चूंद्रिगर 
  7. फिरोज खान नून 
  8.  नुरुल अमीन  
  9. जुल्फीकार अली भुट्टो 
  10. महामद खान जुनेजो (2) 
  11. बेंजोर भुट्टो 
  12. गुलाम मुस्तफा जतोइ 
  13. नवाज शरीफ
  14. बलख शेर मजारी 
  15. नवाज शरीफ
  16. मोइन कुरैशी 
  17. बेंजोर भुट्टो 
  18. मेराज खालिद 
  19. नवाज शरीफ
  20. जफ़रुल्लाह खान जमाली 
  21. चौधरी शुजात हुसैन 
  22. शौकत अजीज 
  23. मुहम्मद मियां सुम्रो 
  24. यूसुफ रजा गिलानी
  25. रजा परवेज अशरफ 
  26. मीर हजार खान खोसी 
  27. नवाज शरीफ 
  28. शाहिद खाकान् अब्बासी 
  29. महामद नसिर -उल -मुल्क
  30. इमरान अहमद खान नियाज
  31. शहबाज़ शरीफ (2022)

पाकिस्तान के प्रान्तों के नाम 

  • 4 प्रांत – बलूचिस्तान , खैबर पख्तूनख्वा , पंजाब , सिंध
  • 2 प्रशासनिक क्षेत्र – आजाद कश्मीर , गिलगित-बाल्टिस्तान

FAQ

पाकिस्तान के 30वे प्रधानमंत्री का क्या नाम है?

इमरान अहमद खान नियाजी है.

इमरान खान की कितनी पत्नियां हैं?

3 पत्नियां(२ का  तालाक हो चूका है .

इमरान खान के पिता कौन थे?

इकारमुल्लाह खान नियाजी.

इमरान खान के बेटे का नाम क्या है?

बड़ा बेटा सुलेमान और छोटा बेटा कासिम हैं। 

इमरान खान पहले क्या थे?

क्रिकेटर थे.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कौन हैं? (2022) 

राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी हैं , प्रधानमंत्री – इमरान खान.


इन्हें भी देखे

  • शेर बहादुर देउबा (नेपाल प्रधानमंत्री) जीवनी – “ Click here
  • इमरान खान के बारे में अधिक जानकारी – Click here “

Leave a Reply