You are currently viewing इयान कार्डोज़ो जीवन परिचय Major General Ian Cardozo biography in hindi

इयान कार्डोज़ो जीवन परिचय Major General Ian Cardozo biography in hindi

इयान कार्डोज़ो परिचय

इयान कार्डोज़ो भारत के महान तथा वीर आर्मी जवान है। Major General Ian Cardozo biography in hindi – यह भारतीय थल सेना में थे। (वर्तमान में रिटायर्ड हो चुके हैं ) इनका पद मेजर जनरल का था। इन्होंने सन 1971 मे भारत-पाकिस्तान के युद्ध के समय बारूद से घायल होने की वजह से अपना ही पैर अपनी ही खुकरी (चाकू) से काट लिया था। तब से वह भारत के दमदार गोरखा सैनिक कहलाते हैं। इसी कारण देश के इस वीर बहादुर जवान मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित एक फिल्म बन रही है, जिसका नाम “गोरखा ” रखा गया है। 

मेजर जनरल इयान कार्डोजो AVSM SM भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी हैं। 

(मेजर जनरल इयान कार्डोजो जीवनी, अक्षय कुमार की गोरखा फ़िल्म के हीरो, जन्म, उम्र, लड़ाई, युद्ध, पत्नी, बच्चे, मूवी, परिवार तथा अवार्ड्स) इयान कार्डोज़ो जीवन परिचय Major General Ian Cardozo biography in hindi 

Major General Ian Cardozo biography in English – ” Click here “

इयान कार्डोज़ो जीवन परिचय Major General Ian Cardozo biography in hindi
मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो
पूरा नाम – इयान कार्डोज़ो 
निक नेम – कार्टूस साहब, काट्रिज़
जन्म – 7 अगस्त 1937
जन्म स्थान – बॉम्बे, ब्रिटिश औपनिवेशिक भारत 
उम्र – 85 वर्ष (2022) 
व्यवसाय – भारतीय थल सेना ( वर्तमान मे रिटायर्ड इंडियन फोर्स ऑफिसर ) 
पद – मेजर जनरल
सेना मे रहे – सन् 1954 से सन् 1993 तक
धर्म – ईसाई
राष्ट्रीयता –  भारतीय 
युद्ध – 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध एवं सिलहट का युद्ध
अध्यक्ष – भारतीय पुनर्वास परिषद 
राइफल – 1/5 गोरखा राइफल्स और 4/5 गोरखा राइफल्स
पुरस्कार – सेना पदक एवं अतिविशिष्ट सेवा पदक 
फिल्म –  बायोपिक फिल्म गोरखा एवं अभिनेता अक्षय कुमार
प्रसिद्धि – युद्ध के समय अपना ही पैर काट लिया था 
गृह नगर – नई दिल्ली, भारत 
वैवाहिक स्थिति – वैवाहिक

इयान कार्डोज़ो जन्म तथा प्रारंभिक जीवन

इयान कार्डोज़ो का जन्म 7 अगस्त 1937 बॉम्बे, ब्रिटिश औपनिवेशिक भारत में हुआ था। इनका शुरुआती जीवन मुंबई में ही व्यतीत हुआ। यह बहुत सामान्य परिवार से थे। इनको बचपन से ही देश के लिए कुछ करने का मन था। 

इयान कार्डोज़ो परिवार तथा विवाह

इयान कार्डोज़ो एक ईसाई परिवार से है। इनके पिता का नाम विंसेट कार्डोजो था, तथा माता का नाम डायना कार्डोज़ो था। इयान कार्डोज़ो का विवाह सन 1966 में हो गया था। इनकी पत्नी का नाम प्रिसीला कार्डोज़ो है। इन दोनों के तीन संताने भी है, तीनों बेटे हैं। (नाम ज्ञात नहीं). वर्तमान (2022) में इयान कार्डोज़ो की उम्र 85 वर्ष की है। और इनका परिवार नई दिल्ली में रहता है। 

  • माता का नाम – डायना कार्डोज़ो
  • पिता का नाम – विंसेट कार्डोज़ो
  • पत्नी का नाम – प्रिसीला कार्डोज़ो
  • संताने – 3 बेटे है ( नाम ज्ञात नही) 
इयान कार्डोज़ो जीवन परिचय Major General Ian Cardozo biography in hindi
इयान कार्डोज़ो परिवार

इयान कार्डोज़ो की शिक्षा

इयान कार्डोज़ो ने अपनी शुरुआती स्कूल की शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, फोर्ट से पूरी की। उसके बाद अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई में दाखिला लिया, और अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद वह “नेशनल डिफेंस एकेडमी”  में भर्ती हुए थे। नेशनल डिफेंस एकेडमी में अच्छे प्रदर्शन के लिए इयान कार्डोज़ो को सिल्वर तथा गोल्ड मेडल भी दिया गया था। 

इयान कार्डोज़ो कॅरिअर तथा आर्मी जीवन

इयान कार्डोज़ो ने कॉलेज की पढ़ाई के बाद ” नेशनल डिफेंस एकेडमी’  में दाखिला ले लिया था, फिर यहीं से इनके आर्मी जीवन (सेना का सफर ) शुरू हुआ था। उन्होंने कुछ ही वर्षों में नेशनल डिफेंस एकेडमी में रहकर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली थी। इसके बाद इयान कार्डोज़ो सीधे भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल हो गए थे। उन्होंने यहां अपना अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी ट्रेनिंग खत्म होने से पहले ही इयान कार्डोज़ो को 5 गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) में जगह मिल गई थी, और फिर वह पीछे नहीं हटे. इयान कार्डोज़ो ने गोरखा राइफल्स की 5वी रेजीमेंट की पहली बटालियन की कमान संभाली थी। 

इयान कार्डोज़ो शरीरिक बनावट

  • उम्र – 85 वर्ष (2022) 
  • लंबाई – 5 फिट 8 इंच
  • आँखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – सफेद

भारत – पाकिस्तान युद्ध (1971) 

1971 मे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, और युद्ध की संभावना भी बन रही थी। यह युद्ध पूर्वी पाकिस्तान की स्वतंत्रता के लिए था। और फिर अगर पाकिस्तान युद्ध के लिए पहल करेगा तो भारत को युद्ध में जाना ही होगा। युद्ध की खबर आ गई थी। सबसे पहले भेजे गए सैनिकों में से एक गोरखा रेजीमेंट का था, और इयान कार्डोज़ो  4/5 गोरखा राइफल्स में थे. उनका एक सैनिक पाकिस्तान से युद्ध में शहीद हो गया था, तब इयान कार्डोज़ो को उसकी जगह युद्ध में भेजा गया था। और फिर इसी युद्ध के बीच नया मिशन आ गया। पुराने युद्ध के चलने के कारण गोरखा राइफल्स पिछले तीन-चार दिनों से ना तो चैन से बैठा था और वे सोए भी नहीं थे। उन्हें नए मिशन पर जाने का आदेश आ गया था, तभी इयान कार्डोज़ो  सहित कई (384) गोरखा राइफल्स को हेलीकॉप्टर के जरिए पाकिस्तान भेजा गया. जिस जगह सैनिकों को उतारना था, वहां पहले से ही पाकिस्तान के लगभग 8000 सैनिक मौजूद थे। परंतु इस बात का पता भारतीय सेना को नहीं था। दोनों सेनाओं में युद्ध हुआ और गोरखा रायफल्स के थोड़े से सैनिक कई दिनों तक विशाल पाकिस्तान सेना से लड़ते रहे थे। और फिर आखिरी मे  पाकिस्तान सेना ने अपनी हार मान ही ली।  फिर इसके बाद सिलहट युद्ध में भी पाकिस्तान सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया, परंतु इस युद्ध में एक घटना के दौरान इयान कार्डोज़ो को अपने पैर के जख्मी होने पर उन्हें अपना ही पैर काटना पड़ा था। 

इयान कार्डोज़ो को क्यों अपना पैर काटना पड़ा 

पाकिस्तान से युद्ध में पाकिस्तानी सेना द्वारा बिछाये गए लैंड माइन (बारूदी सुरंग) में इयान कार्डोज़ो का पैर आ गया था, तभी बहुत तेज धमाका हुआ और इसमें इयान कार्डोज़ो का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। वह खून से लथपथ रंगे हुए थे। भारतीय सेना ने उन्हें उठाकर कैंप में ले गई, परंतु वहां कोई चिकित्सक नहीं था। सभी सैनिकों को डर भी था कि कहीं इयान कार्डोज़ो की मृत्यु ना हो जाए। इयान ने सैनिकों से मार्फिन मांगा, लेकिन वहां उस समय कुछ उपलब्ध नहीं था।  तब इयान कार्डोज़ो ने अपने साथी से कहा कि – मेरा पैर काट दो। किसी भी साथियों में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह इयान  का पैर काट सके। साथियों ने पैर काटने से मना कर दिया। तभी इयान कार्डोज़ो ने अपनी खुकरी( चाकू) उठाई और स्वयं ही अपना पैर काट लिया, और साथी से कहा मेरे इस पैर को मिट्टी (जमीन में) गाड़ दो. इस युद्ध के बाद इयान कार्डोज़ो को सम्मानित भी किया गया था। 

गोरखा फ़िल्म ( इयान कार्डोज़ो बायोपिक मूवी) 

देश के वीर तथा बहादुर जवान मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है। फिल्म का नाम “गोरखा” रखा गया है। इस फिल्म के निर्माता संजय पीएस चौहान है. फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार अभिनय करेंगे। अक्षय कुमार ही इयान कार्डोज़ो का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। अभी फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है और शायद गोरखा मूवी स्वतंत्रता दिवस (2022) के समय रिलीज हो सकती है। 

इयान कार्डोज़ो अवार्ड्स तथा उपलब्धियां

  1. सेना पदक 
  2. अति विशिष्ट सेना पदक
  3. भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद सम्मानित हुए
  4. भारतीय पुनर्वास परिषद के अध्यक्ष 
  5. एक बटालियन और एक ब्रिगेड की कमान संभालने वाले पहले विकलांग अधिकारी

इयान कार्डोज़ो के बारे मे कुछ रोचक जानकारी

  • इयान कार्डोज़ो 1971 युद्ध में अपना ही पैर अपनी ही खुकरी ( चाकू) से काट लिया था। 
  • इयान कार्डोज़ो के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है, जिसका नाम ” गोरखा ” होगा।
  • इयान कार्डोज़ो की उम्र वर्तमान (2022) में 85 वर्ष है. 
  • इयान कार्डोज़ो भारतीय थल सेना में अधिकारी थे, इनका पद मेजर जनरल का था। 
  • इयान कार्डोज़ो सेना में सन् 1954 से 1953 तक रहे, अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं। 
  • इयान कार्डोज़ो भारत पाकिस्तान युद्ध और सिलहट युद्ध में शामिल थे। 
  • मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो, इंडियन आर्मी के पहले वॉर डिसेबल्ड ऑफीसर बने थे।
  • इयान कार्डोज़ो एक लेखक भी हैं, उन्होंने युद्ध से प्रभावित होकर कई किताबें भी लिखी है। जैसे – 1971: स्टोरी ऑफ ग्लोरी फॉर्म indo-pak वॉर,  परम वीर : अवर हीरोज इन वैटल, शैतान सिंह : इंक्रेडिबल हिरोइज़्म displayed boy a small group against hordes of चाइनीस इन द बैटल ऑफ रेजांग लो इन 1962 , द सिकिंग ऑफ आई एन एस, खुकरी : सर्वाइवर स्टोरीज आदि। 

FAQ

Q. इयान कार्डोज़ो ने अपना पैर क्यों काटा था? 

A. युद्ध मे पाकिस्तानी सेना द्वारा बिछाये गए लैंड माइन (बारूदी सुरंग) में इयान कार्डोज़ो का पैर आ गया था, तभी बहुत तेज धमाका हुआ और इसमें इयान कार्डोज़ो का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। इसलिए पैर काटना पड़ा। 

Q. इयान कार्डोज़ो ने अपना पैर कब काटा था ?

A. 1971 सिलहट युद्ध में एक घटना के दौरान इयान कार्डोज़ो को अपने पैर के जख्मी होने पर उन्हें अपना ही पैर काटना पड़ा था। 

Q. इयान कार्डोज़ो की बायोपिक मूवी का नाम क्या है ?

A. बायोपिक फिल्म “गोरखा”  एवं अभिनेता अक्षय कुमार। 

Q. गोरखा मूवी किसकी बायोपिक है? 

A. मेजर जनरल इयान कार्डोजो की। 

Q. इयान कार्डोज़ो जिंदा है? 

A. हाँ, (2022) 

Q. इयान कार्डोज़ो की उम्र क्या है? 

A. 85 वर्ष ( 2022 मे) 


इन्हे भी देखे

  • मेजर जनरल इयान कार्डोजो के बारे में अधिक जानकारीं ” Click here “
  • मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जीवन परिचय – ” Click here “
  • सैम मानेकशॉ जीवन परिचय – ” Click here “

Leave a Reply