You are currently viewing खान सर जीवन परिचय Khan sir biography in hindi (शिक्षक)

खान सर जीवन परिचय Khan sir biography in hindi (शिक्षक)

खान सर का परिचय – Khan sir introduction

आज हम आपको यहां पर खान सर के बारे में बताने जा रहे हैं. Khan sir biography in hindi – खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, जो की एक प्रसिद्ध शिक्षक है. खान सर “khan GS research centre” के नाम से अपनी कोचिंग क्लासेस चलते हैं. उनका यूट्यूब चैनल “khan GS research centre” बहुत लोकप्रिय है, उनके यूट्यूब पर 2.2 करोड़ सब्सक्राइबर है. वह करंट अफेयर्स और GS टॉपिक को बहुत ही सरलता से समझाते हैं. उनकी यूट्यूब पर एक वीडियो पर 5.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज है। खान सर की उम्र वर्तमान 2023 में 31 वर्ष है. आइये हम आपको खान सर के जीवन से परिचित कराते हैं –

Khan sir biography in english – ” Click here “

खान सर जीवन परिचय Khan sir biography in hindi (शिक्षक)
खान सर (शिक्षक)
पूरा नाम – फैजल खान
प्रसिद्ध नाम – खान सर
जन्म – 1992
जन्म स्थान – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र – 31 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय शिक्षक
धर्म – इस्लाम
प्रसिद्धि का कारण – करंट अफेयर्स और GS के प्रसिद्ध टीचर है.
कोचिंग सेंटर का नाम – khan GS research centre
नेट वर्थ – 5 करोड़ के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
khan sir age, khan sir real name, khan sir height, khan sir birthday, khan sir house, khan sir classes, khan sir wife, faizal khan biography, खान सर जीवन परिचय Khan sir biography in hindi (शिक्षक)

खान सर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Khan sir birth and early life

खान सर का जन्म सन 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. खान सर का घर अभी वर्तमान में बिहार के पटना में है. जिसके कारण लोग उन्हें “पटना वाले खान सर” के नाम से भी जानते हैं. खान सर का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधन तरीके से हुआ है. वह बचपन से गवर्नमेंट जॉब करना चाहते थे लेकिन नियति ने उन्हें एक प्रसिद्ध शिक्षक बना दिया. khan sir hindi .

खान सर की शिक्षा – Khan sir education

फैसल खान ने अपनी शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी शहर के “परमार मिशन स्कूल” से की. इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के “यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद” से पूरी की. खान सर ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद से “बैचलर ऑफ साइंस” की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इसी कॉलेज से “साइंस में मास्टर्स” की डिग्री हासिल की. और फिर इन्होंने ज्योग्राफी में “मास्टर आफ आर्ट्स” भी किया. पढ़ाई के बाद खान सर ने गवर्नमेंट एक्जाम की तैयारी की, और कई सारे एग्जाम भी दिए थे. इसके बाद में धीरे-धीरे एक शिक्षक के रूप में तैयार हो गए. biography of khan sir in hindi .

खान सर का परिवार – Khan sir family

खान सर अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. खान सर के परिवार में उनके माता-पिता तथा दादाजी हैं. खान सर के माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है, उनके पिता ठेकेदार है. खान सर के दादा का नाम इकबाल अहमद खान है. खान सर का एक भाई भी है जो की इंडियन आर्मी में है. खान सर अभी अविवाहित है. अगर इनके परिवार की कोई जानकारी मिलती है तो हम अपडेट कर देंगे.

  • माता-पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • दादा का नाम – इकबाल अहमद खान
  • भाई का नाम – ज्ञात नहीं
खान सर जीवन परिचय Khan sir biography in hindi (शिक्षक)
खान सर के कोचिंग सेंटर की फोटो

खान सर का करियर – Khan sir career

खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक, सोशल वर्कर तथा मोटिवेशनल स्पीकर है, जो की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. वह करंट अफेयर्स और GS टॉपिक को बहुत ही सरलता से समझाते हैं. खान सर के पढ़ने का तथा समझाने का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है. वे बच्चों को पढ़ाते हैं तब एक देसी बिहारी अंदाज में बात करते हैं. खान सर “khan GS research centre” के नाम से अपनी कोचिंग क्लासेस चलते हैं. खान सर का असली नाम “फैजल खान” है. कई लोग उनका नाम “अमित सिंह” भी बताते हैं.

खबरों के मुताबिक खान सर ने ‘नेशनल डिफेंस एकेडमी’ का एग्जाम भी क्लियर किया था, लेकिन उनका हाथ थोड़ा टेढ़ा होने की वजह से उनका चयन नहीं हो पाया था. खान सर यूट्यूब पर चर्चित शिक्षकों में से एक है. उनका यूट्यूब चैनल “khan GS research centre” बहुत लोकप्रिय है, उनके यूट्यूब पर 2.2 करोड़ सब्सक्राइबर है. उनकी यूट्यूब पर एक वीडियो पर 5.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है की जेल कैसे होता है और जेल के अंदर की जिंदगी कैसी होती है. खान सर की दूसरी वीडियो जो कि पाकिस्तान के ऊपर बनी है, जिसमें 5.4 करोड़ व्यूज है.

खान सर शारीरिक बनावट

  • उम्र – 31 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – सावला रंग
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

खान सर सोशल मीडिया अकाउंट

खान सर का सिर्फ हमें यूट्यूब चैनल ही मिला है. खान सर एक शिक्षक है इसलिए उन्हें सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का ज्यादा टाइम नहीं मिलता है. खान सर बहुत ही साधारण शिक्षा है. खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम “khan GS research centre” है. इनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है और 367 वीडियो है. अगर आप खान सच को सर्च करना चाहते हैं, या उनकी वीडियो के द्वारा पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Khan sir youtube – ” Click here “

खान सर जीवन परिचय Khan sir biography in hindi (शिक्षक)
खान सर की फोटो

खान सर की नेट वर्थ – Khan sir net worth

खान सर की नेट वर्थ लगभग 5 करोड़ बताई गई है. खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक है, और वे सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. खान सर की कमाई टीचिंग के अलावा सोशल मीडिया के द्वारा भी होती है. किसी भी शिक्षक की नेट वर्थ का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है. वह एक सोशल वर्कर भी है इसलिए उनकी कमाई का सही से पता नहीं लगाया जा सकता.

खान सर के बारे में रोचक जानकारियां

  • खान सर का पूरा नाम फैजल खान है.
  • खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर तथा सोशल वर्कर है.
  • खान सर “khan GS research centre” के नाम से अपनी कोचिंग क्लासेस चलते हैं.
  • खान सर का यूट्यूब चैनल “khan GS research centre” बहुत लोकप्रिय है, उनके यूट्यूब पर 2.2 करोड़ सब्सक्राइबर है.
  • खान सर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं, वह करंट अफेयर्स और GS टॉपिक को बहुत ही सरलता से समझाते हैं.
  • खान सर की उम्र वर्तमान 2023 में 31 वर्ष है.
  • खान सर ने पटना में एक गौशाला तथा अनाथालय भी शुरू किया है.
  • खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं और कई सारे बच्चों को पढ़ाते हैं.
  • सन 2022 में खान सर सोनी टीवी के शो “द कपिल शर्मा शो” में अतिथि थे. तब उस शो में विवेक बिंद्रा और गौर गोपाल दास भी अतिथि थे.
  • खान सर ने 2023 में उनके कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया था तब उन्हें 7000 से ज्यादा स्टूडेंट ने राखी बांधी थी.
  • सन 2023 में “कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15” में खान सर तथा जाकिर खान को इनवाइट किया गया था.

FAQ Section

Q. खान सर कौन है?

Ans. खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, जो की एक प्रसिद्ध शिक्षक है. खान सर “khan GS research centre” के नाम से अपनी कोचिंग क्लासेस चलते हैं. उनका यूट्यूब चैनल “khan GS research centre” बहुत लोकप्रिय है, उनके यूट्यूब पर 2.2 करोड़ सब्सक्राइबर है.

Q. खान सर कहां रहते हैं?

Ans. खान सर अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. खान सर के परिवार में उनके माता-पिता तथा दादाजी हैं.

Q. खान सर की उम्र कितनी है?

Ans. खान सर की उम्र वर्तमान 2023 में 31 वर्ष है.

Q. खान सर का जन्म कब हुआ था?

Ans. खान सर का जन्म सन 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. खान सर का घर अभी वर्तमान में बिहार के पटना में है.

Q. खान सर का असली नाम क्या है?

Ans. खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, जो की एक प्रसिद्ध शिक्षक है.

Q. खान सर के माता-पिता कौन है?

Ans. खान सर के माता-पिता का नाम ज्ञात नहीं है, उनके पिता ठेकेदार है. खान सर के दादा का नाम इकबाल अहमद खान है.


इन्हें भी देखें

अंकित बैयनपुरिया जीवन परिचय (फिटनेस इन्फ्लुएंसर) – ” Click here “

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय (ऋषि सुनक की पत्नी) – ” Click here “

हेमंत सोरेन जीवन परिचय (झारखंड के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

Leave a Reply