You are currently viewing राधाकिशन दमानी जीवन परिचय Radhakishan Damani biography in hindi (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)

राधाकिशन दमानी जीवन परिचय Radhakishan Damani biography in hindi (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)

राधाकिशन दमानी का परिचय – Radhakishan damani introduction

आज हम आपको यहां पर राधाकिशन दमानी के बारे में बताने जा रहे हैं. Radhakishan Damani biography in hindi – राधाकिशन दमानी एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक तथा d-mart के संस्थापक है. मई 2023 में राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं. दमानी ने डी-मार्ट की स्थापना सन 2002 में की थी, और अपना पहला d-mart का स्टोर मुंबई में स्थापित किया था. राधाकिशन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांतादेवी है. राधाकिशन दमानी की उम्र 2023 में 69 वर्ष है. आइए हम आपको राधाकिशन दमानी के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Radhakishan Damani biography in english – ” Click here “

राधाकिशन दमानी जीवन परिचय Radhakishan Damani biography in hindi (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)
राधाकिशन दमानी (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)
पूरा नाम – राधाकिशन दमानी
अन्य नाम – मिस्टर व्हाइट
जन्म – 12 जुलाई 1954
जन्म स्थान – बीकानेर राजस्थान
उम्र – 69 वर्ष, 2023 में
पेशा – भारतीय निवेशक तथा d-mart के संस्थापक
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – भारत देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. 2023 में भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं
नेटवर्थ – $27.6B के लगभग
वर्तमान निवास – मुंबई
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
राधाकिशन दमानी जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, राधाकिशन दमानी की उम्र, दमानी कौन है, radhakishan damani kon hai, radhakishan damani age, who is radhakishan damani, radhakishan damani income, radhakishan damani house, india top rich, radhakishan damani children, radhakishan damani company name, radhakishan damani religion, damani brothers, damani cast, radhakishan damani daughter, dmart owner, ceo of dmart, founder of dmart, dmart full form, राधाकिशन दमानी जीवन परिचय Radhakishan Damani biography in hindi (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)

राधाकिशन दमानी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Radhakishan damani birth and early life

राधाकिशन दमानी का जन्म 12 जुलाई 1954 में राजस्थान के बीकानेर में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 69 वर्ष है. उनका जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. राधाकिशन के पिताजी भी बिजनेसमैन थे तो वह अमीर परिवार से थे. इसलिए राधाकिशन दमानी का पालन पोषण बहुत ही अच्छे से हुआ है, उन्हें बचपन से ही किसी भी चीज की कमी नहीं रही है. Radhakishan damani hindi .

राधाकिशन दमानी की शिक्षा – Radhakishan damani education

राधाकिशन दमानी ने अपनी शुरुआती स्कूल की शिक्षा बीकानेर में ही की. अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने “मुंबई विश्वविद्यालय” में एडमिशन लिया और वहां से अपनी बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई करने लगे. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, क्योंकि उन्हें बिजनेस करना था. राधाकिशन दमानी के पिताजी भी बिजनेसमैन थे तो वह भी बिजनेस ही करना चाहते थे. राधाकिशन दमानी को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का ज्ञान है. उन्होंने आज साबित करके दिखा दिया है कि पैसा कमाने के लिए डिग्री जरूरी नहीं होती है. राधाकिशन दमानी आज भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. biography of radhakishan damani in hindi.

राधाकिशन दमानी का परिवार – Radhakishan damani family

राधाकिशन दमानी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. राधाकिशन दमानी अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ रहते हैं. राधाकिशन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांता देवी दमानी है, जो कि अपने पति का बिजनेस में सहयोग करती है. राधाकिशन और श्रीकांतादेवी की तीन बेटियां हैं. जिनके नाम है- मंजरी चांडक, ज्योति काबरा और मधु चांडक. मंजरी चांडक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स की डायरेक्टर है. ज्योति तथा मधु भी बिजनेसवुमन हैं. राधाकिशन दमानी के पिता का नाम शिवकिशन जी दमानी था. राधाकिशन के भाई का नाम गोपीकिशन दमानी है. राधाकिशन दमानी अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. Radhakishan damani father.

  • पिता का नाम – शिवकिशन जी दमानी
  • पत्नी का नाम – श्रीकांता देवी दमानी
  • बेटी का नाम – 3 – मंजरी चांडक, ज्योति काबरा और मधु चांडक
  • भाई का नाम – गोपीकिशन दमानी
राधाकिशन दमानी जीवन परिचय Radhakishan Damani biography in hindi (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)
राधाकिशन दमानी के परिवार की फोटो

राधाकिशन दमानी की कहानी – Radhakishan damani career

राधाकिशन दमानी एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक तथा d-mart के संस्थापक है. मई 2023 में राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं. दमानी ने डी-मार्ट की स्थापना सन 2002 में की थी, और अपना पहला d-mart का स्टोर मुंबई में स्थापित किया था. राधाकिशन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांतादेवी है. सन 1999 में राधाकिशन दमानी ने नेरुल में एक सरकारी विभाग के स्टोर “अपना बाजार” की एक फ्रेंचाइजी का संचालन किया था, लेकिन अपने व्यवसायिक मॉडल के अनुसार वह सही नहीं था. राधाकिशन जब 32 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था, इस कारण उन्हें अपना व्यवसाय छोड़ना पड़ा था और वह दलाल स्ट्रीट पर अपने भाई के साथ स्टॉक ब्रोकर के रूप में शामिल हो गए थे. वे निवेशक चंद्रकांत संपत के कार्यों से प्रेरणा लेकर शेयर मार्केट के बाजार में काम करने लगे. राधाकिशन दमानी अपनी मेहनत से सफल हुए. एक बार हर्षद मेहता ने कहा था कि राधाकिशन दमानी शेयर बाजार के सबसे मूल्यवान निदेशक है, और शेयर बाजार में ऐसा लगता है कि दो टोपी है एक वह व्यापारी जो की कोशिश कर रहा है और दूसरा वह है राधाकिशन दमानी. राधाकिशन ने कई तरह से निवेश किए और फिर खुदरा बाजार के व्यापार में उतर गए. इसके बाद उन्होंने d-mart की स्थापना की. D-mart राधाकिशन की पहचान बन गई. D-mart धीरे-धीरे बहुत प्रसिद्ध हो गया, क्योंकि d-mart में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार का सामान खाने का, कपड़ा , बर्तन, सौंदर्य, महिला, पुरुष, बच्चों की जरूरत के सामान, स्टेशनरी, जूते, विस्तार आदि सभी कुछ सामान D-mart में कम कीमत में मिल जाता है. भारत में कुल 118 डी मार्ट स्टोर है. D-mart का फुल फॉर्म Damani mart है. Radhakishan damani business.

राधाकिशन दमानी शारीरिक बनावट

  • उम्र – 69 वर्ष 2023 में
  • हाइट – 5.5 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला (बाल कम है)

राधाकिशन दमानी सोशल मीडिया अकाउंट

राधाकिशन दमानी के हमें कोई भी सोशल मीडिया काम नहीं मिल पाए हैं. राधाकिशन दमानी की linkedin पर प्रोफाइल है. अगर आप राधाकिशन दमानी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –

Radha kishan damani linkedin – ” Click here “

Radhakishan damani forbes – ” Click here “

राधाकिशन दमानी जीवन परिचय Radhakishan Damani biography in hindi (भारतीय निदेशक तथा Dmart के संस्थापक)
राधाकिशन दमानी का घर

राधाकिशन दमानी नेट वर्थ – Radhakishan damani networth

सन 2022 में फॉर्ब्स के अनुसार राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ – $27.6B के लगभग बताई गई है. 2023 में राधाकिशन दमानी की भारत में अमीरों की लिस्ट में तीसरी रैंक है. राधाकृष्ण दमानी की 1001 करोड़ की संपत्ति मुंबई के मालाबार हिल में भी है. मालाबार हिल में उनका करोड़ों का बंगला है. radhakishan damani salary, radhakishan damani property .

राधाकिशन दमानी के बारे में रोचक जानकारियां

  • राधाकिशन दमानी एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक तथा d-mart के संस्थापक है.
  • मई 2023 में राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं.
  • राधाकिशन दमानी ने डी-मार्ट की स्थापना 15 मई 2002 में की थी.
  • राधाकिशन दमानी ने अपना पहला d-mart का स्टोर मुंबई में स्थापित किया था.
  • राधाकिशन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांतादेवी है.
  • राधाकिशन दमानी की उम्र 2023 में 69 वर्ष है.
  • राधाकिशन दमानी, राकेश झुनझुनवाला को अपना गुरु मानते हैं.
  • सन 2017 में राधाकिशन दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे.
  • D-mart का फुल फॉर्म Damani mart है.
  • राधाकिशन दमानी मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की.

FAQ Section

Q. राधाकिशन दमानी कौन है?

Ans. राधाकिशन दमानी एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक तथा d-mart के संस्थापक है. मई 2023 में राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं. दमानी ने डी-मार्ट की स्थापना सन 2002 में की थी, और अपना पहला d-mart का स्टोर मुंबई में स्थापित किया था. राधाकिशन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांतादेवी है.

Q. राधाकिशन दमानी की उम्र कितनी है?

Ans. राधाकिशन दमानी की उम्र 2023 में 69 वर्ष है.

Q. राधाकिशन दमानी का जन्म कब हुआ था?

Ans. राधाकिशन दमानी का जन्म 12 जुलाई 1954 में राजस्थान के बीकानेर में हुआ था, और इनकी उम्र अभी 2023 में 69 वर्ष है.

Q. राधाकिशन दमानी कहां रहते हैं?

Ans. राधाकिशन दमानी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. राधाकिशन दमानी अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ रहते हैं. राधाकिशन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांता देवी दमानी है, जो कि अपने पति का बिजनेस में सहयोग करती है. राधाकिशन और श्रीकांतादेवी की तीन बेटियां हैं.

Q. D-mart के फाउंडर कौन है?

Ans. राधाकिशन दमानी एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक तथा d-mart के संस्थापक है. मई 2023 में राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं. दमानी ने डी-मार्ट की स्थापना सन 2002 में की थी, और अपना पहला d-mart का स्टोर मुंबई में स्थापित किया था.

Q. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

Ans. मई 2023 में राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे अमीर व्यक्ति हैं. दमानी ने डी-मार्ट की स्थापना सन 2002 में की थी,

Q. राधाकिशन दमानी कि नेटवर्थ कितनी है?

Ans. सन 2022 में फॉर्ब्स के अनुसार राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ – $27.6B के लगभग बताई गई है. 2023 में राधाकिशन दमानी की भारत में अमीरों की लिस्ट में तीसरी रैंक है.


इन्हें भी देखें

मोतीलाल ओसवाल जीवन परिचय (CEO of Motilal Oswal Financial Services Ltd) – ” Click here “

रेखा झुनझुनवाला जीवन परिचय (राकेश झुनझुनवाला की पत्नी) – ” Click here “

सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 ) – ” Click here “

Leave a Reply