नमन गुप्ता का परिचय
आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, Naman gupta biography in hindi – जिन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए एक ऐसा स्टार्टअप शुरू किया, जिससे वह करोड़ों रुपए कमाते हैं. जो लोग सिगरेट बर्ड्स को बेकार समझ कर फेंक देते हैं. उसी की मदद से नमन सुंदर सुंदर खिलौने और होम डेकोर आइटम्स बनाते हैं। उसी स्टार्टअप का नाम है, कोड एफोर्ट प्राइवेट लिमिटेड। नमन गुप्ता एक भारतीय सोशल influencer हैं. इसके साथ साथ नमन Code effort pvt Ltd के संस्थापक भी हैं। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –
Naman gupta biography in English – ” Click here “
पूरा नाम – नमन गुप्ता |
जन्म – 8 अकटुबर् 1994 |
जन्म स्थान – नांगल गांव, नोएडा (भारत) |
उम्र – 28 वर्ष, 2022 मे |
व्यवसाय – व्यापारी |
प्रसिद्धि का कारण – Code effort pvt Ltd के संस्थापक . सिगरेट waste का use करके सामान बनाया |
शिक्षा – बैचलर ऑफ कॉमर्स दिल्ली युनिवर्सिटी |
नागरिकता – भारतीय |
धर्म – हिंदू |
वर्तमान निवास – नोएडा, दिल्ली (भारत) |
नेट वर्थ – 1 करोड़ (approx) |
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित |
नमन गुप्ता जीवनी, जन्म, उम्र, परिवार, शिक्षा, नौकरी, business, education, Age, Birth, Net worth, Marriage , wife, नमन गुप्ता जीवन परिचय Naman gupta biography in hindi (संस्थापक code effort pvt Ltd )
नमन गुप्ता प्रारंभिक जीवन एवं जन्म (Birth and childhood)
नमन गुप्ता का जन्म 8 अकटूबर 1994 मे नोएडा के नांगल गांव में हुआ था. नमन को बचपन से ही पर्यावरण से अधिक प्रेम था। नमन का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। नमन अपने माता-पिता की दूसरी संतान हैं। नमन का बचपन उनके गांव नांगल में ही बीता था। naman gupta hindi .
नमन गुप्ता शिक्षा (Education)
नमन गुप्ता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई नांगल गांव ( नोएडा ) से की थी। नमन बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद नमन को कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाना पड़ा। साल 2013 में नमन ने दिल्ली यूनीवर्सिटी से बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स) अकाउटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट से किया। कॉलेज की पढ़ाई के बाद साल 2018 में अपनी कंपनी कोड एफर्ट की शुरूवात की. आज नमन की कंपनी, कमाई के साथ साथ पर्यावरण सुरक्षित का काम भी करती है। naman gupta cigarette .
नमन गुप्ता का परिवार (Family)
नमन गुप्ता के परिवार की हमे ज्यादा जानकारी प्राप्त नही हो पाई है. नमन के माता-पिता और एक बड़ा भाई है। नमन गुप्ता के भाई का नाम विफुल गुप्ता है. नमन के माता-पिता उनसे बहुत अधिक प्यार करते हैं और नमन भी अपने माता पिता से बहुत प्रेम करते हैं। नमन के माता पिता ने स्टार्टअप में नमन की काफ़ी मदद की थी।
- पिता का नाम – ज्ञात नहीं
- माता का नाम – ज्ञात नहीं
- भाई का नाम – विफुल गुप्ता
नमन गुप्ता शारीरिक बनावट (Physical appearance)
- उम्र – 28 साल, 2022 मे
- वजन – 65 kg
- हाइट – 5.6 फीट approx.
- बालों का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
- त्वचा का रंग – गोरा
नमन गुप्ता सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social media accounts)
नमन गुप्ता अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं । अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे लिंक से कर सकते हैं।
LinkedIn – ” Click here “
नमन गुप्ता करियर (Career)
नमन गुप्ता की करियर की शुरुआत साल 2018 मे कोड एफर्ट Pvt Ltd से हुई थी। Code effort pvt Ltd कंपनी सिगरेट को रिसाइकल करके उससे सॉफ्ट टॉय और होम डेकोर प्रोडक्ट बनाने का काम करती है। नमन को सिगरेट रिसाइकल का आइडिया ऐसे आया, एक बार वे अपने दोस्तों के साथ चाय पीने गए थे वहां उन्होंने देखा कि सब सिगरेट पीकर फिल्टर को जमीन पर फेंक दे रहे हैं। तो कभी पैर से कुचल देते हैं. एक दिन सोचा कि सिगरेट फिल्टर का क्या होता होगा. रिसर्च किया, गूगल पर देखा तो पता चला कि सिगरेट के बट्स को गलने में 10 से 12 साल लग जाते है। इतने समय मैं वह मिट्टी को बर्बाद कर देता है । फिर नमन गुप्ता ने अपने बड़े भाई विपुल गुप्ता की मदद ली. नमन के भाई साइंस स्ट्रीम से थे। नमन ने अपना आईडिया अपने भाई को बताया. सबसे पहले रीसाइक्लिंग करने के लिए मशीनें चाहिए थी, जो सिगरेट बड्स को 100% तक रीसाइक्लिंग कर सकें. कंपनी के साथ-साथ नमन कई लोगों से मिलते गए जो सिगरेट बड्स सभी जगह से इकट्टे कर सकें। नमन बताते हैं कि सबसे ज्यादा सिगरेट बट्स उन्हें दुकान से और सार्वजनिक जगह पर मिलती है। रिसाइकलिंग करने में 3 स्टेप होती हैं. पहली कबाड़ उठाने वाले, दूसरी पान ठेला और ऑपरेटर्स तक कूड़ेदान पहुंचाना. ताकि सिगरेट बड्स इकट्ठा कर सकें। सबसे पहले सिगरेट बड्स में तीन तरह के waste निकलते हैं।
- सिगरेट पीने के बाद का बचा हुआ तंबाकू
- दूसरा सिगरेट पर लिपटा हुआ कागज
- सिगरेट फिल्टर
सिगरेट से बचे हुए तंबाकू से 28 दिनों में खाद बन जाती है और सिगरेट के ऊपर लिपटे कागज से पेपर और लिफाफे बनाए जाते हैं. नमन बताते हैं कि वह कागज में तुलसी और गेंदे के बीच डाल देते हैं जिससे पेपर यूज होने के बाद फेंकने की जगह गमले में डाल दें. तो तुलसी का पौधा या गेंदे के फूल खिल जाते हैं. तीसरा सिगरेट का फिल्टर, सिगरेट के फिल्टर को 100% रिसाइकलिंग करके उसमें soft toy बनाए जाते है।
Code effort pvt Ltd (कोड एफर्ट Pvt Ltd)
Code effort pvt Ltd की शुरुआत साल 2018 में नमन गुप्ता और उनके भाई विपुल गुप्ता ने की थी. Code कंपनी सिगरेट रीसाइक्लिंग करके सुंदर सुंदर टेडी बियर, पर्दे और कई होम डेकोरेट आइटम्स बनाती है। use waste cigarette .
Code effort pvt Ltd (सोशल मीडिया अकाउंट्स)
फेसबुक – ” Click here ”
इंस्टाग्राम – ” Click here “
पर्सनल वेबसाइट – ” Click here “
नमन गुप्ता अवॉर्ड्स एवं उपलब्धियां
- इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस – 24 अक्टूबर 2020 को नोएडा में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ ” मैक्सिमम सिगरेट waste recycle” प्राप्त हुआ.
- 19 फरवरी 2021 एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 11 जून 2020 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
इनसे हमें क्या सीखने को मिलता है?
नमन गुप्ता के जीवन से यह हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें नौकरी पर ही डिपेंड नहीं रहना चाहिए। हमें पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए. ताकि हम पर्यावरण को सुरक्षित कर सकें। नमन ने कई बेरोजगार महिलाओं को रोजगार दिलाया। महिलाएं नमन की कंपनी में सिगरेट से मटेरियल अलग अलग करने का काम करती हैं। नमन की टीम में 100 महिलाएं काम करती हैं । ये सिगरेट से तंबाकू और फाइबर निकालने का काम करती हैं।
नमन गुप्ता के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)
- नमन गुप्ता एक भारतीय सोशल इनफ्लुएंसर हैं।
- नमन गुप्ता की कंपनी कोड एफर्ट की शुरुआत साल 2018 में हुई थी।
- नमन की कंपनी इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है और ऑनलाइन ऑफलाइन मार्केट में सेल करती है.
- नमन गुप्ता का नाम लिम्बा बुक में दर्ज हुआ है.
- नमन को सिगरेट बड्स को रिसाइकलिंग करने का आईडिया चाय की दुकान पर सिगरेट पीने वाले लड़कों को देख कर आया था।
- नमन ने 4 महीने रिसर्च करने के बाद पता चला कि सिगरेट बट्स से इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं।
- नमन गुप्ता की कंपनी में मशीन बनाने में 8 से 10 लाख रुपए की लागत लगी थी. फैमिली वालों ने नमन की मदद की थी।
- नमन सिगरेट बाइट्स उठाने वाले लोगों को प्रति किलो के हिसाब से पैसे भी देते हैं।
FAQ Section
Q. Code effort pvt Ltd के मालिक कौन है?
Ans. नमन गुप्ता एक भारतीय सोशल influencer हैं इसके साथ साथ नमन Code effort pvt Ltd के संस्थापक भी हैं।
Q. Code effort pvt Ltd की स्थापना कब हुई थी?
Ans. Code effort pvt Ltd की शुरुआत साल 2018 में नमन गुप्ता और उनके भाई विपुल गुप्ता ने की थी कोर्ट सिगरेट रीसाइक्लिंग करके सुंदर सुंदर टेडी बियर पर्दे और कई होम डेकोरेट आइटम्स बनाती है।
Q. नमन गुप्ता कौन है?
Ans. नमन गुप्ता Code effort pvt Ltd के संस्थापक हैं।
Q. नमन गुप्ता का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans. नमन गुप्ता का जन्म 8 अकटूबर 1994 मे नोएडा के नांगल गांव में हुआ था में हुआ था।
Q. Code effort pvt Ltd कंपनी किस चीज़ का निर्माण करती है?
Ans. कोड एफर्ट कंपनी सिगरेट बट्स से मटेरियल निकल कर सॉफ्ट खिलौने, पर्दे और होम डेकोर आइटम्स बनने का काम करती है। कोड एफर्ट कंपनी में 100 महिलाएं काम करती है।
Q. नमन गुप्ता की उम्र कितनी है?
ans. उम्र – 28 साल, 2022 मे
इन्हे भी देखे
अनुग्रह सेहत्या जीवन परिचय( टेक एंटरप्रेन्योर – हाइब्रिड आइडिया सॉल्यूशन के co-फाउंडर) – ” Click here “
अंकित यादव जीवन परिचय (Banawati.com के संस्थापक) – ” Click here “
अमन पोरवाल जीवन परिचय (Momskart के संस्थापक) – ” Click here “