You are currently viewing राज शमानी जीवन परिचय Raj shamani biography in hindi (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)

राज शमानी जीवन परिचय Raj shamani biography in hindi (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)

राज शमानी का परिचय – Raj shamani introduction

आज हम आपको यहां राज शमानी के बारे में बताने जा रहे हैं. Raj shamani biography in hindi – राज शमानी एक उद्यमी तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. इसके साथ ही वह एक बहुत अच्छे प्रेरक वक्ता भी हैं. राज शमानी को भारत की ‘टॉप 5 यंग इनफ्लुएंसर‘ की लिस्ट “YourStory” में और भारत की ‘टॉप 10 यंग एंटरप्रेन्योर’ की लिस्ट “एशियन एज ” में शामिल किया गया है. राज शमानी ‘संयुक्त राष्ट्र सभा’ में बोलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. राज शमानी ने किताब भी लिखी है. सन 2024 में राज शमानी को “नेशनल क्रिएटर अवार्ड ” मिला है. राज शमानी की उम्र वर्तमान 2024 में 27 वर्ष है. चलिए हम आपको राज शमानी के जीवन से परिचित कराते हैं –

राज शमानी जीवन परिचय Raj shamani biography in hindi (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)
राज शमानी (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)
पूरा नाम – राज शमानी
जन्म – 29 जुलाई 1997
जन्म स्थान – इंदौर, मध्य प्रदेश
उम्र – 27 वर्ष 2024 में
पेशा – सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, बिजनेस पर्सन
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीय – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर है.
नेट वर्थ – 11 मिलियन डॉलर के लगभग
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
raj shamani age, raj shamani wife, raj shamani bio, youtuber raj shamani, raj shamani house, raj shamani father, raj shamani birthday, raj shamani book , राज शमानी जीवन परिचय Raj shamani biography in hindi (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)

राज शमानी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Raj shamani birth and early life

राज शमानी का जन्म 29 जुलाई 1997 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. और उनकी उम्र भी 2024 में 27 वर्ष है. राज शमानी एक साधारण परिवार में जन्मे थे तो उनका पालन पोषण भी बहुत ही साधारण तरीके से हुआ था. वे इंदौर में ही पले-बड़े हैं. बचपन से ही राज शमानी काफी ज्यादा होशियार बच्चे रहे हैं. raj shamani hindi .

राज शमानी की शिक्षा – Raj shamani education

राज शमानी मैं अपनी शुरुआती स्कूल की शिक्षा इंदौर के “नेशनल पब्लिक स्कूल” से पूरी की. फिर उन्होंने इंदौर के “प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च” से ‘बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद में आगे की कॉलेज की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए थे. फिर उन्होंने मुंबई के “एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च” से ‘मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ की पढ़ाई पूरी की. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बहुत काम किया है. biography of raj shamani in hindi .

राज शमानी का परिवार – Raj shamani family

राज शमानी वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. राज शमानी के परिवार में उनके माता-पिता और भाई हैं. राज शमानी के पिता का नाम नरेश शमानी है, जो की एक बिजनेसमैन है. इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है. राज शमानी का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम राहुल शमानी है. राहुल भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. राज शमानी अभी अविवाहित है. उनकी गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पिता का नाम – नरेश शमानी
  • भाई का नाम –राहुल शमानी
राज शमानी जीवन परिचय Raj shamani biography in hindi (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)
राज शमानी के परिवार की फोटो

राज शमानी का करियर – Raj shamani career

राज शमानी एक उद्यमी तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. इसके साथ ही वह एक बहुत अच्छे प्रेरक वक्ता भी हैं. राज शमानी ने सन 2009 में अपने नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था. और उनकी मेहनत तथा लगन के कारण में यूट्यूब पर प्रसिद्ध हो गए. सन 2013 में AIESEC की टीम का हिस्सा बने थे. इसी समय उनके पिता किसी कारण बीमार हो गए थे इसलिए उन्हें अपना घर का व्यवसाय भी संभालना पड़ा था. राज शमानी ने इसके बाद उन्होंने ‘लिक्विड शोप’ बनाना शुरू किया और उन्हें बाजार में बेचना शुरू किया था. सन 2015 में उन्होंने इस व्यवसाय को अपने पिता की सहयोग से आगे बढ़ाया और “Shamani industries” नाम दिया.

इसके बाद राज शमानी ने सन 2021 में “फाइंडिंग आउट मीडिया” के नाम से एक और यूट्यूब चैनल शुरू किया और इसी चैनल की मदद से उन्होंने प्रसिद्ध कंपनियों और उद्यमियों और उनकी कहानियों और यात्राओं पर प्रकाश डालना शुरू किया. फिर 2022 में राज शमानी ने “stealth mode” नाम से अपना दूसरा स्टार्टअप लॉन्च किया.

राज शमानी को भारत की ‘टॉप 5 यंग इनफ्लुएंसर‘ की लिस्ट “YourStory” में और भारत की ‘टॉप 10 यंग एंटरप्रेन्योर’ की लिस्ट “एशियन एज ” में शामिल किया गया है. राज शमानी ‘संयुक्त राष्ट्र सभा’ में बोलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. राज शमानी ने किताब भी लिखी है. सन 2024 में राज शमानी को “नेशनल क्रिएटर अवार्ड ” मिला है. राज शमानी एक किताब भी लिखी है जिसका नाम “Build, Don’t Talk” है.

राज शमानी शारीरिक बनावट

  • उम्र – 27 वर्ष 2024 में
  • हाइट – 5.5 के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला रंग

राज शमानी मीडिया अकाउंट

राज शमानी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, क्योंकि वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. राज शमानी की इंस्टाग्राम पर 2287 पोस्ट है और 2 मिलीयन फॉलोअर्स है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने काम से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. अगर आप राज शमानी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

राज शमानी जीवन परिचय Raj shamani biography in hindi (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर)
राज शमानी के बचपन की फोटो

राज शमानी की नेट वर्थ – Raj shamani net worth

राज शमानी की नेट वर्थ लगभग 11 मिलियन डॉलर बताई गई है. राज शमानी एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और साथ ही वह बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं. वह धीरे-धीरे अपनी संपत्ति को बढ़ते जा रहे हैं. किसी भी पॉपुलर पर्सन की संपत्ति का सही से अंदाजा लगाना मुश्किल है.

राज शमानी के बारे में रोचक जानकारियां

  • राज शमानी एक उद्यमी तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.
  • राज शमानी को भारत की ‘टॉप 5 यंग इनफ्लुएंसर‘ की लिस्ट “YourStory” में और भारत की ‘टॉप 10 यंग एंटरप्रेन्योर’ की लिस्ट “एशियन एज ” में शामिल किया गया है.
  • सन 2022 में राज शमानी ने “Build, Don’t Talk” किताब लिखी थी.
  • राज शमानी सन 2014 में मात्र 19 साल की उम्र में ‘जगुआर लैंड रोवर’ में सोशल मीडिया मार्केटिंग कंसलटेंट के रूप में काम किया था.
  • सन 2015 में उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने पिता “शमानी इंडस्ट्रीज” की सह-स्थापना की, जिसमें वह किचन केयर और लॉन्ड्री डिटर्जेंट का निर्माण करते थे.
  • राज शमानी ‘संयुक्त राष्ट्र सभा’ में बोलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं.
  • सन 2024 में राज शमानी को “नेशनल क्रिएटर अवार्ड ” मिला है.
  • राज शमानी ने सन 2021 में एंजल इन्वेस्टर के रूप में स्टार्टअप्स में निवेश करना शुरू किया था, और भारत में कई एंजेल इन्वेस्टिंग फर्मो से भी जुड़े थे.
  • राज शमानी की उम्र वर्तमान 2024 में 27 वर्ष है.
  • राज शमानी के पॉडकास्ट वीडियो सभी लोग बहुत पसंद करते हैं.
  • राज शमानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बिजनेसमैन बनने से पहले एक रैपर बनना चाहते थे क्योंकि उन्हें गाने बहुत पसंद है.

FAQ Section

Q. राज शमानी कौन है?

Ans. राज शमानी एक उद्यमी तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. इसके साथ ही वह एक बहुत अच्छे प्रेरक वक्ता भी हैं. राज शमानी को भारत की ‘टॉप 5 यंग इनफ्लुएंसर‘ की लिस्ट “YourStory” में और भारत की ‘टॉप 10 यंग एंटरप्रेन्योर’ की लिस्ट “एशियन एज ” में शामिल किया गया है.

Q. राज शमानी की उम्र कितनी है?

Ans. राज शमानी की उम्र वर्तमान 2024 में 27 वर्ष है.

Q. राज शमानी कहां रहते हैं?

Ans. राज शमानी वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. राज शमानी के परिवार में उनके माता-पिता और भाई हैं.

Q. राज शमानी का जन्म कब हुआ था?

Ans. राज शमानी का जन्म 29 जुलाई 1997 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. और उनकी उम्र भी 2024 में 27 वर्ष है.

Q. राज शमानी के पिता कौन है?

Ans. राज शमानी के पिता का नाम नरेश शमानी है, जो की एक बिजनेसमैन है. इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है. राज शमानी का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम राहुल शमानी है.


इन्हें भी देखें

Leave a Reply