You are currently viewing नादिर गोदरेज जीवन परिचय Nadir godrej biography in hindi ( chairman and director of godrej industries)

नादिर गोदरेज जीवन परिचय Nadir godrej biography in hindi ( chairman and director of godrej industries)

नादिर गोदरेज परिचय

नादिर गोदरेज, गोदरेज परिवार के सदस्य हैं। और गोदरेज इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, तथा गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन है। Nadir godrej biography in hindi – नादिर गोदरेज एक केमिकल इंजीनियर है। नादिर भारत के बड़े व्यापारियों में से एक है। गोदरेज इंडस्ट्रीज लगभग 125 साल पुरानी है, जो कि आज तक बहुत प्रसिद्ध है। नादिर गोदरेज को कविताओं तथा गणित का बहुत शौक है। यह एक कवि के रूप में भी जाने जाते हैं। 

Nadir Godrej biography in English – ” Click here “

नादिर गोदरेज जीवन परिचय Nadir godrej biography in hindi ( chairman and director of godrej industries)
नादिर गोदरेज
(नादिर गोदरेज जीवनी, जीवन परिचय, जन्म, biography , नेट वर्थ, संपत्ति, परिवार, बच्चे, Age, कंपनी, family,  income, नादिर गोदरेज जीवन परिचय Nadir godrej biography in hindi ( chairman and director of godrej industries) , religion, brother.
पूरा नाम – नादिर बुर्जोरजी गोदरेज 
अन्य नाम – नादिर
जन्म – 1951 
उम्र – 71 वर्ष, 2022 
जन्म स्थान – मुंबई 
पेशा – गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं डायरेक्टर 
धर्म – पारसी 
राष्ट्रीयता – भारतीय 
नेटवर्थ – चार से पांच हजार करोड़ के लगभग 
शिक्षा – आईआईटी बॉम्बे, एमआईटी, बीएससी, एमएससी, एमबीए 
वैवाहिक स्थिति – विवाहित 
गोदरेज समूह की स्थापना – सन 1897 
गोदरेज समूह के संस्थापक – आर्देशिर गोदरेज

नादिर गोदरेज जन्म एवं प्रारंभिक जीवन 

नादिर गोदरेज का जन्म सन 1951 में हुआ था। ( date of birth ज्ञात नहीं है) नादिर गोदरेज का जन्म मुंबई में हुआ था. चूंकि उनका जन्म गोदरेज परिवार में हुआ था, इसलिए उन्हें बिजनेस के बारे में शुरू से ही बहुत कुछ पता था। वह बचपन में अपने पिताजी को कार्य करते तथा मेहनत करते देखते थे। इसलिए नादिर भी अपने फैमिली बिजनेस गोदरेज इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने तथा ऊपर ऊंचाई तक ले जाना चाहते थे। 

नादिर गोदरेज की शिक्षा 

नादिर गोदरेज ने अपनी शिक्षा की शुरुआत मुंबई से ही की, क्योंकि इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। इसके बाद नादिर ने एक 1 साल IIT बॉम्बे में पढ़ाई की, फिर इनका ट्रांसफर MIT में हो गया था। नादिर ने स्नातक में केमिकल इंजीनियरिंग (Bsc)की पढ़ाई की तथा इसके बाद इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस (Msc) की पढ़ाई स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पूरी की। इसके बाद नादिर गोदरेज ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर (MBA) की पढ़ाई की, और डिग्री हासिल की. 

नादिर गोदरेज शारीरिक बनावट 

  • उम्र – 71 वर्ष, 2022
  • हाईट – 5.7 इंच
  • वजन – 70 kg के लगभग 
  • रंग – गोरा 
  • आंखों का रंग – काला 
  • बालों का रंग – सफेद और काला 

नादिर गोदरेज परिवार एवं शादी 

नादिर गोदरेज का  परिवार मुंबई में रहता है। नादिर के पिता का नाम बुर्जोरजी गोदरेज था, जो कि गोदरेज समूह के संस्थापक – अर्देशिर गोदरेज के भतीजे थे। नादिर गोदरेज की माता जी का नाम जयबेन गोदरेज था। नादिर गोदरेज के बड़े भाई का नाम आदि गोदरेज है, जो कि नादिर से पहले गोदरेज इंडस्ट्री को संभाल रहे थे। इनका परिवार पारसी धर्म का है। नादिर गोदरेज की पत्नी का नाम डॉक्टर रति गोदरेज है। नादिर और रति के तीन बेटे भी हैं, इनके नाम है – बुर्जिस गोदरेज, सोहराब गोदरेज और होमरसजी गोदरेज है। ये सभी मुंबई में ही रहते हैं । 

  • माता का नाम – जयबेन गोदरेज
  • पिता का नाम – बुर्जोरजी गोदरेज
  • भाई का नाम – आदि गोदरेज
  • पत्नी का नाम – रति गोदरेज
  • संताने  – 3 बेटे , इनके नाम – बुर्जिस गोदरेज, सोहराब गोदरेज और होमरसजी गोदरेज . 

नादिर गोदरेज का कॅरिअर

नादिर गोदरेज अपने परिवार की कंपनी को संभालते आ रहे हैं. नादिर गोदरेज अभी वर्तमान में गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं , तथा डायरेक्टर भी हैं। गोदरेज समूह का व्यवसाय भारत के सबसे बड़े व्यवसायों में से एक है। नादिर गोदरेज, गोदरेज एग्रोवेट के अध्यक्ष है। यह दोनों कंपनियां इनके परिवार द्वारा बनाई गई है। इन दोनों के अलावा भी नादिर कई कार्य करते हैं। नादिर गोदरेज अभी भारत के अंतरराष्ट्रीय आंदोलन संयुक्त राष्ट्र (IIMUN) के सलाहकार बोर्ड में भी शामिल है। नादिर ने सन 2013 में भी एक भारतीय सोशल नेटवर्क सेवा लोकलसर्किल में भी निवेश किया था। और इसके अलावा भी कई गैर समूह कंपनियों के बोर्ड में भी एक निवेशक के रूप में रहे हैं। 

गोदरेज समूह की स्थापना 

गोदरेज समूह की स्थापना आर्देशिर गोदरेज ने सन् 1897 में की थी। आर्देशिर गोदरेज ईस्ट अफ्रीका में थे, परंतु यहां से वे सन् 1894 में मुंबई आ गए थे। मुम्बई आकर इन्होंने एक फार्मा कंपनी में केमिस्ट के असिस्टेंट की नौकरी की थी। आर्देशिर गोदरेज भी बहुत बड़ा business करना चाहते थे। नौकरी करते समय उन्हें सर्जरी की ब्लैड और कैंची बनाने का आईडिया आया। उस समय यह सभी प्रोडक्ट ब्रिटिश कंपनियां बनाया करती थी। फिर आर्देशिर गोदरेज, पारसी समाज के प्रसिद्ध व्यक्ति मेरवानजी मुवेरजी कामा के पास गए, और उनसे 3 से 4000 रुपये का कर्ज लिया। और फिर ऑपरेशन के औजार बनाने का काम करने लगे। परंतु वह इस काम में सफल नहीं हो सके थे, क्योंकि आर्देशिर गोदरेज अपने प्रोडक्ट बनाते थे और ब्रिटिश कंपनी उन्हें बेचती थी। परन्तु आर्देशिर गोदरेज का कहना था कि, मेरे प्रोडक्ट पर made in India लिखा जाएगा। परंतु ब्रिटिश नहीं माने। इसलिए आर्देशिर गोदरेज को अपना धंधा बंद करना पड़ा था। 

आर्देशिर गोदरेज इसके बाद बहुत निराश हुए, परंतु कुछ दिनों बाद मुंबई में चोरी के मामले बढ़ने की वजह से आर्देशिर को ताले बनाने का आईडिया आया। आर्देशिर गोदरेज फिर से “मेरवानजी मुवेरजी कामा” से पैसे उधार लेने गए. एक बार फिर मेरवानजी ने आर्देशिर गोदरेज को कर्ज दे दिया। फिर 7 मई 1897 को आर्देशिर गोदरेज ने अपना नया बिजनेस शुरू किया और मार्केट में गोदरेज कंपनी के ताले आए। यह ताले लोगों ने बहुत पसंद किए। इसके बाद आर्देशिर गोदरेज का बिजनेस अच्छा चलने लगा और इन्हें नए नए बिजनेस आइडिया आते गए। इसके बाद आर्देशिर गोदरेज ने अलमारी बनाई और गोदरेज कंपनी की अलमारी भी सन् 1902 में मार्केट में आ गई। इनका व्यापार ऐसे ही धीरे-धीरे अच्छा चलने लगा, और यह कम्पनी आज भी मार्केट में अपना नाम बनाए हुए हैं। 

नादिर गोदरेज जीवन परिचय Nadir godrej biography in hindi ( chairman and director of godrej industries)
गोदरेज इंडस्ट्री के प्रोडक्ट एवं मटेरियल

गोदरेज इंडस्ट्री के प्रोडक्ट एवं मटेरियल

गोदरेज ताला चाबी ( 1987 ) , गोदरेज अलमारी ( 1902 ), गोदरेज साबुन ( 1918 ) , गोदरेज type writer ( 1955 ), गोदरेज forklift truck ( 1961 ), गोदरेज agrovet animals feeds ( 1971), गोदरेज foods business (1991), गोदरेज tea (2002), ऐसे ही धीरे-धीरे गोदरेज समूह के द्वारा कई सारे प्रोडक्ट, मटेरियल, इलेक्ट्रिक मशीन, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर सीड्स एंड प्रोडक्ट आदि बनाए गए, और आज यह गोदरेज इंडस्ट्रीज बहुत प्रसिद्ध हो गई है। 

नादिर गोदरेज के बारे में रोचक जानकारियां 

  • नादिर गोदरेज, बुर्जोरजी गोदरेज के छोटे बेटे हैं। 
  • नादिर गोदरेज वर्तमान में गोदरेज इंडस्ट्रीज के director तथा गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन है। 
  • नादिर गोदरेज पारसी धर्म के हैं। 
  • नादिर गोदरेज की उम्र 2022 में 71 वर्ष है। 
  • नादिर गोदरेज ने आईआईटी बॉम्बे, एमआईटी, बीएससी इंजीनियरिंग, एंड एमएससी एंड एमबीए किया है। 
  • नादिर गोदरेज से पहले इनके बड़े भाई – आदि गोदरेज “गोदरेज इंडस्ट्रीज” के चेयरमैन और डायरेक्टर थे. 
  • नादिर गोदरेज की पत्नी का नाम रति गोदरेज है, और इनके तीन बेटे भी हैं। 
  • गोदरेज इंडस्ट्री भारत की सबसे पुरानी – लगभग 125 साल पुरानी कंपनी है। 
  • गोदरेज समूह की स्थापना सन् 1897 मे आर्देशिर गोदरेज ने की थी। इनकी कोई संतान नहीं थी, इसलिए आर्देशिर ने अपना सारा कारोबार अपने भतीजे के नाम कर दिया था।

FAQ

Q. नादिर गोदरेज कौन है? 

A. नादिर गोदरेज, गोदरेज परिवार के सदस्य हैं। और गोदरेज इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, तथा गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन है। नादिर गोदरेज एक केमिकल इंजीनियर है। नादिर भारत के बड़े व्यापारियों में से एक है।

Q. नादिर गोदरेज की उम्र कितनी है? 

A. उम्र – 71 वर्ष, 2022 

Q. नादिर गोदरेज का जन्म कब हुआ था? 

A. जन्म – 1951 , मुम्बई

Q. नादिर गोदरेज कहां के रहने वाले हैं? 

A. मुम्बई

Q. गोदरेज इंडस्ट्रीज की स्थापना कब हुई थी? 

A. गोदरेज समूह की स्थापना आर्देशिर गोदरेज ने 7 मई सन् 1897 में की थी। 

Q. नादिर गोदरेज का धर्म क्या है? 

A. धर्म – पारसी 

Q. गोदरेज इंडस्ट्रीज की स्थापना किसने की थी? 

A. गोदरेज समूह की स्थापना आर्देशिर गोदरेज ने 7 मई सन् 1897 में की थी। 

Q. आदि गोदरेज कौन है? 

A. नादिर गोदरेज के बड़े भाई का नाम आदि गोदरेज है, जो कि नादिर से पहले गोदरेज इंडस्ट्री को संभाल रहे थे। 

Q. गोदरेज के प्रोडक्ट कौन-कौन से हैं? 

A. गोदरेज ताला चाबी ( 1987 ) , गोदरेज अलमारी ( 1902 ), गोदरेज साबुन ( 1918 ) , गोदरेज type writer ( 1955 ), गोदरेज forklift truck ( 1961 ), गोदरेज agrovet animals feeds ( 1971), गोदरेज foods business (1991), गोदरेज tea (2002), ऐसे ही धीरे-धीरे गोदरेज समूह के द्वारा कई सारे प्रोडक्ट, मटेरियल, इलेक्ट्रिक मशीन, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर सीड्स एंड प्रोडक्ट आदि बनाए गए, और आज यह गोदरेज इंडस्ट्रीज बहुत प्रसिद्ध हो गई है। 

Q. गोदरेज कंपनी को कितने साल हो गए हैं?

A. गोदरेज इंडस्ट्री भारत की सबसे पुरानी – लगभग 125 साल पुरानी कंपनी है। जो कि आज तक बहुत प्रसिद्ध है।


इन्हें भी देखे

  • नादिर गोदरेज के बारे में अधिक जानकारी – ” Click here “
  • लक्ष्मण नरसिम्हन जीवन परिचय – ” Click here “
  • राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय – ” Click here “

Leave a Reply