You are currently viewing मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)

मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)

मोतीलाल ओसवाल का परिचय – Motilal Oswal introduction

आज हम आपको यहां पर मोतीलाल ओसवाल के बारे में बताने जा रहे हैं. Motilal Oswal biography in hindi – मोतीलाल ओसवाल एक भारतीय व्यवसायी हैं. वे “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है. मोतीलाल ओसवाल ने सन 1987 में रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (MOFSL)” की शुरुआत की थी. यह एक भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है. मोतीलाल ओसवाल की उम्र 2023 में 61 वर्ष है. आइए हम आपको मोतीलाल ओसवाल के जीवन से परिचित कराते हैं –

Motilal Oswal biography in english – ” Click here ”

मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)
मोतीलाल ओसवाल (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)
पूरा नाम – मोतीलाल ओसवाल
जन्म – 15 मई 1962
जन्म स्थान – पादरू, सिवाना, बाड़मेर, राजस्थान
उम्र – 61 वर्ष 2023 में
पेशा – बिजनेसमैन ( मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के संस्थापक)
धर्म – जैन
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के संस्थापक तथा प्रबंधक निदेशक है
नेटवर्थ – 1 बिलियन के लगभग
वर्तमान निवास – प्रभादेवी, मुंबई, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
पत्नी का नाम – विमला ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, मोतीलाल ओसवाल कौन है, मोतीलाल ओसवाल की उम्र, मोतीलाल ओसवाल की पत्नी, Motilal Oswal kon hai, who is Motilal Oswal, Motilal Oswal age, Motilal Oswal income, Motilal Oswal wife name, Motilal Oswal office, Motilal Oswal tower, Motilal Oswal owner name, Motilal Oswal mumbai, Motilal Oswal Financial Services CEO, Motilal Oswal photo, Motilal Oswal home, Motilal Oswal son, मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)

मोतीलाल ओसवाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Motilal Oswal birth and early life

मोतीलाल ओसवाल का जन्म 15 मई 1962 में राजस्थान के बाड़मेर के पादरू के एक छोटे से गांव में हुआ था. इनकी उम्र अभी 2023 में 61 वर्ष है. मोतीलाल ओसवाल का जन्म एक जैन परिवार में हुआ था, इनके पिता एक व्यापारी थे. इनका पालन-पोषण बहुत अच्छे से हुआ था, इनको बचपन से ही किसी बात की कमी नहीं रही. Motilal Oswal hindi.

मोतीलाल ओसवाल की शिक्षा – Motilal Oswal education

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने जन्म स्थान पादरू के एक सरकारी स्कूल में ही की. मोतीलाल को सीए की पढ़ाई करना था, सीए की पढ़ाई करने से पहले मोतीलाल ओसवाल ने फालना के एस पीयू जैन कॉलेज में पढ़ाई की और स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे अपनी सीए की पढ़ाई करने के लिए मुंबई चले गए थे. इसी दौरान 1987 में उनकी दोस्ती रामदेव अग्रवाल से हुई. रामदेव अग्रवाल के साथ मोतीलाल ओसवाल ने अपनी कंपनी MOFSL की स्थापना की है. biography of Motilal Oswal in hindi .

मोतीलाल ओसवाल का परिवार – Motilal Oswal family

मोतीलाल ओसवाल वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. मोतीलाल के परिवार में उनके साथ उनकी पत्नी और एक बेटा और बहू रहते हैं. मोतीलाल ओसवाल की पत्नी का नाम विमला ओसवाल है. मोतीलाल और विमला का एक बेटा है जिसका नाम प्रतिक ओसवाल है. प्रतिक ओसवाल “मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी” में पैसिव फंड के प्रमुख हैं. प्रतीक ओसवाल विवाहित हैं. प्रतीक की पत्नी का नाम नताशा मालपानी ओसवाल है. मोतीलाल ओसवाल अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. Motilal Oswal marriage .

  • पत्नी का नाम – विमला ओसवाल
  • बेटे का नाम – प्रतिक ओसवाल
  • बहू का नाम – नताशा मालपानी ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)
मोतीलाल ओसवाल के परिवार की फोटो

मोतीलाल ओसवाल का करियर – Motilal Oswal career

मोतीलाल ओसवाल एक भारतीय व्यवसायी हैं. वे “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है. मोतीलाल ओसवाल ने सन 1987 में रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (MOFSL)” की शुरुआत की थी. यह एक भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है. मोतीलाल ओसवाल ने अपने सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना बिजनेस स्टार्ट किया था. यह एक बहुत अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट है. मोतीलाल ओसवाल कंपनी के 2023 में 36 वर्ष पूरे हो चुके हैं. मोतीलाल ने अपने दोस्त रामदेव के साथ मिलकर 1987 में एक छोटी उप-ब्रोकिंग इकाई कंपनी के रूप में स्थापना की थी, और आज यह बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है. इनकी ब्रांच 600 से ज्यादा शहरों में है और 5000 से ज्यादा कर्मचारी इनकी टीम में काम कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल आज भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. मोतीलाल ओसवाल “जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन बोर्ड” के सदस्य तथा निदेशक भी रह चुके हैं. Motilal Oswal life story . Motilal Oswal company .

मोतीलाल ओसवाल शारीरिक बनावट

  • उम्र – 61 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.9 के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

मोतीलाल ओसवाल सोशल मीडिया अकाउंट

मोतीलाल ओसवाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. मोतीलाल ओसवाल के ट्विटर पर 250.2k फॉलोअर्स हैं. इन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट सन 2014 में बनाया था. इसके अलावा इनकी कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर 3382 पोस्ट है और 189k फॉलोअर्स है. अगर आप मोतीलाल ओसवाल को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Motilal Oswal twitter ” Click here “

Motilal Oswal company instagram ” Click here “

Motilal Oswal company website – ” Click here “

मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)
मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय Motilal Oswal biography in hindi (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd)

मोतीलाल ओसवाल की नेटवर्थ – Motilal Oswal net worth

मोतीलाल ओसवाल की नेटवर्थ1 बिलियन के लगभग बताई गई है. मोतीलाल ओसवाल “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के को-फाउंडर, सीईओ , एमडी एंड डायरेक्टर है. Motilal Oswal salary .

मोतीलाल ओसवाल के बारे में रोचक जानकारियां

  • मोतीलाल ओसवाल एक भारतीय व्यवसायी हैं.
  • मोतीलाल “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है.
  • मोतीलाल ओसवाल ने सन 1987 में रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (MOFSL)” की शुरुआत की थी.
  • यह एक भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है.
  • मोतीलाल ओसवाल की उम्र 2023 में 61 वर्ष है.
  • मोतीलाल ओसवाल की पत्नी का नाम विमला ओसवाल है.
  • मोतीलाल ओसवाल के बेटे का नाम प्रतिक ओसवाल है, प्रतिक ओसवाल “मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी” में पैसिव फंड के प्रमुख हैं.
  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के 2023 में 36 वर्ष पूरे हो चुके हैं.
  • मोतीलाल ओसवाल का हेड क्वार्टर ” मोतीलाल ओसवाल टावर” के नाम से प्रसिद्ध हैं, मोतीलाल ओसवाल टावर मुंबई के प्रभादेवी में हैं.
  • इनकी कंपनी रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, म्यूच्यूअल फंड, वेल्थ मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी, और होम फाइनेंस की सर्विस प्रदान करती है.
  • मोतीलाल ओसवाल कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं, वह जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के अध्यक्ष और राजस्थान विद्यार्थी गृह के “अग्रवाल ओसवाल छात्रावास” के ट्रस्टी भी हैं.
  • मोतीलाल ओसवाल ने किताबें भी लिखी है, जैसे- tales of wisdom, बिजनेस सीक्रेट्स, बिजनेस मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35 फंड आदि. Motilal Oswal books.

FAQ Section

Q. मोतीलाल ओसवाल कौन है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल एक भारतीय व्यवसायी हैं. वे “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है. मोतीलाल ओसवाल ने सन 1987 में रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (MOFSL)” की शुरुआत की थी. यह एक भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है.

Q. मोतीलाल ओसवाल की उम्र कितनी है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल की उम्र 2023 में 61 वर्ष है.

Q. मोतीलाल ओसवाल का जन्म कब हुआ था?

Ans. मोतीलाल ओसवाल का जन्म 15 मई 1962 में राजस्थान के बाड़मेर के पादरू के एक छोटे से गांव में हुआ था. इनकी उम्र अभी 2023 में 61 वर्ष है.

Q. मोतीलाल ओसवाल की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल की नेटवर्थ1 बिलियन के लगभग बताई गई है. मोतीलाल ओसवाल “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के को-फाउंडर, सीईओ , एमडी एंड डायरेक्टर है.

Q. मोतीलाल ओसवाल कहां रहते हैं?

Ans. मोतीलाल ओसवाल वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. मोतीलाल के परिवार में उनके साथ उनकी पत्नी और एक बेटा और बहू रहते हैं.

Q. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल कंपनी के ओनर कौन है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल एक भारतीय व्यवसायी हैं. वे “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है. मोतीलाल ओसवाल ने सन 1987 में रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर “मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (MOFSL)” की शुरुआत की थी.

Q. मोतीलाल ओसवाल की पत्नी कौन है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल की पत्नी का नाम विमला ओसवाल है.

Q. प्रतीक ओसवाल वाल कौन है?

Ans. प्रतिक ओसवाल, मोतीलाल ओसवाल के बेटे तथा “मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी” में पैसिव फंड के प्रमुख हैं. प्रतीक ओसवाल विवाहित हैं. प्रतीक की पत्नी का नाम नताशा मालपानी ओसवाल है.


इन्हें भी देखें

जैक मा जीवन परिचय (चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक) – ” Click here “

फाल्गुनी नायर जीवन परिचय (Founder and CEO of Nykaa), – ” Click here “

रेखा झुनझुनवाला जीवन परिचय (राकेश झुनझुनवाला की पत्नी) – ” Click here “

Leave a Reply