You are currently viewing प्राजक्ता कोली जीवन परिचय Prajakta koli biography in hindi (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री)

प्राजक्ता कोली जीवन परिचय Prajakta koli biography in hindi (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री)

प्राजक्ता कोली का परिचय – Prajakta koli Introduction

आज हम आपको यहां प्रजक्ता कोली के बारे में बताने जा रहे हैं. Prajakta koli biography in hindi – प्रजक्ता कोली एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर है। प्रजक्ता के यूट्यूब चैनल का नाम “mostlysane” है वे अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो पोस्ट करती हैं जिससे वह काफी प्रसिद्ध हुई। प्रजक्ता कोली भारत की रहने वाली हैं. प्रजक्ता कोली की उम्र वर्तमान 2023 में 28 वर्ष है. आइए हम आपको प्रजक्ता कोली के जीवन से परिचित कराते हैं। Mostlysane channel .

Prajakta koli (mostlysane) biography in English Click here 

प्राजक्ता कोली जीवन परिचय Prajakta koli biography in hindi (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री)
प्राजक्ता कोली (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री)
नाम– प्राजक्ता कोली
जन्म- 27 जून 1993
जन्म स्थान- ठाणे महाराष्ट्र (भारत)
उम्र- 29 वर्ष (2023 में)
नागरिकता- भारतीय 
प्रसिद्धि का कारण- भारतीय यूट्यूबर mismatched web series एक्ट्रेस 
पेशा- यूट्यूबर, एक्ट्रेस, ब्लॉगर 
धर्म- हिंदू 
जाति- ज्ञात नहीं 
नेट वर्थ- 16 करोड़ लगभग 
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित 
ब्वॉयफ्रेड का नाम- विरशांक खनाल (वकील)
वर्तमान निवास- मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
प्राजक्ता कोली बायोग्राफी (परिवार, उम्र, जन्म, नेट वर्थ, ब्वॉयफ्रेंड) Prajakta koli (age, height in feet, education, net worth, movies and tv shows, instagram, relationship, mismatched web series)

प्राजक्ता कोली का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म – Birth and Early life

प्राजक्ता कोली का जन्म 27 जून 1993 ठाणे महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था। प्राजक्ता कोली पालन-पोषण मुंबई में हुआ था। उनका बचपन का सपना रेडियो जॉकी बनने का था। प्राजक्ता कोली बचपन से ही बहुत नटखट स्वभाव की हैं। प्राजक्ता कोली के परिवार में उनके माता पिता हैं। वे मुम्बई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। Mismatched web series heroine real name 

प्राजक्ता कोली का परिवार- Prajakta koli Family 
प्राजक्ता कोली का बचपन

प्राजक्ता कोली की शिक्षा- Prajakta koli Education 

प्राजक्ता कोली की शुरुआती शिक्षा मुम्बई के वसंत विहार हाई स्कूल, ठाणे, मुंबई से हुई थी। उसके बाद उन्होंने हायर एजुकेशन की पढ़ाई के लिए मुलुंड, मुंबई में वीजी वेज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स से किया और साइंसेज एंड कॉमर्स शैक्षिक योग्यता मीडिया से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। Prajakta koli hindi .

प्राजक्ता कोली का परिवार- Prajakta koli Family 

प्राजक्ता कोली का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता पिता है। वे अभी वर्तमान समय में अविवाहित है। हालाकि वे अपने बॉयफ्रेंड विरशांक खनाल को लेकर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा में बनी रहती है,बता दे की विरशांक खनाल पेशे से एक वकील (lawyer) हैं। वे मुम्बई और काठमांडू में रहते हैं। Prajakta koli height .

प्राजक्ता कोली जीवन परिचय Prajakta koli biography in hindi (भारतीय यूट्यूबर और अभिनेत्री)
प्राजक्ता कोली का परिवार- Prajakta koli Family 
  • पिता का नाम मनोज कोली 
  • माता का नाम अर्चना कोली
  • ब्वॉयफ्रेंड का नाम विरशांक खनाल (वकील

प्राजक्ता कोली का कैरियर Prajakta koli Career

प्राजक्ता ने स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इन्होंने फीवर–104 मुंबई(Fever- 104 Mumbai) में 9 वर्षों तक इंटर्नशिप की जॉब की. प्राजक्ता ने एक साल के लिए एक रेडियो इंटर्न के रूप में काम किया, लेकिन उन्हें वहां दिन में प्रगति होने के कोई आसार नहीं मिले। वह स्वतंत्र महसूस नहीं कर रही थी, या नियंत्रण में थी, बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी लोग प्राजक्ता कोली के नटखट स्वभाव को जानते थे इसलिए प्राजक्ता कोली भी जानती थी कि वह अपने इस स्वभाव से लोगों का दिल जीत सकती हैं इसलिए उन्होंने 12 फरवरी 2015 में अपना यूट्यूब चैनल ‘MostlySane’ के नाम से खोला फिर साल 2015 में यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला लिया। प्राजक्ता द्वारा अपना पहला वीडियो “वेलेंटाइन डे” विडियो अपलोड की अपने वीडियो के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें 167,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया। प्राजक्ता ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को संबोधित करने के उद्देश्य से अपनी सामाजिक पहल #iPledgeToBeMe शुरू की है। पहल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक साधारण कॉल टू एक्शन वीडियो के साथ शुरू हुई, जिसमें उन्हें प्रशंसकों से हजारों मेल मिले कि उन्होंने किस तरह बॉडी शेमिंग का अनुभव किया है। आगे पहल करने के लिए प्राजक्ता ने बेशर्म नामक एक संगीत वीडियो बनाया। रिलीज होने पर शेमलेस ने फेसबुक और ट्विटर पर 2 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिए हैं।  संगीत वीडियो को टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टुडे जैसे कुछ प्रमुख मीडिया प्रकाशनों द्वारा भी शेयर भी किया गया है।  प्राजक्ता स्कूलों और कॉलेजों का दौरा करके और बॉडी शॉपिंग के बारे में बात करके पहल करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड में भी रोहित सराफ के साथ काम किया है जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और अधिक हो गई है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो में भी उन्होंने एक्टिंग की है। यहीं नहीं वह फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 में भी अपनी जगह बना चुकी। Prajakta koli movies and tv shows, instagram

प्राजक्ता-कोली-जीवन-परिचय-Prajakta-koli-biography-in-hindi-भारतीय-यूट्यूबर-और-अभिनेत्री
वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ में भी काम किया।
  • साल 2017 में ‘Shameless’, 
  • साल 2018 में ‘No Offence’ 
  • साल 2020 में ‘Yeh Diss Gaana Hai’ गाने किए।
  • फिर साल 2020 में प्राजक्ता ने भारतीय अभिनेत्री सान्या मलहोत्रा, करीना कपूर और नेहा कक्कड़ के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Pretty Fit’ नाम की सीरीज़ की।
  • साल 2020 में रोहित सराफ के साथ नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ ‘Mismatched’ में अभिनेत्री का रोल किया। 
  • प्राजक्ता ने साल 2020 में वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ में भी काम किया।

प्राजक्ता कोली सोशल मीडिया अकाउंट – Prajakta koli Social media accounts 

प्राजक्ता कोली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफ़ी एक्टिव रहती है। वे एक यूट्यूबर के रुप में प्रसिद्ध हुई थी। प्राजक्ता कोली के यूटयूब चैनल पर 68.9 लाख सब्क्राइबर है प्राजक्ता कोली ने अपने यूटयूब चैनल की शुरूआत साल 2015 में की थी। वे अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी विडियो डालती हैं। प्राजक्ता कोली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.7 मिलयन फॉलोअर्स हैं। उनके सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर “mostlysane” नाम से है। आप नीचे दी गई लिंक से फॉलो कर सकते हैं।

प्राजक्ता कोली शारीरिक बनावट- Prajakta koli height 

  • उम्र – 29 वर्ष (2023 में)
  • हाइट – 5फीट 6इंच approx.
  • वजन – 65kg 
  • बालों का रंग – काला 
  • आंखो का रंग – ब्राउन 
  • त्वचा का रंग – गोरा 

प्राजक्ता कोली के अवॉर्ड्स और सम्मान- Prajakta koli awards and Rewards

  • प्राजक्ता कोली को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन 100,000 सनस्क्राइबर्स होने पर और 10,00,000 सब्सक्राइबर्स होने पर गोल्ड प्ले बटन मिला है। 
  • साल 2018 में ‘Viral Queen of the Year’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
  • साल 2019 में ‘Cosmopolitan’s Youtuber of the Year’ पुरस्कार भी मिला है।

प्राजक्ता कोली की नेट वर्थ- Prajakta koli Net worth

प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं. प्राजक्ता की सालाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं.

प्राजक्ता कोली के जीवन की कुछ रोचक बातें- Prajakta koli life interesting facts

  • प्राजक्ता कोली का जन्म 27 जून 1993 ठाणे महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था।
  • प्राजक्ता कोली एक एक्ट्रेस के साथ साथ कॉमेडियन भी हैं।
  • प्राजक्ता कोली को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन 100,000 सनस्क्राइबर्स होने पर और 10,00,000 सब्सक्राइबर्स होने पर गोल्ड प्ले बटन मिला है।
  • प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं।
  • प्राजक्ता कोली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफ़ी एक्टिव रहती है। वे एक यूट्यूबर के रुप में प्रसिद्ध हुई थी। प्राजक्ता कोली के यूटयूब चैनल पर 68.9 लाख सब्क्राइबर है।
  • प्राजक्ता कोली की शुरुआती शिक्षा मुम्बई के वसंत विहार हाई स्कूल, ठाणे, मुंबई से हुई थी।
  • उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड में भी रोहित सराफ के साथ काम किया है।
  • 12 फरवरी 2015 में अपना यूट्यूब चैनल ‘MostlySane’ के नाम से खोला फिर साल 2015 में यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला लिया।

FAQ Section

Q.प्राजक्ता कोली कौन हैं ?

Ans.  प्रजक्ता कोली एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर है। प्रजक्ता के यूट्यूब चैनल का नाम”mostlysane” है वे अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो पोस्ट करती हैं जिससे वह काफी प्रसिद्ध हुई।प्रजक्ता कोली भारत की रहने वाली हैं. प्रजक्ता कोली की उम्र वर्तमान 2023 में 28 वर्ष है.

Q. प्राजक्ता कोली क्यों प्रसिद्ध है?

Ans.बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी लोग प्राजक्ता कोली के नटखट स्वभाव को जानते थे इसलिए प्राजक्ता कोली भी जानती थी कि वह अपने इस स्वभाव से लोगों का दिल जीत सकती हैं इसलिए उन्होंने 12 फरवरी 2015 में अपना यूट्यूब चैनल ‘MostlySane’ के नाम से खोला। प्राजक्ता कोली अपने यूट्यूब चैनल से काफ़ी प्रसिद्ध हुई है। उसके बाद नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड में भी रोहित सुरेश सराफ के साथ काम किया है जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और अधिक हो गई है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो में भी उन्होंने एक्टिंग की है।

Q. प्राजक्ता कोली अभी कहां है?

Ans. प्राजक्ता कोली अभी मुम्बई महाराष्ट्र में रहती हैं।

Q. प्राजक्ता कोली से संपर्क कैसे करें?

Ans.प्राजक्ता कोली से संपर्क के लिए आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो कर सकते हैं 
उनके सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर “mostlysane” नाम से है। आप नीचे दी गई लिंक से फॉलो कर सकते हैं।Instagram(इंस्टाग्राम)- Click here
SnapchatClick here
Facebook Click here
Youtube (यूट्यूब)- Click here
E-mail – Click here
Website(वेबसाइट)- Click here
Twitter (ट्विटर)- Click here

Q. प्राजक्ता कोली कितना कमाती है?

Ans.प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टर और ब्लॉगर भी हैं. प्राजक्ता की सालाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं।


इन्हें भी देखें

देविका गुप्ता जीवन परिचय (यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)- Click here

मीनाक्षी जोशी जीवन परिचय (भारतीय पत्रकार और न्यूज एंकर)- Click here

टिम कुक जीवन परिचय (Apple कंपनी के सीईओ)- Click here 

Leave a Reply