You are currently viewing सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित

सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित

सुनील भारती मित्तल का परिचय – Sunil bharti mittal introduction

आज हम आपको सुनील भारती मित्तल के बारे में बताने जा रहे हैं. Sunil bharti mittal biograpgy in hindi – सुनील भारती मित्तल एयरटेल कंपनी के सीईओ हैं. सुनील भारती मित्तल भारत देश के प्रमुख व्यापारियों में से एक है. इसके अलावा सुनील भारती मित्तल भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन तथा फाउंडर है. एयरटेल कंपनी भारत देश की दूसरी तथा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कम टेलीकॉम कंपनी है, जिसके मालिक और चेयरमैन सुनील मित्तल है. सन 2007 में सुनील मित्तल को भारत सरकार के द्वारा पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था. सुनील मित्तल का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. सुनील भारती मित्तल की उम्र 2023 में 66 वर्ष है. आइए हम आपको सुनील भारती मित्तल के बारे में परिचित कराते हैं –

Sunil bharti mittal biograpgy in english – ” Click here ”

सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित
सुनील भारती मित्तल ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित
पूरा नाम – सुनील भारती मित्तल
जन्म – 23 अक्टूबर 1957
जन्म स्थान – लुधियाना, पंजाब (भारत)
उम्र – 66 वर्ष, 2023 में
व्यवसाय – एयरटेल कंपनी के मालिक तथा भारतीय व्यापारी
शिक्षा – बैचलर ऑफ आर्ट एंड साइंस
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – एयरटेल के सीईओ है तथा प्रमुख भारतीय व्यापारी हैं, सीईओ ऑफ़ भारती इंटरप्राइजेज
नेटवर्थ – US $14.8 विलियन के लगभग
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
सुनील भारती मित्तल जीवनी, शिक्षा, परिवार, जन्म, सुनील भारती मित्तल कौन है?, सुनील भारती मित्तल की उम्र, एयरटेल के फाउंडर, Sunil mittal biograpgy in hindi, Sunil bharti biograpgy in hindi, Sunil bharti mittal koun hai, Sunil bharti mittal photo, who is Sunil bharti mittal in hindi, सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित, Airtel ke ceo koun hai .

सुनील भारती मित्तल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sunil bharti mittal birth and early life

सुनील भारती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर 1957 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. सुनील भारती मित्तल की उम्र 2023 में 66 वर्ष है. सुनील मित्तल के पिता राजनीति में थे ,तो इनकी परवरिश बहुत ही अच्छे से हुई है. सुनील मित्तल को बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही. सुनील मित्तल जब छोटे थे तब से कहा करते थे कि मुझे लाइफ में बहुत बड़ा करना है, और आज वह भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. Sunil bharti mittal in hindi .

सुनील भारती मित्तल की शिक्षा – Sunil bharti mittal education

सुनील भारती मित्तल की शुरुआती शिक्षा मसूरी के बिनवर्ग स्कूल में हुई और इसके बाद अपने आगे की स्कूल की शिक्षा इन्होने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पूरी की. सुनील भारती मित्तल ने अपने कॉलेज की पढ़ाई सन 1976 में पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री पूरी की. सुनील मित्तल ने बैचलर ऑफ आर्ट एंड साइंस किया है. इसके बाद सुनील मित्तल ने हावर्ड विश्वविद्यालय कैंब्रिज से भी अपनी पढ़ाई की है. सुनील मित्तल को पढ़ाई लिखाई का काफी ज्यादा शौक था क्योंकि वे बचपन से ही कहा करते थे कि उन्हें जीवन में बहुत बड़ा करना है. sunil bharti mittal age .

सुनील भारती मित्तल का परिवार – Sunil bharti mittal family

सुनील भारती मित्तल का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन अब वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. सुनील मित्तल के पिता का नाम सतपाल मित्तल है, जोकि एक राजनेता थे. सुनील मित्तल की मां का नाम ललिता मित्तल है. सुनील भारती मित्तल के भाई का नाम राजन मित्तल, राकेश भारती मित्तल है, और बहन का नाम अनन मित्तल है. सुनील भारती मित्तल की शादी हो चुकी है. सुनील मित्तल की पत्नी का नाम न्याना मित्तल है और उनके दो बच्चे भी हैं. जिनके नाम केविन मित्तल और शर्विन भारती मित्तल है. सुनील भारती मित्तल के पिताजी दो बार लोकसभा से और एक बार राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं. वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. sunil bharti mittal wife name . sunil bharti mittal son .

  • माता का नाम – ललिता मित्तल
  • पिता का नाम – सतपाल मित्तल
  • भाई का नाम – राजन मित्तल, राकेश भारती मित्तल
  • बहन का नाम – अनन मित्तल
  • पत्नी का नाम – न्याना मित्तल
  • बच्चों के नाम – केविन मित्तल और शर्विन भारती मित्तल
सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित
सुनील भारती मित्तल का परिवार

सुनील भारती मित्तल का करियर – Sunil bharti mittal career

सुनील भारती मित्तल भारतीय टेलीकॉम एयरटेल कंपनी के सीईओ है. इसके साथ ही सुनील मित्तल बहुत बड़े व्यापारी भी हैं. सुनील मित्तल को सन 2007 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण अवार्ड भी मिला था. सुनील भारती मित्तल बचपन से ही व्यापारी बनना चाहते थे. जब वे 18 साल के थे, तब उन्होंने बिजनेस इंडस्ट्री में कदम रखा था. सबसे पहले सुनील मित्तल ने अपने दोस्तों के साथ एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया था जो कि साइकिल का था. जिसमें वह हीरो साइकिल के कुछ पार्ट्स बनाते थे. लेकिन सुनील मित्तल को लगा कि इस बिजनेस से ज्यादा कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने यह बिजनेस छोड़ दिया और फिर अपने भाइयों के साथ मिलकर ” भारती ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी” की स्थापना की थी. यह काम उनका अच्छा चलने लगा. फिर इसके बाद सुनील मित्तल ने सन 1981 में इंपोर्ट लाइसेंस खरीदकर जापान में पोर्टेबल जनरेटर बिक्री का कार्य शुरू कर दिया था, फिर इसके बाद सुनील मित्तल का यह काम अच्छा चला लेकिन यह जल्द बंद हो गया था. सुनील भारती मित्तल ने हार नहीं मानी और फिर सन 1984 में ताइवान कंपनी किंगटेल से पुश बटन यानी कि तार वाले फोन का काम शुरू कर दिया था. यह उनका काम अच्छा चलने लगा. इसके बाद उन्होंने सन 1992 में मोबाइल नेटवर्क लाइसेंस की दावेदारी पेश की, और कुछ कंपनी में से सुनील भारती मित्तल की कंपनी “”भारत सेल्यूलर लिमिटेड” (बीसीएल) को लाइसेंस मिल गया. Bharat Cellular Limited ( BCL) – फिर यहां से सुनील भारती मित्तल की Airtel की शुरुआत हुई. और धीरे-धीरे सुनील मित्तल टॉप के उद्योगपति की लिस्ट में शामिल हो गए. एयरटेल भारत देश की टेलीकॉम कंपनी में सबसे बड़ी है, जिसका व्यापार लगभग 19 देशों में फैला हुआ है, और लगभग 20 करोड ग्राहक एयरटेल की सेवा ले रहे हैं. एयरटेल कंपनी जीएसएम मोबाइल सेवा के साथ इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सेवा भी प्रदान करती है. सुनील भारती मित्तल ने अपनी कड़ी मेहनत से इतनी बड़ी सफलता हासिल की है. Sunil bharti mittal airtel .

सुनील भारती मित्तल की शारीरिक बनावट

  • उम्र – 66 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

सुनील भारती मित्तल के सोशल मीडिया अकाउंट

अगर आप सुनील मित्तल या फिर एयरटेल के बारे में सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Sunil bharti mittal story linkedin – ” Click here “

Airtel India twitter – ” Click here “

सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित
सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय Sunil bharti mittal biograpgy in hindi ( Airtel के CEO ) व्यापारी, पद्म भूषण से सम्मानित

सुनील भारती मित्तल के आवास तथा उपलब्धियां – Sunil bharti mittal awards

  • सन 2007 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मान किया गया.
  • सुनील मित्तल को एनडीटीवी बिजनेस लीडर द्वारा “ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया लीडर” पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • सन 2006 में उन्हें फार्च्यून पत्रिका ने “एशिया बिजनेसमैन ऑफ द ईयर” के अवार्ड से सम्मानित किया.
  • सन 2006 में वॉइस एवं डाटा ने उन्हें “टेलीकॉम मैन ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया.
  • सन 2006 में उन्हें “सीईओ ऑफ द ईयर” का पुरस्कार मिला.
  • सुनील मित्तल को टेलीकॉम एशिया पुरस्कार 2005 में “सर्वश्रेष्ठ एशियाई टेलीकॉम सीईओ” का पुरस्कार मिला.
  • 2005 में इकोनामिक टाइम्स द्वारा “बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर” का पुरस्कार मिला.
  • सन 2010 में एशियाई पुरस्कार द्वारा “फिलैंथरोपिस्ट ऑफ द ईयर” का पुरस्कार मिला.

सुनील भारती मित्तल की नेटवर्थ – Sunil bharti mittal net worth

सुनील भारती मित्तल की 2023 में नेटवर्थ US $14.8 विलियन के लगभग बताई गई है. इससे ज्यादा हमें इनके बारे में और कोई जानकारी नहीं है. biography of sunil bharti mittal in hindi .

सुनील भारती मित्तल के जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए

सुनील भारती मित्तल ने अपने जीवन में बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें बहुत बड़ा बिजनेस करना है. उन्होंने शुरू में कई सारे बिजनेस किए और उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक के बाद एक नया बिजनेस करते रहे. क्योंकि उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें एक दिन बड़ा बिजनेसमैन बनना है. इतनी असफलताओं के साथ उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा और अपनी मेहनत से आगे बढ़ते गए. आज वह देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. हमें भी अपने जीवन में अगर कुछ बड़ा करना है तो काम को बीच में नहीं छोड़ना है. उसे जब तक हासिल ना कर लो तब तक मेहनत करते रहना है. owner of airtel company .

सुनील भारती मित्तल के बारे में रोचक जानकारियां

  • सुनील भारती मित्तल एयरटेल के सीईओ है
  • सुनील भारती मित्तल भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन तथा फाउंडर है.
  • सुनील भारती मित्तल की उम्र अभी 2023 में 66 वर्ष है.
  • सुनील भारती का जन्म पंजाब में हुआ था लेकिन अब वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं.
  • सुनील भारती मित्तल को सन 2007 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.
  • सुनील भारती मित्तल भारतीय मूल के एक प्रमुख व्यवसाय है.
  • सुनील मित्तल के पिताजी सतपाल मित्तल दो बार लोकसभा से और एक बार राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं.
  • सुनील भारती मित्तल की नेटवर्थ US $14.8 विलियन के लगभग है.
  • सुनील भारती मित्तल तथा भारतीय फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश में 50 से अधिक स्कूलों का सहयोग किया है और आईआईटी दिल्ली को स्कूल आफ टेक्नोलॉजी एवं कर्म के निर्माण के लिए 200 मिलियन डॉलर रुपए दिए हैं.

FAQ Section

Q. सुनील भारती मित्तल कौन है?

Ans. सुनील भारती मित्तल एयरटेल कंपनी के सीईओ हैं. सुनील भारती मित्तल भारत देश के प्रमुख व्यापारियों में से एक है. इसके अलावा सुनील भारती मित्तल भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन तथा फाउंडर है. एयरटेल कंपनी भारत देश की दूसरी तथा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कम टेलीकॉम कंपनी है, जिसके मालिक और चेयरमैन सुनील मित्तल है.

Q. सुनील भारती मित्तल कहां रहते हैं?

Ans. सुनील भारती मित्तल का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन अब वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं.

Q. सुनील भारती मित्तल की उम्र कितनी है ?

Ans. सुनील भारती मित्तल की उम्र अभी 2023 में 66 वर्ष है.

Q. भारती इंटरप्राइजेज का मालिक कौन है?

Ans. सुनील भारती मित्तल भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन तथा फाउंडर है.

Q. एयरटेल कंपनी के सीईओ कौन है?

Ans. सुनील भारती मित्तल एयरटेल कंपनी के सीईओ हैं.

Q. एयरटेल के मालिक कौन है

Ans. सुनील भारती मित्तल एयरटेल कंपनी के मालिक हैं.

Q. एयरटेल की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. एयरटेल की नेटवर्थ US $14.8 विलियन के लगभग है.

Q. सुनील भारती मित्तल की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. सुनील मित्तल की पत्नी का नाम न्याना मित्तल है और उनके दो बच्चे भी हैं. जिनके नाम केविन मित्तल और शर्विन भारती मित्तल है.

Q. सुनील भारती मित्तल की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. सुनील भारती मित्तल की 2023 में नेटवर्थ US $14.8 विलियन के लगभग बताई गई है.

Q. सुनील भारती मित्तल का जन्म कब हुआ था?

Ans. सुनील भारती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर 1957 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. सुनील भारती मित्तल की उम्र 2023 में 66 वर्ष है.


इन्हें भी देखें

गौरव मुंजाल जीवन परिचय (Co-founder and CEO at Unacademy), – ” Click here “

पावेल ड्यूरोव जीवन परिचय ( Telegram ke ceo, founder of telegram ) – ” Click here “

हर्ष जैन जीवन परिचय (सीईओ ऑफ़ dream11)  – ” Click here “

Leave a Reply