You are currently viewing के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)

के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)

के कविता परिचय- K Kavita Introduction

आज हम आपके यहां के कविता के बारे में बताने जा रहे हैं. K Kavitha biography in hindiके कविता एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तेलगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. वह वर्तमान समय में तेलगाना विधानसभा परिषद की सदस्य हैं तथा साल 2020 से निजामाबाद से एमएलसी के रूप में कार्यरत है. के कविता भारत राष्ट्र समिति पार्टी की सदस्य हैं उनका जन्म 13 मार्च 1978 को करीमनगर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना (भारत) में हुआ था. के कविता की उम्र वर्तमान 2024 में 46 वर्ष है. आइए हम आपको के कविता के जीवन से परिचित कराते हैं-

के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)
के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)
पूरा नाम – के कविता
जन्म – 13 मार्च 1978
जन्म स्थान – करीमनगर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना (भारत)
उम्र – 46 वर्ष, 2024 में
पेशा – राजनीतिज्ञ
पार्टी का नाम – भारत राष्ट्र समिति (BRS)
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तेलगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी
नेट वर्थ – लगभग 40 करोड़
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
वर्तमान निवास- बंजारा हिल्स, हैदराबाद
के कविता बायोग्राफी, k kavitha husband, k kavitha news, k kavitha father, k kavitha brs, k kavitha family, k kavitha myneta, k kavitha age, k kavitha wikipedia, k kavitha biography, k kavitha history, k kavitha biodata, k kavitha husband name, k kavitha biography in hindi, के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)

के कविता का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – K Kavitha birth and early life

के कविता का जन्म 13 मार्च 1978 को करीमनगर आंध्र प्रदेश तेलंगाना भारत में हुआ तथा उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 46 वर्ष है. के कविता का पालन पोषण करीमपुर तेलगाना उत्तर प्रदेश में हुआ. के कविता को बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही क्योंकि इनका जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ था उनके पिता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. k kavitha in hindi

के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)
के कविता के माता-पिता

के कविता की शिक्षा – K Kavitha education

के कविता शुरुआती शिक्षा करीमनगर तेलंगाना से पूरी हुई इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की उसके बाद उन्होंने मास्टर ऑफ से साइंस से अपनी शिक्षा पूरी की. उन्होंने अपने मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई अमेरिका से पूरी की साल 2006 में वह अमेरिका से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में आए.

के कविता का परिवार – K Kavitha family

के कविता का जन्म तेलंगाना के आंदोलन नेता तथा तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के घर हुआ था. के कविता के परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई रहते हैं. के कविता पिता का नाम कल्वाकुन्तला चंद्रशेखर राव तथा माता का नाम शोभा राव था. कल्वाकुन्तला कविता के भाई का नाम टी रामाराव तथा उनके चचेरे भाई का नाम टी हरीश राव है. के कविता वर्तमान समय में विवाहित है उनका विवाह साल 2003 में देवनपल्ली अनिल कुमार के साथ हुआ था उनके दो बच्चे भी हैं बड़े बेटे का नाम आदित्य है तथा छोटे बेटे का नाम आर्य है वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं.

  • पिता का नाम- कल्वाकुन्तला चंद्रशेखर राव
  • माता का नाम- शोभा राव
  • भाई का नाम- टी रामाराव
  • पति का नाम- देवनपल्ली अनिल कुमार
  • बच्चों के नाम– आदित्य तथा आर्य
के कविता जीवन परिचय K Kavitha biography in hindi (भारतीय राजनीतिज्ञ)
के कविता का परिवार – K Kavitha family

के कविता का करियर – K Kavitha career

के कविता कर राजनीतिक कैरियर साल 2014 में शुरू हुआ जब उन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन के बाद कविता ने निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव लड़ा. और एक लाख से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की एक सांसद के रूप में उन्होंने सार्वजनिक जीवन में तेलंगाना के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय मुद्दों का भी समर्थन किया. साल 2019 के राष्ट्रीय आम चुनाव में निजामाबाद के संसद के रूप में चुनाव लड़ा और वह 70000 वोटो से हार गई. फिर साल 2020 में उन्हें उपचुनाव में निजामाबाद स्थानीय पदाधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया. साल 2021 में आयोजित तेलंगाना विधान परिषद के दूसरी बार के चुनाव में स्थानीय पाधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्विरोध के रूप में चुना गया. के कविता साल 2023 में दिल्ली शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. के कविता के पिता तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

के कविता शारीरिक बनावट- K Kavitha age and height

  • उम्र – 46 वर्ष 2024 में
  • हाइट – 5.5 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – सांवला रंग
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

के कविता सोशल मीडिया अकाउंट- K Kavitha social media accounts

के कविता के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी हमें नहीं मिली है जैसी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे.

के कविता नेट वर्थ – K Kavitha networth

के कविता की नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ बताई गई है. के कविता की सटीक निवल संपत्ति के बारे में कोई सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी नहीं है। राजनेताओं की निवल संपत्ति व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है और अक्सर व्यावसायिक हस्तियों या मशहूर हस्तियों की तरह सार्वजनिक रूप से इसका खुलासा नहीं किया जाता है। के कविता तेलंगाना आंध्र प्रदेश के राजनीतिक परिवार से आती है. विभिन्न मीडिया के अनुसार उनके बैंक अकाउंट में 38 करोड़ से भी ज्यादा डिपॉजिट है इन्होंने कंपनियों के ब्रांड स्पेंसर और शहरों में भी 17 करोड़ से भी ज्यादा रुपए इन्वेस्ट किए हैं. उनकी निवल संपत्ति, यदि उपलब्ध हो, फिल्म उद्योग से उनकी कमाई, राजनीतिक गतिविधियों, निवेश और अन्य वित्तीय संपत्तियों सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगी।

के कविता के बारे में रोचक जानकारियां- K Kavitha facts

  • के कविता एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तेलगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं.
  • वह वर्तमान समय में तेलगाना विधानसभा परिषद की सदस्य हैं
  • के कविता इन दिनों काफी में चर्चा में है क्योंकि उन्हें शराब मामले के केस में गिरफ्तारी में लिया गया है.
  • के कविता की उम्र वर्तमान 2024 में 46 वर्ष है.
  • के कविता का जन्म तेलंगाना के आंदोलन नेता तथा तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के घर हुआ था.
  • के कविता का जन्म 13 मार्च 1978 को करीमनगर आंध्र प्रदेश तेलंगाना भारत में हुआ.
  • के कविता भारत राष्ट्र समिति पार्टी की सदस्य हैं.

FAQ Section

Q. के कविता कौन है?

Ans. के कविता एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तेलगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. वह वर्तमान समय में तेलगाना विधानसभा परिषद की सदस्य हैं तथा साल 2020 से निजामाबाद से एमएलसी के रूप में कार्यरत है. के कविता भारत राष्ट्र समिति पार्टी की सदस्य हैं उनका जन्म 13 मार्च 1978 को करीमनगर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना (भारत) में हुआ था. के कविता की उम्र वर्तमान 2024 में 46 वर्ष है.

Q. के कविता की उम्र कितनी है?

Ans. के कविता की उम्र वर्तमान 2024 में 46 वर्ष है.

Q. के कविता कहां रहती हैं?

Ans. वर्तमान निवास- बंजारा हिल्स, हैदराबाद

Q. के कविता का जन्म कब हुआ था?

Ans. के कविता का जन्म 13 मार्च 1978 को करीमनगर आंध्र प्रदेश तेलंगाना भारत में हुआ तथा उनकी उम्र वर्तमान 2024 में 46 वर्ष है. के कविता का पालन पोषण करीमपुर तेलगाना उत्तर प्रदेश में हुआ. के कविता को बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही क्योंकि इनका जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ था उनके पिता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

इन्हें भी देखें

भगवंत मान जीवन परिचय (पंजाब के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

हेमंत सोरेन जीवन परिचय (झारखंड के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

वाई.एस जगन मोहन रेड्डी जीवन परिचय (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) – ” Click here “

Leave a Reply