सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)

सतीश शाह का परिचय – Satish Shah introduction

आज हम आपको यहां सतीश शाह के बारे में बताने जा रहे हैं, Satish Shah biography in hindi – सतीश शाह भारतीय हास्य अभिनेता थे, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से की थी। वह कॉमेडी सर्कस लाफ्टर कॉन्टेस्ट के जज भी रह चुके, सतीश शाह ने साराभाई वर्सेस साराभाई, हम साथ साथ हैं, ओम शांति ओम जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में काम कर चुके हैं। वर्तमान 2025 में 25 अक्टूबर को किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया इनकी उम्र मृत्यु के समय 74 वर्ष थी। चलिए हम आपको सतीश शाह के जीवन से परिचित कराते हैं –

सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)
सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)
पूरा नाम – सतीश शाह
जन्म – 25 जून 1951
जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र – 74 वर्ष, 2025 में
व्यवसाय – भारतीय हास्य अभिनेता
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
प्रसिद्धि का कारण – हिंदी सिनेमा में हास्य अभिनेता के रूप में जाने जाते
वैवाहिक स्थिति – विवाहित
नेट वर्थ – लगभग 50 से 60 करोड रुपए
Actor satish shah, satish shah son, satish shah children, satish shah family, satish shah died, satish shah movies, satish shah wiki, satish shah latest news, satish shah wife, satish shah death reason, satish shah biography, satish shah hindi wikipedia, सतीश शाह न्यूज, सतीश शाह का अंतिम संस्कार, सतीश शाह एक्टर, सतीश शाह का बेटा, सतीश शाह बायोग्राफी, सतीश शाह उम्र, सतीश शाह का निधन, सतीश शाह फिल्म, सतीश शाह न्यूज, सतीश शाह death, सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)

सतीश शाह जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Satish Shah birth and early life

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ और उनकी उम्र 2025 में 74 वर्ष थी। उनका पूरा नाम सतीश रविलाल शाह था। सतीश शाह का पालन पोषण मुंबई में हुआ, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग के प्रति लगाव नहीं था बल्कि तरफ था। वह क्रिकेट और बेसबॉल खेलने में माहिर थे और लॉन्ग जंप के चैंपियन भी रहे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मजबूर था, वह एक प्रसिद्ध अभिनेता बने। सतीश शाह का शुरुआती जीवन काफी अच्छे से बीता, उन्हें बचपन से ही किसी चीज की कमी नहीं रही।

सतीश शाह शिक्षा – Satish Shah education

सतीश शाह की शुरुआती शिक्षा मुंबई के किसी निजी स्कूल से पूरी हुई। वह अपने स्कूल के दिनों में क्रिकेट और बेसबॉल के चैंपियन रहे। उसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिर उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से एक्टिंग की डिग्री हासिल की।

सतीश शाह परिवार- Satish Shah family

सतीश शाह का जन्म एक गुजराती हिंदू परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता और भाई-बहन रहते थे। सतीश शाह के माता-पिता के नाम की जानकारी हमें नहीं है, विभिन्न मीडिया के अनुसार उनके भाई का नाम नटवर शाह तथा बहन का नाम माधुरी शाह है। सतीश शाह वर्तमान समय में विवाहित थे, उनका विवाह डिजाइनर मधु शाह के साथ हुआ था। इनकी लव मैरिज थी, सतीश शाह की कोई भी संतान नहीं थी। वह अपना जीवन लाइमलाइट से दूर निजी रखना पसंद करते थे। वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे।

Satish shah wife
Satish shah wife

सतीश शाह करियर – Satish Shah career

सतीश शाह भारतीय हास्य अभिनेता थे, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक्टर बनने का फैसला अपनी स्कूल के दिनों के बाद लिया, स्कूल के एनुअल फंक्शन में वह एक नाटक कर रहे थे। नाटक में रुचि होने के बाद उन्होंने एक तरह बनने का फैसला लिया और कॉलेज के खत्म होने के बाद पुणे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की पढ़ाई की। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से की थी।

साल 1983 में जाने भी दो यारो फिल्म में कमिश्नर डी मेलो का किरदार निभाया। साल 2004 में मैं हूं ना फिल्म में कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभाया। साल 2003 में कल होना हो फिल्म में दर्शकों को खूब हंसाया। साल 2019 में हम आपके हैं कौन फिल्म में नजर आए। इसके अलावा उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चालबाज, हम साथ साथ हैं, दिल ने जिसे अपना कहा, ओम शांति ओम, में प्रेम की दीवानी हूं, कहो ना प्यार है, कभी हान कभी ना जैसी प्रसिद्ध हिट फिल्मों में काम किया है।

हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया है, साल 1984 में यह जो है जिंदगी सीरियल के हर एपीसोड में दर्शकों को बहुत हंसाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्मी चक्कर, साल 2004 से लेकर 2006 तक धारावाहिक वर्सेस साराभाई में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाया जो लोगों को काफी पसंद आया उनका यह किरदार काफी लोकप्रिय रहा। देख भाई देख, गहराई जैसे प्रसिद्ध लोकप्रिय शो में भी दिखाई दिए। उनका फिल्मी करियर 4 दशकों से अधिक चला, सतीश शाह ने ढाई सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Satish shah died
सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)

सतीश शाह का निधन- Satish shah died

सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर मुंबई के दादर स्थित हिंदूजा हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। उनके करीबी दोस्त अशोक पंडित ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की पुष्टि की है। 74 साल की उम्र में किडनी फेल्योर के कारण उनका निधन हो गया, उनका इस तरह चले जाना पूरी फिल्मी दुनिया और टीवी जगत को शोक में डूबा गया है। उनके जाने पर सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा-

यह बताते हुए हमें बहुत दुख और सदमा हो रहा है कि हमारे प्यारे दोस्त और महान अभिनेता सती शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया। ओम शांति सतीश शाह की मौत से बॉलीवुड टीवी और कॉमेडी जगत में साउथ फिल्म लहर दौड़ गई है।

सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)
सतीश शाह जीवन परिचय Satish Shah biography in hindi (अभिनेता)

सतीश शाह शारीरिक बनावट- Satish Shah age and height

  • उम्र – 74 वर्ष, मृत्यु के समय 2025 में
  • हाइट – 5.6 इंच के लगभग
  • वजन – 70 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • बालों का रंग – काला
  • आंखों का रंग – काला

सतीश शाह सोशल मीडिया अकाउंट- Satish Shah social media account

सतीश शाह का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है, वह अपना जीवन निजी रखना पसंद करते थे। उनकी कोई भी संतान नहीं है, वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे। और आपको सतीश शाह की अंतिम संस्कार और निधन की जानकारी देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से देख सकते हैं। आपको इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक नीचे की गई है।

सतीश शाह नेट वर्थ – Satish Shah net worth

सतीश शाह की कुल संपत्ति लगभग 50 से 60 करोड रुपए हो सकती है, उनकी कमाई का साधन उनके मराठी और हिंदी सिनेमा टेलीविजन करियर से आता था। इसके अलावा वह एडवर्टाइजमेंट से भी पैसे कमा लेते थे। उनका इस तरह चले जाना सभी को काफी दुख दे गया।

सतीश शाह के बारे में रोचक जानकारिया- Satish Shah facts

  • सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।
  • उन्होंने मुंबई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से अर्थशास्त्र (Economics) में स्नातक की डिग्री हासिल की।
  • सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और बाद में फिल्मों व टीवी की ओर रुख किया।
  • उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता टीवी शो “ये जो है जिंदगी” (1984) से मिली, जिसमें उन्होंने हर एपिसोड में अलग-अलग किरदार निभाए थे।
  • सतीश शाह ने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें “जाने भी दो यारों”, “हम आपके हैं कौन”, “मैं हूं ना”, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
  • उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर किरदारों में भी अपनी अभिनय क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है।
  • सतीश शाह को फिल्म “जाने भी दो यारों” में “मुंबई के सबसे मशहूर डेड बॉडी सीन” के लिए आज भी याद किया जाता है।
  • वह टीवी शो “साराभाई वर्सेस साराभाई” में इंदरवदन साराभाई के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए।
  • सतीश शाह के अभिनय की खासियत है, नेचुरल डायलॉग डिलीवरी और टाइमिंग, जिससे उनकी कॉमिक सीन और भी प्रभावी बन जाती हैं।
  • सतीश शाह ने कुछ समय तक FTII पुणे (Film and Television Institute of India) में छात्रों को अभिनय की ट्रेनिंग भी दी थी।
  • उन्होंने COVID 19 के दौरान सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लिया और लोगों की मदद की।

FAQ Section

Q. सतीश शाह कौन है?

Ans. सतीश शाह भारतीय हास्य अभिनेता थे, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से की थी। वह कॉमेडी सर्कस लाफ्टर कॉन्टेस्ट के जज भी रह चुके, सतीश शाह ने साराभाई वर्सेस साराभाई, मुझसे शादी करोगी, कुछ ना कहो, हम साथ साथ हैं, ओम शांति ओम जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में काम कर चुके हैं। वर्तमान 2025 में 25 अक्टूबर को किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया इनकी उम्र मृत्यु के समय 74 वर्ष थी।

Q. सतीश शाह की उम्र कितनी है?

Ans. वर्तमान 2025 में 25 अक्टूबर को किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया इनकी उम्र मृत्यु के समय 74 वर्ष थी।

Q. सतीश शाह का पुत्र कौन है?

Ans. सतीश शाह वर्तमान समय में विवाहित थे, उनका विवाह डिजाइनर मधु शाह के साथ हुआ था। इनकी लव मैरिज थी, सतीश शाह की कोई भी संतान नहीं थी। वह अपना जीवन लाइमलाइट से दूर निजी रखना पसंद करते थे। वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे।

Q. सतीश शाह की पत्नी कौन है?

Ans. सतीश शाह वर्तमान समय में विवाहित थे, उनका विवाह डिजाइनर मधु शाह के साथ हुआ था। इनकी लव मैरिज थी, सतीश शाह की कोई भी संतान नहीं थी। वह अपना जीवन लाइमलाइट से दूर निजी रखना पसंद करते थे। वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे।

इन्हें भी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top