You are currently viewing सारा अली खान जीवन परिचय Sara Ali Khan biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

सारा अली खान जीवन परिचय Sara Ali Khan biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)

सारा अली खान का परिचय – Introduction of Sara Ali Khan

आज हम आपको यहां पर सारा अली खान के बारे में बताने जा रहे हैं. Sara Ali Khan biography in hindiसारा अली खान, एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. जिन्हें मुख्य रूप से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के नाम से जाना जाता है, सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू हिंदी फिल्म “केदारनाथ” से किया था जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी इसमें उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया. सारा अली खान की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है. आइए हम आपको Sara Ali khan के जीवन से परिचित कराते हैं – सैफ अली खान की बेटी

Sara Ali Khan biography in english- Click here
सारा अली खान जीवन परिचय Sara Ali Khan biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
सारा अली खान जीवन परिचय Sara Ali Khan biography in hindi (भारतीय अभिनेत्री)
पूरा नाम- सारा अली खान
जन्म- 12 अगस्त 1995
जन्म स्थान- मुंबई. महाराष्ट्र (भारत)
उम्र- 2023 में 28 वर्ष
प्रसिद्धि का कारण- बॉलीवुड अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी
पेशा- अभिनेत्री
धर्म- इस्लाम
जाति- मुस्लिम
राष्ट्रीयता- भारतीय
नेटवर्थ – लगभग 4-5 मिलियन डॉलर
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
वर्तमान निवास- मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
सारा अली खान बायोग्राफी इन हिंदी, सारा अली खान बायोग्राफी, Sara Ali Khan biography, Sara Ali Khan age mother, Sara Ali Khan born, Sara Ali Khan age brother, Sara Ali Khan movies, Sara Ali Khan new movie, Sara Ali Khan mother, sara ali khan husband name, sara ali khan age, sara ali khan father, sara ali khan husband, sara ali khan family

सारा अली खान का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म- Sara Ali Khan birth and early life

सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. सारा अली खान एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनके पिता सैफ अली खान है और मां अमृता सिंह है जो कि पेशे से दोनों अभिनेता है. सारा अली खान का पालन पोषण मुंबई महाराष्ट्र में ही हुआ उनके पालन पोषण में कोई भी कमी नहीं रही होगी क्योंकि वह एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री की बेटी है.सारा अली खान ओल्ड फोटोज

सारा अली खान के बचपन की फोटो
सारा अली खान के बचपन की फोटो

सारा अली खान की शिक्षा- Sara Ali Khan education

सारा अली खान की शुरुआती शिक्षा मुंबई के पेशेंट मॉर्निंग मोंटेसरी स्कूल से हुई थी उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका में रहकर हाई स्कूल की शिक्षा पूरी की उन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान का अध्ययन कोलंबिया विश्वविद्यालय से पूरी की. सारा ने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग करने में भी काफी रूचि थी उन्होंने अपने पिता को देखकर अभिनेत्री बनने की ठानी.

सारा अली खान का परिवार- Sara Ali Khan family

सारा अली खान का जन्म एक संपन्न और संपूर्ण परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है सारा अली खान के पिता का नाम सैफ अली खान है बॉलीवुड में एक मशहूर अभिनेता हैं और उनकी मां का नाम अमृता सिंह है जो भी बॉलीवुड में मशहूर अभिनेत्री रह चुकी सारा अली खान के भाई का नाम इब्राहिम अली खान है. सारा अली खान के माता पिता ने साल 1991 में शादी की थी. उसके कुछ दिनों बाद साल 2004 में उन्होंने डिवोर्स ले लिया. सारा अली खान की सौतेली मां का नाम करीना कपूर हैं और उनके दो सौतेले भाई भी हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान सारा अली खान के बॉयफ्रेंड की जानकारी फिलहाल में नहीं है जैसी जानकारी मध्यम को अपडेट कर देंगे.सारा अली खान मदर, Sara Ali Khan parents photo

सारा-अली-खान-जीवन-परिचय-Sara-Ali-Khan-biography-in-hindi-भारतीय-अभिनेत्री-
सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान, भाई इब्राहिम अली खान और सौतेले भाई जेह और तैमूर के साथ
सारा-अली-खान-जीवन-परिचय-Sara-Ali-Khan-biography-in-hindi-भारतीय-अभिनेत्री
सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह
  • पिता का नाम- सैफ अली खान
  • माता का नाम- अमृता सिंह (65 वर्ष)
  • भाई का नाम- इब्राहिम अली खान (22 वर्ष)
  • सौतेली मां का नाम- करीना कपूर
  • सौतेले भाई का नाम- तैमूर अली खान और जेह अली खान amrita singh age, ibrahim ali khan age

सारा अली खान के फिल्मी करियर की शुरुआत- Sara Ali Khan filmy career

अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से की थी जिसमें उन्होंने हिंदू लड़की की का रोल निभाया था सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ में काम किया था. इसके लिए सारा अली खान को फिल्म फेयर अवार्ड और स्टार डे ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया था. उसके बाद सारा अली खान ने रोहित शेट्टी के फिल्म सिंबा में भी रणवीर सिंह के साथ काम किया जो कि तेलुगु भाषा की फिल्म पर आधारित थी. सारा अली खान ने इम्तियाज अली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लव आज कल जो कि साल 2020 में रिलीज हुई थी. जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ काम किया. उसी साल कुली नंबर वन में वरुण धवन के साथ काम किया. इन सभी फिल्मों से सारा अली खान को कामयाबी की सीढ़ी हासिल हुई उसके बाद उन्होंने साल 2021 में आनंद एल राय के नाटक “अतरंगी रे” में काम किया जिसमें अक्षय कुमार और धनुष है. उसके बाद साल 2023 में आई फिल्म “गैसलाइट” जिसमें उन्होंने विक्रांत मेस्सी के साथ काम किया. हाल ही में विकी कौशल के साथी फिल्म जरा हटके जरा बचके जो कि एक सामान्य परिवार का ड्रामा है जोकि सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज होगी. सारा अली खान एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं उनका किरदार सभी को पसंद आता है मैं धीरे-धीरे सब की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई.Sara Ali Khan parents

सारा अली खान की फिल्मों की सूची- Sara Ali Khan movies list

  • साल 2018 में केदारनाथ सुशांत सिंह राजपूत के साथ.
  • साल 2018 में सिंबा अभिनेता रणवीर सिंह के साथ.
  • साल 2020 में love aaj kal
  • साल 2020 में कुली नंबर वन
  • साल 2021 में सतरंगी रे
  • साल 2023 में गैस लाइट.
  • साल 2023 में विकी कौशल के साथ “जरा हटके जरा बचके” जो कि सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज होगी. Sara Ali Khan boyfriend name

सारा अली खान नेटवर्थ- Sara Ali Khan net worth

सारा अली खान की नेटवर्थ लगभग 4-5 मिलियन डॉलर. सारा अली खान की अपनी बॉलीवुड फिल्मो से और एडवरटाइजिंग से काफी अच्छे पैसे कमा लेती हैं.

  • नेटवर्थ- लगभग 4-5 मिलियन डॉलर

सारा अली खान की शारीरिक बनावट- Sara Ali Khan height and weight

  • उम्र – 28 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 65 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – डार्क ब्राउन सारा अली खान age

सारा अली खान अवॉर्ड्स और सम्मान- Sara Ali Khan awards

  • साल 2019 में फिल्म फेयर अवार्ड
  • साल 2019 में आईफा अवार्ड
  • साल 2019 में स्टार स्क्रीन अवार्ड
  • साल 2019 में GQ अवार्ड
  • साल 2019 में निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड
  • साल 2021 में लोकमत स्टाइलिश अवार्ड्स
  • साल 2022 में पिंकविला स्टाइल आईकॉन अवॉर्ड Sara Ali Khan

सारा अली खान सोशल मीडिया अकाउंट- Sara Ali Khan social media accounts

सारा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 42.1 मिलियन फॉलो वर्ष है और 1000 पोस्ट वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई फिल्म की जानकारी देती रहती हैं और अपने निजी जीवन से संबंधित फोटो भी अपलोड करती रहती हैं. सारा अली खान के फेसबुक अकाउंट की जानकारी हमें नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपलोड कर देंगे.

Sara ali khan twitter- “Click here”

Sara ali khan Instagram- “Click here

Sara ali khan facebook- “Click here”

सारा अली खान के जीवन की कुछ रोचक जानकारी- Sara Ali Khan facts

  • सारा अली खान एक भारतीय अभिनेत्री है जो की मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है.सारा अली खान मूवी
  • सारा अली खान का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.
  • सारा अली खान भगवान शंकर को काफी मानती है यह बात हमें सोशल मीडिया के जरिए पता चली उनकी किसी भी फिल्म रिलीज होने से पहले वह मंदिर जरूर जाती है.
  • सारा अली खान के भाई का नाम इब्राहिम अली खान है और उनके दो सौतेले भाई भी हैं जिनका नाम जेह अली खान और तैमूर अली खान है.
  • सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से की थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे.
  • सारा अली खान अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं.
  • सारा अली खान एक अमीर नवाब परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

FAQ Section

Q. सारा अली खान कौन है?

Ans. सारा अली खान, एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. जिन्हें मुख्य रूप से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के नाम से जाना जाता है, सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू हिंदी फिल्म “केदारनाथ” से किया था जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी इसमें उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया. सारा अली खान की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.

Q. सारा अली खान किसकी बेटी है?

Ans. सारा अली खान मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है.

Q. सारा अली खान की मां कौन है?

Ans. सारा अली खान की मां का नाम अमृता सिंह के जो कि पेशे से एक भारतीय मशहूर अभिनेत्री हैं.

Q. सारा अली खान की उम्र कितनी है?

Ans. सारा अली खान की उम्र अभी 2023 में 28 वर्ष है.

Q. सारा अली खान का बड़ा भाई कौन है?

Ans. सारा अली खान के बड़े भाई का नाम इब्राहिम अली खान है.

Q. सारा अली खान का धर्म क्या है?

Ans. सारा अली खान के का धर्म इस्लाम है.

Q. सारा अली खान के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?

Ans. विभिन्न मीडिया के अनुसार सारा अली खान भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ चर्चा में आई थी. सारा अली खान के कार्तिक आर्यन के साथ भी अफेयर की जानकारी मिली थी.

Q. सारा अली खान की पहली फिल्म कौन सी थी?

Ans. सारा अली खान की पहली फिल्म का नाम केदारनाथ है जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी इसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. साल 2013 में केदारनाथ में घटी प्राकृतिक आपदा पर आधारित “केदारनाथ” फिल्म थी.

Q. सारा अली खान की नई फिल्म का क्या नाम है

Ans. सारा अली खान की नई फिल्म विकी कौशल के साथ “जरा हटके जरा बचके” जो कि सिनेमाघरों में 2 जून 2023,को रिलीज सिनेमाघरों में होगी.

इन्हें भी देखें

अजय नागर जीवन परिचय (youtuber carryminati) – ” Click here “

हर्ष गुजराल जीवन परिचय (youtuber and comedian) – ” Click here “

निश्चय मल्हान जीवन परिचय (Triggered insaan youtuber) – ” Click here “

Leave a Reply