राकेश झुनझुनवाला परिचय
राकेश झुनझुनवाला भारतीय निवेशक तथा शेयर व्यापारी थे। Rakesh jhunjhunwala biography in hindi – राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम रेअर इंटरप्राइजेज है। जिसमें पोर्टफोलियो प्रबंधन का कार्य राकेश खुद ही करते थे। और यह चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे। राकेश को इनके चाहने वाले (fans) बिगबुल, भारत का वारेन बफेट आदि नामों से पुकारते है।
(राकेश झुनझुनवाला जीवनी, जीवन परिचय, जन्म, मृत्यु, निधन, biography , नेट वर्थ, संपत्ति, परिवार, बच्चे, कंपनी, stock, family, income, राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय Rakesh jhunjhunwala biography in hindi (शेयर व्यापारी) )
Rakesh jhunjhunwala biography in English – ” Click Here “
पूरा नाम – राकेश झुनझुनवाला |
अन्य नाम – बिगबुल, भारत का वॉरेन बफेट, शेयर बाजार का बादशाह |
जन्म तिथि – 5 जुलाई 1960 |
जन्म स्थान – हैदराबाद (तेलंगाना),भारत |
निधन – 14 अगस्त 2022 |
मृत्यु स्थान – कैंडी अस्पताल मुंबई |
मृत्यु का कारण – कार्डियक अरेस्ट |
उम्र – 62 वर्ष (मृत्यु के समय) |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
व्यवसाय – शेयर व्यापारी, निवेशक, चार्टर्ड अकाउंटेंट |
नेटवर्थ – 40 करोड़ ( लगभग) |
शिक्षा – चार्टर्ड अकाउंटेंट |
वैवहिक स्थिति – विवाहित |
राकेश झुनझुनवाला जन्म एवं प्रारंभिक जीवन
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद के तेलंगाना, भारत में हुआ था। अपने बचपन के दिनों में राकेश हैदराबाद में ही रहे थे। लेकिन वह अपनी पढ़ाई के दौरान मुंबई आ गए थे। राकेश झुनझुनवाला अपने स्कूल के समय में ही पिताजी की बातें सुना करते थे, जो कि शेयर बाजार की होती थी। तभी से ही राकेश को शेयर बाजार में दिलचस्पी थी।
राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी स्कूल की पढ़ाई तेलंगाना से ही पूरी की थी। फिर उन्होंने “साइडेहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स” से अपनी स्नातक की डिग्री ली. आगे चलकर इन्होंने सीए किया। सन् 1985 में राकेश झुनझुनवाला ने “इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया” से सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की पढ़ाई पूरी की, और डिग्री हासिल की। की share बाज़ार मे कार्य करने की इच्छा तो अपने कॉलेज के समय से ही थी, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद ही राकेश ने शेयर मार्केट में कदम रखा था।
राकेश झुनझुनवाला परिवार तथा शादी
राकेश झुनझुनवाला का परिवार आंध्र प्रदेश के हैदराबाद का है, जो कि अब तेलंगाना में आता है। राकेश झुनझुनवाला वाला के पिता का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला है, इनके पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे। राकेश झुनझुनवाला की माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है, यह एक ग्रहणी थी । राकेश की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है, रेखा भी अपने पति का व्यवसाय संभालने में राकेश की सहयोगी है। राकेश झुनझुनवाला के 3 बच्चे भी हैं। दो लड़के हैं, जिनके नाम- आर्यमन झुनझुनवाला तथा आर्यवीर झुनझुनवाला है। और एक लड़की है, जिसका नाम – निष्ठा झुनझुनवाला है।
- माता का नाम – उर्मिला झुनझुनवाला
- पिता का नाम – राधेश्याम झुनझुनवाला
- पत्नी का नाम – रेखा झुनझुनवाला
- बच्चे – तीन
- लड़के का नाम – आर्यमन झुनझुनवाला तथा आर्यवीर झुनझुनवाला
- बेटी का नाम – निष्ठा झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला का कॅरिअर
सन 1950 में जन्मे राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बादशाह तथा बिगबुल भी कहा जाता है। राकेश स्कूल के समय से ही अपने पिता तथा उनके दोस्तों से शेयर बाजार की बातें सुनते थे। तब इनकी दिलचस्पी शेयर बाजार की तरफ आई। इन्होंने अपने पिताजी से शेयर बाजार के बारे में और भी कई जानकारियां पूछी, लेकिन के पिताजी ने कहा कि अगर तुम्हें शेयर बाजार को समझना है तो रोज अखबार पढ़ना होगा। और देखो कि ऐसे कौन कौन से कारण हैं होते हैं जिनकी वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है। इसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद शेयर बाजार में अपना करियर बनाना चाहा, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पहले से ही बहुत नॉलेज हो चुका था। राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिता से शेयर बाजार में निवेश करने की अनुमति मांगी, लेकिन पिता ने एक शर्त पर अनुमति दी कि वह राकेश को उनका एक भी रुपया नहीं देंगे। तथा राकेश अपने परिवार तथा दोस्तों से भी उधारी करके शेयर बाजार में निवेश नहीं करेगा। अपने पिता की बात राकेश को अच्छी तो नहीं लगी, परंतु राकेश इसके लिए मान गए थे और फिर उसी समय से राकेश ने अपनी शेयर बाजार की यात्रा शुरू की।
राकेश झुनझुनवाला का शेयर बाजार का सफर
राकेश झुनझुनवाला ने सन 1985 के समय में ₹5000 अपनी मेहनत से कमाए थे। इन्हीं ₹5000 के साथ राकेश ने अपना शेयर बाजार का करियर शुरू किया। थोड़े समय बाद उन्हें पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर मिला , परंतु उनके पास पैसे कम थे । तब उन्होंने अपने भाई के किसी एक ग्राहक से 1.25 लाख रुपए ले लिए, और उनसे कहा कि वह कुछ समय बाद फिक्स डिपॉजिट में 18 % तक अच्छा मुनाफा कमा कर वापस देंगे। भाई के दोस्त ने यह सुनकर खुशी खुशी राकेश को पैसे दे दिए थे। धीरे-धीरे उन्होंने कईं सारी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे। और बहुत पैसा कमाना शुरू कर दिया था। सन् 1985 – 89 के समय मे उन्होंने ₹20 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाया था। राकेश ने कुछ समय बाद ही sesa Goa में निवेश किया और सिर्फ ₹28 के खरीदे थे, और यह शेयर ₹65 तक पहुंच गए थे। सन् 1989 मे राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में अच्छा खासा निवेश किया और इनकी संपत्ति 2 करोड से 40 से 50 करोड़ तक पहुंच गई थी। और ऐसे ही धीरे-धीरे करके अभी इस समय में ये टॉप अमीरों में आते हैं।
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को कार्डियक अरेस्ट के कारण मुंबई में हो गई। अचानक तबियत बिगड़ने के कारण इन्हें अस्पताल ले जाया गया था, फिर 14 अगस्त 2022 को सुबह 6:00 बजे इनके निधन की पुष्टि हुई। राकेश झुनझुनवाला ने स्वयं अकेले ही अपने दम पर share बाज़ार का बादशाह बने और आज के समय मे इनका नाम बहुत प्रसिद्ध है ।
राकेश झुनझुनवाला के बारे में रोचक जानकारियां
- राकेश झुनझुनवाला ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की पढ़ाई पूरी की थी.
- राकेश झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे।
- स्कूल के समय से ही राकेश की शेयर बाजार की और दिलचस्पी थी।
- राकेश झुनझुनवाला का मानना था कि इंसान अपनी गलतियों से ही सब कुछ सीखता है। मैं भी अपनी गलतियों से सीख कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं।
- राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पहली जमा पूंजी ₹5000 से शेयर बाजार में कदम रखा था।
- राकेश झुनझुनवाला ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे थे। कई बार उन्होंने दाम गिरने पर भारी नुकसान का सामना भी किया था।
- राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक तथा शेयर व्यापारी थे।
- मृत्यु के समय (2022) राकेश झुनझुनवाला की उम्र 62 वर्ष की थी।
- लोग राकेश झुनझुनवाला को अलग अलग नाम से जानते हैं जैसे – भारत का वारेन बफ़ेट, शेयर बाजार का बादशाह, बिगबुल आदि।
- आज के समय में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग 5.8 बिलियन डॉलर है और यह भारतीय रुपयों में लगभग 4 खरब 61 अरब 85 करोड़ 40 लाख रुपयो के बराबर होती है ।
FAQ
Q. राकेश झुनझुनवाला कौन है?
A. राकेश झुनझुनवाला भारतीय निवेशक तथा शेयर व्यापारी थे।
Q. राकेश झुनझुनवाला कहां के हैं?
A. जन्म स्थान – हैदराबाद (तेलंगाना),भारत
Q. राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ था?
A. जन्म तिथि – 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद (तेलंगाना),भारत
Q. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब हुई?
A. निधन – 14 अगस्त 2022 को कैंडी अस्पताल मुंबई मे।
Q. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु का कारण क्या था?
A. मृत्यु का कारण – कार्डियक अरेस्ट
Q. राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति कितनी है?
A. आज के समय में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग 5.8 बिलियन डॉलर है और यह भारतीय रुपयों में लगभग 4 खरब 61 अरब 85 करोड़ 40 लाख रुपयो के बराबर होती है ।
Q. राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ कितनी है?
A. नेटवर्थ – 40 करोड़ ( लगभग)
Q. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का क्या नाम है?
A. पत्नी का नाम – रेखा झुनझुनवाला
Q. राकेश झुनझुनवाला के बच्चे कौन है?
A. बच्चे – तीन , लड़के का नाम – आर्यमन झुनझुनवाला तथा आर्यवीर झुनझुनवाला और बेटी का नाम – निष्ठा झुनझुनवाला
Q. राकेश झुनझुनवाला की उम्र कितनी है?
A. उम्र – 62 वर्ष (मृत्यु के समय)
Q. राकेश झुनझुनवाला का व्यवसाय क्या है?
A. भारतीय निवेशक तथा शेयर व्यापारी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट।
इन्हें भी देखे
- राकेश झुनझुनवाला के बारे मे अधिक जानकारी – “ Click here “
- सावित्री जिंदल जीवन परिचय ( एशिया की सबसे अमीर महिला 2022 – ” Click here “
- श्रीकांत बोल्ला जीवन परिचय – ” Click here “