You are currently viewing अनुराग असाटी जीवन परिचय Anurag Asati biography in hindi (co-founder of The Kabadiwala.com)

अनुराग असाटी जीवन परिचय Anurag Asati biography in hindi (co-founder of The Kabadiwala.com)

अनुराग असाटी का परिचय

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास कॉलेज की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. Anurag Asati biography in hindi – और आज वह करोड़ों कामा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं “द कबाड़ीवाला” के संस्थापक अनुराग असाटी की. अनुराग असाटी ने सन 2013 में अपने बिजनेस पार्टनर “कवींद्र रघुवंशी” के साथ मिलकर ऑनलाइन बिजनेस ” द कबाड़ीवाला” नाम से स्टार्टअप शुरू किया था, जो कि आज बहुत चल रहा है. अभी 2022 में द कबाड़ीवाला को मुंबई की इन्वेस्टमेंट फार्म “रूट्स वेंचर” ने 15 करोड़ रुपये की फंडिंग की है. आइए हम आपको अनुराग असाटी के जीवन से परिचित कराते हैं – 

Anurag Asati biography in English – ” Click here “

अनुराग असाटी जीवन परिचय Anurag Asati biography in hindi (co-founder of The Kabadiwala.com)
अनुराग असाटी (co-founder of The Kabadiwala.com)
पुरा नाम – अनुराग असाटी
जन्म – 1 अक्टूबर 1995 
जन्म स्थान – नरसिंहगढ़, दमोह (भोपाल ) 
उम्र –  27 वर्ष, 2022 में 
व्यवसाय – Founder of the kabadiwala.com
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – द कबाड़ीवाला स्टार्टअप शुरू किया और आज वे करोड़पति है
नेटवर्थ – लगभग 10 करोड़ सालाना टर्नओवर 
शिक्षा –  B.E.(इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) 
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
निवास स्थान – भोपाल, मध्य प्रदेश 
अनुराग असाटी जीवनी,  जन्म, परिवार, द कबाड़ीवाला   अनुराग कबाड़ी वाला , बायोग्राफी इन हिंदी, Birth, Education, Networth, Career, Age, अनुराग असाटी जीवन परिचय Anurag Asati biography in hindi (co-founder of The Kabadiwala.com)

अनुराग असाटी जन्म एवं प्रारंभिक जीवन Birth and Early life

अनुराग असाटी का जन्म 1 अक्टूबर 1995 में मध्यप्रदेश के दमोह के नरसिंहगढ़ में हुआ था. अनुराग असाटी एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे. इनका शुरुआती जीवन बहुत ही सादा सिंपल ही व्यतीत हुआ है, क्योकि इनके घर ज्यादा पैसा नही था. अब अनुराग भोपाल में ही रहते हैं. Anuraag asati hindi. 

अनुराग असाटी की शिक्षा Education

अनुराग असाटी की शुरुआती शिक्षा उनके जन्म स्थान दमोह के नरसिंहगढ़ में ही हुई है. अनुराग असाटी ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई “G.V.M. नरसिंहगढ़ सीबीएसई स्कूल” से पूरी की. इसके बाद वे भोपाल आ गए और उन्होंने भोपाल के “ओरिएंटल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज” से B.E. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की, और डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की, क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे. B.E. कंप्लीट करने के बाद उन्होंने अपना ” The kabadiwala.com” स्टार्टअप शुरू कर दिया था. Anurag asati story in hindi

अनुराग असाटी का परिवार family 

अनुराग असाटी के परिवार की हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. वे अपने परिवार के साथ भोपाल में ही रहते हैं. अनुराग असाटी के माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है. पहले इनके पिताजी की एक जनरल स्टोर की शॉप थी. अनुराग असाटी बताते हैं कि जब वे कक्षा आठवीं में थे, तब उनकी माता की मृत्यु हो गई थी. अनुराग असाटी के एक बड़े भाई भी हैं, जिसका नाम साकेत असाटी है. अनुराग के भाई ने अपनी पढ़ाई के लिए लोन लिया था और अपनी पड़ाई पूरी की थी. साकेत असाटी की शादी हो चुकी है. अनुराग असाटी की गर्ल फ्रेंड की हमे कोई जानकारी नही है. the Kabadiwala in hindi. 

  • माता पिता का नाम – ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम –  साकेत असाटी
  • भाभी का नाम – श्रद्धा असाटी

अनुराग असाटी शारीरिक बनावट

  • उम्र – 27 वर्ष, 2022 मे
  • हाइट – 5.9 इंच, लगभग
  • वजन – 70 kg, लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा 
  • बालों का रंग – काला 
  • आंखों का रंग  – काला

अनुराग असाटी का करियर Career

अनुराग असाटी ने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए फीस के पैसे बहुत मुश्किल से जुटाए थे. अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उन्होंने देखा कि पढ़ाई के समय रद्दी न्यूज़पेपर तथा कॉपियों के ढेर लग जाते थे. इन्हें बेचने मे काफी दिक्कत भी होती थी क्योंकि कबाड़ वाले अपनी गली या मोहल्ले में कब आ रहे हैं, इसका टाइम नहीं पता रहता था. तो अनुराग असाटी को आइडिया आया कि कबाड़ खरीदने का ऑनलाइन काम किया जा सकता है. तब उन्होंने “द कबाड़ीवाला डॉट कॉम” स्टार्टअप शुरू किया और अब वे इससे लाखों करोड़ों कमा रहे हैं. Anurag asati kabadiwala hindi. 

The kabadiwala.com

अनुराग असाटी ने अपने दोस्त कवींद्र रघुवंशी के साथ मिलकर सन 2013 में ” thekabadiwala.com” का ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू किया था. अनुराग असाटी ओरिएंटल कॉलेज के स्टूडेंट थे और कवींद्र रघुवंशी वहीँ पर प्रोफेसर थे. कबाड़ीवाला डॉटकॉम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने mobile से कबाड़ का रद्दी सामान बेच सकता है. अनुराग असाटी ने “द कबाड़ीवाला ” नाम से एक ऐप बनाया जिसमें लोग अपना रद्दी सामान बेचते हैं और कबाड़ीवाला की गाड़ी उनके घर जाकर सामान उठाकर लाती है. शुरुआत में उन्हें इसे चलाने में बहुत मुश्किलें आई, लेकिन आज वे इसी स्टार्टअप से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. अनुराग असाटी और कविंद्र रघुवंशी दोनों ही “द कबाड़ीवाला” के फाउंडर है. द कबाड़ीवाला डॉटकॉम 5 बड़े शहरों में चल रहा है – भोपाल, इंदौर, रायपुर, लखनऊ और नागपुर. इसमें लगभग 300 लोग काम कर रहे हैं. आगे और सभी शहरों में इसे स्टार्ट करने की प्लानिंग चल रही है. Anurag asati in hindi. 

अनुराग असाटी जीवन परिचय Anurag Asati biography in hindi (co-founder of The Kabadiwala.com)
अनुराग असाटी जीवन परिचय Anurag Asati biography in hindi (co-founder of The Kabadiwala.com)

अनुराग असाटी की उपलब्धियां

  • Forbes Asia 30 under 30.
  • TEDx speaker. 
  • Brand ambassador of madhya pradesh. 
  • FICCI speaker. 

अनुराग असाटी कहते हैं कि – 

स्टार्टिंग के 2 साल, मैं ही घरों से आने वाली बुकिंग का कबाड़ उठाता था. तब मे किराए की गाड़ी लेकर जाता था. और इतने समय तक मैंने यह बात अपने घर पर भी नहीं बताई थी कि मैं कुछ काम कर कर रहा हूं. मुझे लगता था कि पेरेंट्स यही कहेंगे कि “तुम्हें इतना पढ़ाया लिखया है ये कबाड़ी बनने के लिए”. लेकिन जब मैंने बाद में अपनी फैमिली को समझाया तो उन्होंने भी मेरा सपोर्ट किया. 

अनुराग असाटी

द कबाड़ीवाला सोशल मीडिया अकाउंट

thekabadiwala Instagram – ” Click here “

thekabadiwala Linkedin –  ” Click here “

thekabadiwala Website –  ” Click here “

अनुराग असाटी नेटवर्थ

आज के समय में द कबाड़ीवाला का सालाना टर्नओवर लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक का है. अभी 2022 में इस स्टार्टअप को मुंबई की इन्वेस्टमेंट फर्म “रूट्स वेंचर” ने 15 करोड़ की फंडिंग की है. the kabadiwala networth. 

अनुराग असाटी सोशल मीडिया 

अनुराग असाटी Instagram – ” Click here “

अनुराग असाटी Linkedin – ” Click here “

अनुराग असाटी Facebook – ” Click here “

अनुराग असाटी के बारे में रोचक जानकारियां 

  • अनुराग असाटी द कबाड़ीवाला के फाउंडर है.
  • सन 2013 में द कबाड़ीवाला की शुरुआत हुई थी.
  • द कबाड़ीवाला स्क्रैप बिजनेस में 15 करोड़ की फंडिंग का मध्य प्रदेश का पहला स्टार्टअप है.
  • अनुराग असाटी भोपाल में ही रहते हैं.
  • अनुराग असाटी ने अपने स्टार्टअप the kabadiwala से लगभग 300 लोगों को रोजगार दिया है.
  • अनुराग असाटी अब करोड़ों कमाते हैं, लेकिन आज भी वे पैदल ऑफिस जाते हैं.
  • द कबाड़ीवाला के आज के समय में 2 लाख customer बन चुके हैं.
  • अनुराग असाटी ने business की शुरुआत में अपने परिवार तथा दोस्तों की मदद से 25 लाख का इन्वेस्ट किया था.
  • अनुराग असाटी की उम्र अभी 2022 में 27 वर्ष है.

इनके जीवन से हमें क्या सीखना चाहिए 

अनुराग असाटी ने अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 9 – 10 साल के संघर्ष ने आज उनके स्टार्टअप को करोड़ों तक पहुंचा दिया है. हमें उनके जीवन से सीखना चाहिए कि किस्मत और दौलत सिर्फ मेहनत करने से ही हासिल की जा सकती है.


FAQ section

Q. अनुराग असाटी कौन है? 

Ans. “द कबाड़ीवाला” के संस्थापक अनुराग असाटी . अनुराग असाटी ने सन 2013 में अपने बिजनेस पार्टनर “कवींद्र रघुवंशी” के साथ मिलकर ऑनलाइन बिजनेस ” द कबाड़ीवाला” नाम से स्टार्टअप शुरू किया था,

Q. अनुराग असाटी कहां रहते हैं? 

Ans. अनुराग असाटी अपने परिवार के साथ भोपाल में ही रहते हैं.

Q. अनुराग असाटी की उम्र कितनी है? 

Ans. जन्म – 1 अक्टूबर 1995 , उम्र –  27 वर्ष, 2022 में 

Q. द कबाड़ीवाला कौन है? 

Ans. द कबाड़ीवाला एक online business website है, जिसे अनुराग असाटी और कवींद्र रघुवंशी ने बनाया है. 

Q. कबाड़ीवाला कि नेटवर्थ कितनी है? 

Ans. सालाना 10 करोड़ से अधिक.

Q. द कबाड़ीवाला के फाउंडर कौन है? 

Ans. अनुराग असाटी और कवींद्र रघुवंशी.

Q. द कबाड़ीवाला क्या है? 

Ans. अनुराग असाटी ने अपने दोस्त कविंद्र रघुवंशी के साथ मिलकर सन 2013 में ” thekabadiwala.com” का ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू किया था. कबाड़ीवाला डॉटकॉम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने mobile से कबाड़ का रद्दी सामान बेच सकता है. अनुराग असाटी ने “द कबाड़ीवाला ” नाम से एक ऐप बनाया जिसमें लोग अपना रद्दी सामान बेचते हैं और कबाड़ीवाला की गाड़ी उनके घर जाकर सामान उठाकर लाती है.


इन्हे भी देखे

अक्षत नैय्यर जीवन परिचय (Co-founder of Truemeds India) – ” Click here “

शुभम बिल्थरे जीवन परिचय (Bhindi bazar के CEO and फाउंडर) – ” Click here “

शरद विवेक सागर जीवन परिचय (Founder of Dexterity global group) – ” Click here “

Leave a Reply