You are currently viewing रौशन बैद जीवन परिचय Roshan baid biography in hindi ( Paragon Apparels के संस्थापक )

रौशन बैद जीवन परिचय Roshan baid biography in hindi ( Paragon Apparels के संस्थापक )

रौशन बैद का परिचय

भारत देश में कई प्रेरणादायक व्यक्तियों का जन्म हुआ है। Roshan baid biography in hindi – जिन्होंने अपनी  मेहनत और लगन से खुद की कंपनी का निर्माण किया एवं विदेशो तक अपने व्यापार को फैलाया है। आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मात्र तीन लाख रु. से अपनी कंपनी “पैरागन अपरैल” की शुरुवात की थी। जिनका नाम रौशन बैद है। रौशन बैद एक भारतीय उद्योगपति हैं. और पैरागन अपरैल एवं एल्सिस के संस्थापक भी हैं। रौशन बैद ने साल 2017 में एक भारतीय स्पोर्ट्स वियर ब्रांड “एल्सिस” लॉन्च करी थी। आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Roshan baid biography in English ” Click here ” 

रौशन बैद जीवन परिचय Roshan baid biography in hindi ( Paragon Apparels के संस्थापक )
रौशन बैद ( Paragon Apparels के संस्थापक )
पूरा नाम  – रौशन बैद
जन्म – ज्ञात नहीं
जन्म स्थान – तेजपुर, असम (भारत) 
उम्र – 50 वर्ष , 2022 मे (लगभग) 
पेशा – उद्योगपति ( Paragon Apparels के संस्थापक ) 
नागरिकता – भारतीय
धर्म –  हिंदू
प्रसिद्धि का कारण – पैरागन अपरैल एवं एल्सिस के संस्थापक 
नेट वर्थ – 500 करोड़ रुपए ( approx) 
शिक्षा – बीएससी, हंसराज कॉलेज दिल्ली युनिवर्सिटी, NIFT दिल्ली मार्केटिंग एंड मर्चेड्रिया
वर्तमान निवास – नोएडा,दिल्ली
वैवाहिक स्थिति  – वैवाहिक
रौशन बैद जीवनी, जन्म, परिवार, उम्र, शादी, business, birth, Age, family, Career, wife, founder of paragon, रौशन बैद जीवन परिचय Roshan baid biography in hindi ( Paragon Apparels के संस्थापक

रौशन बैद प्रारंभिक जीवन एवं जन्म (Childhood and Birth)

रौशन बैद का जन्म असम के एक छोटे से गांव तेजपुर में हुआ था। रौशन बैद की उम्र 2022 मे लगभग  50 वर्ष है. रौशन बैद के पिता की एक मोटर वायरिंग सुधारने की दुकान थी। वे चाहते थे कि उनका बेटा रौशन बैद अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने जीवन में बड़ा आदमी बने। रौशन बैद का शुरुआती जीवन असम के छोटे से गांव तेजपुर में ही बिता था। रौशन बैद बचपन से ही बुद्धिमान थे. कुछ करने का जुनून जीवन में रौशन को इस मुकाम तक लाया है।

रौशन बैद की शिक्षा (Education)

रौशन बैद  की प्रारंभिक शिक्षा असम के तेजपुर में ही हुई थी। स्कूल शिक्षा खत्म करने के बाद रौशन को आगे की पढ़ाई के लिए राजस्थान के अजमेर जाना पड़ा. क्योंकि गांव में अच्छी पढ़ाई नहीं थी। एक इंटरव्यू में रौशन बैद बताते हैं कि वह आईआईटी करना चाहते थे। दो बार लगातार आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दिया, लेकिन क्लियर नहीं कर पाए । उसके बाद वह निराश होकर दिल्ली चले गए। वहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की, और अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन के बाद रौशन को फैशन इंडस्ट्री में रुचि आने लगी,  फिर उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)  से एमबीए मार्केट इन मेंडरिंग कोर्स किया. फिर बेंगलुरु की गवर्नमेंट कंपनी में काम किया। Roshan baid hindi .

रौशन बैद का परिवार (Family)

रौशन बैद का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। रौशन बैद के माता और पिता का नाम ज्ञात नही है. रौशन के  पिता की एक मोटर्स वायरिंग की छोटी सी दुकान थी. और माता एक गृहणी थी। रौशन बैद विवाहित हैं. और इनके बच्चे भी है.

  • पिता का नाम – ज्ञात नही 
  • माता का नाम – ज्ञात नही
  • पत्नी का नाम – ज्ञात नहीं

रौशन बैद शारीरिक बनावट (Physical appearance)

  • उम्र – 50 वर्ष (2022 में)
  • वजन – 70 किलो
  • हाइट – 5 फीट 7 इंच 
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला 
  • त्वचा का रंग – गेंहुआ

रौशन बैद का करियर (Career)

रौशन बैद ने  bsc ग्रेजुएशन करने के बाद NIFT से mba इन मार्केट इन मेंडरिंग कोर्स किया। रौशन बैद बताते हैं कि साल 1995 में बेंगलुरु में जॉब करते थे। उस समय उनकी सैलरी मात्र ₹7500 थी। लेकिन पारिवारिक समस्या के कारण उन्हें 1997 में दिल्ली आना पड़ा । कई दिनों तक दिल्ली में जॉब देखी, लेकिन उन्हें पसंद नहीं आई, और उस समय उनका परिवार इतना भी अमीर नहीं था कि वे खुद का बड़ा व्यवसाय शुरू कर सकें. लेकिन रौशन बैद ने अपनी मेहनत से दिल्ली के तुगलकाबाद में सिर्फ 10 सिलाई मशीन और 13 लोगों की मदद से गारमेंट्स (कपड़े) बनाना शुरु किया. और दूसरी गारमेंट्स कंपनियों के लिए थोक में कपड़े बनाकर भेजे। लेकिन ज्यादा दिनों तक यह काम नहीं चल सका। कभी आर्डर मिलता था, तो कभी कोई क्लाइंट के पीछे इधर-उधर भागना पड़ता था। एक बार उन्हें ऐसा भी लगने लगा था कि उनके सारे दोस्त नौकरी कर रहे, तो वह भी बिजनेस छोड़कर उनके दोस्तों की तरह नौकरी करने लगे।

पैरागन अपरैल (Paragon apparel) की शुरुवात कैसे हुई थी?

साल 1995 में रौशन बैद बेंगलुरु में जॉब करते थे। लेकिन किसी पारिवारिक समस्या के कारण उन्हें दिल्ली आना पड़ा। दिल्ली आने के बाद उन्हें मनपसंद जॉब नहीं मिल रही थी। तब रौशन बैद ने कई दिनों तक कपड़े का व्यापार करा. पर वह ठीक से नहीं चल पाया। फिर एक बार वह अपने दोस्त से मिलने गए, वह दोस्त इंटरनेशनल कंपनी रीबॉक इंडिया में डायरेक्टर थे। तभी रौशन बैद ने उस दोस्त को अपने कपड़े के बिजनेस के बारे में बताया. तो उस दोस्त ने कहा कि, यदि वह पॉलिस्टर से बने sports वियर बनाए तो वह उनका सारा प्रोडक्ट खरीद सकता है । रौशन बैद खुद बताते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि sports वियर कैसे बनता है? उनके दोस्त ने उन्हें ताइवान जाने के लिए कहा. फ्लाइट की टिकट खुद रौशन ने अपने पैसे से ली और बाकी का खर्चा उस दोस्त ने ही उठाया। ताइबान जाकर रौशन बैद ने sports वियर कैसे बनता है, उस प्रोसेस को समझा. फिर भारत वापस आए । साल 1998 में पैरागन अपरैल (Paragon apparel) की शुरुवात की. यह कंपनी देश-विदेश की कंपनियों को sports वियर भेजने का काम करती है। तुगलकाबाद के जिस इलाके में यह यूनिट थी, वहां खरीददार नहीं आना चाहते थे। लोकेशन अच्छा नहीं होने के कारण साल 2001 में रौशन ने  नोएडा में उनके पापा के दोस्त से छह – सात लाख रुपए उधार लेकर प्लॉट खरीदा और वही फैक्टरी डाली।

पैरागन अपरैल (Paragon apparel) क्या बनाती है?

पैरागन अपरैल स्पोर्ट्स वियर बनाने का काम करती है। एडिडास, रीबॉक, Nick जैसी इंटरनेशनल कंपनी के ऑर्डर पैरागन अपरैल लेती है।

रौशन बैद जीवन परिचय Roshan baid biography in hindi ( Paragon Apparels के संस्थापक )
रौशन बैद और पैरागन अपरैल

रौशन बैद Social media account 

रौशन बैद की दुसरी कंपनी (Alcis) एल्सिस की शुरूवात कैसे हुई थी?

साल 2016 तक रौशन बैद की पहली कंपनीकंपनी – पैरागन अपरैल 100 करोड़ की हो चुकी थी। वह सोचते थे कि इंडियन को स्पोर्ट्स वियर खरीदना होता है, तो वह विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट ही खरीदते हैं. वही प्रोडक्ट मैं बनाकर विदेशी कंपनियों को उनके टैग के साथ देता हूं. उनके लिए गारमेंट बनाता हूं, लेकिन कोई भारतीय sports वियर ब्रांड नहीं है। जो इन विदेशी कंपनियों को टक्कर दे सके. इसी बात को ध्यान में रखते हुए साल 2017-2018 में एल्सिस sports वियर की शुरुवात हुई थी। आज वर्तमान में कॉमनवेल्थ गेंस क्रिकेट, फुटबॉल से लेकर sports के हर एक सेक्टर में एल्सिस कंपनी के बने कपड़ों की डिमांड है। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा तक एल्सिस कंपनी के बनाए स्पोर्ट्स वियर पहनते हैं। क्रिकेटर शिखर धवन कंपनी के विज्ञापन का काम करते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ही रिटेल में एल्सिस कंपनी अपने स्पोर्ट्स वियर बेचती है।

रौशन बैद नेट वर्थ (Net worth)

रौशन बैद की वर्तमान में नेटवर्थ लगभग 500 करोड़ सालाना टर्नओवर है। पैरागन अपरैल (Paragon apparel) और एल्सिस दोनो कंपनियों को मिलाकर, जिसमें 2000 से ज्यादा सिलाई मशीन और 5000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। रौशन बैद बताते है कि हर रोज 50 हजार से ज्यादा टी शर्ट और ट्रैक पेंट बनाए जाते हैं। नेशनल, इंटरनेशनल, आईपीएल, कॉमनवेल्थ गेम्स में उनकी कंपनी के बनाए हुए कपडे खिलाड़ी पहनते हैं। Roshan baid networth .

रौशन बैद के जीवन की कुछ रोचक बातें (Interesting facts)

  • रौशन बैद की कंपनी Paragon apparel की शुरूवात  साल 1998 में हुई थी।
  • रौशन का जन्म असम के एक छोटे से गांव तेजपुर में हुआ था।
  • रौशन की कंपनी Alcis (एल्सिस) के विज्ञापन करने वाले क्रिकेटर शिखर धवन हैं।
  • रौशन बैद ने ताइबन जाकर स्पोर्ट्स वियर बनाना सीखा था।
  • रौशन की कंपनी के बने स्पोर्ट्स वियर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी पहनते हैं।
  • रौशन की कंपनी के बने स्पोर्ट्स वियर कॉमनवेलाथ गेम्स, आईपीएल, जैसे खेल में पहने जाते हैं।
  • रौशन का पैरागन अपरैल (Paragon apparel) और (Alcis) एल्सिस  का ऑफिस नोएडा दिल्ली मे है.
  • रौशन बैद ने कई सालों तक अपने बनाए हुए स्पोर्ट्स वियर एडिडास, रीबॉक, Nick जैसे बड़ी बड़ी कंपनी के सप्लाई करे थे।
  • रौशन की कंपनी की बनी हुई टी शर्ट इको फ्रेंडली होती हैं।
  • रौशन को खेल में भी काफ़ी रूचि थी. वे टेनिस में राज्य स्तर तक गए थे।
  • Paragon और alcis कंपनी 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती हैं।
  • रौशन ने अपने व्यवसाय की शुरूवात मात्र 4 लाख रूपए ( उधार लिए हुए) से की थी।

रौशन बैद की कंपनियों के नाम

रौशन बैद वर्तमान में चार कंपनियां को चलाते हैं – 

  1. Alcis apparel private limited 
  2. Alcis sports private limited
  3. Paragon knits limited
  4. Paragon apparel private limited 

रौशन बैद के जीवन से हमें क्या सीखने को मिलता है?

रौशन बैद का जन्म असम के एक छोटे से गांव तेजपुर में हुआ था । उनका परिवार इतना संपन्न नहीं था कि वह बड़ा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। लेकिन रोशन ने इस बात को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। अपने खुद की दम पर  सालाना करोड़ो कमाने वाली कंपनी का निर्माण किया। उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी इंसान को निराश नहीं होना चाहिए। जब तक उसे अपनी मंजिल ना मिल जाए. हर दम मेहनत करना चाहिए और धीरज रखना चाहिए। जीवन के हर पड़ाव पर नई-नई चीजें सीखते रहना चाहिए, ताकि आने वाले भविष्य में हमारा जीवन सवार सकें।


FAQ Section

Q. रौशन बैद कौन हैं?

Ans. रौशन बैद एक भारतीय उद्योगपति हैं और पैरागन अपरैल एवं एल्सिस के संस्थापक भी हैं। रौशन बैद ने साल 2017 में एक भारतीय स्पोर्ट्स वियर ब्रांड “एल्सिस” लॉन्च करी थी।

Q. रौशन बैद की कंपनियों के नाम क्या हैं?

Ans. रौशन बैद वर्तमान में चार कंपनियां को चलाते हैं। – Alcis apparel private limited , Alcis sports private limited, Paragon knits limited, Paragon apparel private limited 

Q. रौशन बैद का जन्म कहां हुआ था?

Ans. रौशन बैद का जन्म असम के एक छोटे से गांव तेजपुर में हुआ था। रौशन बैद के पिता की एक मोटर वायरिंग सुधारने की दुकान थी.

Q. पैरागन अपरैल (Paragon apparel) की शुरुवात कब हुई थी?

Ans. साल 1998 में पैरागन अपरैल (Paragon apparel) की शुरुवात की यह कंपनी देश विदेश की कंपनियों को sports वियर भेजने का काम करती . 

Q. पैरागन अपरैल (Paragon apparel) क्या बनाती है?

Ans. पैरागन अपरैल स्पोर्ट्स वियर बनाने का काम करती है। एडिडास, रीबॉक, Nick जैसी इंटरनेशनल कंपनी के ऑर्डर पैरागन अपरैल लेती है।

Q. पैरागन अपरैल के संस्थापक कौन है? 

Ans. रौशन बैद

Q. रौशन बैद की उम्र कितनी हैं? 

Ans. उम्र – 50 वर्ष , 2022 मे (लगभग) 

Q. रौशन बैद की नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. नेट वर्थ – 500 करोड़ रुपए ( approx) 


इन्हें भी देखे

  • कैवल्य वोहरा जीवन परिचय( Zepto के संस्थापक ) – ” Click here ”
  • करण अदाणी जीवन परिचय – ” Click here “
  • उमंग श्रीधर जीवन परिचय ( KhaDigi की संस्थापक ) – ” Click here “

Leave a Reply