अंकित बैयनपुरिया का परिचय – Ankit Baiyanpuria introduction
आज हम आपके यहां पर अंकित बैयनपुरिया के बारे में बताने जा रहे हैं. Ankit Baiyanpuria biography in hindi – अंकित बैयनपुरिया एक प्रसिद्ध भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर है. हालही उन्होंने 75 दिन की कठिन चुनौती पूरी की और सोशल मीडिया पर अपना नाम कमाया और आज वर्तमान 2023 में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,719 पोस्ट और 6.9 मिलियन फॉलोअर्स है. वर्तमान 2023 में अंकित बैयनपुरिया की उम्र 30 वर्ष है. आइये हम आपको अंकित बैयनपुरिया के जीवन से परिचित कराते हैं –
Ankit Baiyanpuria biography in english- “Click here“
Table of Contents
पूरा नाम – अंकित बैयनपुरिया |
जन्म – 31 अगस्त 1993 (अनुमानित) |
जन्म स्थान – बयानपुर , सोनीपत , हरियाणा (भारत) |
उम्र – 30 वर्ष, 2023 में |
पेशा – प्रसिद्ध भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर |
धर्म – हिन्दू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – एक प्रसिद्ध भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर |
नेट वर्थ – लगभग 60k-70k per month |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
ankit baiyanpuria age, ankit baiyanpuria height, ankit baiyanpuria duty, ankit baiyanpuria real name, ankit baiyanpuria instagram, ankit baiyanpuria kon hai, ankit baiyanpuria net worth, ankit baiyanpuria car, ankit baiyanpuria hairstyle, अंकित बैयनपुरिया जीवन परिचय Ankit Baiyanpuria biography in hindi
अंकित बैयनपुरिया का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Ankit Baiyanpuria birth and early life
अंकित बैयनपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 में बयानपुर , सोनीपत , हरियाणा (भारत) में हुआ था, और इनकी उम्र भी 2023 में 30 वर्ष है. अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के छोटे से गांव में रहते हैं वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है अंकित को बचपन से ही गांव में रहना पसंद था और वह भगवान शिव और हनुमान जी के परम भक्त हैं. ankit baiyanpuria ki cast kya hai
अंकित बैयनपुरिया की शिक्षा – Ankit Baiyanpuria education
अंकित बैयनपुरिया की शुरुआती शिक्षा उनके गांव बयानपुर, सोनीपत हरियाणा से ही पूरी हुई उसके बाद वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गए. ankit baiyanpuria in hindi
अंकित बैयनपुरिया का परिवार – Ankit Baiyanpuria family
अंकित बैयनपुरिया अपने परिवार के साथ बयानपुर , सोनीपत , हरियाणा में रहते हैं. उनके परिवार में उनके माता-पिता और दो बड़ी बहनें भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है. अंकित बैयनपुरिया नाम की जानकारी हमें नहीं है लेकिन उनके पिता पेशे से एक किसान है और मां भी एक ग्रहणी है. वह वर्तमान समय में अविवाहित है उनकी गर्लफ्रेंड की जानकारी हमें नहीं प्राप्त हुई है. अंकित बैयनपुरिया अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं वह अपने परिवार को अपना सपोर्ट सिस्टम मानते हैं. ankit baiyanpuria age
- पिता का नाम- ज्ञात नहीं
- माता का नाम- ज्ञात नहीं
- गर्लफ्रेंड का नाम- ज्ञात नहीं ankit baiyanpuria wife name
अंकित बैयनपुरिया का करियर – Ankit Baiyanpuria career
अंकित बैयनपुरिया ने करिए अपने करियर की शुरुआत एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में की उन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह हरियाणवी कॉमेडी वीडियो अपलोड करते थे हालांकि covid-19 लॉकडाउन के बाद उन्होंने अपना ध्यान फिटनेस और वर्क अबाउट पर ज्यादा दिया उसके बाद उन्होंने खुद का पर्सनल चैनल बनाया जिसका नाम अंकित बैयनपुरिया है उन्होंने इस चैनल पर वर्कआउट और कुश्ती की वीडियो रस्सी पर चढ़ना दौड़ना तथा व्यायाम जैसी वीडियो अपलोड करना शुरू किया उनके कोच का नाम कृष्ण पहलवान है जिसे उन्होंने ट्रेनिंग ली उनके गांव में उन्हें पहलवान नाम से भी जाना जाता है. अंकित बैयनपुरिया के साल 2023 में इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोअर्स है एवं यूट्यूब पर भी एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है उन्हें सिल्वर प्ले बटन भी यूट्यूब की तरफ से दिया गया है वह अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर वर्कर वीडियो में भागवत गीता और शिव पुराण जैसी धार्मिक हिंदू ग्रंथो के बारे में भी बात करते हैं उन्होंने बताया है कि ऐसा करने से उन्हें शांति की अनुभूति होती है और वह चाहते हैं कि उनके दर्शन भी अपने धर्म के प्रति जागरूक रहें वह भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं अगर आप भी उनकी वीडियो देखना चाहते हैं तो हमने नीचे उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी दी है तो आप उन्हें वहीं से फॉलो कर सकते हैं. ankit baiyanpuria real name
अंकित बैयनपुरिया शारीरिक बनावट- Ankit Baiyanpuria age and height
- उम्र – 30 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.9 इंच के लगभग
- वजन – 78 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- बालों का रंग – काला रंग
- आंखों का रंग – काला ankit baiyanpuria height
अंकित बैयनपुरिया सोशल मीडिया अकाउंट- Ankit Baiyanpuria social media accounts
अंकित बैयनपुरिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने काम से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. अंकित बैयनपुरिया के इंस्टाग्राम पर 1,719 पोस्ट है और 6.9 मिलियन फॉलोअर्स है. अगर बात करें उनके फेसबुक अकाउंट की तो उनके फेसबुक पर 12k फोल्लोवेर्स हैं तथा उनके यूट्यूब चैनल पर 28.1 लाख सब्सक्राइबर हैं एवं 540 वीडियो अपलोड की हैं. अगर आप अंकित बैयनपुरिया को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं – ankit singh baiyanpuria instagram
Ankit Baiyanpuria facebook- “Click here“
Ankit Baiyanpuria Instagram- “Click here“
Ankit Baiyanpuria Youtube channel – “Click here“
अंकित बैयनपुरिया की नेट वर्थ – Ankit Baiyanpuria net worth
अंकित बैयनपुरिया की नेट वर्थ लगभग 60k-70k per month बताई गई है. किसी भी सेलिब्रिटी की नेट वर्थ का सही से पता लगाना मुश्किल है. समय के साथ संपत्ति में बदलाव हो सकता है क्योंकि एक प्रसिद्ध भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर है. उन्हें विज्ञापन, इवेंट, सोशल मीडिया अकाउंट आदि के द्वारा पैसे मिलते हैं. जिससे उनकी संपत्ति में बदलाव होता रहता है. ankit baiyanpuria kon hai
अंकित बैयनपुरिया के बारे में रोचक जानकारियां- Ankit Baiyanpuria facts
- अंकित बैयनपुरिया एक प्रसिद्ध भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर है.
- अंकित बैयनपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 में बयानपुर , सोनीपत , हरियाणा (भारत) में हुआ था.
- वर्तमान 2023 में अंकित बैयनपुरिया की उम्र 30 वर्ष है.
- अंकित बैयनपुरिया कसरत के बाद बादाम रगड़ा पीते हैं जिसमें विशेष रूप से बादाम सोनागिरी और कुरबंदी गिरी मिलाई जाती है.
- अंकित बैयनपुरिया को चटनी खाना बहुत पसंद है वह कचरी की चटनी को अपने भोजन में शामिल करते हैं इसके अलावा उन्हें देसी घी भी खाना काफी पसंद है.
- अंकित बैयनपुरिया वर्कआउट के बाद वह ठंडा पानी से नहाते हैं और गांव की स्थानीय नदियों में भी नहाने जाते हैं.
- अंकित बैयनपुरिया एम एम ए करना चाहते हैं उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में भी प्रशिक्षण का प्रस्ताव भी मिला है.
- अंकित बैयनपुरिया सुबह 5:00 बजे उठ जाते हैं और अपनी कसरत करते हैं.
- अंकित बैयनपुरिया अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी काफी प्रसिद्ध है उनके वीडियो पर लाखों में व्यू होते हैं और उनके चैनल पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं.
- अंकित बैयनपुरिया एक शुद्ध शाकाहारी है.
- अंकित बैयनपुरिया अपनी डाइट में बादाम हरी सब्जियां दालें और प्रोटीन वाली चीज शामिल करते हैं.
FAQ Section
Q. अंकित बैयन पुरिया कौन है?
Ans. अंकित बैयनपुरिया एक प्रसिद्ध भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर है. हालही उन्होंने 75 दिन की कठिन चुनौती पूरी की और सोशल मीडिया पर अपना नाम कमाया और आज वर्तमान 2023 में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,719 पोस्ट और 6.9 मिलियन फॉलोअर्स है.
Q. अंकित बैयनपुरिया की उम्र कितनी है?
Ans. वर्तमान 2023 में अंकित बैयनपुरिया की उम्र 30 वर्ष है.
Q. अंकित बैयनपुरिया कहां रहते हैं?
Ans. अंकित बैयनपुरिया अपने परिवार के साथ बयानपुर , सोनीपत , हरियाणा में रहते हैं.
Q. अंकित बैयनपुरिया का जन्म कब हुआ था?
Ans. अंकित बैयनपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 में बयानपुर , सोनीपत , हरियाणा (भारत) में हुआ था,
Q. अंकित बैयनपुरिया की पत्नी कौन है?
Ans. वह वर्तमान समय में अविवाहित है उनकी गर्लफ्रेंड की जानकारी हमें नहीं प्राप्त हुई है. अंकित बैयनपुरिया अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं वह अपने परिवार को अपना सपोर्ट सिस्टम मानते हैं.
इन्हें भी देखें
मोहित रैना जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “
अनुप्रिया गोयनका जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “
वरुण मित्रा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “