You are currently viewing मुकेश खन्ना जीवन परिचय Mukesh Khanna biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

मुकेश खन्ना जीवन परिचय Mukesh Khanna biography in hindi (भारतीय अभिनेता)

मुकेश खन्ना का परिचय- Mukesh Khanna introduction

आज हम आपको यहां पर मुकेश खन्ना के बारे में बताने जा रहे हैं. Mukesh Khanna biography in hindi – मुकेश खन्ना एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी एक्टर तथा फिल्म अभिनेता है. मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुंबई महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था. इन्होंने कई हिंदी टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. मुकेश खन्ना को मुख्य रूप से शक्तिमान टीवी सीरियल में “शक्तिमान” और “गंगाधर” का रोल से जाना जाता है , जिससे उन्हें नई पहचान मिली. उसके बाद उन्होंने धारावाहिक “महाभारत” जो कि साल 1988 में दूरदर्शन पर चलता था, इस धारावाहिक में इन्होंने भीष्म का किरदार निभाया था.मुकेश खन्ना की उम्र अभी 2023 में 65 वर्ष है. आइए हम आपको मुकेश खन्ना के जीवन से परिचित करवाते हैं –

Mukesh Khanna biography in english- “Click here
मुकेश खन्ना जीवन परिचय Mukesh Khanna biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
मुकेश खन्ना जीवन परिचय Mukesh Khanna biography in hindi (भारतीय अभिनेता)
पूरा नाम- मुकेश खन्ना
प्रसिद्ध नाम- शक्तिमान और गंगाधर
जन्म- 19 जून 1958
जन्म स्थान- मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
पेशा – अभिनेता पॉलीटिशियन
उम्र- 2023 में 65 वर्ष
प्रसिद्धि का कारण- शक्तिमान टीवी सीरियल में “शक्तिमान” और “गंगाधर”, “महाभारत” भीष्म का किरदार
धर्म- हिंदू
जाति- खत्री
राष्ट्रीयता- भारतीय
नेटवर्थ– 3-4 मिलियन अमेरिकन डॉलर, 22 करोड़ रुपए लगभग
वर्तमान निवास – मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
विवाह की स्थिति – अविवाहित
मुकेश खन्ना बायोग्राफी इन हिंदी, मुकेश खन्ना बायोग्राफी, mukesh khanna बायोग्राफी, मुकेश खन्ना वाइफ, birth, education, age, mukesh khanna actor, mukesh khanna history, mukesh khanna wiki hindi, mukesh khanna education, mukesh khanna age , मुकेश खन्ना की पिक्चर, मुकेश खन्ना का परिवार, मुकेश खन्ना की बीवी, शक्तिमान

मुकेश खन्ना का प्रारंभिक जीवन एवं जन्म- Mukesh khanna birth and early life

मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था. मुकेश खन्ना की बचपन की जानकारी हमें नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती हम आपको अपडेट कर देंगे. shaktimaan movie 2023

मुकेश खन्ना की शिक्षा- Mukesh khanna education

खन्ना की मुकेश खन्ना की शुरुआत शिक्षा मुंबई महाराष्ट्र ही हुई थी. स्कूल की शिक्षा खत्म करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई इनोसेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से की उसके बाद स्नातक की पढ़ाई भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान से पूरी की. इन्होंने भी वहीं विद्यालय से पढ़ाई की जहां फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह तथा शक्ति कपूर विद्यालय में पढ़ते थे. स्नातक की पढ़ाई के बाद ही इन्होंने सन 1981 में फिल्मी करियर की शुरुआत की. shaktiman actor name

मुकेश खन्ना का परिवार- Mukesh khanna family

मुकेश खन्ना का जन्म एक सामान्य वर्ग के परिवार में हुआ था उनके परिवार में उनके माता पिता और भाई बहन रहते थे. मुकेश खन्ना के माता पिता के नाम की जानकारी हमें नहीं है ऐसी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे लेकिन हमें उनके भाई-बहन का नाम पता है उनके बड़े भाई का नाम वेद खन्ना है वह पेशे से अभिनेता और निर्माता है इनका निर्धन साल 2018 में किसी कारण हो गया था. मुकेश खन्ना की बहन का नाम कमल कपूर था जो उनसे बड़ी थी कुछ दिनों पहले कोविड19 से उनकी बहन की मृत्यु हो चुकी. मुकेश खन्ना अविवाहित है उन्होंने अभी तक विवाह नहीं किया ना ही कोई उनकी गर्लफ्रेंड है. मुकेश खन्ना वाइफ, Mukesh khanna ki wife

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • माता का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- वेद खन्ना (अभिनेता और निर्माता )
  • बहन का नाम- कमल कपूर

मुकेश खन्ना के फिल्मी करियर की शुरुआत- film career

मुकेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में हिंदी फिल्म रूही के साथ ही खन्ना अपने करियर में 60 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. उसके बाद साल 1982 में वक्त के शहजादे, साल 1983 में दर्द ए दिल जैसी फिल्मों में काम किया. मुकेश खन्ना महाभारत धारावाहिक जो कि साल 1988 में दूरदर्शन पर दिखाया जाता था इसमें उन्होंने पितामह भीष्म का किरदार निभाया और शक्तिमान धारावाहिक में शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाया जिससे उन्हें नई पहचान मिली और इन्हीं टेलीविजन धारावाहिकों से यह काफी प्रसिद्ध हुए. साल 1981 के बाद इस फिल्म से काफी शानदार अदाकारी की और फिल्म जगत में कदम रखा बिना किसी पहचान होते हुए के बाद उन्होंने तहलका, सौगंध, हिम्मत और सौदागर जैसी फिल्मों में भी काम किया.मुकेश खन्ना शो शक्तिमान को काफी पसंद किया गया इसे बच्चों ने भी काफी पसंद किया. shaktiman movie mukesh khanna


मुकेश-खन्ना-जीवन-परिचय-Mukesh-Khanna-biography-in-hindi-भारतीय-अभिनेता
मुकेश खन्ना कॉमेडी का तड़का टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करते हुए

मुकेश खन्ना महाभारत करियर- Mahabharat career

मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा द्वारा बनाई गई महाभारत कथा में भीष्म पितामह का रोल निभाया. फिल्मों से ज्यादा उन्हें महाभारत के भीष्म पितामह के रोल से ज्यादा आदर और सम्मान मिला जिसे आज तक नहीं भूले. shaktiman cast

मुकेश खन्ना सीरियल धारावाहिक- Mukesh khanna serial list, tv shows list

मुकेश-खन्ना-की-फोटो
मुकेश खन्ना शक्तिमान के रूप में (शक्तिमान ड्रेस)
  • साल 1988 से 1990 तक महाभारत
  • साल 1994 से 1996 तक चंद्रकांता
  • साल 1995 में विश्वमित्र.
  • साल 1997 से 2005 तक शक्तिमान
  • साल 2002 से 2003 तक आर्यमान
  • साल 2009 में shhh फिर कोई है
  • साल 2012 से साल 2013 तक प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा
  • साल 2013 में हमारा हीरो शक्तिमान मुकेश खन्ना का गाना

मुकेश खन्ना फिल्म लिस्ट- Mukesh khanna movie list

  • साल 1981 में रूही.
  • साल 1982 में वक्त के शहजादे
  • साल 1983 में दर्दे दिल
  • साल 1991 में सौगंध
  • साल 1991 में सौदागर
  • साल 1992 में तहलका
  • साल 1992 में यालगार
  • साल 1994 में रखवाले
  • साल 1994 में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
  • साल 1995 में मैदान-ए-जंग
  • साल 1995 में पुलिसवाला गुंडा
  • साल 1996 में बाल ब्रह्मचारी
  • साल 2000 में हेरा फेरी
  • साल 2004 में मिशन मुंबई
  • साल 2014 में राजाधि राजा
  • साल 2014 में मनी बैक गारंटी

मुकेश खन्ना की शारीरिक बनावट- Mukesh khanna height and weight

  • उम्र – 65 वर्ष, 2023 में
  • हाइट – 5.8 इंच के लगभग
  • वजन – 60 किलो के लगभग
  • त्वचा का रंग – गोरा
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला Mukesh khanna indian actor

मुकेश खन्ना सोशल मीडिया अकाउंट- Mukesh khanna social media accounts

मुकेश खन्ना अपने सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 137k followers है और 411 पोस्ट. मुकेश खन्ना डायलॉग के लिए काफी प्रसिद्ध हैं, मुकेश खन्ना का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम “भीष्म इंटरनेशनल” है जिस पर 12.1 लाख का सब्सक्राइबर हैं और 839 वीडियो अपलोड की है. पर बात करें कि खन्ना के फेसबुक अकाउंट की तो उनके फेसबुक पर 327k followers है. शक्तिमान

मुकेश-खन्ना-जीवन-परिचय-Mukesh-Khanna-biography-in-hindi-भारतीय-अभिनेता
मुकेश खन्ना को यूट्यूब चैनल के लिए सिल्वर बटन प्रदान करते हुए

Mukesh khanna facebook- “Click here

Mukesh khanna instagram- “Click here

Mukesh khanna twitter- “Click here

Mukesh khanna YouTube- “Click here

मुकेश खन्ना के जीवन की कुछ रोचक बातें- facts

  • मुकेश खन्ना एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी एक्टर तथा फिल्म अभिनेता है.
  • मुकेश खन्ना अभी तक अविवाहित है उन्होंने कभी शादी नहीं की उन्होंने महाभारत में भीष्म पिता का रोल निभाया था तभी प्रतिज्ञा कर ली थी कि ना ही वह शादी करेंगे और ना ही किसी को गर्लफ्रेंड बनाएंगे.
  • मुकेश खन्ना के टीवी शो शक्तिमान के ऊपर एक फिल्म की बनने वाली है उन्होंने साल 2020 में शक्तिमान फिल्म बनने का साइन कर लिया है आगे चलकर शक्तिमान बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी.
  • मुकेश खन्ना का टीवी शो शक्तिमान काफी प्रसिद्ध हुआ था जिसे बच्चे ने काफी पसंद किया और उनका टीवी शो महाभारत जो बड़ों को काफी पसंद आया था.
  • मुकेश खन्ना की एक बहन देवी का निधन कोविड19 के बाद फेफड़ों की खराबी से हो गया था.
  • मुकेश खन्ना का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह नई-नई जानकारी अपलोड करते रहते हैं उस चैनल का नाम “भीष्म इंटरनेशनल” है जिस पर एक मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब हैं. shaktiman dress

FAQ Section

Q. मुकेश खन्ना कौन है?

Ans. मुकेश खन्ना एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी एक्टर तथा फिल्म अभिनेता है. मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुंबई महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था. इन्होंने कई हिंदी टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. मुकेश खन्ना को मुख्य रूप से शक्तिमान टीवी सीरियल में “शक्तिमान” और “गंगाधर” का रोल से जाना जाता है , जिससे उन्हें नई पहचान मिली. उसके बाद उन्होंने धारावाहिक “महाभारत” जो कि साल 1988 में दूरदर्शन पर चलता था, इस धारावाहिक में इन्होंने भीष्म का किरदार निभाया था.मुकेश खन्ना की उम्र अभी 2023 में 65 वर्ष है.

Q. मुकेश खन्ना की उम्र कितनी है?

Ans. मुकेश खन्ना की उम्र अभी 2023 में 65 वर्ष है.

Q. मुकेश खन्ना ने शादी क्यों नहीं की?

Ans. मुकेश खन्ना ने अभी तक शादी नहीं की क्योंकि उन्होंने धारावाहिक महाभारत में काम किया था जिसमें उन्होंने भीष्म पितामह का रोल निभाया था उसमें प्रतिज्ञा ली थी कि वह ना ही कभी शादी करेंगे ना ही संतान की उत्पत्ति करेंगे तभी से उन्होंने तभी से उन्होंने रियल जिंदगी में भी शादी नहीं की. अभी तक अविवाहित हैं

Q. मुकेश खन्ना किस धर्म के हैं?

Ans. मुकेश खन्ना हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं

Q. मुकेश खन्ना की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. मुकेश खन्ना का अविवाहित है उन्होंने कभी विवाह नहीं किया ना ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड है.

Q. मुकेश खन्ना पिता का नाम क्या है

Ans. मुकेश खन्ना के पिता की जानकारी हमें नहीं है लेकिन उनके बड़े भाई का नाम वेद खन्ना था जो कि पेशे से एक अभिनेता और निर्माता

इन्हें भी देखें

सारा अली खान जीवन परिचय (भारतीय अभिनेत्री) – ” Click here “

राशा थडानी जीवन परिचय (रवीना टंडन की बेटी) – ” Click here “

रणदीप हुड्डा जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – ” Click here “

Leave a Reply