You are currently viewing अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर – हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 

अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर – हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 

अनुग्रह सेहत्या का परिचय

अनुग्रह सेहत्या ने मात्र 18 साल की उम्र में ही अपना टेक स्टार्टअप शुरू कर दिया था, Anugreh sehtya biograohy in hindi – और आज के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अनुग्रह सेहत्या की कस्टमर है. और अब 21 वर्ष की उम्र में अनुग्रह का नाम भारत के यंग टेक इंटरप्रेन्योर  में शामिल है. अनुग्रह सेहत्या “हाइब्रिड आईडिया सॉल्यूशंस” नाम का स्टार्टअप अपने दोस्त के साथ मिलकर चला रहे हैं. और यह लाखों कमाते हैं. आइए हम आपको अनुग्रह सेहत्या के जीवन से परिचित कराते हैं.

Anugreh sehtya biograohy in English – “ Click here “

अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर - हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 
अनुग्रह सेहत्या
पूरा नाम – अनुग्रह सेहत्या 
जन्म – 2001 
जन्म स्थान – दिल्ली 
उम्र – 21 वर्ष (2022 मे)
व्यवसाय – टेक इंटरप्रेन्योर, हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशंस कंपनी के को-फाउंडर, serenico labs के फाउंडिंग पार्टनर 
धर्म  –  हिंदू 
राष्ट्रीयता  –  भारतीय 
नेटवर्थ  –  ज्ञात नहीं 
शिक्षा  –  बीटेक 
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
प्रसिद्धि का कारण – 18 साल की उम्र में टेक स्टार्टअप शुरू किया, और कई बड़े इनोवेशन किये
निवास स्थान – दिल्ली 
अनुग्रह सेहत्या जीवनी, जन्म, बिजनेस, कैरियर, शिक्षा, परिवार, गर्लफ्रेंड, शादी, उम्र, Business, Career, Birth, Family, Education, Age, अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर – हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 

अनुग्रह सेहत्या जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन Birth

अनुग्रह सेहत्या का जन्म सन 2001 में दिल्ली में हुआ था. जन्म के समय इनका परिवार मध्यम वर्गीय परिवार था. अनुग्रह सेहत्या ने ज्यादा एशो- आराम का जीवन व्यतीत नहीं किया है. इन्हें कंप्यूटर चलाने का शौक 10-12 साल की उम्र से ही था, और अनुग्रह सेहत्या 13-14 साल की उम्र से ही मोबाइल में यूट्यूब के जरिए कोडिंग सीखते थे. अनुग्रह सेहत्या कहते हैं कि –

 मैं लकी था कि मेरे पास कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा बचपन से ही थी. मैं अलग-अलग इनोवेशन को लेकर रिसर्च करता रहता था.

अनुग्रह सेहत्या

अनुग्रह सेहत्या की शिक्षा Education 

अनुग्रह सेहत्या को स्कूल शिक्षा के समय ही नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का शौक था. अनुग्रह सेहत्या ने 13-14 साल की उम्र में यूट्यूब पर कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था. जब अनुग्रह सेहत्या 9वी कक्षा मे थे तब दूसरे बच्चो को होम ऑटोमेशन सिस्टम यानी फोन से घर की लाइट को कंट्रोल करने के तरीकों के बारे में वर्कशॉप देने लगे थे. इसी प्रकार धीरे-धीरे अनुग्रह की दिलचस्पी टेक्नोलॉजी की फील्ड मे बड़ती गई. अनुग्रह सेहत्या अभी SRS University से B Tech की पड़ाई कर रहे हैं. वे अपने काम के साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं. anugreh sehtya hindi .

अनुग्रह सेहत्या का परिवार Family

अनुग्रह सेहत्या के परिवार की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. अनुग्रह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. अनुग्रह सेहत्या के बिजनेस पार्टनर का नाम mohd faiz है. अनुग्रह सेहत्या की गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. 

  • माता पिता का – नाम ज्ञात नहीं 
  • गर्लफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं 
  • बिजनेस पार्टनर – मोहद फैज़
अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर - हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 
mohd faiz and anugreh sehtya

अनुग्रह सेहत्या शारीरिक बनावट 

  • उम्र –  21 वर्ष (2022) 
  • हाईट –  5.8 इंच (approx) 
  • वजन –  65 किलोग्राम (लगभग) 
  • त्वचा का रंग – गोरा 
  • बालों का रंग – काला 
  • आंखों का रंग – काला 

अनुग्रह सेहत्या के करियर की शुरुआत Career 

अनुग्रह सेहत्या कहते हैं कि उन्होंने मात्र 13- 14 साल की उम्र से ही यूट्यूब के जरिए कोडिंग करना शुरू कर दिया था. और कहते हैं कि मैं लकी था क्योंकि मेरे पास कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा बचपन से ही थी. 15 साल की उम्र में अनुग्रह सेहत्या  ने टेक्नोलॉजी की फील्ड में इनोवेशन करना शुरू कर दिया था, फिर 18 साल की उम्र में अनुग्रह सेहत्या ने अपने दोस्त मोहद फैज़ के साथ मिलकर ” Hybird Idea Solutions “  नाम की कंपनी शुरू की थी. आज अनुग्रह सेहत्या और फैज़ दोनों मिलकर खुद का स्टार्टअप चला रहे हैं, और लाखों कमा रहे हैं. “हाइब्रिड आईडिया सॉल्यूशन”  कंपनी के द्वारा वे कई कंपनियों और एनजीओ को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया करा रहे हैं, और दूसरों को भी बिजनेस में सपोर्ट कर रहे हैं. anugreh sehtya in hindi .

Hybird Idea Solutions क्या है 

अनुग्रह सेहत्या बताते है कि हमारी कंपनी ” हाइब्रिड आईडिया सॉल्यूशन ” मौजूदा काम को टेक्नोलॉजी की मदद से बड़े स्तर पर ले जाती है. जैसे आज के समय में हमारी सबकी लाइफ बहुत हद तक टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गई है, इसमें हमारा काम मिडिल मैन की तरह होता है. हम कंपनी के मौजूदा काम को टेक्नोलॉजी की मदद से बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हेल्प करते हैं.  Hybird Idea Solutions एक वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिक  समाधान कंपनी है. हर कंपनी की जरूरत के हिसाब से उनके लिए apps या device बनाते हैं, जिससे उनका काम आसान हो और बड़े स्तर पर लोगों तक पहुँचे.

वाटर ATM का निर्माण 

अनुग्रह सेहत्या तथा उनकी कंपनी ने जनांजल (वाटर एटीएम) के लिए एक खास टेक्नालॉजी बनाई है. क्योंकि जनांजल का उद्देश्य कम कीमत में लोगों तक साफ तथा शुद्ध पानी पहुंचाना है. उन्होंने देश के अलग-अलग जगहों पर वाटर ATM लगाए हैं, जिससे लोग शुद्ध तथा साफ पानी पी सकते हैं. अनुग्रह सेहत्या ने वाटर एटीएम में खास तरह की डिवाइस बनाई, जिससे जनांजल (वाटर एटीएम) के अधिकारी अपने ऑफिस में रहकर ही पानी की जांच कर सकते हैं. और वाटर एटीएम में कुछ समस्या आ जाती है तो टीम को तुरंत पता चल सकता है. अनुग्रह सेहत्या ऐसे ही न्यू न्यू इनोवेशन करते रहते हैं. 

Apex band क्या है तथा शुरुआत 

सबसे पहले अनुग्रह सेहत्या ने apex band ही बनाया था. इनकी शुरुआत apex band बनाने से ही हुई थी. apex band की मदद से लोग सिर्फ इशारों से अपने डिवाइस को जैसे- फोन, टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. और यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी है, इससे वे पुलिस को मैसेज भेज कर अलर्ट कर सकती है. इस band को हाथ में पहना जाता है. इसके लिए अनुग्रह सेहत्या को भारत के टॉप 100  यंग इनोवेटर्स की लिस्ट में शामिल किया गया और अवार्ड भी मिला था.

अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर - हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 
अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय Anugreh sehtya biograohy in hindi ( टेक एंटरप्रेन्योर – हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) 

Eye Q क्या है 

अनुग्रह सेहत्या ने eye Q नाम की एक एडवांस टेक्नोलॉजी बनाई है. यह एक हेडसेट की तरह है, जिसमें कैमरा लगा हुआ होता है. यह नेत्रहीन लोगों के लिए बनाया गया है.अगर कोई नेत्रहीन व्यक्ति इस हेडसेट को पहनता है तो उसमें लगा कैमरा व्यक्ति के आसपास की फोटोस लेता है, और वह उस नेत्रहीन व्यक्ति को बताता है कि उसके आसपास क्या-क्या चीजें हैं. 

अनुग्रह सेहत्या की networth 

अनुग्रह सेहत्या की नेट वर्थ की हमे ज्यादा जानकारी नहीं है परंतु इतना अंदाजा लगा सकते हैं कि यह महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं.

अनुग्रह सेहत्या अवार्ड्स एवं उपलब्धियां

  • अनुग्रह सेहत्या को इनके इनोवेशन के लिए भारत के टॉप 100 यंग इन्नोवेटर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है.
  • भारत के विज्ञान और तकनीक विभाग ने अवार्ड दिया है.
  • इंटेल के तरफ से भी अवार्ड मिला है.
  • अनुग्रह सेहत्या को अपने इनोवेशन के लिए  IRIS नेशनल फेयर में भारत को रिप्रेजेंट करने के साथ ही कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी में बुलाया था.

अनुग्रह सेहत्या के सोशल मीडिया अकाउंट्स 

अनुग्रह सेहत्या के बारे में रोचक जानकारियां 

  • अनुग्रह सेहत्या 2022 में मात्र 21 वर्ष के हैं.
  • अनुग्रह सेहत्या ने 18 साल की उम्र में टेक स्टार्टअप शुरू कर दिया था.
  • अनुग्रह सेहत्या कई कंपनियों और एनजीओ को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया करा रहे हैं.
  • अनुग्रह सेहत्या 15 साल की उम्र से ही दूसरों को भी सिखा रहे हैं.
  • अनुग्रह सेहत्या ने अपने दोस्त mohd faiz के साथ मिलकर 2017 में Hybird Idea Solutions की शुरुआत की थी.
  • अभी 2022 में अनुग्रह सेहत्या B tech की पढ़ाई कर रहे हैं.
  • अनुग्रह सेहत्या का नाम भारत के टॉप् 100 यंग innovators  की लिस्ट में शामिल है.
  • अनुग्रह सेहत्या ने TEDX और Josh Talks के प्लेटफार्म पर युवाओं को प्रेरित किया है.
  • अनुग्रह सेहत्या ने अब तक 40 से ज्यादा गेम्स भी बनाए हैं.
  • अनुग्रह सेहत्या की कंपनी serenico भारत की पहली गेमिंग स्टूडियो है, जिसने snapchat के साथ काम किया है. इन्होंने snapchat के साथ मिलकर “hot potato” नाम से गेम बनाया है.

इनसे हमें क्या सीखना चाहिए 

अनुग्रह सेहत्या ने इतनी कम उम्र में ही इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली है. अनुग्रह ने बचपन से ही फालतू कामों में अपना समय खराब नहीं किया, और जिस फील्ड में अपनी दिलचस्पी थी उसी को मेहनत से ध्यान पूर्वक किया, और आज वे मात्र 21 साल की उम्र में लाखों रुपए कमा रहे हैं. हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य को पूरी मेहनत तथा लगन से ध्यान पूर्वक करना चाहिए.


FAQ Section

Q. अनुग्रह सेहत्या कौन है? 

A. अनुग्रह सेहत्या ने मात्र 18 साल की उम्र में ही अपना टेक स्टार्टअप शुरू कर दिया था, और आज के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अनुग्रह सेहत्या की कस्टमर है. और अब 21 वर्ष की उम्र में अनुग्रह का नाम भारत के यंग टेक इंटरप्रेन्योर  में शामिल है. अनुभव सेहत्या “हाइब्रिड आईडिया सॉल्यूशंस” नाम का स्टार्टअप अपने दोस्त के साथ मिलकर चला रहे हैं.

Q. अनुग्रह सेहत्या की उम्र कितनी है? 

A. उम्र – 21 वर्ष (2022 मे)

Q. अनुग्रह सेहत्या का जन्म कब हुआ था? 

A. जन्म – 2001 , जन्म स्थान – दिल्ली 

Q. Hybird idea solutions क्या है? 

A. अनुग्रह सेहत्या बताते है कि हमारी कंपनी ” हाइब्रिड आईडिया सॉल्यूशन ” मौजूदा काम को टेक्नोलॉजी की मदद से बड़े स्तर पर ले जाती है. जैसे आज के समय में हमारी सबकी लाइफ बहुत हद तक टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गई है, इसमें हमारा काम मिडिल मैन की तरह होता है. हम कंपनी के मौजूदा काम को टेक्नोलॉजी की मदद से बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हेल्प करते हैं. 

Q. Eye Q क्या है? 

A. अनुग्रह सेहत्या ने eye Q नाम की एक एडवांस टेक्नोलॉजी बनाई है. यह एक हेडसेट की तरह है, जिसमें कैमरा लगा हुआ होता है. यह नेत्रहीन लोगों के लिए बनाया गया है.अगर कोई नेत्रहीन व्यक्ति इस हेडसेट को पहनता है तो उसमें लगा कैमरा व्यक्ति के आसपास की फोटोस लेता है, और उस व्यक्ति को बताता है कि उसके आसपास क्या-क्या चीजें हैं.

Q. Apex band क्या है? 

A. सबसे पहले अनुग्रह सेहत्या ने apex band ही बनाया था. इनकी शुरुआत apex band बनाने से ही हुई थी. apex band की मदद से लोग सिर्फ इशारों से अपने डिवाइस को जैसे- फोन, टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. और यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी है, इससे वे पुलिस को मैसेज भेज कर अलर्ट कर सकती है. इस band को हाथ में पहना जाता है.

Q. Hybird idea solutions के फाउंडर कौन है? 

A. अनुग्रह सेहत्या founder of Hybird idea solutions. 

Q. Mohd faiz कौन है? 

A. अनुग्रह सेहत्या के बिजनेस पार्टनर और Hybird idea solutions के founder mohd faiz है.


इन्हे भी देखे

  • आदित पालीचा जीवन परिचय ( Zepto के संस्थापक )” Click here “
  • अमन पोरवाल जीवन परिचय (Momskart के संस्थापक) ” Click here “
  • राधिका कूलवाल जीवन परिचय ( Urban Space की संस्थापक) ” Click here “

Leave a Reply