You are currently viewing वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)

वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)

वेदांत माधवन का जीवन परिचय- Vedant madhavan Introduction

आइए हम आपको यहां वेदांत माधवन के बारे में बताने जा रहे हैं. Vedant Madhavan biography in hindi- वेदांत माधवन एक भारतीय तैराक तथा आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता) के बेटे हैं. उन्होंने भारत में आयोजित 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप भी जीती जिसमें उन्होंने चार गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते. वेदांत ने मलेशिया ओपन साल 2023 में भारत देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते,वेदांत माधवन का जन्म 21 अगस्त, 2005 में मुंबई (भारत) में हुआ था, वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता आर माधवन भारत में एक लोकप्रिय अभिनेता है. वेदांत माधवन की उम्र वर्तमान 2023 में 18 वर्ष है. आइए हम आपको मैदान मार्ग उनके जीवन से परिचित कराते हैं-

Vedant madhavan biography in english Click here

वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)
वेदांत माधवन (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)
पूरा नाम- वेदांत माधवन
जन्म- 21 अगस्त 2005
जन्म स्थान- मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
प्रसिद्धि का कारण- भारतीय तैराक तथा आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता) के बेटे
उम्र- 18 वर्ष 2023 में
नागरिकता- भारतीय
शिक्षा- ज्ञात नहीं
पेशा- भारतीय तैराक
धर्म- हिंदू
जाति- ब्राह्मण
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
माता पिता का नाम- आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता), सरिता माधवन (बिजनेस वूमेन)
वर्तमान निवास– जमशेदपुर बिहार लेकिन अब झारखंड में
वेदांत माधवन बायोग्राफी (उम्र ,परिवार, करियर ,सोशल मीडिया अकाउंट, गर्लफ्रेंड का नाम) वेदांत माधवन स्विमिंग, वेदांत माधवन, वेदांत माधवन बायोग्राफी इन हिंदी,आर माधवन का क्या नाम है? Vedant madhavan, vedant age, Vedant Madhavan height, vedant madhavan swimming, vedant madhavan wiki, madhavan son vedaant, vedant madhavan biography, vedant madhavan swimmer,

वेदांत माधवन का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म- Vedant Madhavan birth and early life

वेदांत माधवन का जन्म 21 अगस्त 2005 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. वह अपने माता पिता की इकलौती संतान है. वेदांत एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आर माधवन भारत में एक लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनकी मां सरिता माधवन एक बिजनेस वूमेन है. वेदांत माधवन को बचपन से ही तेराकी का काफी शौक था वह स्कूल समय से ही तैराकी करते आ रहे हैं, वेदांत माधवन स्टार किड्स फिर भी उन्होंने एक्टर बनना नहीं चाहा बल्कि देश का नाम रोशन किया.

वेदांत माधवन की शिक्षा- Vedant Madhavan education

वेदांत माधवन ने स्कूली शिक्षा से ही तैराकी शुरू कर दी थी. वेदांत माधवन कि स्कूली शिक्षा हमें ज्ञात नहीं है जानकारी मिल रही हम आपको अपडेट कर देंगे.

वेदांत माधवन का परिवार- Vedant Madhavan family

वेदांत माधवन का जन्म एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता दादा-दादी रहते हैं.वेदांत माधवन के पिता आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता) हैं और माँ का नाम सरिता माधवन हैं जो की एक बिज़नेस वीमेन हैं. वेदांत के दादाजी टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी हैं उनका नाम रंगनाथन शेषाद्रि हैं तथा दादी का नाम सरोजा माधवन हैं जो की बैंक ऑफ इंडिया की पूर्व मैनेजर रह चुकी हैं. वेदांत माधवन अपने परिवार से बहुत प्यार करते यह कहते हैं कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है.

वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)
वेदांत माधवन अपने परिवार के साथ
वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)
वेदांत माधवन के दादा दादी
  • पिता का नाम- आर माधवन (भारतीय अभिनेता)
  • माता का नाम- सरिता माधवन
  • पत्नी का नाम- अविवाहित
  • बहनों के नाम- उपलब्ध नहीं है
  • दादाजी का नाम- रंगनाथन शेषाद्रि (टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी)
  • दादी का नाम- सरोजा माधवन (पूर्व बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर)

वेदांत माधवन का करियर (एक तैराक के रूप में कैरियर)

वेदांत माधवन के करियर (एक तैराक के रूप में कैरियर) की शुरुआत स्कूल के समय से ही शुरू हो गई थी, वह स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेते थे. वेदांत तैराकी सीखने के लिए गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब मुंबई में शामिल हो गए वहां उन्होंने कपिल शेट्टी जैसे राष्ट्रीय स्तर के तैराकों से मुकाबला किया. फिर साल 2017 में तैराकी में आगे के प्रशिक्षण के लिए तैराकों ग्लेनमार्क एक्वेटिक फाउंडेशन मुंबई में शामिल हो गए बाद में वे तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बेंगलुरु में 30 दिवसीय शिविर में शामिल हुए, उसके बाद वेदांत ने तीसरी एसएफआई ऑल इंडिया नेशनल क्लब चैंपियनशिप में भाग लिया.

वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)
वेदांत माधवन अपने कोच प्रदीप कुमार और टीम Aqua nation के साथ
पदकप्रतियोगिता के नाममीटर
स्वर्ण पदकडेनिश ओपन 2022 800 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदकडेनिश ओपन 2022 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
रजत पदक48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक 48वी जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक मलेशियाई ओपन 2023 50 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक मलेशियाई ओपन 2023 100 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक मलेशियाई ओपन 2023 200 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक मलेशियाई ओपन 2023 400 मीटर फ्रीस्टाइल
स्वर्ण पदक मलेशियाई ओपन 2023 1500 मीटर फ्रीस्टाइल
प्रतियोगिताओं के नाम
  • साल 2018 में ऑल इंडिया नेशनल क्लब चैंपियनशिप.
  • साल 2018 में 64 वी नेशनल स्कूल गेम्स.
  • साल 2019 में ग्लेनमार्क 36 वी सब जूनियर और 46 वी जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में भाग लिया.
  • साल 2019 में 10वी एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में भाग लिया.
  • साल 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स. जैसी कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया

वेदांत माधवन की शारीरिक बनावट- Vedant Madhavan physical appearance

  • उम्र– 18 वर्ष, 2023 में
  • हाइट– 5 feet 8 inch इंच के लगभग
  • वजन– 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग– ब्राउन
  • बालों का रंग– ब्राउन

वेदांत माधवन की उपलब्धियां एवं पुरस्कार- Vedant Madhavan Awards

वेदांत माधवन जीवन परिचय Vedant Madhavan biography in hindi (भारतीय तैराक तथा आर माधवन के बेटे)
वेदांत माधवन की उपलब्धियां एवं पुरस्कार

वेदांत माधवन पेशे से एक स्विमर है उन्होंने इतनी कम उम्र में ही कई उपलब्धियां हासिल की हैं गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल.

  • साल 2021 में बेंगलुरु में 47वी जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में 7 पदक जीते जिनमें से 4 सिल्वर (silver) और तीन कॉपर(copper).
  • साल 2023 में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लिया उसमें उन्होंने 100 मीटर 200 मीटर 500 मीटर 400 मीटर 1200 मीटर वाली प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.
  • साल 2014 में जानवरों की मदद करने और बचाने के लिए पेटा का अनुकंपा बाल उपहार मिला.

वेदांत माधवन की पसंद और नापसंद-Vedant Madhavan like and dislike

  • पसंदीदा अभिनेता- आर माधवन

वेदांत माधवन के सोशल मीडिया अकाउंट- Vedant Madhavan social media accounts

वेदांत माधवन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 125k फॉलोवर और 9 पोस्ट हैं. वेदांत माधवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली पोस्ट साल 2022 अप्रैल में की थी. नीचे दी गई लिंक से आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं

वेदांत माधवन के जीवन की कुछ रोचक बातें- Some interesting facts about Vedant Madhavan life

  • वेदांत माधवन का जन्म 21 अगस्त 2005 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.
  • वेदांत माधवन एक भारतीय तैराक तथा आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता) के बेटे हैं. उन्होंने भारत में आयोजित 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप भी जीती जिसमें उन्होंने चार गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते. वेदांत ने मलेशिया ओपन साल 2023 में भारत देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते.
  • वेदांत माधवन ने साल 2014 में जानवरों की मदद करने और बचाने के लिए पेटा का अनुकंपा बाल उपहार मिला.
  • वेदांत माधवन के करियर (एक तैराक के रूप में कैरियर) की शुरुआत स्कूल के समय से ही शुरू हो गई थी,
  • वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता आर माधवन भारत में एक लोकप्रिय अभिनेता है.

FAQ Section-

Q. वेदांत माधवन कौन है?

Ans.वेदांत माधवन एक भारतीय तैराक तथा आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता) के बेटे हैं. उन्होंने भारत में आयोजित 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप भी जीती जिसमें उन्होंने चार गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते. वेदांत ने मलेशिया ओपन साल 2023 में भारत देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते.

Q. आर माधवन के बेटे का क्या नाम है?

Ans. वेदांत माधवन जो कि से पेशे एक भारतीय तैराक तथा आर माधवन (प्रसिद्ध अभिनेता) के बेटे हैं. उन्होंने भारत में आयोजित 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप भी जीती जिसमें उन्होंने चार गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते. वेदांत ने मलेशिया ओपन साल 2023 में भारत देश के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते.

Q.वेदांत माधवन के माता पिता का क्या नाम है?

Ans.पिता का नाम- आर माधवन (भारतीय अभिनेता)
माता का नाम- सरिता माधवन
पत्नी का नाम- अविवाहित
बहनों के नाम- उपलब्ध नहीं है
दादाजी का नाम- रंगनाथन शेषाद्रि (टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी)
दादी का नाम- सरोजा माधवन (पूर्व बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर)

Q. वेदांत माधवन की उम्र कितनी है?

Ans.वेदांत माधवन का जन्म 21 अगस्त, 2005 में मुंबई (भारत) में हुआ था, वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता आर माधवन भारत में एक लोकप्रिय अभिनेता है. वेदांत माधवन की उम्र वर्तमान 2023 में 18 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

प्रवीण तांबे जीवन परिचय – भारतीय क्रिकेटर – ” Click here “

मिताली राज जीवन परिचय (महिला क्रिकेटर) – ” Click here “

केएल राहुल जीवन परिचय (भारतीय क्रिकेटर) – ” Click here “

Leave a Reply