You are currently viewing शुभम बिल्थरे जीवन परिचय Shubham Bilthare biography in hindi (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर)

शुभम बिल्थरे जीवन परिचय Shubham Bilthare biography in hindi (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर)

शुभम बिल्थरे का परिचय

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें है, Shubham Bilthare biography in hindi – जो सब्जियां फल बेचकर करोड़पति बन गए। शुभम बिल्थरे एक भारतीय है, जिन्होंने फल सब्जियों का व्यापार शुरु किया और आज करोड़पति बन गए। शुभम ने “Bhindi bazar” नाम से स्टार्टअप शुरू किया। Bhindi bazar नाम से एक एप और वेबसाइट भी है। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Shubham Bilthare biography in English ” Click here “

शुभम बिल्थरे जीवन परिचय Shubham Bilthare biography in hindi (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर)
शुभम बिल्थरे (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर)
पुरा नाम – शुभम बिल्थरे
जन्म – सन् 1992
जन्म स्थान – सागर, मध्य प्रदेश (भारत) 
उम्र – 30 वर्ष, 2022 मे
पेशा – व्यापारी
प्रसिद्धि का कारण – Bhindi bazar के फाउंडर
धर्म – हिंदू
नागरिकता – भारतीय
नेट वर्थ – सालाना टर्नओवर लगभग 4 करोड़
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
शुभम बिल्थरे जीवनी (Birth,Education, childhood,Bhindi bazar स्टार्टअप, Bhindi bazar app) शुभम बिल्थरे कौन हैं?, who is shubham bilthare, शुभम बिल्थरे जीवन परिचय Shubham Bilthare biography in hindi (Bhindi bazar के फाउंडर)

शुभम बिल्थरे  जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and Early life

शुभम बिल्थरे का जन्म साल 1992 में सागर, मध्यप्रदेश में हुआ था. शुभम का बचपन सागर में ही बीता. शुभम एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह बहुत गरीब थे इसलिए उन्होंने मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की. जैसे तेसे पड़ाई की तो किसी कारण से B.tec को सेकंड सेमेस्टर में ही छोड़ना पड़ा। Shubham Bilthare in hindi .

शुभम बिल्थरे की शिक्षा (Education)

शुभम बिल्थरे का जन्म सागर में हुआ था इसी कारण उनकी शुरुआती पढ़ाई सागर के एक स्कूल में हुई थी. शुभम मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़े. उन्होंने किसी कारण से  बीटेक सेकंड सेमेस्टर में ही पढ़ाई छोड़ दी थी,  क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कॉलेज की फीस भर सकें। Shubham Bilthare story in hindi .

शुभम बिल्थरे का परिवार (Family)

शुभम के परिवार में उनके माता-पिता है, माता पिता का नाम ज्ञात नही है. उनका एक भाई भी है. शुभम बिल्थरे की शादी हो चुकी है, उनकी पत्नी का नाम सोनाली है. वे अपने परिवार के साथ सागर में ही रहते हैं. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं।

  • माता का नाम – ज्ञात नही 
  • पिता का नाम – ज्ञात नही 
  • भाई का नाम – ज्ञात नही 
  • पत्नी का नाम – सोनाली शुभम बिल्थरे 

शुभम बिल्थरे की शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र  – 30 वर्ष  (2022 में )
  • वजन  – 70kg लगभग
  • हाइट – 5 feet 6 इंच 
  • बालों का रंग – ब्राउन 
  • आंखो का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग –  गेंहुआ

शुभम बिल्थरे का करियर (Career)

शुभम ने मात्र 12वीं कक्षा पास की. परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें बीटेक सेकंड सेमेस्टर में ही छोड़ना पड़ा। पढ़ाई छोड़ने के बाद साल 2013 से लेकर 2020 तक शुभम ने प्राइवेट नौकरियां की, लेकिन उनसे मात्र 10 से ₹15000 ही आते थे। लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरियां भी छूट गई, और शुभम मुंबई से अपने शहर सागर वापस आ गए। शुभम प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ वेब डिजाइनिंग का कोर्स भी करते थे। लॉकडाउन में घर आने के बाद शुभम की जॉब चली गई और वे घर में कैद हो गए. लॉक डाउन की वजह से शुभम को एक आइडिया आया कि जैसे वे घर में कैद हैं, ऐसे कितने ही लोग होंगे, जिन्हें सब्जी और फल की जरूरत होगी। छोटे शहरों में बिग बास्केट जैसे बड़े ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाले प्लेयर्स नहीं थे। अपना आइडिया शुभम ने घर में बताया तो सब लोग उन पर हंसने लगे और बोलने लगे कि नौकरी छोड़कर यहां सब्जी बेचेगा। साल 2020 में शुभम ने “भिंडी बाजार” नाम का स्टार्टअप शुरू किया और साल 2021 में वेबसाइट और ऐप भी लॉन्च किया। जिससे लोग “Bhindi bazar” से ऑनलाइन सब्जी और फल मंगा सकते हैं। Shubham Bilthare hindi .

“Bhindi bazar” स्टार्टअप

Bhindi bazaar स्टार्टअप की शुरुआत साल 2020 में शुभम बिल्थरे ने की थी. लॉकडाउन के कारण जब वे अपने गांव आए। तब उन्हें स्टार्टअप का आईडी आया. शुभम थोक में सब्जी और फलों को आधे हिस्से में रिटेलर को भेज देते हैं और बाकी सब्जियों को शहर के अपने-अपने स्टोर्स पर ले जाते हैं, और वहां उन्हें बुकिंग के हिसाब से सब्जियों की ऑनलाइन डिलीवरी करते हैं। सागर से करीब 20 किलोमीटर दूर दमोह रोड स्थित सिंधगांव में शुभम के 4 स्टोर हैं, और शुभम ऑटो से बोरियों को स्टोर में रखना शुरू कर देते हैं। सब्जियों की इसके बाद उनके काम करने वाले लोग कैटेगरी के हिसाब से बोरिया ट्रेन में रख देते हैं। शुभम बताते हैं कि यह सारी सब्जियां 1 से 2 दिन में सेल हो जाती हैं। मंडी से डायरेक्ट सब्जी खरीदते हैं, तो मार्केट से 5 परसेंट कम रेट में होम डिलीवरी कर देते हैं। शुभम बताते हैं कि पहले तो लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे थे, पर एक-दो दिन में उनके 10 कस्टमर बन गए . ऐसे धीरे-धीरे करके आज वर्तमान में भिंडी बाजार के नौ हजार से ज्यादा कस्टमर है।

शुभम बिल्थरे जीवन परिचय Shubham Bilthare biography in hindi (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर)
शुभम बिल्थरे जीवन परिचय Shubham Bilthare biography in hindi (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर)

Bhindi bazar app और वेबसाइट

Bhindi bazaar ऐप की शुरुआत साल 2021 में शुभम बिल्थरे ने की थी। होम डिलीवरी के लिए शहर के चौराहों पर होर्डिंग लगाकर कंपनी की ब्रांडिंग की।

Booking process

भिंडी बाजार ऐप से कोई भी सागर का व्यक्ति 10 किलोमीटर के एरिया के अंदर प्रोडक्ट आर्डर और डिलीवर किया जा सकता है । ऑनलाइन ऐप के जरिए काफी लोग सब्जियां आर्डर करते हैं। हर दिन लगभग 20 हजार की सेलिंग हो जाती है।

भिंडी बाजार इंस्टाग्राम अकाउंट्स  ” Click here “

भिंडी बाजार एप  – ” Click here “

भिंडी बाजार वेबसाइट  – ” Click here “

शुभम बिल्थरे का future plan 

शुभम अपने स्टार्टअप को future में काफी आगे ले जाना चाहते हैं। उसके लिए वह नए-नए आईडिया का प्लान कर रहे हैं. शुभम बताते हैं कि वह आने वाले दिनों में अपने ऐप भिंडी बाजार को मल्टी शॉप में भी लांच करने वाले हैं। जिससे हम सब्जियों और फलों के अलावा और कहीं प्रोडक्ट भी भेज सकें। सागर के अलावा दमोह, भोपाल, कटनी जैसे शहर में भी अपना एप लॉन्च करने जा रहे हैं। ताकि “भिंडी बाजार” को और नई उड़ान मिल जाए।

 शुभम बिल्थरे सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts)

शुभम अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते । वे अपने स्टार्टअप के सोशल मीडिया अकाउंट भिंडी बाजार अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं।

Instagram  – ” Click here “

Facebook – ” Click here “

शुभम बिल्थरे की नेट वर्थ (Net worth)

शुभम बिल्थरे के स्टार्टअप भिंडी बाजार से अब हर दिन 20000 का ऑनलाइन सेल और ऑफलाइन सेलिंग से 70000 का बिजनेस होता है। भिंडी बाजार का सालाना नेटवर्क लगभग 4 करोड रुपए है।

शुभम बिल्थरे अवॉर्ड्स (Awards and Rewards)

स्वदेशी स्वावलंबन अभियान में सम्मान पत्र ।

शुभम बिल्थरे के जीवन से हमें क्या सीख मिलती है?

शुभम के जीवन से हमें यह सीखने को मिलता है कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होता. हमें अपनी दैनिक चीजों से भी सीखना चाहिए. जैसे शुभम ने सब्जियां और फलों के स्टार्टअप के बारे में सोचा और आज वर्तमान में करोड़ों का कारोबार खड़ा किया। हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए. लोग चाहे जो भी कहें, पर हमें अपने दम पर खड़े रहना चाहिए।

शुभम बिल्थरे के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • शुभम मात्र बारहवीं कक्षा तक पढ़े हैं।
  • शुभम ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपना स्टार्टअप भिंडी बाजार शुरू किया था।
  • वर्तमान में भिंडी बाजार की नेटवर्थ लगभग सालाना 4 करोड रुपए हैं और उसमें 15 लोगों की टीम काम करती है।
  • शुभम ने ऑनलाइन सेलिंग के लिए अलग-अलग चौराहों पर होर्डिंग लगाकर कंपनी की ब्रांडिंग की।
  • शुभम ने भिंडी बाजार ऐप खुद बनाया था इसलिए ऐप बनाने में कोई खर्चा नहीं आया।
  • शुभम ने बी.टेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई सेकंड सेमेस्टर के बाद ही छोड़ दी थी।
  • शुभम के भाई इस बिजनेस में उनका साथ दे रहे हैं।
  • शुभम ने पहले एक स्टोर खोला, उसके बाद धीरे-धीरे  शहर में चार स्टोर खुल गए. 
  • शुभम ने पहले साइकिल और मोटरसाइकिल से फल और सब्जियों की होम डिलीवरी की थी।

FAQ Section

Q. Bhindi bazaar स्टार्टअप के फाउंडर कौन हैं?

Ans. शुभम बिल्थरे एक भारतीय है जिन्होंने फल सब्जियों का व्यापार शुरु किया और आज करोड़पति बन गए। शुभम ने “Bhindi bazar” नाम से स्टार्टअप शुरू किया। Bhindi bazar नाम से एक एप और वेबसाइट भी है।

Q. Bhindi bazaar app की शुरुवात कैसे हुई थी?

Ans. शुभम बिल्थरे एक भारतीय है जिन्होंने फल सब्जियों का व्यापार शुरु किया और आज करोड़पति बन गए। शुभम ने “Bhindi bazar” नाम से स्टार्टअप शुरू किया। Bhindi bazar नाम से एक एप और वेबसाइट भी 

Q. शुभम बिल्थरे कौन हैं?

Ans. शुभम बिल्थरे एक भारतीय है जिन्होंने फल सब्जियों का व्यापार शुरु किया और आज करोड़पति बन गए। शुभम ने “Bhindi bazar” नाम से स्टार्टअप शुरू किया। Bhindi bazar नाम से एक एप और वेबसाइट भी 

Q. शुभम बिल्थरे की उम्र कितनी है?

Ans. उम्र 30वर्ष (2022 में )

Q. शुभम बिल्थरे का जन्म कब हुआ था? 

Ans. जन्म – सन् 1992 , जन्म स्थान – सागर, मध्य प्रदेश (भारत) 


इन्हें भी देखे

अंकित यादव जीवन परिचय (Banawati.com के संस्थापक) – ” Click here “

अमन पोरवाल जीवन परिचय (Momskart के संस्थापक) – ” Click here “

नमन गुप्ता जीवन परिचय (संस्थापक Code effort pvt Ltd ) – ” Click here “

Leave a Reply