You are currently viewing नितिन देसाई जीवन परिचय Nitin Desai biography in hindi (Art director and actor)

नितिन देसाई जीवन परिचय Nitin Desai biography in hindi (Art director and actor)

नितिन देसाई जीवन परिचय – Nitin Desai introduction

आज हम आपको यहां पर नितिन देसाई के बारे में बताने जा रहे हैं. Nitin Desai biography in hindi – नितिन देसाई एक भारतीय आर्ट डायरेक्टर और एक्टर थे, उन्हें हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. नितिन देसाई ने साल 2011 में आई फिल्म हेलो जय हिंद को डायरेक्ट भी किया और साल 2012 में आई मराठी फिल्म “अजींथा” का डायरेक्शन संभाला. नितिन देसाई सन 2023 में 57 साल की है. आइए हम आपको नितिन देसाई के जीवन से परिचित कराते हैं –

Nitin desai biography in english- “Click here

नितिन देसाई जीवन परिचय Nitin Desai biography in hindi (Art director and actor)
नितिन देसाई जीवन परिचय Nitin Desai biography in hindi (Art director and actor)
पूरा नाम – नितिन चंद्रकांत देसाई
जन्म – 6 अगस्त 1965
जन्म स्थान – मुलुंड, मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
उम्र – सन 2023 में 57 साल
पेशा – आर्ट डायरेक्टर, अभिनेता, फिल्म निर्माता, प्रोडक्शन डिजाइनर
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – रतीय आर्ट डायरेक्टर और एक्टर थे, उन्हें हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.
नेट वर्थ – 5-10 मिलियन डॉलर approx.
विवाह की स्थिति – विवाहित
मृत्यु दिनांक- 2 अगस्त 2023
मौत का कारण- आत्महत्या
नितिन देसाई बायोग्राफी, नितिन देसाई कला निर्देशक, नितिन देसाई एक्टर, nitin desai news, nitin desai age, nitin desai daughter, nitin desai movies, nitin desai films, nitin desai wife, nitin desai latest news, nitin desai net worth, nitin desai tmkoc, nitin desai studio, नितिन देसाई जीवन परिचय Nitin Desai biography in hindi (आर्ट डायरेक्टर)

नितिन देसाई का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Nitin Desai birth and early life

नितिन देसाई का जन्म 6 अगस्त 1965 में भागवत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. नितिन देसाई एक बॉलीवुड निर्माता परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके परिवार में उनकी मां एक फिल्म निर्माता है. बचपन से ही नितिन को कला का काफी शौक था. Nitin Chandrakant desai (Indian art director)

नितिन देसाई की शिक्षा – Nitin Desai education

नितिन देसाई की शुरुआती शिक्षा मुंबई में वामनराव मुर्याग हाई स्कूल से पूरी हुई. स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट और एल.एस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट्स कॉलेज से फोटोग्राफी की पढ़ाई की. नितिन देसाई को फोटोग्राफी और art का काफी शौक था इसलिए उन्होंने art की पढ़ाई पूरी की. nitin desai wife

नितिन देसाई का परिवार – Nitin Desai family

नितिन देसाई का जन्म मुंबई में देसाई परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता पत्नी, दो बच्चे और एक भाई भी है. नितिन देसाई के पिता का नाम चंद्रकांत गणपत देवगन है और उनकी मां का नाम मीना चंद्रकांत गणपत है जो कि फिल्म निर्माता है. नितिन देसाई की पत्नी का नाम नैना नोयती देसाई है और उनके दो बच्चे भी हैं लड़की का नाम मानसी है. nitin desai daughter

Nitin chandrakant Desai family photo
नितिन चंद्रकांत देसाई का परिवार
  • माता का नाम – मीना चंद्रकांत गणपत
  • पिता का नाम – चंद्रकांत गणपत देवगन
  • भाई का नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम – नैना नोयती देसाई nitin desai family

नितिन देसाई का करियर – Nitin Desai career

नितिन देसाई ने साल 1987 मैं मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में अपने करियर शुरू किया. उन्होंने 2- D स्टिल फोटो के साथ काम किया उसके बाद उन्होंने 3D के क्षेत्र में ही जल्द काम किया. उसी साल उन्होंने टेलीविजन फिल्म समस्त में कला निर्देशित इस राय के चौथे सहायक के रूप में काम किया. नितिन देसाई ने साल 1991 में टीवी सीरियल चाणक्य में कला निर्देशित नितीश राय के साथ शुरुआत की. उसके बाद भूकंप कला निर्देशन के रूप में फिल्मी करियर की शुरुआत की उन्होंने फिल्म 1942 ए लव स्टोरी में काम किया जो उनकी करियर के लिए सफलता साबित हुई. नितिन देसाई ने साल 2005 में मंड स्टूडियो बनाया उनका स्टूडियो बड़ा और प्रभावशाली सेटों के लिए काफी प्रसिद्ध है. साल 2008 में उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए काम किया जिसके लिए उन्होंने दो सेट बनाए जिनमें से एक कौन बनेगा करोड़पति का ऑस्ट्रेलियन सेट भी शामिल है. नितिन देसाई ने कुछ मशहूर फिल्मों में कला निर्देशक और निर्माता डिजाइनर के रूप में काम किया उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 2011 में मराठी बायोग्राफी फिल्म बालगंधर्व का निर्माण और निर्देशन किया. साल 2020 में हिंदी वेब सीरीज परसपुर के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया वेब सीरीज का प्रीमियम G5 और एलटी बालाजी पर हुआ. नितिन देसाई ने 7 मई 2021 को डीजे के स्टूडियोज की फिल्म जोधा अकबर के सेट पर भीषण आग लग गई थी. नितिन देसाई के नवीन स्टूडियो के अलावा अन्य संसाधन जैसे कि इंडिविजुअल रिसर्च एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी थे. nitin desai films

नितिन देसाई जीवन परिचय Nitin Desai biography in hindi (Art director and actor)
नितिन देसाई अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ

नितिन देसाई पुरस्कार और सम्मान- Nitin Desai awards

  • साल 1994 में 1942: ए लव स्टोरी के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए स्क्रीन अवार्ड.
  • साल 1996 में खामोशी द म्यूजिकल के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड
  • साल 1999 में हम दिल दे चुके सनम के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए स्क्रीन अवार्ड
  • साल 2000 में जोश के लिए स्क्रीन अवार्ड
  • साल 2001 में के लिए स्क्रीन अवार्ड
  • साल 1995 में 1942 ए लव स्टोरी के लिए फिल्म फेयर अवार्ड
  • साल 2003 में देवदास सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड
  • साल 1998 में सर्च ऑल लान के लिए डिजाइन सर्वश्रेष्ठ उपाधि पुरस्कार nitin desai wikipedia
Nitin chandrakant Desai photos (Art director and actor)
नितिन देसाई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग में

नितिन देसाई शारीरिक बनावट- Nitin Desai age and height

  • उम्र – 57 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.9 इंच के लगभग
  • वजन – 75 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला-सफेद nitin desai age

नितिन देसाई सोशल मीडिया अकाउंट- Nitin Desai social media accounts

नितिन देसाई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. नितिन देसाई अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्क तथा अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. नितिन देसाई के इंस्टाग्राम पर 711 पोस्ट हैं और 137k फॉलोअर्स हैं. नितिन देसाई के फेसबुक अकाउंट की जानकारी हमें नहीं हैं. आप नितिन देसाई को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं. nitin chandrakant desai age

Nitin desai Instagram- Click here

नितिन देसाई नेट वर्थ – Nitin Desai net worth

नितिन देसाई की कुल संपत्ति लगभग 5 से 10 मिलियन डॉलर है, उनके कमाई का साधन फिल्म प्रोडक्शन है. नितिन देसाई के प्रसिद्ध फिल्म प्रड्यूसर है. nitin chandrakant desai family

नितिन देसाई के बारे में रोचक जानकारियां- Nitin Desai facts

  • नितिन देसाई भारतीय कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर है.
  • नितिन देसाई को चार बार सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड जीता.
  • नितिन देसाई ने साल 2003 में फिल्म, देश देवी मां आशापुरा के साथ निर्माता बन गए.
  • नितिन देसाई ने साल 2011 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म बालगंधर्व का निर्माण किया.
  • नितिन देसाई ने साल 2023 में 2 अगस्त को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी.
  • नितिन देसाई की उम्र 2023 में 57 वर्ष है.
  • नितिन देसाई ने गजेंद्र अहिरे की फिल्म “हेलो जय हिंद” मराठी फिल्म अभिनेता में रूप में काम किया. nitin chandrakant desai biography

FAQ Section

Q. नितिन देसाई कौन है?

Ans. नितिन देसाई एक भारतीय आर्ट डायरेक्टर और एक्टर थे, उन्हें हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. नितिन देसाई ने साल 2011 में आई फिल्म हेलो जय हिंद को डायरेक्ट भी किया और साल 2012 में आई मराठी फिल्म “अजींथा” का डायरेक्शन संभाला.

Q. नितिन देसाई की उम्र कितनी है?

Ans. नितिन देसाई सन 2023 में 57 साल की है.

Q. क्या नितिन देसाई मर चुके हैं?

Ans. जी हां नितिन देसाई ने अपने अपार्टमेंट में 2 अगस्त 2023 में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. विभिन्न मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थे.

Q. नितिन देसाई की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. नितिन देसाई की पत्नी का नाम नैना नोयती देसाई है और उनके दो बच्चे भी हैं लड़की का नाम मानसी है.

इन्हें भी देखें

सितारा घट्टमनेनी जीवन परिचय (महेश बाबू की बेटी) – ” Click here “

कृष्णा श्रॉफ जीवन परिचय (टाइगर श्रॉफ की बहन) – ” Click here “

सुहाना खान जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री और शाहरुख खान की बेटी) – ” Click here “

Leave a Reply