You are currently viewing सारा तेंदुलकर जीवन परिचय Sara Tendulkar biography in hindi

सारा तेंदुलकर जीवन परिचय Sara Tendulkar biography in hindi

सारा तेंदुलकर जीवन परिचय

सारा तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. सारा वर्तमान में पेशे से एक मॉडल भी हैं। Sara Tendulkar biography in hindi सारा के पिता सचिन तेंदुलकर भारत के प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. सारा आपने पिता के नाम से ज्यादा मशहूर हैं। वर्तमान (2022) में सारा अपनी अलग पहचान बना सकती हैं ? bollywood डेब्यू में कदम रख कर. आइए हम आपको उनके जीवन से परिचित कराते हैं –

Sara Tendulkar biography in English – “ Click here

सारा तेंदुलकर जीवन परिचय Sara Tendulkar biography in hindi
Sara Tendulkar
नाम – सारा तेंदुलकर
जन्म – 18 अक्टूबर 1997 
जन्म स्थान – मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
पेशा – मॉडलिंग
शिक्षा –  धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिंदू
स्टेटस – अविवाहित
पिता का नाम – सचिन तेंदुलकर  (भारत पूर्व क्रिकेटर)
माता का नाम – अंजलि तेंदुलकर (डॉक्टर)
भाई का नाम – अर्जुन तेंदुलकर
नेट वर्थ – 20 से 30 करोड़ लगभग

सारा तेंदुलकर जन्म और शिक्षा (Birth & education)

सारा तेंदुलकर का जन्म 18 अक्टूबर 1997 में मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. सारा बचपन से ही बहुत सुन्दर है। सारा ने अपनी प्राइमरी स्कूल की शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की. बाद में स्नातक की पढ़ाई युनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है। सारा को पढ़ाई के अलावा ग्लैमरस की दुनियां में भी काफी इंटरेस्ट है. विभिन्न मीडिया के अनुसार सारा तेंदुलकर मेडिसिन की पढ़ाई के बाद  बॉलीवुड डेब्यू में entry करने जा रही हैं। सारा तेंदुलकर बायोग्राफी

सारा तेंदुलकर का परिवार (family)

सारा के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है. सारा के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है. जो की भारतीय क्रिकेट टीम के  पूर्व मशहूर खिलाड़ी हैं. उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सारा की मां का नाम अंजली तेंदुलकर है. वह एक डॉक्टर हैं. सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर वर्तमान में क्रिकेट में अपने पिता की तरह करियर बनाना चाहते हैं. सारा भी वर्तमान में अविवाहित हैं. हालांकि सारा अपने बॉयफ्रेंड शुभ्मन गिल के साथ काफी चर्चा में रहती हैं. शुभमन गिल पेशे से एक भारतीय क्रिकेटर हैं।

सारा तेंदुलकर जीवन परिचय Sara Tendulkar biography in hindi
सारा तेंदुलकर का परिवार (family)

सारा तेंदुलकर की शारीरिक बनावट (physical appearance)

  • उम्र – 24 वर्ष (वर्तमान 2022 में)
  • लंबाई – 5.4 फीट
  • वजन – 55 kg लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया अकाउंट (social media account)

सारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में नई नई तस्वीरें डालकर काफी चर्चित रहती हैं.

इंस्ट्राग्राम ” Sara Tendulkar

सारा तेंदुलकर का करियर (career)

सारा ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई लंदन ऑफ यूनिवर्सिटी से पूरी होने के बाद साल 2022 जनवरी में सारा ने मॉडलिंग की शुरुआत की. विभिन्न मीडिया के अनुसार सारा अपना करियर बॉलीवुड मूवी में बनाना चाहती हैं. सारा को फिल्म और ग्लैमरस की दुनिया में काफी रूचि है. सारा जल्दी सिनेमा की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं. सारा कुछ ब्रांड कंपनी के भी विज्ञापन कर चुकी हैं.

सारा तेंदुलकर नेट वर्थ (Net worth)

वर्तमान में सारा की नेटवर्थ 20 से 30 करोड़ रुपए है, और इसके अलावा सारा कि खुद पर्सनल बीएमडब्ल्यू कार, मर्सिडीज़ है। सारा के पिता  सचिन तेंदुलकर दुनिया के अमीर क्रिकेटर में गिने जाते हैं।

सारा तेंदुलकर के बारे में कुछ रोचक बातें,जानकारी (Interesting fact)

  • सारा तेंदुलकर के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर मिलियन फॉलोवर हैं।
  • सारा जाने-माने भारत के मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं।
  • सारा ने मेडिकल की पढ़ाई भी की है।
  • सारा को एक्टिंग के अलावा पुस्तकें पढ़ना गाने सुनना अधिक पसंद है।
  • सारा को एक्टिंग का काफी शोक है।

सारा तेंदुलकर के विवाद troll (Sara Controversy)

सारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉफी कप की फोटो शेयर की थी, उस post तस्वीर पर एक महिला ने कमेंट किया कि पिता के पैसे बर्बाद कर रही है. सारा ने उस पर करारा जवाब दिया और लिखा कि कैफीन पर खर्च किया गया पैसा खराब नहीं जाता, बल्कि उसे सही जगह पर खर्च किया जा रहा है।


FAQ 

1. सारा तेंदुलकर कौन है?

Ans. सारा तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं सारा वर्तमान में पेशे से एक मॉडल भी हैं।Sara Tendulkar biography in hindi सारा के पिता  सचिन तेंदुलकर भारत के प्रसिद्ध व्यक्ति हैं सारा आपने पिता के नाम से ज्यादा मशहूर हैं। वर्तमान(2022) में सारा अपनी अलग पहचान बना सकती हैं ?

2. सारा  तेंदुलकर के माता-पिता का क्या नाम है?

Ans. सारा के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है सहारा के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है जो की भारतीय क्रिकेट टीम के  पूर्व मशहूर खिलाड़ी हैं उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सारा की मां का नाम अंजली तेंदुलकर है वह एक डॉक्टर हैं।

3. सारा तेंदुलकर कि नेटवर्थ कितनी है?

Ans. वर्तमान में सारा की नेट वर्थ लगभग 20 से 30 करोड़ रुपए है और इसके अलावा सारा कि खुद पर्सनल बीएमडब्ल्यू कार मर्सिडीज़ है।सारा के पिता सचिन तेंदुलकर दुनिया के अमीर क्रिकेटर में गिने जाते है

4. सारा के पति का क्या नाम हैं?

Ans. सारा तेंदुलकर अभी वर्तमान में आविवाहित हैं।


इन्हें भी देखें-

  • वरुण धवन जीवन परिचय (बॉलीवुड अभिनेता) –Click here
  • कला का इतिहास – Click here
  • झूलन गोस्वामी जीवन परिचय (भारतीय महिला क्रिकेटर) – Click here

Leave a Reply