अमित भड़ाना का परिचय – Amit bhadana introduction
आज हम आपको यहां पर अमित भड़ाना के बारे में बताने जा रहे हैं. Amit bhadana biography in hindi – अमित भड़ाना प्रसिद्ध कॉमेडियन यूट्यूबर,अभिनेता, निर्देशक और लेखक हैं. उन्होंने साल 2017 में हिंदी भाषा कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था और 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर पाने वाले पहले यूट्यूबर बने. अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 में बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था. अमित भड़ाना की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. आइए हम आपको अमित भड़ाना के जीवन से परिचित कराते हैं –
Amit bhadana biography in english- “Click here“
Table of Contents
पूरा नाम – अमित भड़ाना |
जन्म – 7 सितम्बर 1994 |
जन्म स्थान – बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (भारत) |
उम्र -28 वर्ष, 2023 में |
पेशा – प्रसिद्ध कॉमेडियन यूट्यूबर,अभिनेता निर्देशक और लेखक |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध कॉमेडियन यूट्यूबर,अभिनेता निर्देशक और लेखक हैं. उन्होंने साल 2017 में हिंदी भाषा कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था और 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर पाने वाले पहले यूट्यूबर |
नेट वर्थ – लगभग 2-4 मिलियन डॉलर |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
वर्तमान निवास- जोहरीपुर, नई दिल्ली |
अमित भड़ाना बायोग्राफी, अमित भड़ाना की कॉमेडी, अमित भड़ाना की फिल्में, अमित भड़ाना munish devi, अमित भड़ाना नेट वर्थ, अमित भड़ाना की शिक्षा, अमित भड़ाना munish devi, अमित भड़ाना wife, amit bhadana wife, amit bhadana net worth, amit bhadana LL.B, amit bhadana cast, amit bhadana web series, amit bhadana youtuber, अमित भड़ाना जीवन परिचय Amit bhadana biography in hindi (famous youtuber)
अमित भड़ाना का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Amit bhadana birth and early life
अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 में बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था. कुछ दिनों तक बुलंदशहर में रहने के बाद उनका परिवार जोहरीपुर दिल्ली चला गया. amit bhadana in hindi
अमित भड़ाना की शिक्षा – Amit bhadana education
अमित भड़ाना की शुरुआती शिक्षा जोहरीपुर दिल्ली से हुई उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून स्नातक के रूप में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. amit bhadana biography
अमित भड़ाना का परिवार – Amit bhadana family
अमित भड़ाना का जन्म गुर्जर परिवार में हुआ था. उनके परिवार में उनकी मां दादी और चाचा रहते हैं. साल 1999 में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं वह अपनी दादी को भगवान मानते हैं, अमित एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह अभी तक अविवाहित हैं उनकी गर्लफ्रेंड की जानकारी हमें नहीं है जैसी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे. वह अधिकतर इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फ्रेंड रिया मवि के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं वह उनकी वीडियो में भी नजर आती हैं.
- पिता का नाम- ज्ञात नहीं
- माता का नाम- ज्ञात नहीं
- गर्लफ्रेंड या पत्नी का नाम- ज्ञात नहीं amit bhadana ki video
अमित भड़ाना का करियर – Amit bhadana career
अमित भड़ाना ने अपने करियर की शुरुआत एक YouTuber के रूप में की. उन्होंने साल 2016 में फेसबुक पर डबिंग परफॉर्मेंस वीडियो अपलोड करने के बाद उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल साल 2017 में बनाया उनके यूट्यूब चैनल को एग्जाम बी लाइक टाइटल वाली एक कॉमेडी वीडियो से सफलता मिली यह कॉमेडी वीडियो उनका इतना वायरल हुआ कि इससे उन्हें लाखों सब्सक्राइबर मिले तब से वह भारत के एक प्रसिद्ध यूट्यूबर बन गए. उसके बाद उन्होंने सॉन्ग वाले वीडियो बनाना भी शुरू किया साल 2021 में अपने पिता की स्मृति में उन्होंने फादर साहब जारी किया. उसके बाद उनका एक वीडियो साल 2018 में ग्लोबल टॉप टेन वीडियो लिस्ट में प्रदर्शित हुआ. साल 2023, 5 मई को उनके चैनल पर 24.4 मिलियन सब्सक्राइबर बने. उसके बाद दिसंबर 2020 में इस फोटो और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म ने अमित को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना. उसके बाद वह भारत में काफी प्रसिद्ध हुए और उनके यूट्यूब चैनल पर आज करोड़ों में सब्सक्राइब है साल 2021 में वह भारत के सबसे अमीर YouTuber की लिस्ट में शामिल है. amit bhadana car collection
अमित भड़ाना के प्रसिद्ध यूट्यूब वीडियो की लिस्ट- Amit bhadana famous YouTube Video list
- साल 2023 में , बकरा नहीं मजनू हलाल
- साल 2023 में , बहुत स्कोप है
- साल 2022 में ,एलएलबी
- साल 2021 में , बेरोजगार बैचलर्स
- साल 2020 में , बिटिया रानी amit bhadana web series
अमित भड़ाना शारीरिक बनावट- Amit bhadana age and height
- उम्र – 28 वर्ष, 2023 में
- हाइट – 5.8 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला amit bhadana age
अमित भड़ाना सोशल मीडिया अकाउंट- Amit bhadana social media accounts
अमित भड़ाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. अमित भड़ाना अपने यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही इंटरेस्टिंग वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. अमित भड़ाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 134 पोस्ट है और 8.8 मिलीयन फॉलोअर्स है. और इनके यूट्यूब अकाउंट पर 2.43 करोड़ सब्सक्राइबर है. अगर बात करें उनके फेसबुक अकाउंट की तो उनकी फेसबुक पर 9 मिलियन फॉलोअर्स है. अगर आप अमित भड़ाना को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं. amit bhadana cast
Amit bhadana Instagram- “Click here“
Amit bhadana YouTube- “Click here“
Amit bhadana YouTube channel- “Click here“
Amit bhadana Facebook- “Click here“
अमित भड़ाना की नेट वर्थ – Amit bhadana net worth
अमित भड़ाना की नेट वर्थ लगभग 2-4 मिलियन डॉलर बताई गई है. अमित भड़ाना यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है. एलविश यादव यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक सभी सोशल मीडिया अकाउंट से कमाई करते हैं, इसलिए उनकी सही नेट वर्थ बताना बहुत मुश्किल है. अमित भड़ाना के पास बहुत महंगी कार तथा गाड़ियां है. amit bhadana famous youtuber
अमित भड़ाना के बारे में रोचक जानकारियां- Amit bhadana facts
- अमित भड़ाना प्रसिद्ध यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.
- अमित भड़ाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 134 पोस्ट और 8.8 मिलीयन फॉलोअर्स है और यूट्यूब पर 2.43 करोड़ सब्सक्राइबर है.
- अमित भड़ाना बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (भारत)के रहने वाले हैं. amit bhadana wikipedia in hindi
FAQ Section
Q. अमित भड़ाना कौन है?
Ans. अमित भड़ाना प्रसिद्ध कॉमेडियन यूट्यूबर,अभिनेता, निर्देशक और लेखक हैं. उन्होंने साल 2017 में हिंदी भाषा कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था और 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर पाने वाले पहले यूट्यूबर बने. अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 में बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था.
Q. अमित भड़ाना की उम्र कितनी है?
Ans. अमित भड़ाना की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.
Q. अमित भड़ाना कहां रहते हैं?
Ans. वर्तमान निवास- जोहरीपुर, नई दिल्ली
Q. अमित भड़ाना का जन्म कब हुआ था?
Ans. अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 में बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था.
Q. अमित भड़ाना की नेट वर्थ कितनी है?
Ans. अमित भड़ाना की नेट वर्थ लगभग 2-4 मिलियन डॉलर बताई गई है. अमित भड़ाना यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है. एलविश यादव यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक सभी सोशल मीडिया अकाउंट से कमाई करते हैं, इसलिए उनकी सही नेट वर्थ बताना बहुत मुश्किल है. अमित भड़ाना के पास बहुत महंगी कार तथा गाड़ियां है.
Q. अमित भड़ाना के पिता कौन है?
Ans. साल 1999 में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी.
इन्हें भी देखें
अभिषेक मल्हान जीवन परिचय (fukra insaan) – ” Click here “
पुनीत सुपरस्टार जीवन परिचय (VIDEO CREATOR) – ” Click here “
मनीषा रानी जीवन परिचय (डांसर तथा मॉडल) – ” Click here “