स्वाति अस्थाना का परिचय – Swati asthana introduction
आज हम आपके यहां पर स्वाति अस्थाना के बारे में बताने जा रहे हैं. Swati asthana biography in hindi – स्वाति अस्थाना प्रसिद्ध क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी है. स्वाति अस्थाना एक साधारण लड़की थी, नवदीप सैनी से शादी करने के बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है. शादी से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. नवदीप और स्वाति काफी समय से रिलेशनशिप में थे, उन्होंने अपने रिश्ते की बात इतने दिन से छुपा के रखी थी. वर्तमान में वह एक मॉडल के रूप में कार्य करती है. स्वाति अस्थाना की उम्र वर्तमान 2023 में 26 वर्ष है. आइए हम आपको स्वाति अस्थाना के जीवन से परिचित चाहते हैं –
Swati asthana biography in english – ” Click here “
Table of Contents
पूरा नाम – स्वाति अस्थाना |
जन्म – 17 अप्रैल 1997 |
जन्म स्थान – कोटा, राजस्थान |
उम्र – 26 वर्ष 2023 में |
पेशा – मॉडल |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी है |
नेट वर्थ – 1 मिलियन डॉलर के लगभग |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
swati asthana age, swati asthana husband, swati asthana house, swati asthana birthday, swati asthana father, navdeep saini wife, swati asthana marriage, स्वाति अस्थाना जीवन परिचय Swati asthana biography in hindi (नवदीप सैनी की पत्नी)
स्वाति अस्थाना का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Swati asthana birth and early life
स्वाति अस्थाना का जन्म 17 अप्रैल 1997 में राजस्थान के कोटा में हुआ था और उनकी उम्र भी 2023 में 26 वर्ष है. स्वाति अस्थाना का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था तो उनका पालन पोषण भी साधारण तरीके से ही हुआ है. बचपन से स्वाति अस्थाना पढ़ लिखकर नौकरी करना चाहती थी, लेकिन उनके नसीब में तो कुछ और ही लिखा था. swati asthana hindi .
स्वाति अस्थाना की शिक्षा – Swati asthana education
स्वाति अस्थाना ने अपने शिक्षा की शुरुआत अपने जन्म स्थान कोटा से ही की. थोड़े समय बाद वह गुजरात चले गए थे. स्वाति अस्थाना ने अपनी स्कूल की शिक्षा गुजरात के “केंद्रीय विद्यालय नंबर 3” स्कूल से पूरी की. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वामी ने गुजरात के अहमदाबाद में “एशिया पेसिफिक ग्रुप आफ कॉलेज” में स्नातक की पढ़ाई की और डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई करने के बाद वे फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कार्य करने लगी थी. biography of swati asthana in hindi .
स्वाति अस्थाना का परिवार – Swati asthana family
स्वाति अस्थाना अपने परिवार के साथ गुजरात में रहती है. स्वाति के परिवार में उनके माता-पिता, भाई तथा पति हैं. स्वाति अस्थाना के पिता का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है, स्वाति की माता का नाम लक्ष्मी अस्थाना है. स्वाति का एक भाई भी है जिसका नाम आर्यन अस्थाना है. स्वाति अस्थाना विवाहित है. स्वाति अस्थाना के पति क्रिकेटर नवदीप सैनी है. स्वाति और नवदीप ने 23 नवंबर 2023 को शादी की है. वे दोनों 2 साल से रिलेशनशिप में थे.
- माता का नाम – लक्ष्मी अस्थाना
- पिता का नाम – ज्ञात नहीं
- भाई का नाम – आर्यन अस्थाना
- पति का नाम – नवदीप सैनी
स्वाति अस्थाना का करियर – Swati asthana career
स्वाति अस्थाना के करियर की हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद वह सऊदी अरब एयरलाइंस के लिए फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कार्य करने लगी थी. स्वाति अस्थाना ने थोड़े समय इंडिया एयरलाइंस में काम किया, इसके बाद वह इंडिगो एयरलाइंस के लिए काम करने लगी थी. इसके बाद वह मॉडलिंग में अपना करियर बनाने लगी थी. स्वाति अस्थाना सन 2021 में “कहीं दूर जब दिन ढल जाए” के संगीत वीडियो में दिखाई दी थी.
स्वाति अस्थाना को लोकप्रियता तब मिली जब वह क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी बनी. नवदीप और स्वाति 2 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा था. स्वाति अस्थाना प्रसिद्ध क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी है. स्वाति अस्थाना एक साधारण लड़की थी, शादी से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. नवदीप सैनी से शादी करने के बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है. वर्तमान में वह एक मॉडल के रूप में कार्य करती है.
स्वाति अस्थाना शारीरिक बनावट
- उम्र – 26 वर्ष 2023 में
- हाइट – 5.3 इंच के लगभग
- वजन – 52 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया अकाउंट
स्वाति अस्थाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ही काम एक्टिव रहती है. वह अधिकतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल फोटो शेयर करती है. स्वाति ने नवदीप सैनी के साथ अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर post की है. स्वाति अस्थाना के इंस्टाग्राम पर 277 पोस्ट है और 89.4k फॉलोअर्स है. अगर आप स्वाति अस्थाना को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Swati asthana instagram – ” Click here “
स्वाति अस्थाना की नेट वर्थ – Swati asthana net worth
स्वाति अस्थाना की नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर के लगभग बताई गई है. इससे ज्यादा हमें उनकी संपत्ति की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. स्वाति अस्थाना एक भारतीय मॉडल है और इसके साथ ही वह एक भारतीय क्रिकेटर की पत्नी भी है. वक्त के साथ उनकी नेट वर्थ में बदलाव आ सकता है.
स्वाति अस्थाना के बारे में रोचक जानकारियां
- स्वाति अस्थाना प्रसिद्ध क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी है.
- स्वाति अस्थाना की उम्र वर्तमान 2023 में 26 वर्ष है.
- स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, वह लिप सिंक वीडियो और डांसिंग वीडियो बनाती है.
- स्वाति अस्थाना को पिंक कैप गर्ल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि एक बार जब वह मैच देखने गई थी तब उन्होंने पिंक कलर का कैप पहना था और उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
FAQ Section
Q. स्वाति अस्थाना कौन है?
Ans. स्वाति अस्थाना प्रसिद्ध क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी है. स्वाति अस्थाना एक साधारण लड़की थी, नवदीप सैनी से शादी करने के बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है. शादी से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. नवदीप और स्वाति काफी समय से रिलेशनशिप में थे. वर्तमान में वह एक मॉडल के रूप में कार्य करती है.
Q. स्वाति अस्थाना की उम्र कितनी है?
Ans. स्वाति अस्थाना की उम्र वर्तमान 2023 में 26 वर्ष है.
Q. स्वाति अस्थाना कहां रहती है?
Ans. स्वाति अस्थाना अपने परिवार के साथ गुजरात में रहती है. स्वाति के परिवार में उनके माता-पिता, भाई तथा पति हैं.
Q. स्वाति अस्थाना का जन्म कब हुआ था?
Ans. स्वाति अस्थाना का जन्म 17 अप्रैल 1997 में राजस्थान के कोटा में हुआ था और उनकी उम्र भी 2023 में 26 वर्ष है.
Q. क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी कौन है?
Ans. क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी का नाम स्वाति अस्थाना है, जो की एक मॉडल है. स्वाति और नवदीप ने 23 नवंबर 2023 को शादी की है. वे दोनों 2 साल से रिलेशनशिप में थे.
Q. नवदीप सैनी की किससे शादी हुई है?
Ans. क्रिकेटर नवदीप सैनी की पत्नी का नाम स्वाति अस्थाना है, जो की एक मॉडल है. स्वाति और नवदीप 2 साल से रिलेशनशिप में थे. 23 नवंबर 2023 को दोनों ने शादी की है.
इन्हें भी देखें
रितिका सजदेह जीवन परिचय (रोहित शर्मा की पत्नी) – ” Click here “
पंखुड़ी शर्मा जीवन परिचय (क्रुणाल पांड्या की पत्नी) – ” Click here “
बनिता संधू जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “